21 मई : अररिया की मुख्य ख़बरें

0
अररिया की मुख्य ख़बरें

पेट्रोल से झुलसी महिला की मौत, बेटी की हालत नाजुक

अररिया : रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत अमात टोला वार्ड चार में जलेबी (फल) तोड़ने को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने से झुलसी महिला अमली देवी की ईलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से झुलसी मृतका की बेटी शोभा देवी का पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
मामूली विवाद में इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले घर से सभी सदस्य फरार हो गये। इस बीच एसपी धूरत सायली ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मामले में पुलिस एक आरोपी अनिल मंडल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व सीओ सह दंडाधिकारी अशोक कुमार सिंह के समक्ष अररिया सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही अमली देवी से पुलिस ने फर्द बयान लिया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि अमली देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि अमली देवी ने अपने फर्द बयान में बताया कि विजय मंडल के जलेबी पेड़ से उनकी पोती काजल कुमारी व विजय मंडल की पुत्री मनीषा कुमारी जलेबी तोड़ रहे थे। इसी दौरान दोनों में झगड़ा शुरू हो गया इसके बाद बीच बचाव करने उनकी बेटी शोभा देवी गयी। इसी दौरान विजय व उनके दोनों बेटे ने अपने दुकान से पेट्रोल की बोतल लाकर उनके व उनकी बेटी के शरीर पर छिड़क कर आग लगा दिया। अमली देवी ने बयान में राजू कुमार, राहुल कुमार पिता विजय मंडल, अनिता देवी पति विजय मंडल, अनिल मंडल पिता स्वर्गीय लालमोहन मंडल व मनीषा कुमारी पिता विजय मंडल पर आरोप लगाया।
इधर स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार के दिन से ही दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा हो चुका था, देर शाम जब जलेबी तोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुई तो इसी बीच राहुल व राजू अपने दुकान में रखे पेट्रोल की बोतल लेकर आया और पहले अमली देवी के सिर पर बोतल से प्रहार कर अमली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मां को बचाने आयी शोभा देवी व अमली पर पेट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दिया गया।

आरोपियों के घर लटक रहा ताला

swatva

थाना क्षेत्र के खरहट में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने की घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़ फरार हो गये हैं। आरोपियों के घर ताला लटक रहा है। पुलिस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं रविवार को बीडीओ राजा राम पंडित, सीओ रमन कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया बुद्धदेव विश्वास समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं मौके पर बीडीओ ने मृतका के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार व परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिया।

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

अररिया : भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गोठ में सोमवार की सुबह एक नवविवाहिता को कथित रूप से दहेज के लिए जहर खिलाकर मार डालने का मामला सामने आया है।
घटना की सूचना पर भरगामा थाना के दारोगा शीलेन्द्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मामले को लेकर मृतका फुलकुमारी के पिता नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल निवासी अर्जुन यादव के आवेदन पर भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री की शादी रघुनाथपुर निवासी देबू यादव के पुत्र चंदन यादव के साथ एक माह पूर्व ही हुई थी। इस बीच दामाद उनकी बेटी से दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करता था, जिसको लेकर उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया जाता था। सोमवार की सुबह उनके पुत्री को ससुराल वालों ने मारपीट की। इसके बाद उन्हें जहर पिला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इधर थानेदार बिकाश कुमार आजाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डंठल जलाने के दौरान महिला झुलसी, मौत

अररिया : सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र अंर्तगत बेंगा पंचायत वार्ड नंबर एक करहवाड़ी गांव में एक महिला मजदूर की मक्के के खेत में डंठल जलाने के क्रम मे झुलसने से मौत हो गयी। बेंगा वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य प्रकाश झा व जीवानंद सहित ग्रामीणों ने बताया कि मृतका 40 वर्षीय फूलन देवी खेत में पाट बौने के लिये तोड़े गये मक्का खेत का डंठल जला रही थी।
पछुवा हवा के कारण आग अनियंत्रित हो गयी। अगल बगल में लगी मक्के की फसल में आग लगने की संभावना से महिला मजदूर डर गई और आग बुझाने लगी। इस दौरान वह झुलसकर बेहोश हो गयी। ग्रामीण उसे इलाज के लिये पूर्णिया ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। करहवाड़ी के शंभुनाथ झा की पत्नी मृतका फूलन देवी को दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतका काफी गरीब परिवार की महिला थी जो खेत में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। स्थानीय मुखिया नरसिंह विश्वास व डेढुआ मुखिया बैद्यनाथ मंडल ने संवेदना व्यक्त करते हुए कबीर अंत्येष्ठी के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये और प्रशासन से हर संभव मदद की मांग की।

जोकीहाट : सड़क पार कर रहे मासूम को ट्रक ने रौंदा

अररिया : अररिया-बहादुरगंज एनएच पर रानी चौक के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मां व बेटा को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां बीबी कौसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के जोकीहाट रेफरल अस्पताल लाया गया। मृत बच्चा मो. फैसल (7) रानी गांव के परवेज आलम का पुत्र था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर यातायात को घंटों बाधित किया। प्रदर्शनकारी लापरवाह चालक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने व मृत बच्चे के परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि मां बेटा पैदल घर जा रहे थे। रानी चौक के पास सड़क पार करने के क्रम में वह दोनों तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये। इधर थानेदार श्याम नंदन यादव ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से जहां परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

माधोपाड़ा हत्याकांड के विरोध में निकाला मौन जुलूस

अररिया : माधोपाड़ा गांव में हुई एक परिवार की गर्भवती सहित तीन मासूमों की हत्या की घटना पर युवा प्रगतिशील संगठन के सदस्यों ने दुख प्रकट किया है। इस घटना के विरोध में संगठन के सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय में आज सोमवार को काली पट्टी लगाकर मानव रक्षा के लिए मौन जुलूस निकाला। इसके बाद सदस्यों ने शोक सभा आयोजित कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। साथ ही सरकारी लाभ व हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इसका नेतृत्व संगठन के प्रवक्ता जुगनू खान ने की। इसमें संगठन के कैसर आलम, कौनैन सदा, हाफिज परवेज, आदिल नदवी, रागि़ब, अबू सबा, मासूम रेज़ा, रशीद आदि मौजूद थे।

किसान को जान से मारने की धमकी

अररिया : रानीगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना पंचायत के एक किसान को धमकी भरा पर्चा मिला है। दीवान टोला निवासी किसान राजेश सिंह ने बताया कि दो दिन तक घर के दरवाजे के सामने उन्हें टाइप किया हुआ पर्चा मिला। पर्ची में उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
पर्ची में लिखा है कि स्व गजेंद्र सिंह के पूरे परिवार को फिर से सूचित कर रहा हूं कि परलद वाला और सड़क वाला जमीन को छोड़ दें, नहीं तो पांचों परिवार में एक एक सदस्यों की मौत निश्चित है। जो सबसे ज्यादा उड़ता है लिकेन्दर, राजेश व भिक्कू संभल जाओ और तारीख पर तारीख करना छोड़ दो।
आज पूरा टोला एक साथ है। नहीं तो बहुत जल्द बुरा होने वाला है, अन्याय अब बर्दाश्त नही होगी, ऐसा करो कि पूरा समाज का भला हो। ये आखिरी सूचना है। दिलचस्प यह कि पर्ची में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है। किसान राजेश सिंह ने बताया कि उनका करीब 16 एकड़ 51 डिसमल जमीन को लेकर आदिवासी कलम बाड़ी टोला के लोगों से जमीन व रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला कोर्ट में है, लेकिन वे तीन बार न्याय अपने पक्ष में ले चुके है। वहीं क्षेत्र में इस तरह की पर्ची मिलने से किसान हैरत में है। मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि किसी ने पर्ची फेंक कर डराने की कोशिश की है। आवेदन मिला है, जांच की जा रही है।
संजीव कुमार झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here