Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

21 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

गांधी इंटर विद्यालय में पतंजली ने कराया योगाभ्यास

नवादा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नवादा के गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में पंतजली के तत्वावधान में सैकड़ों नर-नारी और बच्चों ने योगाभ्यास किया। पंतजली के सच्चिदानंद पाण्डेय और सविता आर्या ने उपस्थित लोगों को कई प्रकार के योगाभ्यास कराया।

उन्होंने कहा कि योगा करने से आप कइयों रोग से कोसों दूर रह सकतें हैं तथा आप तंदुरुस्त भी रहेंगे। मौके पर जितेन्द्र प्रताप जीतू, कैलाश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

70 की जगह मात्र 20 डॉक्टर कैसे होगा इलाज

नवादा : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को अपडेट करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। इसपर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाने का दावा किया रहे हैं। लेकिन व्यवस्था में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि जिले की आबादी व प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के अनुपात में सदर अस्पताल नवादा में सुविधाओं की काफी कमी है। यहां न तो मरीजों की संख्या के अनुपात में न तो चिकित्सक हैं, न ही स्वास्थ्यकर्मी और बेड की व्यवस्था ही है। भवन की भी काफी कमी है। अस्पताल में आइसीयू की सुविधा नहीं है। पिछले करीब पांच-छह दिनों से लू लगने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद आपात स्थिति में कई नए वार्ड बना दिए गए हैं। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में दूरदराज व गांव से लोग पहुंचते हैं। इनमें अधिकांश मध्यम व गरीब परिवार के लोग शामिल होते हैं। ओपीडी में प्रतिदिन 300 से 400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है। साथ ही इतनी संख्या में परिजन भी आते हैं। लेकिन इनके सामने आधारभूत संसाधन व सुविधाएं कम पड़ जा रही है।

कब हुआ था अस्पताल का स्थापना

सदर अस्प्ताल की स्थापना अंग्रेजों के शासन काल में वर्ष 1925 में की गई थी। इसकी स्थापना द गुजारी कोर्ट ऑफ इस्टेट बेड के द्वारा किया गया था। स्थापना के 95 साल बीत चुके हैं। हालांकि सरकार द्वारा मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त किया गया है। लेकिन आज भी मरीजों को शतप्रतिशत इलाज की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों का अभाव

सदर अस्पताल में विभाग द्वारा चिकित्सकों का 70 पद स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में मात्र 20 चिकित्सक कार्यरत हैं। 50 पद कई वर्षों से रिक्त है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की काफी कमी है। अस्पताल में हड्डी रोग, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट एवं महिला चिकित्सा पदाधिकारी का पद काफी दिनों से रिक्त है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के 7 स्वीकृत पद हैं। जिसमें मात्र 3 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। दुर्घटना होने पर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को हड्डी से संबंधित बीमारी का इलाज नहीं हो पाता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में महिलाओं का समुचित इलाज नहीं हो पाता है।

चार चिकित्सकों को किया गया प्रतिनियुक्त

जिले में लू का कहर भी जारी है। पांच-छह दिनों से लगातार लू लगने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा। सदर अस्पताल पहुंचने वाले करीब दो दर्जन मरीजों की मौत भी हो गई। दर्जनों मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी व पटना रेफर कर दिया गया। उच्च अधिकारियों की पहल पर नालंदा जिला के चार चिकित्सकों को अस्पताल में ड्यूटी पर लगाया गया है।

कहते हैं अधिकारी

सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वैसे यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है। लू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद विशेष व्यवस्था की गई है। मरीजों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, डॉ.श्रीनाथ प्रसाद,सिविल सर्जन,नवादा।

वार्ड में उपलब्ध बेड की संख्या

इमरजेंसी वार्ड-         19

सर्जिकल सामान्य वार्ड-  27

प्रसूति वार्ड-           30

नशामुक्ति वार्ड-        12

ओपीडी कक्ष-          06

कुल-                 94.

चिकित्सक का स्वीकृत पद

स्वीकृत पद का नाम  स्वीकृत   कार्यरत   रिक्त

सिविल सर्जन          01       01       00

उपाधीक्षक             01       01       00

मूरछक              04        00        00

हड्डी रोग विशेषज्ञ     03        00        03

नेत्र रोग विशेषज्ञ       03        02        00

रेडियोलॉजिस्ट          02        00        02

पैथोलॉजिस्ट            02        00        02

महिला चिकित्सा पदाधिकारी 01       00       01

स्त्री रोग विशेषज्ञ          07       04       03

शिशु रोग विशेषज्ञ         02        02       00

रक्त अधिकोष पदाधिकारी   02        00       02

दंत चिकित्सक             02        00       02

अतिरिक्त नेत्र सर्जन        01        00       01

फिजिशियन                03        02       01

जेनरल सर्जन               03        03       00

मनोचिकित्सक              01        00       01

चर्म रोग विशेषज्ञ             01        00      01

इएनटी विशेषज्ञ               04        00      04

माइक्रोलॉजिस्ट                01        00      01

सामान्य चिकित्सक            20        07      13

आयुष फिजिशियन             04        00      04

कुल-                        70         20      50

पानी के लिए लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड के विशुनपुर पंचायत की दरमनिया बाजार वार्ड नंबर एक तथा दो के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने पेयजल संकट को लेकर नेमदारगंज-बकसोती पथ को जाम किया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया और समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जाम के कारण कड़ी धूप में दर्जनों वाहनें जाम में फंसी रही। जाम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम कर रहे मो. कमरूद्दीन, मो. इस्लाम, समीर,लाखो, मिस्टर ललु, जुमन, शमशेर, समीम, नुरैशा खातुन, सलेहा खातुन, मिलकीश बानो आदि ने बताया कि हमलोगों के घर तक जल नल-जल योजना का एक साल से पाइप और नल लगा हुआ है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। वार्ड सदस्य द्वारा आजतक जल नल का लाभ नहीं दिया गया है। घर का सभी चापाकल सूख चुका है। पानी के लिए हमलोग तरस रहे हैं। जल नल योजना से बना पानी टंकी शोभा की वस्तु बना है। बीडीओ को समस्या से अवगत कराया गया था, उन्होंने सात दिन के भीतर नल-जल चालु करवाने कि बात कहें थे पर आज बारह दिन बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो हमलोग रोड जाम कर दिये, साथ ही लोगो से पानी आपूर्ति का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासन कोरा साबित हुआ।

कुछ लोगों ने बताया कि सरकारी योजना से लगाया गए कई चापाकल में कुछ लोगों ने सबमर्सिबल लगाकर घर के अंदर कर लिया है।

जाम कि सूचना पर पहुंचे बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने समझा-बुझाकर जाम घटवाया। तब आवागमन चालू हो सका। बीडीओ ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकारी चापाकल को घर के अंदर कर रखे लोगों को तत्काल बाहर निकालने को कहा। अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी।

इसके साथ ही चापाकल मिस्त्री को तत्काल खराब पड़े चापाकल को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। पीएचईडी के जेई से जल नल योजना को अविलंब चालू करवाने को कहा। दोनो वार्ड सदस्य को दो दिनों के अंदर जल नल योजना का काम पूरा करा पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

किसानों ने सीखे उन्नते खेती के तरीके

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया गांव मे गुरूवार को किसान चौपालआयोजित की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। इस दौरान कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने किसान चौपाल में उपस्थित सभी किसानों को रोग नियंत्रण के लिए धान के लिए बीजोपचार।के लिए एक किलो धान बीज हेतु रासायनिक दवा 2 ग्राम कार्बोडाजीम यावविस्तीन या जैविक दवा 5 ग्राम ट्रआईकोडर्मा से बीज उपचारित कर वैज्ञानिक जानकारी दिया,साथ ही साथ रोग नियंत्रण में टीकाकरण के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया,और भूमि के प्रकार और समय के अनुसार धान किस्म का चयन करने की बात कही। वर्तमान समय में जलसंकट से निजात के लिए सभी किसानों को कम से दो पौधे लगाने,अपने अपने घरो के आगे सोख्ता गढढा का निर्माण, फसल अवशेषों को नहीं जलाने, हरी खाद, कम्पोस्ट का प्रयोग करने, श्री विधि से धान लगाने, सतही सिंचाई के जगह सतही सिंचाई के जगह सुक्ष्म सिंचाई का प्रयोग करनेको कहा। उन्होने कहा जलसंकट के जिम्मेदार  हम और आप दोनों है और इसका समाधान करने के लिए हमसब मिलकर कर सकते है। आत्मा के एटीएम मनीष कुमार ने किसानों को अन्न उत्पादन, मछली पालन केलिए समूह बनाकर खेती करने के महत्वपूर्ण लाभ पर विस्तृत चर्चा किया। किसान चौपाल मे पंचायत के मुखिया संतोष कुमार, अरविन्द सिंह, सदानंद सिंह, संजय सिंह, महेन्द्र राजबंशी, रामानंद माहतो, जैनेद्र पुष्पराज, दीपक कुमार, सत्येन्द्र सिंह समेत अन्य किसानो ने भाग लिया।

शराब मामले में नरमी बरतने वाले थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई : एसपी

नवादा : समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में एसपी हरि प्रसाथ एस ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठि का आयोजन कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पिछले महीने दर्ज हुए कांडों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसपी ने शराब माफियाओं पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी व शराब निर्माण करते पकड़े गये तो सीधे तौर पर इसकी जवाबदेही थानाध्यक्ष होगें।

उन्होंने साफ लहजो में कहा कि शराब निर्माण व शराब तस्कर पकड़े गये तो थानाध्यक्ष पर विभाग कार्रवाई करेगी। उन्होंने खासकर लोगों के बैंक खाते से अवैध तरीके से की जा रही निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

एसपी ने कहा कि साइबर अपराधियों को चिन्हित करें और लोगों के बैंक खाते से रुपये गायब करने वाले बदमाशों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी करें। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर साइबर क्राइम कर रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करें, ताकि लोगों की मेहनत की कमाई उनके बैंक खाते में सुरक्षित रह सके।

एसपी ने थानावार पिछले महीने दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की। सभी कांडों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित कांडों का निबटारा करते हुए चार्जशीट दाखिल करने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, लंबित कुर्की वारंट को निष्पादित करने तथा सड़कों पर गहन गश्ती करने का निर्देश दिया गया।

एसपी ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हालत में समय पर लंबित मामलों का निष्पादन करें। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि गश्ती में भी तेजी लाएं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर फौरन कार्रवाई करें।

मौके पर एएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, डीएसपी मदन कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार, वारिसलीगंज सर्किल इंसपेक्टर लालबिहारी पासवान, थानाध्यक्ष इंसपेक्टर विनोद कुमार तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष दरवारी चौधरी,अकबरपुर मोहन कुमार, गोविन्दपुर ज्योति पुंज, पकरीबरांवा सरफराज इमाम, सिरदला मुन्ना कुमार वर्मा, नरहट मुकेश कुमार, हिसुआ राजकुमार, कौआकोल मनोज कुमार, नारदीगंज दीपक राउत  समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

आरटीपीएस कर्मियों ने जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने गए बच्चों को पीटा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने गए बच्चों के साथ आरटीपीएस काउंटर के अंदर बैठे कार्यपालक सहायकों ने जमकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में एक बच्चे के कान से खून बहने लगा। बच्चे काफी रो रहे थे। जिससे प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

हालांकि अफरा-तफरी होने के बाद परिसर में मौजूद अंचल गार्ड ने बच्चों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन मारपीट से घायल हुए बच्चों ने आक्रोशित होकर उनकी बात को सुनने से इंकार कर दिया। सीआईएसएफ में भर्ती के लिए प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थी मुरहेना गांव निवासी श्री चौधरी के पुत्र सुनील कुमार एवं मुनेश्वर चौधरी के पुत्र बब्लू कुमार आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में लगकर आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खड़े थे।

गौरतलब है कि आरटीपीएस काउंटर के अंदर बैठे कार्यपालक सहायक रौशन कुमार, रंजीत कुमार समेत आधा दर्जन कर्मी प्रखंड कार्यालय में आने वाले हर लोगों से रुपये की मांग करते हैं। रुपये नहीं देने पर ये लोग फॉर्म जमा करने वाले व्यक्तियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। कई मौकों पर आवेदकों से विभिन्न मामलों के आए हुए आवेदनों को लेकर उसे उठाकर फेंक देते हैं। जिससे आवेदन लेकर पहुंचे लोगों को काफी परेशानी होती है।

बगैर रुपये लिए ये कर्मी कोई काम नहीं करते और जो रुपये नहीं देते हैं, उन्हें इन कर्मियों द्वारा दर्जनों बार त्रुटि दिखाकर वापस लौटा दिया जाता है। आरटीपीएस काउंटर पर बैठे कर्मियों द्वारा आवेदन लेकर आने वाले लोगों से रुपये लेने की जानकारी बीडीओ को भी है, लेकिन वह भी जान-बूझकर इस मामले में कोई दखलंदाजी नहीं करते हैं और उल्टे शिकायत करने वाले को ही डांट फटकार कर वहां से भगा देते हैं।

लगभग एक सप्ताह पूर्व रजौली पहुंचे डीएम कौशल कुमार ने आरटीपीएस काउंटर पर बैठे कर्मियों को भी शिकायत मिलने पर जमकर फटकार लगाई थी और बीडीओ को भी कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। लेकिन डीएम द्वारा फटकार लगाने के एक सप्ताह के अंदर ही आरटीपीएस काउंटर के अंदर का सच सामने आ गया और गुरुवार को जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने गए बच्चों से रुपयों की मांग की गई और जब बच्चों ने रुपये देने से इंकार कर दिया गया तो उनका फॉर्म जमा नहीं जमा लिया गया।

बच्चों ने बताया कि जब उनलोगों ने 100 रूपये देने से इंकार कर दिया तो आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया।

मामले की जानकारी सीओ संजय कुमार झा को हुई तो उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाई और कहा कि वे मामले की जांच करेंगे। जांच के बाद कर्मियों के विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा।

लेकिन बीडीओ प्रेम सागर मिश्र आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों के बचाव में आ गए और उन्होंने कहा कि अगर बच्चे बदमाशी करेंगे तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बच्चों के साथ मारपीट पर खेद जताने की बजाय उन्होंने बच्चों को ही गलत ठहराया। जिससे बीडीओ की  कार्यशैली पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है।

पुलिस द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ़ नवादा-जमुई पथ जाम

नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि गुरुवार को चंद रुपये की खातिर कई की जान ले-लेती। पकरीबरावां पुलिस द्वारा दो पहिया जांच, बालू, गिट्टी तथा अवैध बालू वाहनों से अवैध राशि की उगाही करना पुलिस की आदत बन गई है। जिसके कारण वाहन मालिक काफी परेशान हैं।

बताया जाता है कि नवादा-जमुई पथ के रिमझिम होटल के समीप गुरुवार को उस समय अजीबोगजब स्थिति पैदा हो गई जब पुलिस के द्वारा लगाई गई दो पहिया जांच अभियान के दौरान मोहनबीघा मुहल्ले के एक बाइक सवार को रोका और वह बाइक सवार नजराना दिए बैगर भागने लगा। परन्तु दुसरे पुलिस अपनी तिरछी नजर से उस बाइक सवार पर बनाये हुए थी।

ज्यों ही वह वाहन निकलने की कोशिश की पुलिस ने भी अपना समय गंवाए उस बाइक सबार पर अपना डंडा चला दिया। जिसके कारण बाइक सवार वंही गिर पड़ा इसी दौरान मोहन कुमार, सोनू कुमार तथा गुड्डु गिर पड़ा वंही विपरीत दिशा कौआकोल के धमनी गांव की ओर से आ रहे मोहम्मद रुस्तम खान तथा मोहम्मद मुस्तफा सामने से टक्कर मार दी। जिसके कारण वह भी दुर्घटना ग्रस्त होकर वंही गिर पड़ा।

जब तक वह संभलता विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात स्कार्पियो उसे कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ जिसके कारण सभी पांच बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इस दृश्य को देखते ही पकरीबरावां पुलिस घटना स्थल से नौ-दो ग्यारह हो गई। इस प्रचंड गर्मी में जख्मी को अस्पताल पंहुचाने काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी जख्मी को चिंताजनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया।

अस्पताल पंहुची पुलिस को आक्रोशित ने खदेड़ दिया। घटना के 3 घण्टे बाद पंहुचे थानाध्यक्ष सरफराज इमाम पर लोगों ने तब पथराव कर दिया जब पता चला कि धमनी के दोनों को पटना रेफर कर दिया। इस पथराव में थानाप्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई। इस भीड़ में महिलायों की भीड़ अधिक थी। इन महिलाओं ने पुलिस को घेर-घेर कर पिटाई कर दी। घटना को भांप सभी पुलिस भाग खड़े हुए। घटना के चार घण्टे से अधिक बीत जाने कर बाद भी जाम नही हटी तो पुलिस ने प्लानिग के तहत आक्रोशितों पर बल प्रयोग कर जाम से हटाया। तब जाकर लोगों ने इस गर्मी से राहत ली।

पीसीसी के घटिया निर्माण में दो गुटों भिड़े, पुलिस कर रही कैंप

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी आमावां गांव दो गुटों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल गाँव के महादलित टोला में पीसीसी ढलाई का काम चल रहा है। दूसरे गुट ने ढलाई में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गयी। कुछ लोगों के बीच बचाव करने से मामला शांत हो गया। लेकिन थोड़ी ही देर के बाद दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई। रोड़ेबाजी में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

आपसी सहमति के जरिये दोनों गुटों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। आज फिर पीसीसी का निर्माण शुरू किया गया। फिर गाँव के कुछ लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। शरारती तत्व आपस में ही भीड़ गए। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी की गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान गोलियों की भी आवाज सुनाई पङी। हालाँकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार, बीडीओ मो.नौशाद आलम सिद्दीकी, अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मौके पर गोलियों के कुछ खोखे भी बरामद किये गए हैं। खोखे को जब्त कर थाने लाया गया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गांव में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नवादा : सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख वीणा देवी ने की। बैठक में नवादा विधायक कौशल यादव भी शामिल हुए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने बताया कि बैठक में मनरेगा, आपूर्ति, शिक्षा, मध्याह्न भोजन, नल-जल समेत विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान कई पंचायत समिति सदस्यों ने क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

सबसे ज्यादा कादिरगंज और आंती के बारे में शिकायत मिली। कहा गया कि डीलरों द्वारा अनजा का वितरण नहीं किया जाता है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर विधायक कौशल यादव ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया और पूरे मामले की पड़ताल कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में विधायक ने मजदूरों का ससमय अचूक रुप से मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया। बैठक में कई लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिसके आलोक में विधायक ने पीएचईडी विभाग के जेई को संबंधित क्षेत्रों में नया चापाकल गाड़ने और खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही पंचम वित्त आयोग से नल-जल योजना के तहत 50 लाख के योजना की मंजूरी दी गई। मौके पर सीडीपीओ आभा कुमारी, एमओ आसिफ इकबाल समेत सभी अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया उपस्थित थे।

ओरैना मुखिया ने कई समस्याओं को उठाया

पंचायत समिति की बैठक के दौरान ओरैना मुखिया कांति देवी ने पंचायत से जुड़ी कई समस्याओं को सदन में रखा। जिसमें अधूरे पड़े मनरेगा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने, पीएम आवास का लाभ सही लोगों को देने तथा आवास सहायकों की मनमानी रोकने, त्रुटिपूर्ण बिजली बिल में सुधार करने तथा हर माह बिजली बिल लेने, गरीब व वाजिब लाभुकों को राशन कार्ड बनाने, कन्या विवाह की राशि से अबतक वंचित 300 लड़कियों को जल्द राशि का भुगतान करने, पिछले 8 माह से लंबित वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों को पेंशन की राशि उपलब्ध कराने की मांग की। जिसपर संबंधित अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

वार्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति चयन में अनियमितता

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड अमांवा पूर्वी पंचायत वार्ड नम्बर 11 वार्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति चयन में अनियमितता की शिकायत की गयी है। इस बावत पंच सदस्य सुनीता देवी बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ पुर्न चुनाव की मांग की है।

सुनीता देवी का आरोप है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंच सदस्य वार्ड का बजाप्ता उपाध्यक्ष होता है। वार्ड सदस्य गायत्री देवी व उनके पति सियावर साव ने बगैर सूचना दिए समिति का का चुनाव करा लिया गया। आश्चर्य तो यह कि इसके लिए ग्राम सभा तक का आयोजन कराना भी उचित नहीं समझा। नियमतः इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन आवश्यक है। ऐसा अपने मन माफिक कमिटी गठन को लेकर किया गया है। इस प्रकार सारे नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया है।

सुनीता देवी समेत वार्ड के दर्जनों लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ ही नयी कमिटी के नाम खाता खोलने पर रोक लगाने के साथ ही प्रखंड पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ग्राम सभा का आयोजन कर पुर्न चुनाव कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।