कार ने छात्रा कों रौंदा, मौत
वैशाली : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के श्री लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय के निकट तेज रफ्तार से मुज़फ़्फ़रपुर से हाजीपुर जा रही कार ने एक छात्रा को कुचल डाला जिससे उस छात्रा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। छात्रों ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल लाए जहाँ डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया।
युवती पटेढ़ी बेलसर थाना के चिंतावनपुर गाँव निवासी किसान कमलकांत की पुत्री चंचला कुमारी के रूप में पहचान की गई है। मृतक एल एन कॉलेज से बी ए करने के बाद सी बी रमन यूनिवरसिटी में एग्रीकल्चर के फाइनल ईयर की छात्रा थी, वह सड़क को पार कर रही थी कि तेजी वो लापरवाही से गाड़ी संख्या BR31AE/ 5545 हुंडई की वार्ना कार मुज़ाफ़रपुर से हाजीपुर जा रही थी छात्रा को जोरदार धक्का मारते हुए सड़क पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही भगवनपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गया लेकिन छात्रों के आक्रोश ने पुलिस को खदेड़ दिया।
छात्रों ने कई गाड़ियो को क्षतिग्रत कर दिया। उतेजित छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात अबृद्ध कर दिया। उतेजित छात्रों को जब मालूम हुआ कि हाजीपुर में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया तो दुर्घटनाग्रस्त कार को पेट्रोल डाल आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीबी रमण विश्वविद्यालय कर्मियों ने छात्रा को देखने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुचे लेकिन तबतक मृत घोषित हो चुकी थी। मृतका चंचला कुमारी की माँ भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है।आक्रोशित छात्रों पर काबू पाने के लिए बेलसर ओपी पुलिस को भी बुलाया गया था, गाड़ी के आग को बुझाने के लिए दमकल बुलाया गया लेकिन तब तक गाड़ी जल कर राख हो गया था।बाद में गाड़ी जलाने के बाद भी छात्रों द्वारा सड़क पर डटे थे तो पुलिस को कड़ा रुख अपनाते हुए लाठी चार्य करनी पड़ी तब जाकर करीब दो घंटे बाद यातायात चालू हुया।दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का मालिक पकड़ा गया जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा।
दिलीप कुमार सिंह