21 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

बूढ़े, युवा सबको स्वस्थ रखता योग

सारण : छपरा रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन। योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है। हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं। यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं। योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग की सुंदरताओं में से, एक खूबी यह भी है कि बुढ़े या युवा, स्वस्थ (फिट) या कमजोर सभी के लिए योग का शारीरिक अभ्यास लाभप्रद है और यह सभी को उन्नति की ओर ले जाता है। उम्र के साथ-साथ आपकी आसन की समझ और अधिक परिष्कृत होती जाती है। हम बाहरी सीध और योगासन के तकनिकी (बनावट) पर काम करने के बाद अन्दरूनी सुक्ष्मता पर अधिक कार्य करने लगते है और अंततः हम सिर्फ आसन में ही जा रहे होते हैं। योगा शिविर में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पुर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार, डॉक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, बाबू लाल, बिजय ब्याहुत, राज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता आदि सम्मिलित हुए।

धक्का मार भाग रहे ट्रक चालक को युवक ने पकड़ा

सारण : छपरा बीते रात भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम चौक के समीप एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को धक्का मार दी जिसके बाद युवक ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रक के बोनेट पर चढ़ गया और ड्राइवर को रोकना चाहा और इसी स्थिति में युवक लगातार कई किलोमीटर तक गया। ट्रक ड्राईवर ने युवक को घसीटते हुए जान से मारने की कोशिश की पर राहगीरों ने ट्रक का पीछा किया और शहर के दरोगा राय चौक से माल खाना चौक थाना चौक होते हुए साहेबगंज बाजार में भीड़भाड़ देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने की कोशिश की पर लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक जब्त कर लिया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। चालक गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर बथानी टोला निवासी छोटू राय का पुत्र अरविंद राय बताया जाता है।

swatva

पेयजल समस्या पर लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन

सारण : छपरा गरखा प्रखंड के मीरपुर पंचायत में नल-जल योजना के अंतर्गत बोरिंग होने के एक साल बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर कम होने के कारण सभी चाप कल सूख गए है। जिसके कारण शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार मची हुई है। लोगों ने ठेकेदार द्वारा समय से कार्य पूरा नहीं किए जाने व प्रशासन के उदासीन रवैया को लेकर प्रदर्शन करते हुए शुद्ध जल की मांग की। इस प्रदर्शन में कुश कुमार, दीनदयाल राम, ब्रिज मोहन, सुनील राय, मुन्ना कुमार, संजय राय, पार्वती देवी, मंजू देवी, मंगला देवी, मीरा देवी, संतोष सिंह, गिरवर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किए।

एनसीसी कैडर व अधिकारियों ने किया योग शिविर का आयोजन

सारण : छपरा विश्व योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबध राम जयपाल महाविद्यालय परिसर में 7 बटालियन बिहार एनसीसी के कैडरो व अधिकारियों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, लेफ्टिनेंट कर्नल एनएलएस यादव, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कपिल देव सिंह सहित कई अधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों द्वारा इस अवसर पर योग से संबंधित कई जानकारियां दी गई जहां योग शिविर में बाबा रामदेव द्वारा पतंजलि योग सेवा केंद्र छपरा के भी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा लगातार योग का अभ्यास कई घंटे तक चला जहां इस अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर इरफान अली डॉ राजू, डॉ चंद्रावती, एनसीसी के कैप्टन एसए आता, लेफ्टिनेंट संजय कुमार, मनोज कुमार, अनवारूल हक, सूबेदार जाकिर हुसैन, आरके सिंह, प्रेमलता, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, कुंदन कुमार, अतुल श्रीवास्तव, अनुज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट तथा पतंजलि योग सेवा केंद्र से जुड़े संघ सेवक राजू मिश्रा रचना पर्वत सहित हजारों की संख्या में योग प्रेमी मौजूद रहे।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने भजौना में मनाया योग दिवस

सारण : छपरा अतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भजौना निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पर भी बड़ी संख्या में लोगो ने योग दिवस मनाया। मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया भजौना मांझी के बच्चों ने योगा किया बच्चों को सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनोम विलोम, बटरफ्लाई, बज्र आसन, मकरा आसान, शव आसान, तारा आसान जैसे योगा करवाया गया और इनके फायदा भी बताया गया। इस अवसर पर मांझी भजौना के सदस्य अभय कुमार, छोटन कुमार, मृणाल कुमार, अनुराग कुमार, सदस्या सुषमा कुमारी, स्वीटी कुमारी सलोनी कुमारी मौजूद रही।

डीएम ने बाल संरक्षण समिति तथा किशोर न्याय परिषद की समीक्षा बैठक की

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय कक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति तथा किशोर न्याय परिषद की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर को पर्यवेक्षण गृह हेतु भवन निर्माण के लिए बिशनपुरा में आवंटित भूमि से संबंधित रिपोर्ट मांगी वहीं मुख्यालय स्थित जेल के दक्षिणी छोर पर रेड क्रॉस भवन में संचालित बाल गृह के कार्य के लिए 15 दिन के अंदरजीरणोधार पूर्ण कराने का निर्देश दिया वहीं बाल गृह एवं बालिका गृह में एक शिक्षक प्रतिनियुक्त करने की बात कही जबकी मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि सप्ताह में एक दिन लगभग सभी बच्चे का रूटीन चेकअप किया जाता है भाई गर्मी को ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी ने कूलर लगाने तथा ठंडी पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर लोकेश कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई चाइल्डलाइन के पदाधिकारी, बाल गृह, बालिका गृह, प्रवेशिका सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कीमती सामान सहित 15,000 हजार की चोरों, प्राथमिकी

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर बिरभान नदी के पार गांव निवासी विक्रम सिंह के घर में चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में घुसकर 15,000 नगद सहित लाखों के गहने व कीमती सामान की चोरी कर आसानी से घर का दरवाजा खोल कर निकलते बने। बताया जाता है कि घर में केवल एक महिला रहती थी, बाकी सदस्य बाहर रहते थे चोरों ने घर में घुसते ही सोई हुई महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे महिला बेहोश हो गई। चोरों के लिए काम करना आसान हो गया। महिला सुबह मे होश में आई तो घर का बिखरा सामान देख परिजनों को सूचना देते हुए स्थानीय थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की तथा जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही।

करंट लगने से युवक की मौत

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के कल्लू टोला सिंधही गांव निवासी पिंटू कुमार को बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही बताया जाता है कि मृतक टेंट हाउस का काम करता था। एक शादी समारोह समाप्त होने के बाद पाइप से बना टेंट को खोल रहा था इसी क्रम में टेंट का पाइप ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार बोल्ट के तार में सट गई जिसके बाद यह घटना घटी। वहीं घटना के बाद परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को डेड बॉडी शौप दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here