21 नवंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

छात्र संघ चुनाव के प्रति बढ़ रहा छात्रों का रुझान

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार तीसरी बार छात्र संघ निर्वाचन के लिए कटिबद्ध है। विदित हो कि पूरे बिहार में पटना विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ही महामहिम कुलाधिपति द्वारा अनुमोदित छात्रसंघ परिनियमानुसार निर्वाचन करा रहा है। कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सत्रों के नियमितीकरण और विश्वविद्यालय प्रशासन की निरंतर सक्रियता के कारण इस विश्वविद्यालय की ओर बिहार के छात्र-छात्राओं का झुकाव बड़ी तेजी से बढ़ा है।

विश्वविद्यालय निर्वाचन कोषांग को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार छात्र संघ चुनाव 2017 – 18 में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 186827 थी जो 2018 -19 में 205859 तथा छात्र संघ चुनाव 2019 -20 में बढ़कर 253248 हो गई है। तदनुसार काउंसिल मेंबर की संख्या पिछले वर्ष 214 से बढ़कर 254 हो गई है। छात्र-छात्राओं की यह बढ़ती संख्या विश्वविद्यालय के सतत विकास और उसकी प्रशासनिक संवेदनशीलता का आईना भी है।

swatva

विश्वविद्यालय प्रबंधन का छात्र संघ निर्वाचन के प्रति जागरूकता युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है। आज से छात्रसंघ निर्वाचन 2019-20 के प्रथम चरण का नामांकन प्रारंभ हुआ और पहले पहर में ही विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के चारों जिलों में अवस्थित कुल 43 अंगीभूत महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर संकायों में नामांकन ने गति पकड़ ली है।  अद्यतन प्राप्त सूचनानुसार अध्यक्ष पद के विरुद्ध  22  , उपाध्यक्ष पद हेतु  17 , सचिव पद के लिए 15 , संयुक्त सचिव  पद पर 14 , कोषाध्यक्ष पद पर 19 तथा परिषद सदस्य के लिए 113 नामांकन हुए हैं। नामांकन की सूचनाओं का आना जारी है। कल नामांकन की आखिरी तिथि है।

अनुमान है कि कल नामांकन की गति चरम पर होगी। यह आंकड़ा नामांकन के प्रतिशत के बढ़ने का पूर्व संकेत तो है ही साथ ही छात्र-छात्राओं की जागरूकता और परिसर के गुलजार होने का भी प्रमाण है । हाल के महीनों में कई विषयों में बी पी एस सी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों की नियुक्तियां हुई है। वर्षों से खाली पड़े पद भरे गए हैं, छात्र छात्राओं में आशा का संचार हुआ है, वर्ग आरंभ हो गए हैं,  इसने परिसर को गुलजार कर दिया है। परिसरों की सन्नाटा को छात्र- छात्राओं की गतिविधियों से ही तोरा जा सकता है। शीर्ष प्रबंधन की दृष्टि में छात्र संघ चुनाव इस दिशा में एक ठोस पहल कदमी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो० चंद्रभानु प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो० रतन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रक्षेत्र के छात्र छात्राओं से अपील की है , कि छात्र संघ चुनाव में पर्व की तरह भाग  लें।

नामांकन के प्रथम दिन सभी संकायाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों ने जिस तत्परता से कार्यों का निष्पादन किया है, उसका संज्ञान लेते हुए उपरोक्त दोनों अधिकारियों ने उन्हें साधुवाद दिया है एवं अपेक्षा की है, कि उनका सक्रिय सहयोग निरंतर मिलता रहेगा।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here