21 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जेएन कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन

मधुबनी : छात्र संघर्ष समिति के उम्मीदवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आरके कॉलेज पर जमा होकर जेएन कॉलेज, मधुबनी पर आकर नॉमिनेशन किया।

जिसमें अध्यक्ष पद पर राजा कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आलोक कुमार झा, सचिव पद पर रौशन कुमार मेहता, संयुक्त सचिव पद पर तबस्सुम खातून, कोषाध्यक्ष पद पर राम जी मिश्रा एवं काउंसिल मेंबर पद पर चंदन कुमार झा, कृति कुमार यादव, मिहिर कुमार भंडारी, फसिहुला अंसारी, गोविंद कुमार ने नॉमिनेशन किया।

swatva

इस नॉमिनेशन में छात्र संघर्ष समिति के सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति प्रधान महासचिव सुरेश कुमार सिंह, ब्रह्मदेव यादव, संजय पासवान, चंदन कुमार, बिपिन कुमार यादव, विजय कुमार, अनिल मिर्जा, मुलायम सिंह, मुकेश कुमार यादव, बाला सिंह, आरके कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मिंटू कुमार यादव, जे०एन० कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष किसन कुमार, सुनील पासवान, पंकज पासवान, दीपक पासवान, मो० नसरुद्दीन, मुकेश कुमार सहनी, सीताराम कामत, अशोक कुमार, नितेश कुमार मिश्रा, धनंजय मिश्रा, आलोक देवराज, बिकास कुमार यादव, मो० इकबाल, मो० शाहनवाज सहित सैकड़ों छात्रों ने नॉमिनेशन में भाग लिया।

कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मधुबनी : मधुबनी कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। महंगाई बेरोजगारी बिहार अर्थव्यवस्था घटती नौकरी भ्रष्टाचार एवं कृषि संकट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन वेदना मार्च भी निकाला। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा आज देश में आर्थिक संकट बेरोजगारी और अराजक स्थिति से गुजर रहा है। मंदी और तालाबंदी मौजूदा भाजपा सरकार की पहचान बन गई है।

देश की अर्थव्यवस्था वेंटीलेटर पर रख दिया गया है वहीं रोजगार सृजन कोमा में है। रोजगार और कृषि क्षेत्र पर मंदी का दंश इतना बुरा है कि छात्र नौजवान और किसान परेशान हैं। डूबती अर्थव्यवस्था, घटता बचत व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटाले से जनता के पैसों की लूट यह साबित कर दिया है  कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है।

वहीं, कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने  कहा कि देश वित्तीय आपातकाल की स्थिति में है। एक तरफ मोदी सरकार ने युवा भारत की शक्ति को बदहाली और बेरोजगारी की कगार पर लाकर रख दिया है, तो दूसरी तरफ औद्योगिक वृद्धि को 7 साल में न्यूनतम स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है। महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है, चाहे खाद्य पदार्थों पेट्रोल-डीजल हो या स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां। आम जनता महंगाई की मार से त्राहिमाम में है, और सरकार लोगों को दिग्भ्रमित करने में मशगूल है। इन तमाम मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मधुबनी ने विशाल जन वेदना मार्च निकालकर धरना प्रदर्शन किया।

इस धरना सभा में ज्योति रमन झा बाबा, कृष्णकांत झा गुड्डू, हिमांशु कुमार, सुदिष्ट नारायण झा, मायानंद झा उग्रानंद झा, ऋषिदेव सिंह, मनोज कुमार मिश्र,  मुकेश कुमार झा पप्पू, हरिओम कुमार, रविन्द्र कुमार अमर, सुशील कुमार झा, गणेश झा, रघुनाथ झा राजा, प्रभाकर सिंह, लालन कुमार झा, डॉ० योगेंद्र मिश्र, भास्कर चौधरी, सुभाषचंद्र मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार ने किया नॉमिनेशन

मधुबनी : छात्र संघर्ष समिति के उम्मीदवार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ महिला कॉलेज पर आकर नॉमिनेशन किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर नसिबा खातून, उपाध्यक्ष पद पर सपना कुमारी, सचिव पद पर ज्योति कुमारी, संयुक्त सचिव पद पर अजमति खातून, कोषाध्यक्ष पद पर मिशा कुमारी एवं काउंसिल मेंबर पद पर प्रीति कुमारी, सोमिया जबी, रानी कुमारी, फरहीन फातमा, अमृता कुमारी, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी ने नॉमिनेशन किया। इस नॉमिनेशन में छात्र संघर्ष समिति के सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया।

 एबीवीपी ने सभी पदों पर किया नामांकन

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव आगामी एक दिसंबर को होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर आज जयनगर इस्तिथ एकमात्र सरकारी अंगीभूत दलश्रृंगार बलदेव महाविद्यालय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी 09 सीटों पर अपने प्रत्यशियों का किया नामांकन।

जिसमे अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ सिंह नामांकित किये गए। स्थानीय कॉलेज में सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। नामांकन करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत की बात कही।

ज्ञात हो कि पहले छात्रसंघ में कुल 08 पद हुआ करते थे, परंतु अब इस सेशन से एक पद बढ़ा कर कुल 09 पद कर दिए गए हैं। जो एक पद बढ़ाया गया है, वो काँसिल मेंबर का है।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य धीरज कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्नेहलता कुमारी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी एवं दर्जनों छात्र मौजूद थे।

बुनकरो ने दिया एकदिवसीय धरना

मधुबनी : मधुबनी समाहरणालय के सामने अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के पास जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सचिव मोहम्मद इलियास अंसारी की अध्यक्षता मे सैकड़ो बुनकरो ने अपनी मांगो के समर्थन मे धरना दिया।

जिला प्रशासन को समर्पित प्रतिवेदन मे बुनकरो ने सरकार द्वारा निर्धारित हकों को शीघ्र लागू करने,एक लाख की सहायता राशि, प्रधानमन्त्री आवास योजना, नगर परिषद मधुबनी मे किये गये घोटाले की जाँच, क्रेडिट कार्ड लागू करने, गरीब परिवार के लड़के-लड़कियों जिसकी कम अहर्ता कम हो, नौकरी देना सहित सरकार द्वारा दी जा रही सड़क योजना से वार्ड नम्बर-13 के सभी सड़को एवं रास्तो का अविलंब पक्कीकरण करने की मांग की है।

पांच सौ असहाय, विधवा, दिव्यांग व वृद्धों के बीच कंबल का हुआ वितरण

मधुबनी : केसीएस फाउंडेशन द्वारा अवारी में असहायों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन एसडीएम मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार ने किया।

इस मौके पर एसडीएम रंजन ने कहा कि कपकपाती ठंढ के मौसम में असहायों के बीच कंबल का धर्मं और पुण्य का काम है। इस दौरान तकरीबन 5 सौ असहायों, वृद्धों तथा दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

भारतीय मित्र पार्टी ने जेएनयू मामले पर सरकार को घेरा

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा हमारे देश में राहु और केतु दो ग्रह अभी छाए हुए हैं और जब तक यह ग्रह रहेंगे तब तक देश में हमारे शांति नहीं हो सकती। अमित शाह कहते हैं, कि जेएनयू कॉलेज में आतंक पनपते हैं। भारत तेरे टुकड़े हो के नारे लगते हैं। देश यह जानना चाहता है, कि आपका खुफिया तंत्र क्या कर रहा है?  और जब आप की सरकार ने कन्हैया कुमार के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा किया, तो आपने उसको प्रूफ क्यों नहीं कर पाए? सरकार केंद्र में आपकी है, पुलिस प्रशासन आपका है, खुफिया तंत्र आपका है,  हिंदुस्तान की जितनी भी एजेंसी हैं, वह सारे आज आप के अधीन हैं।

कोर्ट से बाइज्जत कन्हैया कुमार बरी हो जाते हैं, तो इसका मतलब यह साजिश आप की अफवाह उड़ाई हुई थी। आपके पार्टी के द्वारा गुजरात में हार्दिक पटेल के ऊपर देशद्रोही का मुकदमा किस आतंकवादी संगठन से उसके ताल्लुक हैं, या तो कहना चाहिए यानी जो भी पार्टी या कोई युवा नेता उभरना चाहेगा तो उसके ऊपर आप इसी तरह से झूठे मुकदमे दायर कर आएंगे देशद्रोही के उसको फंस आएंगे। भाजपा में चला गया वह ईमानदार और जो भाजपा में नहीं गया वह देशद्रोही और बेईमान चोर जबकि भारतीय जनता पार्टी की अगर जांच हो तो हिंदुस्तान के सारे भ्रष्ट नेता आपकी पार्टी में ही मिलेंगे बलात्कारी बैंक का घोटाला करके फरार होने वाले विजय माल्या नीरव मोदी चौक से और पता नहीं कौन-कौन से नाम है। हिंदू में नफरत फैला के एक नेता है जो मुसलमानों में नफरत फैलाकर यह दो राहु केतु पूरे देश को टेंशन में डाले हुए हैं।

इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, रामअवतार यादव, बृज बिहारी यादव, रामजतन महतो, लव कुमार सिंह, गोपाल कुमार तिवारी उपस्थित थे।

दिनदहाड़े बुजुर्ज से 40 हजार रुपए लूटे

मधुबनी : अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण जिले के जयनगर शहर में देखने को मिल रहा है। जहाँ एक बैंक से एक बुजुर्ग नगद निकाल कर नीचे उतरता है और घात लगाए अपराधी धोखे से उसको जबरन गाड़ी में खींच कर ले जाते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि किसी को कुछ पता नही चलता है कि भरे बाजार यह क्या हो गया।

जब वह व्यक्ति को होश आने पर मामले की जानकारी हुई, वृद्ध को दरभंगा-मुज़फ़्फ़रपुर के बीच कहीं सुनसान जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग-57 के किनारे फेंक दिया। किसी तरह लोगों की मदद से वृद्ध घर वापस आया और थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया।

वृद्ध ने बताया कि बैंक से 40 हजार रुपए की निकासी कर बैंक से निकले वक्त अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर रकम लूट लिया। पीड़ित व्यक्ति ड़ोरबार निवासी रामनाथ यादव है। इस घटना की पुष्टि जयनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने किया है।

फ़रार आरोपी को देवधा पुलिस ने दबोचा

मधुबनी : देवधा थाना क्षेत्र अंतर्गत उसराही गाँव निवासी अनिल साहनी, जो एक मामले में फ़रार चल रहा था को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार उसराही गाँव निवासी स्व बुधन साहनी का पुत्र अनिल साहनी केस नंबर-148/19, दिनांक-19/11/19 में फरार चल रहे शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी है।

झुग्गी-झोपड़ी यूनियन ने आश्वासन के बाद समाप्त किया प्रदर्शन

मधुबनी : झुग्गी-झोपड़ी यूनियन, जयनगर के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय के समक्ष सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी से जुड़े गरीबों ने ‘विशाल प्रदर्शन’ किया। रेलवे प्रशासन द्वारा दिए गए संतोष  जनक आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

वहीं  भूषण सिंह ने मौके पर कहा कि यदि गरीबों का झोपड़ी उजाड़ा गया, तो उजड़ने वालों प्रशासन से मुकाबला किया जाएगा। इस प्रदर्शन के समर्थन व नेतृत्व  भाकपा(माले) समस्तीपुर के कई जिला स्तरीय साथी मौजूद थे।

आपको बता दें कि रेलवे के जमीन पर जयनगर में सैकड़ों भूमिहीनों, गरीबों व बेरोजगारों लोग छोटा-छोटा दुकान व झोपड़ी बना कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे है। सरकार अपने घोषणा से पीछे है, तो दूसरी ओर रेलवे प्रसाशन के द्वारा विना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तुगलकी फरमान जारी कर झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़ने का नोटीस जारी किया गया है। जो गरीबों पर दमनकारी नीति व लोकतंत्र पर हमला एवं जन विरोधी फरमान करार देते हुए यूनियन निन्दा करती है।

झुग्गी-झोपड़ी यूनियन, जयनगर से जुड़े सैकड़ों फुटपाथ पर जीवकोपार्जन कर रहें झुग्गी-झोपड़ी वालों व आंदोलन के समर्थन में भाकपा (माले) के समर्थकों अपने निम्नलिखित माँगे को लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाल गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व अनुमंडल सचिव भूषण सिंह, व माले समस्तीपुर जिला सचिव कॉ0 उमेश कुमार, कॉ0 जिबछ पासवान जिला सचिव खेग्रामस समस्तीपुर  जो जुलूस विभिन्न चौक होते हुए  मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर कार्यालय के समक्ष सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी यूनियन से जुड़े तथा भाकपा(माले) के दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रदर्शन प्रदर्शन किया।

उनकी मांगो में प्रमुख रूप से  रेलवे के खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे झुग्गी-झोपड़ियों बातों को दुकान आवंटन किया जाए, फिल्हाल रेलवे भूमि पर जीवकोपार्जन कर रहें झुग्गी-झोपड़ी वालों को भेंण्डर का लाइसेन्स निर्गत किया जाए,  झुग्गी-झोपड़ीवालों को जयनगर रेल प्रसाशन के द्वारा किये जा रहें दमनात्मक कारर्वाई पर रोक लगावें, रेलवे में निगमीकरण-निजीकरण बंद हो और एन•पी•एस समाप्त हो तथा पूरानी पेंशन लागू करें, गुमती न०- 39Cशहीद चौक व 40 पटना गदी चौक पर ओभर ब्रिज का निर्माण तथा 39C के बगल में बन रहें फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को अविलंब पूरा करें, और मुमतीन0 38 व 39C के वीव जर्जर यूटर्न सड़क का निर्माण की मांग की।

प्रदर्शन में  कॉ0 भूषण सिंह अनुमंडल सचिव, झुग्गी-झोपड़ी यूनियन जयनगर, कॉ0 उमेश कुमार जिला सचिव भाकपा (माले) समस्तीपुर, कॉ० जीबछ पासवान जिला अध्यक्ष खेग्रामस समस्तीपुर, कॉ० सूरज सिंह राज्य अध्यक्ष इंसाफ मंच विहार, पटना, कॉ0 सरफराज आलम माले नेता समस्तीपुर, कॉ0 अशोक कुमार निर्माण मजदूर यूनियन, जिला सचिव-समस्तीपुर, कॉ0 उपेन्द्र राय खेग्रामस, जिला सचिव-समस्तीपुर के अलावे झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर के नरायण साह, श्रवण पासवान, मनोज कुमार, मो0 गफार, मो0 जाहिद, जहाना खातून, मालती देवी, किरण देवी, स्मिबुल, मंजू देवी, माले नेता कॉ0 फूलो देवी, मो0 तसलीम, खजौली प्रखंड सचिव अमोद कुमार कर्ण, मो0हशलेन, श्रवण पासवान ने संबोधित किए।

वहीं, मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के अनुपस्थिति में DPO ओमप्रकाश सिंह को मांग पत्र सौंपा गया, और उनके वार्ता व सन्तोषजनक आश्वाशन उपरांत प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

दोस्ताना सप्ताह पर बच्चों ने एसडीएम को बांधी फ्रेंडशिप बैंड

मधुबनी : चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम सप्ताह मधुबनी जिले के जयनगर में भी मनाया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी को ऊनके आफिस में जाकर फ्रेंडशिप बैंड बांधा ओर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके अलावा उन्होंने अनुमंडल के सभी कर्मियों को भी यह बैंड बांधा ओर उनसे अपनी सुरक्षा की बात कही। चाइल्डलाइन सब सेन्टर जयनगर की कर्मी सबिता देवी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर जयनगर अनुमंडलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे इस कार्यक्रम के द्वारा ये संदेश दे रहे हैं कि अब ह्यूमन ट्रैफिकिंग को बंद किया जाए। साथ ही बाल मजदूरी भी पूरी तरह से बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ये हम सभी की जिम्मेवारी है कि बच्चों के प्रति सजग बना जाए और इनकी खुशी का भी ख्याल रखा जाए।

कैट ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

मधुबनी : कैट नामक व्यवसायी संगठन ने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के खिलाफ उनपर मनमानी और खुदरा व्यापार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए धरना और प्रदर्शन किया। जयनगर शहर के मैन रोड में यह धरना-प्रदर्शन कैट संरक्षक अशोक पासवान के नेतृत्व में किया गया।

व्यापारियों का कहना है कि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनियों से भारी डिस्काउंट देकर ग्राहक को लुभाया जाता है। इससे देश का नुकसान होता है। देश के जीएसटी कर का नुकसान होता है। ये कम्पनियों ने लुभावने आफर दिख कर ग्राहकों से खरीददारी करवाते हैं। इसका सीधा असर हमारे खुदरा व्यापार पर हो रहा है। इस वितीय वर्ष में खुदरा बिक्री दर बहुत कम होती जा रही है। ऐसे में खुदरा व्यवसायिओं के जीना मुहाल हो गया है। लगता है कि अब व्यापार करना मुश्किल हो गया है।

इस धरना-प्रदर्शन में प्रीतम बैरोलीया, राजकुमार साह, रंजीत गुप्ता, अरुण पूर्वे, राजीव गुप्ता, कुलदीप कुमार सहित दर्जनों व्यापारी शामिल थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here