मेहनत के बगैर मुकाम हासिल करना मुश्किल
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय माॅडर्न कैरियर लाउण्चर में सोमवार को दशवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए क्रैश कोर्स शुरू हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन बीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र समाज सेवी सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्रा, प्रधान शिक्षक भरत भारती, ओंकार पाण्डेय के अलावा कोचिंग निदेशक नीरज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीपीएम श्री मिश्रा ने कहा कि मेहनत के बदौलत ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। सफलता एक ताले के समान होती है जिसे हथौडे से नहीं बल्कि चाभी से ही खोला जा सकता है।
समाज सेवी सह पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। उन्होनें कहा मेहनत से ही सफलता की उचाइयाँ पा सकते है। बेहतर करने व जीवन को सफल बनाने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है। कहा गया केवल मेहनत से ही सफलता हाथ नहीं लगती है इसके लिए सही कार्य योजना जरूरी है। साथ ही उन्होनें कहा कि अपनी क्षमता अनुसार एक सरल रूटिन बनाएं जिसपर आप रह पढाई को सफल बना सकते है। उन्होंने प्रदुषण रहित दिवाली मनाने के लिए उपस्थित लोगों से अपील किया।
कोचिंग निदेशक ने आये हुए आगंतुको को शाल,डायरी देकर सम्मानित किया। मौके पर छात्रा नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, आयुष्मान, स्नेहा कुमारी, सरीता कुमारी, चंदन कुमार, रिशु कुमार, विपिन कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आर्शीवचन प्राप्त कियें। मौके पर शिक्षक सिन्ंटु कुमार, निखिल ज्योति, शैलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार,रविरंजन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
लेखापाल एवं आईटी सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
नवादा : समाहरणलाय सभागार में जिले के सभीलेखापाल-सह-आई0टी0 सहायकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। लेखापाल-सह-आई0टी0 सहायकों के विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक के रूप में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी नवादा संतोष झा, लेखा पदाधिकारी नवादा मुकेश कुमार,कोषागार पदाधिकारी नवादा संजय विश्वास, शैलेश कुमार, प्रधान लिपिक जिला विकास शाखा नवादा, अजय कुमार लिपिक जिला लेखा शाखा नवादा उपस्थित थे।
राज्यसरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का कार्यान्वयन पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जा रहा है। राज्य सरकार की दोनों योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु लेखापाल आई0टी0 सहायकों की आज प्रशिक्षण पूरी की गयी।इस प्रशिक्षण में सभी 20 लेखापाल-सह-आई0टी0 सहायकों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया।
इनके दायित्व संबद्ध ग्राम पंचायतों केअन्तर्गत वार्ड प्रबंधन एवं कार्यान्वयन समिति के लेखों का संधारण सुनिश्चित कराना, अभिलेखों का विधि सम्मत संधारण सुनिश्चित कराना, ग्राम पंचायत तथा वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति के स्तर पर रोकड़ वही का संधारण कराना,ग्राम पंचायत तथा वार्ड कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खातों का बैंक समाधान विवरणी तैयार कराना, अंकेक्षण सम्पन्न कराना, सभी पंचायतों का लेखा प्रबंधन सुनिश्चित कराना, ई-पंचायत का प्रबंधन एवं लेखों का संधारण कराने की जानकारियां उपलब्ध करायी गयी।
मनाई गई श्री कृष्ण सिंह की 132वीं जयंती
नवादा : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू की 132 वी जयंती के अवसर उनकी जन्मभूमि जिले के आदर्श गांव नरहट प्रखंड क्षेत्र के खनवां स्थित गर्भ गृह में उनका जन्म दिवस एक संकल्प के तौर पर मनाया गया।
इस अवसर पर श्री कृष्ण सिंह फाउंडेशन के सचिव संतोष कुमार ने कहा की सच्चे मायने में बाबू की जयंती सिर्फ हम उनपर माल्यार्पण करके नहीं मना सकते हैं, बल्कि श्री बाबू की जयंती मनाने का मतलब है उनके उनके आदर्शों और उनके चरित्रों का अनुसरण करके ही हम एक नए बिहार का निर्माण करके श्री बाबू के सपनों को पूरा कर सकते हैं। श्री बाबू के आदर्शों पर चलकर ही हम श्री बाबू के सही मायने में जयंती मनाने का मतलब होगा।
मौके पर मेसकौर प्रखंड बारत पंचायत की मुखिया सह समाजसेवी श्री कन्हैया कुमार बादल ने उनकी जयंती तब ही मनाना जब हम उनके आदर्शों और संस्कारों पर चलने का हम लोग प्रयत्न करेंगे। बिना चरित्र निर्माण के सही दिशा दशा देना संभव नहीं होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पुरुषोत्तम जी ने कहा की श्री बाबू की जयंती मनाना तब ही सार्थक होगा जब उनका जो सपना था जब पूरे देश में राम राज्य आ जाए। अंत में सबों ने संकल्प लिया कि राजगीर रेप पीड़ित बेटी को न्याय दिला कर आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए हर कदम हम लोग उठाएंगे।
मौके पर उपस्थित भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार, लव कुमार भास्कर नरेश सिंह, साकेत बिहारी, कृष्णा सिंह, मदन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण और और लोग उपस्थित रहे।
दूसरी ओर नवादा नगर के डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मारक में सांसद चन्दन सिंह, राजेश कुमार, रामानुज कुमार, सुधीर सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, अनिल सिंह, अधिवक्ता संतशरण शर्मा आदि ने प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर स्वतन्त्रता संग्राम में उनके योगदान व बिहार के नव निर्माण में उनके योगदान का स्मरण कर उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।
उपेक्षा का शिकार बना देवनगढ़ किला, खुदाई में मिली कई मूर्तियां
नवादा : जिला मुख्यालय से 38 किमी दूर पकरीबरावां-कौआकोल मार्ग पर स्थित देवनगढ़ अपने गौरवशाली इतिहास का गवाह है। यहां खुदाई के वक्त कई सारी प्राचीनकाल की मूर्तियां मिली हैं। देवनगढ़ में पुरातत्व विभाग की ओर से उत्खनन कराया गया था पर दुर्भग्यवश अब यह प्रक्रिया थम गई है।
देवनगढ़ में खुदाई के दौरान प्रथम शताब्दी में बनी बलराम, वासुदेव और कांसा की मूर्तियां प्राप्त हुई हैं जिसे पटना संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है। जब 1988 में पुरातत्व विभाग की ओर से उत्खनन किया गया तो 11वीं शताब्दी की धातु निर्मित बौद्ध देवी मंजूश्री की प्रतिमाएं मिली थी। इसके अलावा कई प्रकार के पुरावशेष भी मिले थे।
देवनगढ़ में खुदाई के दौरान मिली हैं कई मूर्तियां :
2017-18 में फिर हुई खुदाई, करीब 20 साल बाद एकबार फिर पुरातत्व विभाग की ओर से 2017-18 में खुदाई की गई तब वहां से एक चौखट मिली। लोगों का कहना है कि खुदाई के वक्त यहां शिवलिंग मिला था। इसके अलावा भगवान शिव और गणेश की मूर्ति मिली थी। इससे यह साबित हो गया कि यहां कुछ न कुछ भारत के गौरवशाली इतिहास का पुरावशेष जरूर छिपा है। लेकिन जिस हिसाब से जिज्ञासा के साथ काम वहां होनी चाहिए वो नहीं हो सका है। फिलहाल काम ठप्प पड़ा है।
कहते हैं इतिहासकार : इतिहासकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर बताते हैं कि देवनगढ़ नवादा के पुरातत्व के दृष्टिकोण से सबसे पुरानी जगह है। पहली शताब्दी का सबसे पहला अवशेष यहीं मिला है। उसके बाद प्रागैतिहासिक काल का भी अवशेष मिला है। पहली शताब्दी की बनी बलराम वासुदेव और कांसा की मूर्ति आज भी पटना म्यूजियम में मौजूद है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
नवादा : जिले के हिसुआ-राजगीर पथ पर डोमनबिगहा पेट्रोल पंप के पास हुई पथ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अमहङी गांव के नन्दू चौधरी का पुत्र 25 वर्षीय दीपक चौधरी नारदीगंज से अपनी मोटरसाइकिल से देर शाम घर वापस लौट रहा था। डोमनबिगहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो ने जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बगैर किसी बिलम्ब के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज सूचना परिजनों को दी है।
चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा है। पुलिस वाहन की तलाश में जुट गयी है। इस बावत अज्ञात बोलोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
खाते में छह लाख डाल जबरन जमीन लिखवाने का किया प्रयास
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के उपरटंडा मोहल्ले की एक महिला ने बैंक खाते में बिना जानकारी के छह लाख रुपये डालकर जबरन जमीन लिखवाने का प्रयास करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जयप्रकाश साव की पत्नी गायत्री देवी ने थाने में दिए आवेदन में रजौली के चंद्रिका साव के बेटे माखन साव, दर्शन साव के बेटे संतोष साव, राजो साव के बेटे नरेश साव व चचेरे गोतिया दासो साव के बेटे जितेंद्र साव पर जोर जबरदस्ती का आरोप लगाया है।
महिला का आरोप है कि उक्त चारों लोग उसके पति जयप्रकाश साव पर रजौली बाइपास में बने मकान को बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं। उक्त लोगों ने अकेले में उनसे सादे कागज पर दस्तखत भी करवा लिया है। जबकि जमीन उनके ससुर स्व. लक्ष्मी नारायण साव के नाम पर दर्ज है। साथ ही बैंक खाता में छह लाख रुपये भी डाल दिया है। पैसे लेने से इंकार करने पर बुरा भला कहते हैं। महिला ने बताया कि वह कोलकाता में अपने पूरे परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है।
समस्या का समाधान करने का प्रयास पंचायत की मुखिया उषा देवी द्वारा किया गया, लेकिन माखन साव हर हाल में जमीन रजिस्ट्री कराने पर आमदा है। उसका साफ कहना है कि पैसे लेकर बात को खत्म करो।
महिला का कहना है कि उसके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। कोलकाता में किराए का मकान में गुजर-बसर चलता है। जमीन बेचना नहीं चाहती हैं। मकान बिक जाने से उनका आशियाना उजड़ जाएगा। धोखाधड़ी के कारण उसके पति सदमे में रहते हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोविन्दपुर में अधेड़ की हत्या, शव बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के डीह पर निवासी उमेश यादव (45वर्ष) की हत्या कर शव को सकरी नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि अहले सुबह उमेश का शव नदी की पानी में पङे देख स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
परिजनों का आरोप है कि पङोस के ही तीन लोगों ने शराब पिलाकर हत्या के बाद शव को नदी में फेंक डूबने से हुई मौत का रूप देने का प्रयास किया है। पूर्व में भी इन लोगों ने हत्या कर शव को गायब करने की धमकी दी थी।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों द्वारा अबतक किसी प्रकार की लिखित सूचना नहीं दी गयी है। आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
अमर शहीदों को एसपी ने दी श्रद्धांजलि
नवादा : एसपी हरि प्रसाथ एस ने संस्मरण दिवस के मौके पर अपने कर्तब्य के दौरान शहीद उन वीर जवानों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया ।जिला पुलिस लाइन में एसपी हरि प्रसाथ एस ने अहले सुबह शहीदों की बेदी पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके शौर्य को याद किया । इस क्रम में शहीदों के सम्मान में मातमी धुन बजाया गया।
मौके पर एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार वसंत्री, सदर डीएसपी विजय कुमार झा ने शहीदो को नमन किया। जिला पुलिस ने सहित पुलिस अधीक्षक ने उनकी यादों में मातमी धुन बजाकर शहीदो को नमन किया।
इस मौके पर एसपी ने बीर जवानों जो भारत चीन सीमा पर चीनी आक्रमण कारियों ने हमला में शहिद जवानों की कुर्वानी को याद करते हुए नमन किया। उपस्थित जवानों ने भी एसपी की मौजूदगी में शहीदों को शस्त्र उल्टा कर सलामी दी।
45 लीटर महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने रविवार की शाम 3 बजे 45 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है।
थाना बताया जाता है कि क्षेत्र के माधोपुर पहाड़ी के जंगल मे शराब होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया जबकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में एक शराबी को गिरफ्तार किया है। शराबी की पहचान माधोपुर गांव के पंकज कुमार के रूप में की गयी है।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
‘नोट के बदले वोट’ सांसद ने दिया बयान
नवादा : ‘नोट के बदले वोट’ के फेर में फंसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के विरुद्ध किशनगंज में चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज कराया गया है। अब संजय जायसवाल ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा है कि वो वोट की अमहमियत समझा रहे थे।
दरअसल संजय जायसवाल का किशनगंज का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें पैसे और वोट का जिक्र है। जिसपर नवादा सांसद से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा यह सब विपक्षी के चलते बोले होंगे कि पैसा ले लेना लेकिन वोट भाजपा औऱ एनडीए क़ो देना। उनके इस सफाई से जिले के आमलोगों में उनकी राजनीतिक परिवक्ता का दर्शन होने लगा है।