21 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

चीनी मिल के पहरेदार की हत्या, पथ जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बंद चीनी मिल के समीप होकर गुजरी केजी रेलखंड के रेलवे ट्रैक के बगल में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मुड़लाचक निवासी सह मिल का पहरेदार रामचन्द्र यादव का 25 बर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में किया गया।

युवक की मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को अम्बेडकर छात्रावास के समीप सड़क पर रखकर वारिसलीगंज- बाघी बरडीहा पथ पर आवागमन अबरुद्ध कर युवक की हत्या किए जाने की बात कहते हुए अपराधियों की शिनाख्त व मुआबजा की मांग किया जा रहा है। घटना के बारे में लोगो को रविवार की अहले सुबह पता चला। जबकि घटना देररात की बताई जा रही है।

swatva

बाद में अधिकारियों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई व आश्रित को मुआवजा देने का आश्वासन के बाद जाम को वापस कराया गया । पथ के जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा ।

नवादा में कृत्रिम पशु गर्भाधान योजना लक्ष्य से काफी पीछे

नवादा : सरकार की ओर से पशुपालकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम पशु गर्भाधान योजना चलाई जा रही थी। इस योजना के तहत पशुओं का नि:शुल्क गर्भधान कराया जाना था। इसके लिए सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन नवादा में कृत्रिम गर्भाधान योजना लक्ष्य से काफी पीछे रह गया। विदित हो कि इस योजना का क्रियान्वयन पशुपालन विभाग के माध्यम से किया जा रहा था।

विभाग की ओर से बिहार स्टेट मिल्क कॉपरेटिव फेडरेशन कॉमफेड एजेंसी को पशु गर्भाधान की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। एजेंसी के माध्यम से शुरुआती दौर में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा था। पशुपालाकों को योजना से जोड़कर लाभ पहुंचाया जा रहा था। इस कार्य में पशुपालक भी एजेंसी से जुड़कर लाभ उठा रहे थे। पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कार्यों की मॉनीटरिग भी की जा रही थी। इससे कार्यों की गति काफी तेज थी। इसी बीच कोविड-19 का दौर शुरू हो गया। साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के कारण तीन माह कार्य बाधित हो गया। विभाग की ओर से निधारित लक्ष्य हासिल नहीं हो सका। और नवादा में राष्ट्रीय कृत्रिम पशु गर्भाधान योजना लक्ष्य से काफी पीछे रह गया।

15 सितंबर 2019 को योजना की हुई शुरुआत

पशुपालन विभाग के माध्यम से जिले में 15 सितंबर 2019 को योजना की शुरूआत की गई थी। और 15 मार्च 2020 तक कार्य पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था। विभाग की ओर से कॉमफेड एजेंसी को पशुओं का गर्भाधान कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। साथ ही ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था। शुरुआती दौर में कार्य काफी तेज गति से चल रहा था। लॉकडाउन होने के कारण कार्य सुस्त पड़ गया। इसके बाद विभाग की ओर से समय सीमा बढ़ाकर 31 मई 2020 कर दिया गया। लेकिन लॉकडाउन में तीन माह कार्य बाधित रहा।

बीस हजार पशुओं को गर्भाधान का था लक्ष्य

इस योजना के तहत जिले भर में विभाग की ओर से 20 हजार पशुओं को गर्भाधान कराने का लक्ष्य रखा गया था। लॉकडाउन में तीन माह कार्य बाधित रहने के कारण लक्ष्य हासिल नहीं हो सका। जिले भर में 20 हजार की जगह मात्र 2 हजार 417 पशुओं को गर्भाधान कराया गया, जो निर्धारित लक्ष्य के तुलना में करीब 13 फीसद है।

दस प्रखंडो में योजना का हो रहा था संचालन

इस योजना के तहत विभाग की ओर से नवादा के 10 प्रखंड का चयन किया गया था। इनमें सिरदला, वारिसलीगंज, नरहट, काशीचक, नवादा, नारदीगंज, मेसकौर, हिसुआ, रोह व पकरीबरावां शामिल किया गया। साथ ही दस प्रखंड में कुल मिलाकर 180 गांव का चयन किया गया। चयनित गांवों में कॉमफेड एजेंसी द्वारा सेंटर खोलकर पशुओं का गर्भाधान कराया जा रहा था। लेकिन एजेंसी में कर्मियों की कर्मियों की कमी थी। कर्मियों के अभाव में कार्यों का संचालन सुचारू ढंग से नहीं हो सका। साथ ही लॉकडाउन के कारण कार्य बाधित हो गया।

10 प्रखंड के 180 गांवों का हुआ था चयन

इस योजना के तहत पशुओं का नि:शुल्क गर्भाधान कराया जाना था। विभाग की ओर से कॉमफेड एजेंसी को पशु गर्भाधान कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। शुरुआती दौर में कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा था। विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कार्यों की मॉनिटरिग की जा रही थी। लेकिन एजेंसी में कर्मियों की कमी की वजह से कार्य की गति धीमी पड़ गई। इसी बीच कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के कारण तीन माह कार्य बाधित रहा। और कार्य ससमय पूरा नहीं हो सका, शैलेंद्र कुमार, सहायक निदेशक, जिला पशुपालन कार्यालय नवादा।

नगर से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया ज़ब्त,एक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है । इस क्रम में एक को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के गोनावां डाकस्थान के पास गश्ती के क्रम में स्कार्पियो नम्बर डब्लु बी 20 जी 0823 पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा । तलाशी के क्रम में वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। दूसरी कलाली रोड गली के एक मकान में छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गये व्यक्ति की संलिप्तता की जांच आरंभ की है।

गृह कलह से तंग आ महिला ने की ख़ुदकुशी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के मुरार कुरहा मुसहरी गांव में सुंदर माँझी की 30 वर्षीयपत्नी ने गृह कलह से तंग आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।शव को सिरदला पुलिस ने उसके घर से रविवार को बरामद किया है। मृत महिला तीन बच्चे की मां है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जाता है कि पति के व्यवहार से वह काफी नाराज चल रही थी । देर रात सभी परिजनों के सोने के बाद कमरे में बंद होकर गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । सुबह उसे मृत देखकर तत्काल सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है ।

योगा दिवस पर बच्चों ने किया योग

नवादा : जिले में रविवार को छठा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने अपने अपने घरों में योग किया । इस अभियान में बच्चे भी किसी से कम नहीं रहे तथा योग कर योग दिवस मनाया । अध्यक्षता योगाचार्य सह पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामधनी प्रसाद ने किया। पेशनर समाज अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कोरोना वायरस को लेकर शारीरिक दूरी बनाकर उपस्थित लोगों को कई योगा का प्रशिक्षण दिया ।वही लोगों को संबोधित करते हुये पेंशनर सचिव श्रीकांन्त सिंह ने बताया कि प्रथम वार संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 जून2015 को योग को अंतराष्ट्रीय पहचान मिला था। उसी समय से21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

योग एक निरोग साधन है। योग करने से मनुष्य को शांति मिलती है व योग से कई प्रकार के बिमारियों से भी छुटकारा मिलता है।मौके पर मुन्द्रिका सिंह, रघुनंदन प्रसाद, कामता प्रसाद सिंह,समेत अन्य लोग मौजूद थे। वही छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 की थीम घर पर योग परिवार के साथ बाजारों में किया गया।

इस योग प्रोटोकॉल पर आधारित सभी बच्चे व लोगों ने( सूक्ष्म संधि योग,आसन प्राणायाम व मेडिटेशन ) योगाभ्यास किया। इस दौरान सभी बच्चों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया।योग संचालन सिंटू कुमार ने किया। इस मौके पर बच्चे लक्ष्मी,अनु,रौशन ऋतिक,शिवम,राजीव,खुशी,मुस्कान,सौरभ,सन्नी समेत अन्य बच्चों ने भाग लिया।

शराबी भाई को कराया गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के जफरा गांव में शराब के नशे में उत्पात कर रहे युवक को भाई ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना शनिवार को रात्रि की है।

जफरा निवासी स्वर्गीय डोमन सिंह का छोटा पुत्र पंकज सिंह शराब के नशे में अपने ही घर में परिजनों के साथ गाली गलौज और हंगामा कर रहा था। मना करने के बावजूद भी उसकी उद्दंडता जारी थी जिससे आजिज होकर उसका बड़ा भाई नवीन सिंह ने थानाध्यक्ष के मोबाइल पर सूचना दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष रामकृपाल यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जफरा गांव पहुंची और मौके पर शराबी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद थाना में लाया गया,और ब्रेथ एनालाइजर से उसका जांच करवाया गया,जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 139/20 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here