एसएनएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण का हुआ आयजन
- कार्यक्रम को कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया गया
चंपारण : मोतिहारी, शहर से सटे बरियारपुर बनकट स्थित श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आज आयोजन विश्व योग दिवस के अवसर पर किया गया। कोरोना रुपी वैश्विक महामारी के समय में आरोग्य को बढ़ावा देने के मकशद से आयोजित इस आॅनलाइन प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम में सभी सत्र के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन काॅलेज का मल्टी-पर्पस हाॅल से किया गया। जिसे कई डिजिटल आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया गया। वहीं काॅलेज में सोसल डिस्टेंसिंग व साइनेटाइजेसन का पूरा ख्याल रखा गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध योगाचार्य योगि शैलेन्द्र गिरि , प्रशासक आर.एस. त्रिपाठी व वरीय प्राध्यापकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर योगगुरु योगी शैलेंद्र गिरि ने कहा कि योग से निरोग रहने का सबसे अच्छा उपाय है कि हम नियमित रूप से योग करते रहे ।विश्व योग दिवस पर इस तरह के आयोजनों से समाज में व कॉलेज के प्रशिक्षुओं में जागरूकता लाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
योग से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है, भूख अच्छी लगती है, इतना ही नहीं पाचन भी सही रहता है और आदमी पूरी तरह निरोग जिंदगी जीता है।
मौके पर मो.समीर शेख ने संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशासक आर.एस.त्रिपाठी ने किया।
प्रभात रंजन मुन्ना
युवाओं ने भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला
- चाइनीज समान तथा चीन की नीतियों से पूरे देश में आक्रोश
चंपारण : लौरिया, सामाजिक कार्यकर्ता तथा चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी मनीष कश्यप तथा युवा नेता अंबुज ठाकुर ,नितेश राणा, बिट्टू अतुल, सतीश ठाकुर, संजय यादव, संदीप ठाकुर तथा सैकड़ों युवाओं ने चीन के हमले में भारत सेना के शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। शहीदों को याद करते हुए मनीष कश्यप तथा अंबुज ठाकुर की अध्यक्षता में युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी दहन किया।
मनीष कश्यप ने बताया कि आज पूरे देश में चीन के हमले को लेकर चाइनीज समान तथा चाइना की नीतियों से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा कि सुशांत की आत्महत्या पर पूरे बिहार के नौजवानो में आक्रोश है। कहा कि सुशांत की आत्महत्या से यह प्रतीत हो रहा है कि भारत में बिहार के लोगों को बाहर के राज्य में है निचले स्तर पर देखा जाता है। यही कारण है कि आज सुशांत को आत्महत्या करना पड़ा है। मैं पहले से भी या आवाज उठाते आ रहा हूं कि भारत में बिहार की स्थिति काफी खराब है। सड़क अस्पताल शिक्षा किसी भी मामले में बिहार बहुत पीछे है तथा अंबुज ठाकुर ने बताया कि आप बिहार के नौजवानों को आगे आना होगा और इस जर्जर स्थिति से बिहार को निकालना पड़ेगा। वही नितेश राणा ने कहा कि हम युवा लोगों की आवाज शुरू से ही बुराइयों के प्रति उठता आ रहा है और उठता रहेगा।
निपु दीक्षित
सफाई अभियान से पर्यावरण संतुलन एवं जल संरक्षण में मिलेगी मदद : डीएम
- वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए ठोस उपाय जरूरी
चंपारण : मोतिहारी डीएम एसके अशोक के नेतृत्व में लगातार आज दूसरे रविवार को मोतीझील में सफाई अभियान चला। सफाई अभियान का क्रियान्वयन रोइंग क्लब के निकट हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए ठोस उपाय किया जाना अति आवश्यक है। इस उद्देश्य के प्राप्ति हेतु जल जीवनहरियाली अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाना है। साथ ही जल संरक्षण के उद्देश्य से सार्वजनिक जलस्रोतों का जीर्णोद्धार,वर्षा जल संचयन हेतु उपयुक्त संरचना का निर्माण आदि का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मोतीझील में जारी सफाई अभियान से पर्यावरण संतुलन एवं जल संरक्षण में मदद मिलेगी।
मोटरबोट से मोतीझील का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने मोटरबोट के माध्यम से मोतीझील का जायजा लिया एवं रोइंग क्लब का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में कार्यपालक अभियंता,भवन निर्माण को रोइंग क्लब के यथोचित संधारण के लिए अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। निरीक्षण क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को भी दिशा निर्देश दिए। वहीं सफाई अभियान में अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन) अनिल कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू, विशेष कार्य पदाधिकारी आदित्य नारायण झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह, वरीय उप समाहर्ता नितेश कुमार एवं दीपशिखा, कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान) राजकुमार शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बंजरिया, तुरकौलिया, मोतिहारी सदर, जिला मत्स्य पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राजन दत्त द्विवेदी
योग भारत की प्राचीन परंपरा व मानव के लिए अमूल्य उपहार : राधामोहन सिंह
- आज पूरी दुनिया ने योग के महत्व को स्वीकार किया है
चंपारण : योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इसका अर्थ यह है कि पूरी दुनिया ने योग के महत्व को स्वीकार किया है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है, और योग मनुष्य को लंबा जीवन प्रदान करता है। करें योग-रहें निरोग। पहला योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। जिसकी पहल हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।
उक्त बातें आज मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में कहीं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित योग शिविर के अतिरिक्त भाजपा मोतिहारी नगर उत्तरी मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में नवयुवक पुस्तकालय में योग शिविर का आयोजन हुआ।
उक्त शिविर में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पतंजलि एवं गायत्री परिवार के लोग शामिल थे। वहीं भाजपा मोतिहारी नगर दक्षिणी मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष रविभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गांधी मैदान स्थित बाल उद्यान में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त मोतिहारी के सभी मंडलों के साथ अपने-अपने घरों पर भी सामूहिक योगाभ्यास पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री द्वय डॉ.लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, योग शिक्षक वीरेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्र, उत्तरी मंडल महामंत्री उत्तम मिश्रा, सुमन सिंह, रामचंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश पांडेय, चेतन कुमार, दक्षिणी मंडल महामंत्री अमिताभ भार्गव, रोचक झा, मुनचुन चौधरी, विक्की तिवारी, माखन कुमार, वीरेंद्र वर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, बिनु तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, पप्पू पांडेय, ओम प्रकाश सिंह,रमन सिंह,सन्नी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
वर्चुअल रैली को उपमुख्यमंत्री व सांसद राधामोहन सिंह करेंगे संबोधित
चंपारण : मोतिहारी, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल 21 जून से विधानसभा के सम्मेलनों की शुरुआत हो रही है।कल 21जून को साढ़े तीन बजे अपराह्न से बिहार जन संवाद,कल्याणपुर विधानसभा सम्मेलन वर्चुअल रैली को उपमुख्यमंत्री,बिहार सरकार सुशील कुमार मोदी एवं सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ऑडियो-वीडियो वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।उक्त सम्मेलन की तैयारी विधायक कल्याणपुर सचिंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है।उक्त वर्चुअल रैली से बड़ी संख्या में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की आम जनता और पार्टी कार्यकर्ता जुड़ेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने कहा कि कल कल्याणपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली के बाद पिपरा,मोतिहारी एवं हरसिद्धि विधानसभाओं की वर्चुअल रैली निर्धारित की गई है।उक्त वर्चुअल रैली का प्रसारण bjp4motihari,bjp bihar सहित सभी आधिकारिक पेज पर किया जाएगा। गौरतलब है कि 17 जून को कल्याणपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली निर्धारित थी लेकिन लद्दाख के गालवान घाटी में शहीद सैनिकों के सम्मान में उक्त रैली स्थागित कर दी गई थी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।
लूट की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
- दो आर्म्स 9 गोली व अपाचे बाइक जब्त
चंपारण : मोतिहारी, जिले के दरपा और आदापुर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं पर विराम लगा दिया है। गिरफ़्तार अपराधियों में झरोखर थाने के पीठवा गांव का ब्रजकिशोर कुशवाहा, आदापुर श्यामपुर का अभिषेक कुमार व पश्चिम चंपारण गौनाहा का मो. अरबाज़ शांमिल है। जिसके पास से दो पिस्टल, नौ गोली , एक अपाचे बाइक व चाकू बरामद की गई है। जानकारी देते हुए एसपी नवीन चन्द्र जहा ने बताया है कि इन अपराधियों के विरुद्ध रक्सौल व आदापुर थाने में लूट व हत्या के मामले दर्ज है।
ब्रजकोशोर के यहां ही अपराधियों का जमावड़ा होता है। इनके कुछ शागिर्द मौके से भाग निकले जिनके विरुद्ध पुलिस लगी है। फरार अपराधीयों में अमित सिंह व मुकेश पांडेय शांमिल है। छापेमारी टीम में आदापुर एसएचओ सुनील कुमार , दरपा अमित कुमार , साइबर सेल के एसआई मनीष कुमार , मनोज कुमार , नित्यानंद दुबे , चिरंजीवी आदि शामिल थे।
वहीं आदापुर से गिरफ्तार बदमाशो ने मोतिहारी के चावल के एक थोक व्यवसाई को लूटने की प्लानिग में थे। बताया जा रहा है कि पकड़े नही जाते तो यह घटना तय थी , जिसको लेकर ब्रजकिशोर कुशवाहा व उसके सहयोगी पूरी प्लानिग कर चुके थे। वही अगले 2 चार दिन में लखौरा में भी इन अपराधियों को एक हत्या करने की योजना थी। ऐसे में इन बदमाशो की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
30 जून तक नलजल का काम पूर्ण नहीं हुआ तो होगी करवाई : बीडीओ
- 183 वार्डो में राशि दिए जाने के वावजूद लटक गई हैं योजना
चंपारण : संग्रामपुर, प्रखण्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंर्तगत नल जल योजना के तहत वैसे वार्ड सदस्यों पर करवाई की तलवार लटकती दिख रही हैं जिनके द्वारा राशि उठाव के वावजूद महीनों से कार्य अधूरा का अधूरा हैं। जबकि प्रखण्ड के चौदह पंचायतों के 192 वार्डो में से 183 वार्डो में वार्ड कार्यान्वयन समिति गठन के बाद सभी वार्डो को सात निश्चय योजना की राशि उपलब्ध करा दी गयी लेकिन प्रखण्ड के पंचायतों में कई वार्डो में राशि उठाव के बाद भी इससे जुड़े कार्य अधूरा हैं।
प्रखण्ड के कई ऐसे पंचायत हैं जिसके वार्डो में पानी ही नही मिल रहा हैं। लोगो के बार बार शिकायत को लेकर बीडीओ भी परेशान दिख रहे है लेकिन कोई वार्ड सदस्य सुनने को तैयार नहीं हैं। थक हार कर बीडीओ बलवन्त कुमार पांडेय ने शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा की वैसे वार्डो को चिनिहित करके अंतिम बार स्पष्टीकरण पूछते हुए चेताया हैं कि यदि 30 जून तक अधूरा कार्य पूरा नहीं हुआ तो सम्बन्धित वार्ड सदस्यों पर करवाई होनी तय हैं।
कोरोना पोजेटिव मिलने से हड़कंप, सील हुआ गांव
चंपारण : संग्रामपुर, प्रखण्ड के एक गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को उस गांव को बांस बाला लगाकर सील कर दिया।डब्लू एचओ के नरोत्तम कुमार ने बताया कि उक्त गांव को सील करते हुए चालीस परिवारो की सर्बे शुरू कर दी गई।सील के अंदर रहने वाले परिवारों को बताया गया की पांच वर्ष के बच्चे60 वर्ष के ऊपर व्यक्ति व गर्भवती मिलाये अपने अपने घरों से नही निकले।उन्होंने बताया कि गांव लगभग एक माह तक सील रहेगा।
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत, गांव में मातम का माहौल
चंपारण : नौतन, प्रखंड के बन्हौरा के सरेह में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई । मृत किसान बन्हौरा गांव निवासी रामचंद्र सहनी 50 वर्ष बताया गया है। मुखिया विन्देशवरी पासवान ने बताया कि शनिवार को किसान अपने खेत मे धान की रोपनी कराने के लिए खेत मे पानी पटा रहा था।अचानक बारिश शुरू हुई तो किसान एक सिशम के पेड के पास जाकर छुप गया। इतने में गरज के साथ आकासीय पिन्ड शिशम के पेड़ पर गिरा, जिससे झुलस कर किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।घटना की खबर सुनकर परिजन आये तथा शव को अपने कब्जे मे लेकर रोने बिलखने लगे।किसान की मौत से गांव मे मातमी सन्नाटा छा गया है।
जल स्रोतों को चिन्हित कर जल संरक्षण का डीएम ने दिया निर्देश
- योजनाबद्ध तरीके से जल संरक्षण के उपाय को ढ़ूंढ़ने की आवश्यकता
चंपारण : बेतिया, जिले के गौनाहा प्रखंड के बारागांवा क्षेत्र जिसमें एकवा, परसौनी, खैरटिया, भवानीपुर, जमुनिया गांव आते हैं, वहां गर्मी के मौसम में पानी की कमी हो जाती है . जिसमें जल-जीवन- हरियाली अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य कराने का निर्देश दिया है। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से जल संरक्षण के उपाय को ढ़ूंढ़ने की आवश्यकता है, जिससे वहां के निवासियों को पानी की किल्लत नहीं हो तथा पर्यावरण को भी संतुलित करने में सहायता मिलेगी।
इसके लिए जन अभियान भी चलाना सुनिश्चित करें पदाधिकारी जिससे जल संचयन कर पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांव के बड़े-बुजुर्ग काफी अनुभवी होते हैं, हमें उनके अनुभवों के आधार पर यह पता करना है कि जल संरक्षण के लिए इन क्षेत्रों में क्या-क्या किया जा सकता है। इनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर अग्रतर कार्रवाई किया जाय।
उन्होंने कहा कि बरसात के समय बारिश का पानी का एक जगह पर ठहराव नहीं हो पाता है। जिसके कारण कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होती रही है। हम सभी को मिलकर बारिश के पानी को एकत्रित करने के कार्य करना होगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल संचयन को जल स्रोतों की खोज करना नितांत आवश्यक है। इसके लिए बारिश में पानी कहां से आता है और किन-किन रास्तों से होकर किस नदी में जाकर मिलता है, इसका व्यापक सर्वेक्षण करने होंगे। इसके साथ ही जो पोखर, तालाब लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं, उनको चिन्हित करते हुए उनका जीर्णोंद्धार करने का निदेश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं मनरेगा के द्वारा छोटे-छोटे बोल्डर के माध्यम से चेक डैम बनाया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत होती है वहां पोखर एवं तालाबों का निर्माण कार्य योजना बनाकर किया जाय। उन्होंने कहा कि निजी जमीनों पर भी मनरेगा योजना के तहत खेत पोखर आदि का निर्माण कराया जाय। इन पोखरों में मछली पालन के साथ ही किनारे पर जामुन, अमरूद का पेड़ भी लगाने को कार्रवाई की जाय। इसके लिए आमजन को प्रेरित एवं उत्साहित किया जाय। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इससे जहां एक ओर जल संचयन को बढ़ावा मिलेगा वहीं लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा तथा उनकी आर्थिक उन्नति भी होगी ।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में वन क्षेत्रों में जीव-जन्तुओं को पीने के लिए पानी की भी दिक्कतें होती हैं। पोखर एवं तालाब का निर्माण हो जाने के उपरांत जीव-जन्तुओं को भी लाभ मिलेगा। गर्मी के मौसम में आग लग जाने की स्थिति में भी इससे सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में इच्छुक लोगों की जमीन पर अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराया जाय। इसमें आंवला, छोटा अमरूद, लीची तथा ऐसे तमाम पौधे जो कम समय में फल देने लगते हैं को लगवाएं। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल सहित उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
डीआरसीसी बनेगा रोजगार काउंसिलिंग का मुख्य केन्द्र : डीएम
- जिला में वापस लौटे श्रमिकों व व्यक्तियों को हुनर के अनुरूप उपलब्ध कराएं रोजगार
चंपारण : बेतिया, जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन दिन-रात मेहनत कर लाॅकडाउन के दौरान वापस लौटे श्रमिकों व व्यक्तियों को उनके हुनर के अनुसार रोजगार दिलाने हेतु प्रयास कर रहा है। वापस लौटे कई श्रमिकों व व्यक्तियों को रोजगार भी उपलब्ध करा दिया गया है। वे अपना जीविकोपार्जन भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, बेतिया को रोजगार क्रिएशन एवं काउंसिलिंग का मुख्य केन्द्र बना दिया गया है। इसी जगह पर श्रमिकों/व्यक्तियों का रजिस्टेªशन भी होगा तथा उन्हें उनके हुनर के अनुसार रोजगार भी मुहैया करायी जायेगी तथा टेªनिंग की भी व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, बेतिया में वापस लौटे श्रमिकों/व्यक्तियों का रजिस्टेªशन के उपरांत उन्हें ऋण, काम करने हेतु स्थल, भवन, मार्केटिंग आदि की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना बनाया जायेगा। इसी केन्द्र पर स्कील ग्रुप से संबंधित सभी पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा उन्हें रोजगार मुहैया कराने की दिशा में यथोचित कार्रवाई करेंगे। इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया विजय उपाध्याय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
श्री उपाध्याय को निदेश दिया कि सभी कार्य ससमय एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करायें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला में विभिन्न कुटीर उद्योगों की स्थापना को जिला प्रशासन कार्य योजना तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई कर रहा है। उन कुटीर उद्योगों में लाॅकडाउन के दौरान वापस लौटे श्रमिकों/व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, जिससे वे जीविकोपार्जन कर सके। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
बीडीओ पर वार्ड सदस्य ने रुपए मांगने का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन
- डीडीसी ने पंचायती राज पदाधिकारी को जांच का दिया जिम्मा
चंपारण : बेतिया, जिला के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 05 में रिश्वतखोरी को लेकर पंचायत राज अधिनियम की धज्जियाँ उड़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना में व्यापक रिश्वतखोरी को लेकर योजना की भद्द पीट गई और सरकार की फ़ज़ीहत हो रही है।
बीडीओ ने महनवा रमपुरवा पंचायत के बड़हिया टोला वार्ड संख्या 5 की सदस्य हाज़रा खातून से योजना देने के लिए स्टेनो के माध्यम से 70 हज़ार रुपए की मांग की है। इतना ही नहीं, एकरारनामा बनाने को कहा अलबत्ता वार्ड सदस्य हाजरा खातून ने कहा कि उनके वार्ड में किसी प्रकार के कार्य का एकरारनामा नहीं बना है। बावजूद इसके उस वार्ड में बीडीओ के कथित निर्देश पर पंचायत राज अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हिए पुराने सचिव व उपमुखिया कार्य सम्पादित करा रहें हैं। इस बावत जिला के उप विकास आयुक्त ने उपर्युक्त मामला में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नही दी।
वार्ड सदस्य हाज़रा खातून ने 22 मई 2020 को जिले के उप विकास आयुक्त एवं 27 मई 2020 को जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण को आवेदन दिया। डीडीसी ने बीडीओ को रिश्वत मामले में पंचायत राज पदाधिकारी बेतिया को जाँच का निदेश दिया है। बावजूद किसी प्रकार की जाँच रिपोर्ट की जानकारी वार्ड सदस्य को नहीं दी गई है। हाजरा खातून ने कहा कि उनके खाता की राशि लगभग 15 लाख रुपये पुराना वार्ड सचिव व उपमुखिया के खाता में अंतरण कर दिया गया है।
अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया बस स्टैंड समेत नप के सैरातों की 2 जुलाई को बोली लगा होगी बंदोबस्ती : गरिमा
- बोली में करीब तीन करोड़ के राजस्व वाले 27 सैरात शामिल –
चंपारण : बेतिया, सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोनो जैसी वैश्विक महामारी का संक्रमण रोकने को ले लागू लॉकडाउन खत्म होने के बाद नगर परिषद के 27 सैरातों की बंदोबस्ती की दूसरी निविदा जारी की गयी है। दूसरे चरण में 2 जुलाई को लगने वाली बोली में करीब तीन करोड़ के राजस्व वाले इन 27 सैरात शामिल हैं। जिनमें में 2.28 करोड़ से भी अधिक के न्यू बस स्टैंड के अलावें 5 लाख सुरक्षित जमा वाले नजरबाग पार्क की बंदोबस्ती भी शामिल है।
वही 4.70 लाख के होर्डिंग्स-विज्ञापन, 3.79 लाख सुरक्षित जमा वाला अवन्तिका चौक से खुदाबख्श चौक तक तथा 3.20 लाख सुरक्षित जमा वाले छोटा रमना मार्केट समेत सोआबाबू चौक तक की दुकानों से कौड़ी वसूलने की बंदोबस्ती शामिल है। सभापति ने बताया कि 2 जुलाई को बोली नहीं लग पाने की स्थिति में सुरक्षित तिथियों के रूप में 3 व 4 जुलाई की भी तिथि निर्धारित की गयी है।
प्रवासी मजदूरों को सरकार मुहैया करायेंगी रोजगार, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- बताया कि 25 योजनाओं का होगा क्रियान्वयन
चंपारण : नौतन, कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कार्य योजना तैयार किया है । योजना को धरातल पर उतारने के लिए शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने प्रखंड कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को गाइडलाइन देकर आवश्यक निर्देश दिया।बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 25 प्रकार की योजना का शुभारंभ आज वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया है।
इस अभियान के तहत पंचायतों में सामुदायिक सेंड, पंचायत भवन, गृह निर्माण, आँगनबाड़ी भवन, पौधारोपण, पशु सेड, घाट सेड और जल जीवन व हरियाली से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की योजना हैं ।वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान पीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीबो के उत्थान के लिए जो कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया है उससे सभी गरीब लोगो के रोजगार मिलने की उम्मीदे बढ गई है ।25 तरह की योजना शुरू हो जाने से सभी गरीब लोगो का कल्याण होगा।मौके पर प्रमुख पति मजहर आलम, उप प्रमुख पति विवेक कुमार, बीएओ मनोरंजन प्रसाद, प्रधान लिपिक बीरेन्द्र चौधरी, नाजीर आशीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रीका प्रसाद, मनोज पासवान,समिति सदस्य नंदलाल यादव, बिनोद कुमार कुशवाहा, उदय राय, मोतीलाल राम आदि मौजूद रहे।
श्रीसाईं मंदिर में कैंप लगा कर बनाए गए 210 गोल्डन कार्ड बनाए
- अब किसी बीमारी से ग्रसित होने पर गरीबों को इलाज की चिंता नहीं
चंपारण : मोतिहारी, श्रीसाईं मंदिर ट्रस्ट और ग्रीन एंड क्लीन की ओर से श्री साईं मंदिर में लगातार दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत का मेगा कैंप लगाया गया। इसमें 210 लाभुकों के कार्ड बनाए गए।
ज्ञात हो कि गरीबों के निशुल्क इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई थी। इसमें प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष पांच लाख रूपये के इलाज की सुविधा मिलती हैै। शहर की वार्ड संख्या 7,8 और 9 में बड़ी संख्या में पात्रों के कार्ड नहीं बने थे। ऐसे में श्री साईं मंदिर में मेगा कैंप लगाने का फैसला किया गया। इसके लिए डिजिटल इंडिया की एजेंसी के निदेशक ओम वर्मा को आमंत्रित किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ मेगा कैंप का आयोजन किया। शिविर के पहले दिन गुरूवार को 200 तो शुक्रवार को 210 कार्ड बनाए गए। कार्ड बनने के बाद लाभुक बेहद खुश नजर आए। वे केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे थे।
शिविर में ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अब किसी बीमारी से ग्रसित होने पर गरीबों को इलाज की चिंता नहीं है। केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत की बेहतर योजना शुरू की। श्री साईं मंदिर ट्रस्ट के सत्येंद्र नाथ वर्मा उर्फ कुंवर जी ने कहा कि शहर के अन्य वार्डों में भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, गुड्डू सहारा, विवेक वर्मा, चैंबर आफ कामर्स के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता, श्री साईं एड एजेंसी के निदेशक अजय कुमार गुप्ता, शिक्षक आलोक रंजन, चंचल कुमार, करण सिंह, मुरली मनोहर आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।