Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया योग

सारण : मौना कश्मीरी हाता में आज रविवार को विश्व योग दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा, सम्पूर्ण वैश्य समाज छपरा एवं बलराम सेना छपरा द्वारा संयुक्त रूप से योग दिवस पर योगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस योग शिविर में योग गुरु सुनील कुमार त्यागी ने योग कराया। कार्यक्रम में गंगोत्री प्रसाद, अधिवक्ता, डॉ0 दीनदयाल कुमार अधिवक्ता, आदित्य अग्रवाल, डॉ0 राजेश कुमार डाबर, कृष्ण कुमार वैष्णवी, अमित गोल्ड, सरदार राजू सिंह, संतोष कुमार, रत्नेश कुमार, मुरारी प्रसाद, गिरधारी प्रसाद, सुधाकर प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, जनार्धन तिवारी, विनोद स्वर्णकार व अन्य ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अमित गोल्ड ने योग गुरु सुनील कुमार त्यागी बाबा को अंगवस्त्रम घड़ी, मास्क व सैनीटराइज देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता डॉ0 दीनदयाल कुमार ने किया।

प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर भाजपा ने मनाया योग दिवस

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के दिशा निर्देश पर आज रविवार को जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भाजपा ने उत्साह पूर्वक एवं संयमित तरीके से मनाया। शहर के उपहार सेवा सदन में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग शिक्षिका रचना पर्वत एवं डॉ राजीव कुमार और भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला के अधिकारीगण एवं सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह,शांतनु कुमार, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कुमार भार्गव, अनु सिंह सुपन राय सांसद कार्यालय प्रभारी श्री कमलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, नंदिनी शाही, कृष्णकांत शाही, धर्मेंद्र साह तथा अन्य नेताओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा की योगाभ्यास से तन के साथ मन की भी शुद्धि होती है और इससे एक आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। जिला अध्यक्ष के निर्देश पर मोती आयुर्वेद कॉलेज तेलपा में भी रामाकांत सोलंकी भाजपा नेता के नेतृत्व में योग दिवस अवसर पर योग गुरु के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें मुख्य रूप से सत्यानंद सिंह, विकी सोलंकी, आलोक कुमार, शंकर सिंह , प्राचार्य डॉ कुमार लंदन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके साथ ही शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी के द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ,राजू सिंह, बलवंत सिंह ,उपस्थित थे। शहर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा भी स्नेही भवन में योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व शहर के विधायक सीएन गुप्ता ने किया विधायक के साथ राजेश फैशन दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने विधायक के साथ योगाभ्यास प्रशिक्षित गुरु के सानिध्य में किया।

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि योग से मानसिक शक्ति का विकास होता है स्वस्थ मन से एक स्वस्थ और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। इसलिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक है। रिविलगंज में रिविलगंज के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता राहुल राज के नेतृत्व में विवेकानंद विद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया। गरखा में गरखा के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानचंद मांझी जी के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया।
विवेक कुमार सिह सहित कई सामिल हुए।

रोटरी क्लब ने योग शिविर का किया आयोजन

सारण : रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर होटल अशोका ग्राण्ड में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन। योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है। हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं। यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं।

योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है।इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग की सुंदरताओं में से, एक खूबी यह भी है कि बुढ़े या युवा, स्वस्थ (फिट) या कमजोर सभी के लिए योग का शारीरिक अभ्यास लाभप्रद है और यह सभी को उन्नति की ओर ले जाता है। उम्र के साथ साथ आपकी आसन की समझ और अधिक परिष्कृत होती जाती है। हम बाहरी सीध और योगासन  के तकनिकी (बनावट) पर काम करने बाद अन्दरूनी सुक्ष्मता पर अधिक कार्य करने लगते है और अंततः हम सिर्फ आसन में ही जा रहे होते हैं।

योगा शिविर में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता,सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार,अजय प्रसाद,बाबू लाल बबली, आदि सम्मिलित हुए।

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मनाया गया छठा योग दिवस

सारण : स्थानीय स्नेही भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम “घर पर योग और परिवार के साथ योग है। दुनिया में आज योग का नया ‘सूर्योदय’ होने जा रहा है। योग दिवस मनाइए और कोरोना वायरस को हराइए। योग आपकी स्वस्थ जिंदगी का ‘पासपोर्ट’ है. कोरोना संकटकाल में योग की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को बताते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि जो हमें जोड़े, साथ लाए, वही योग है. योग दिवस एकजुटता का दिन है. “आज भावात्मक योग का दिन है. जो दूरियां खत्म करे, वही योग है. योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। हर दिन प्राणायाम कीजिए. दुनियाभर में योग का उत्साह बढ़ रहा है। योग का अर्थ समर्पण, सफलता है. हर परिस्थिति में समान रहने का नाम योग है. योग किसी से भेदभाव नहीं करता. योग कोई भी कर सकता है। योग से शांति और सहनशक्ति मिलती है. कर्म की कुशलता ही योग है. कोरोना से बचने के लिए योग जरूरी है.” इस दौरान किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह,राजेश फैशन,विक्की श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवासियों के लिए रोज़गार उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) छपरा में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया कि कोरोना संकट के समय जितने कुशल कामगार सारण जिला में आये हैं उन्हे रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हे उत्पादन इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उसके लिए सारण जिला को पचास लाख का इनोवेशन फंड प्राप्त हुआ है जिससे कम से कम छः सुक्ष्म इकाईयों की स्थापना करायी जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय समिति बनायी गयी है जिसमें उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक उद्योग, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नावार्ड एवं श्रम अधीक्षक को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी के निदेश पर डीआरसीसी छपरा में कुशल कामगारों के कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के बारे में परामर्श देने के लिए जिला स्तरीय परामर्शदातृ केन्द्र की स्थापना की गयी है। जहाँ पर कामगारों को रोजगार एवं कौशल विकास संबंधी परामर्श दिया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो अपना रोजगार शुरू करना चाहता है या कोई उद्योग लगाना चाहता है जिला स्तरीय परामर्षदातृ केन्द्र पर या कार्यालय अवधि में 10 बजे से 5 बजे तक मोर्बाल संख्या-9262996666 पर सम्पर्क कर सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मधुमक्खी पालन, डेयरी फार्म, सिलाई, आइसक्रीम, फुड प्रोडक्ट्स, कारपेंटिंग, पेवर ब्लॉक जैसे कई क्षेत्र हैं जिसमें सुक्ष्म उद्योग लगाया जा सकता है और रोजगार के अवसर पैदाकर लोगों को जोड़ा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करें। जिलाधिकारी के द्वारा डीआरसीसी के प्रबंधक और सभी छः सहायक प्रबंधक को निदेष दिया गया कि सोमवार तक सभी 54 हजार स्कील्ड कामगारों से बात कर उनके कौषल के अनुसार श्रेणीवद्ध कर लिया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि 24 जून से वे स्वयं कुशल कामगारों या उनके समूह से मिलकर उनसे बात करेंगे तथा उन्हे उद्योग लगाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। उद्योग लगाने के लिए जमीन और ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी गाँव में एक ही कौषल के लोग होंगे तो उनके लिए उनके गाँव में ही उद्योग लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कच्चे माल की उपलब्धता और तैयार माल को बाजार तक पहुचाँने के लिए फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज की व्यवस्था करायी जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि सारण जिला में प्रति दिन 80 हजार श्रमिकों को मनरेगा के तहत् रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं-सात निष्चय की योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में भी बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। डीआरसीसी में जिलाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता श्री वैभव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता डॉ. गगन, उपविकास आयुक्त श्री अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए डीआडीए सुनील कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उद्योग महाप्रबंधक, श्रम अधीक्षक, एलडीएम, प्रबंधक डीआरसीसी सभी सहायक प्रबंधक उपस्थित थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मनाया गया योग दिवस

सारण : भाजपा छपरा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा और मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में मुनिसिपल चॉक स्थित उपहार सेवा सदन परिसर में सुबह 6:00 बजे से 7 बजे तक 6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

इस मौके पर योग गुरु के रूप में छपरा की तीन बेटियां, जो वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में बिहार के प्रतिनिधित्व करती हैं रचना पर्वत सहयोगी, नंदिनी शाही, अंजली कुमारी, सारण जिले के भाजपा के प्रसिद्ध नेता और कार्यकर्ताओं डॉ विजया रानी सिंह, डॉ राजीब कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, कमलेश कुमार सिंह, शांतनु, अरुण कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, रंजीत कुमार सिंह, महेश, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष अन्नू सिंह, महामंत्री शभार्गव उपस्थित थे।

योगाभ्यास के उपरांत गलवान घाटी में 43 चिनी राक्षसों को मारते हुए हमारे 135 करोड देशवासियो की रक्षा के लिये शहीद हुए 20 जवानों की याद में 2 मिनट का मौन धारण कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।

अपने घरों पर रह कर परिवार के साथ किया योग

सारण : विश्व योगा दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के द्वारा अपने अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ योगा किया गया तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है। स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। शारीरिक और मानसिक रूप से न केवल हम स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास भी इससे होगा, जिससे किसी भी तरह की बीमारी नहीं होगी।

वही डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की गाइड कैप्टेन रितिका सिंह कहा कि आज पूरी दुनिया योगा को अपना रही है। ऐसी स्थिति में हमें भी इसे अपनाना चाहिए। देश व समाज के विकास के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है। जब वह स्वस्थ होंगे, तभी देश व समाज के विकास में अपना योगदान कर सकेंगे।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सभी स्काउट गाइड ने अपने घर पे ही योग किया।घर पे योग करने वालो में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव,अभिमन्यु सिंह और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, दीपू, अनुप, रिंकू,सुमित सिंह,अखिल, चंदन, प्रिंस,गाइड सोनम, नेहा, शारदा, तन्नू,अनीशा आदि ने भाग लिया।

योग दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सारण : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लड फाॅर सारण व लोक जनशक्ति पार्टी छपरा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक छपरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन लोजपा अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, ब्लड फाॅर सारण के संरक्षक संजीव चौधरी व ब्लड बैंक छपरा के इंचार्ज डॉ किरण ओझा व धर्मवीर जी के द्वारा संयुक्त रुप से रिबन काट कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में दर्जनों युवाओं ने भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इसमें मुख्य रूप से ब्लड फाॅर सारण के सदस्य सतीश,शंकर शरण सिंह,अभिषेक,गोविंदा लोजपा के चितरंजन सिंह,कौशल सिंह,भुवन प्रसाद, आलोक कुमार व रोटी बैंक छपरा के सदस्य सोनी गुप्ता,अश्विनी गुप्ता,अमित जैन,रंधीर कुमार आदि ने रक्तदान किया ।

उक्त अवसर पर दीपक सिंह ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठदान है जिससे किसी जरूरतमंद की जीवन बच सकती ब्लड फाॅर सारण के इस मुहिम से धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझ रहे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है।

ब्लड फाॅर सारण के संरक्षक,संजीव चौधरी ने कहा कि रक्तदान के इस क्रांति में हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से निर्भय,सतीश,विशाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

16 वर्षीय युवक ने किया आत्महत्या

सारण : नगर थाना क्षेत्र के साढा ढाला के समीप ब्राह्मण स्कूल के नजदीक सुनील कुमार गुप्ता के 16 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार ने कमरे में पंखा से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । इस घटना की जानकारी तब हुए जब परिजनों ने देखा कि बहुत देर तक युवक कमरे में बंद है वह बहार नहीं निकला तब परिजनों ने ने शक के आधार पर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटका हुआ युवक का लाश पाया।

इस घटना कि सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच में जुट गई ।