Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

21 मई : नवादा जिले की खबरें

गुलनी-सिमरिया पईन के घटिया निर्माण से ग्रामीण भड़के

नवादा : नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के गुलनी-सिमरिया पईन पर लघु सिंचाई योजना अंतर्गत 1 करोड़ 14 लाख की लागत से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने जीर्णोद्धार कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगा कार्य का विरोध किया। ग्रामीण सह गुलनी पंचायत के पूर्व मुखिया अनूप यादव,कुलदीप मांझी,जवाहर महतो,बृजन यादव,केदार यादव आदि ने निर्माण की गुणवत्ता में कमी का आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण कार्य में बेहद ही घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईंट एक नम्बर की जगह तीन नम्बर का लगाया जा रहा है। मिट्टी मिले बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें बेहद ही घटिया किस्म के मरा हुआ गिट्टी का इस्तेमाल संवेदक द्वारा किया जा रहा है। यहां तक कि सीमेंट व पानी देने में भी कटौती की जा रही है।
ग्रामीणों के विरोध के बाद बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने निर्माण की जांच की। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता को जानकारी मौखिक रूप से दूरभाष पर दे दी गई है। अब लिखित शिकायत भी की जायेगी ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके।

वाहन जांच के दौरान 7 बालू लदे ट्रक जब्त

नवादा : पकरीबरावां पुलिस ने आज अहले सुबह वाहन जांच के दौरान 7 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त कर लिया। इनमें दो डंपर भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हर दिन रात्रि के अंधेरे में अवैध रूप से बालू का कादिरगंज से उठाव कर जमुई, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा सहित विभिन्न जिलों के शहरों व गांवों में सप्लाई की जाती है। दिन—रात ट्रक, डंपर,ट्रैक्टर आदि से बिना परमिट बालू की ढुलाई की जाती है। इस पथ से पूरे रातभर ट्रक-डंपर चलते रहने की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को मिली। उनके निर्देश पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान सभी ट्रक पर आवश्यकता से अधिक बालू लोड पाए गए। जिसके आधार पर वाहनों को जब्त कर पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में लाया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि जब्त वाहन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। लगातार वाहनों की जांच की जाएगी और दोषी कतई बख्शे नहीं जाएंगे।

कपड़े के शो रूम में लगी आग, भारी नुकसान

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार की रात भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कपड़े की दुकान से सटे बिजली के खम्भे में देर रात बंगाल नंबर की एज ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे शॉट सर्किट होने से बिजली के खम्भे से सटे कपड़े की दुकान में चिंगारी पड़ी और आग लग गयी। आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया और अपना पैर पसारना शुरु कर दिया। वहीं आस-पास के लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग व दुकान के मालिक को इस घटना की जानकारी दी गयी।
आनन-फ़ानन अपने दुकान पहुँचे।
संचालक माजिद खान ने बताया कि मेरे दुकान से सटे बिजली के खम्भे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे शॉट सर्किट होने से मेरी दुकान में रखें लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया।
आग अपना इतना विकराल रूप ले लिया था कि आग पर क़ाबू पाने आए मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
दमकल कर्मियों ने घंटो मशक़्क़त के बाद आग पर तो क़ाबू पा लिया मगर दुकान में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। आग से लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया। आग की प्राथमिक वजह शॉट सर्किट बताया गया है ।

जिले की बड़ी आबादी प्यासी, इंतजाम नाकाफी

नवादा : समूचे नवादा जिले में पानी के लिए हाहाकार मचा है। आम लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद प्रशासन मौन है। पीएचईडी का दल कागजों पर चापाकलों की मरम्मति कर रहा है। हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों की बात छोड़ भी दी जाए तो नगर में चापाकलों की मरम्मति नहीं हो पा रही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिले की आधी आबादी प्यासी तो इंतजाम नाकाफी साबित हो रही है। नगर परिषद हो या फिर पीएचईडी पानी के इंतजाम में विफल साबित हो रहा है।
जिले का तापमान चरम पर है। लू से आम लोग परेशान हैं। भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट के कारण चापाकलों ने जबाव देना आरंभ कर दिया है। सबमर्सिबल का क्रेज बढ़ने से चापाकल सूखने लगे हैं। फिर पानी के लिए हाहाकार मचना स्वभाविक है। नगर व प्रखंड मुख्यालयों के साथ कस्बों के लोग निजी क्षेत्रों से जार वाले पानी की खरीदारी कर अपनी प्यास बूझा रहे है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पानी एक समस्या बनती जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है। नल-जल के नामपर सरकार द्वारा करोडों रुपये खर्च किए जा रहे है, लेकिन योजना का बहुत फायदा लोगों को नहीं हो रहा है। कम गहराई वाले बोरिग कर राशि की बंदरबारंट की जा रही है। कागजों पर पेयजलापूर्ति केंद्र चालू है लेकिन इसका लाभ कहीं नहीं मिल पा रहा है।

कितने पानी की है आवश्यकता
जिले की आबादी करीब 25 लाख है। एक आकलन के मुताबिक प्रतिदिन एक करोड़ 10 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है। अकेले नवादा नगर की बातें की जाए तो प्रतिदिन 15 हजार किलोलीटर पानी की आवश्यकता है। जिसमें से विभाग मात्र 02 हजार 864 किलो लीटर पानी की आपूर्ति कर पा रहा है। ऐसे में अन्य लोगों को अपने स्तर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है।

पानी विक्रेताओं की बल्ले-बल्ले
नगर हो फिर प्रखंड मुख्यालय से लेकर कस्बा हर जगह पेयजलापूर्ति का कारोबार करने वालों की बल्ले-बल्ले है। सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर संपन्न घरों तक के लोग जार वाले महंगे ठंडे पानी की खरीद कर रहे हैं। 25 से 30 रुपये प्रति 20 लीटर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यानी की पानी के नामपर छोटा से छोटा परिवार भी प्रतिमाह 900 रुपये तक खर्च करने पर मजबूर हो रहा है। बावजूद प्रशासन पानी उपलब्ध कराने का दावा कर रही है।

बालू घाट के मुंशी के साथ मारपीट व छिनतई

नवादा : नवादा जिलांतर्गत हिसुआ प्रखंड स्थित बेलदरिया बालू घाट के मुंशी के साथ कहरिया गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर काउंटर में रखे 59 हजार रुपए छीन लिये। जानकारी के अनुसार कहरिया गांव के विनोद मांझी, कुलदीप मांझी, धारो मांझी, विकास मांझी, द्वारिक मांझी, मोसाफिर मांझी सहित 40-50 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस लोग बालू घाट पर पहुंचे और मुंशी मो. अब्बास एवं रवि से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर उन लोगों के साथ मारपीट किया तथा काउंटर में बालू चालान का रखा 59 हजार रुपये लेकर चलते बने। इस दौरान कार्यालय में तोड़-फोड़ भी किया। पिटाई में मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंशी मो. अब्बास ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर कहरिया गांव के उक्त सभी लोग बेलदरिया बालू घाट पर एक भी ट्रैक्टर घुसने नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर घाट में नहीं घुसने से बालू घाट संचालक व सरकार को राजस्व का भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मो. अब्बास के बयान पर उक्त सभी के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि इलाके के कुछ लोग बिना चालान के बालू का अवैध खनन, भंडारण और बिक्री का काम करते हैं।
संवेदक के मुंशी द्वारा विरोध करने पर आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।इस बीच मुंशी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की खबर के बाद कहरिया गांव के बड़ी संख्या में लोग थाना का घेराव करने पहुंच गए। लोग प्राथमिकी का विरोध कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने उन लोगों की बातों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग वहां से हटे।

ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, सुबह-शाम जाम

नवादा : नवादा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने के बजाय दिनोंदिन और बिगड़ती जा रही है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को भीषण जाम से परेशान होना पड़ रहा है। वाहनों का चौतरफा जाम भी देखने को मिला। सुबह में 10 बजे प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, कलाली रोड, मेन रोड, अस्पताल रोड, मालगोदाम में भयंकर जाम देखने को मिला। प्रजातंत्र चौक पर लंबी दूरी की बसों के अलावा, छोटे चौपहिया वाहन, ई-रिक्शा की लंबी कतारों के बीच राहगीर पूरी तरह से उलझ कर रह गए।
प्रजातंत्र चौक से अस्पताल रोड तक ऐसी स्थिति थी कि लोग जाम हटाने के लिए बड़ी मशक्कत करते दिखे। पुलिस के जवान भी जाम को हटाने के लिए परेशान दिखे। कचहरी रोड में ई-रिक्शा व चौपहिया वाहन की लंबी कतार दिखी। इसके चलते पूरी कलाली रोड नए पुल तक जाम दिखा।

वन वे सिस्टम समाप्त होने से बढ़ी है समस्या

पूर्व जिलाधिकारी मनोज कुमार के समय में जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया गया था। तब नगर के कई सड़क मार्ग को वन-वे किया गया था। विजय बाजार, सोनरपट्टी, मेन रोड, कलाली रोड, साहेब कोठी मंदिर, प्रसाद बिगहा-स्टेडियम रोड को पूरी सख्ती के साथ वन-वे किया गया था। उस समय रहे सदर एसडीओ राजेश कुमार ने शहरवासियों का सहयोग लेकर इन तमाम मार्ग को वन-वे किया था। तब जाम से राहत भी मिली थी। मौजूदा समय की स्थिति यह है कि मेन रोड, सोनरपट्टी, कलाली रोड छोड़कर सभी जगह वन-वे सिस्टम टूट चुका है। इसके चलते भी शहर में जाम की समस्या है। शहर के अनेक बुद्धिजीवियों ने जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन से अविलंब पहल करने की मांग की है।

क्या है संभावित निदान

  • कादिरगंज की ओर से आने वाले सभी बड़ी वाहनों का मार्ग बदला जाए।
  • जिला मुख्यालय से होकर चलने वाली सभी बड़ी गाड़ियों का प्रवेश रोका जाए।
  • शहर में नो इंट्री के नियमों का सख्ती से अनुपालन किया जाए।
  • ट्रैफिक पुलिस को जाम से निपटने के लिए समुचित प्रशिक्षण दिया जाए।
  • पहले की तरफ तमाम मार्गों पर वन-वे सिस्टम दोबारा से चालू कराया जाए।

पत्नी की जहर खिलाकर हत्या, शव को जलाया

नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धेवधा गांव में दहेज दरिंदों ने कल्पना उर्फ रेशमा की जहर खिलाकर हत्या कर दी। साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को आनन फानन में जला दिया गया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पति को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की है।
बताया जाता है कि रेशमा को जहर देने के बाद हालात खराब होने पर पति जितेन्द्र लाल निजी क्लीनिक में इलाज कराने ले जा रहा था। कचना मोङ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उसे चिंताजनक हालत में नवादा स्थानांतरित कर दिया। रास्ते में रेशमा की मौत के बाद शव को आनन फानन में जला दिया गया।
मौके पर सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद से पहुंचे मृतका के परिजनों ने दहेज को ले जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। आरोपी जख्मी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की गयी है।

नवादा में खाद्यान्न वितरण कल से 31 तक

नवादा : जिले में खाद्यान्न वितरण तिथि की घोषणा कर दी गयी है। 21 से 31 मई 2019 तक होगा मई माह का खाद्यान वितरण। उक्त आदेश जिला पदाधिकारी ने जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत खाद्यान वितरण का कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं नवादा को निर्देश दिया कि वितरण व्यवस्था आदर्श रूप में दृढ़ता एवं शुद्धता के साथ सम्पन्न हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपात्र परिवारों को खाद्यान की आपूर्ति नहीं किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अपात्र परिवारों की विवरणी जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं को उपलब्ध करा दें। जिले के अन्तयोदय/पूर्विक्तता प्राप्त परिवारों के मई 2019 माह का चावल एवं गेहॅू का वितरण किया जायेगा। गौरतलब हो कि इसके अन्तर्गत प्रति व्यक्ति तीन किलोग्राम चावल तथा दो किलोग्राम गेहॅू की दर सेपरिवारों को प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता है। चावल का मूल्य तीन रूपये प्रति किलोग्राम तथा गेहूॅ का मूल्य दो रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। फुड कलेन्डर के अनुसार वितरण दिवस की अवधि में दिनांक 29.05.2019 से 31.05. 2019 तक खाद्यान उतसव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके उपरान्त छुटे हुए लाभुक जो इस अवधि में खाद्यान नहीं प्राप्त कर सके हों वे 01.06.2019 से 07.06.2019 तक की अवधि में खाद्यान प्राप्त करेंगे। वितरण दिवस के प्रत्येक बुधवार,।गुरूवार एवं शनिवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान निश्चित रूप से खुली रहेगी। उक्त दिनां में बगैर समुचित कारण एवं सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बिना दुकान बंद पाये जाने पर जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दी जायेगी। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि खाद्यान वितरण के उपरान्त सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण कर उपलब्ध कराये गए प्रपत्र में प्रतिवेदन एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र निश्चित रूप से समर्पित करेंगे। वितरण में गड़बड़ीपाये जाने पर राशन बिक्रेताओं का लाईसेंस तो रद्द होगा ही वहीं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भी बक्से नहीं जायेंगे।

किराये के मकान में शराब के अवैध धंधे का खुलासा

नवादा : जिले में शराब बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन जब धंधा जिला मुख्यालय में हो तो कार्य शैली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है।
इसी क्रम में उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर। न्यू एरिया निवासी सुधीर सिंह के घर में रह कर करता था शराब की तस्करी। उत्पाद विभाग की टीम ने कमरें में रखी मौ क़े से दो बैग में भरी १० बोतल विदेशी शराब , २० पिस केन बीयर व वहीं बाइक पर लदी एक प्लास्टिक की बोरी में रखी २०० पिस झारखंडे निर्मित देशी शराब की पाउच व एक बाइक को ज़ब्त किया है!
गिरफ़्तार युवक गोल्डन नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड का बताया जाता है । पूर्व में भी नगर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अपनी ज़मीन में अंदर गाड़ कर रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ़्तार किया था । जेल से जमानत पर बाहर आते ही वह पुनः जगह बदलकर धंधे को अंजाम दे रहा था।