21 जून : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

छापेमारी करने गई पुलिस ने की महिलाओं से बदसलूकी

आरा : तरारी और पीरो पुलिस द्वारा हरदियां गांव में शुक्रवार की रात सघन छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला हसनबाजार ओपी क्षेत्र में घटित लूटकांड से जुड़ा है। करीब 25 हजार रुपये लूटे जाने को लेकर केस हुआ था। सामाजिक कार्यकर्ता राजवंश तिवारी ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर ज्यादती का आरोप लगाया है। कई गंभीर सवाल उठाते हुए बर्बरता से पेश आने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में डीजीपी और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख श्री तिवारी ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर जारी बयान में श्री तिवारी ने कहा कि तरारी, पीरो और हसन बाजार थाने की पुलिस ने 19 की रात 12 बजे तरारी के हरदियां गांव में संयुक्त रुप से छापेमारी की। इस दौरान जमकर उत्पात मचाया गया। बिना किसी वारंट के पुलिस चंद्रमा राय के घर में घुस गई। महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। उनके गहने, नगदी लूट लिए। जाते-जाते घर के दो पुरुष सदस्यों अमरेन्द्र राय और विष्णुशंकर राय को साथ लेती गई। घर आए एक रिश्तेदार चंदन पांडेय और बैसाडीह के ट्रैक्टर चालक सूरज कुमार को भी पुलिस थाने लेकर चली गई।

swatva

तिवारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी महिला पुलिस को साथ लिये रात्रि में घर में प्रवेश किया। महिलाओं के साथ बदसलूकी की। उनके गहने छीन लिये और सवा लाख रुपये नकदी भी ले लिया। इधर, युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र शुक्ला ने भी निर्दोष किसानों को फर्जी मामले में फंसाने की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। पूरे मामले की जांच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और मानवाधिकार आयोग से कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का ऐसा रवैया घोर आपत्तिजनक, निदनीय और कानून की नजर में आपराधिक है।

भूमि विवाद में अधेड़ को पीटा, चार पर प्राथमिकी

आरा : जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ की पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार जख्मी कुल्हडिया गांव निवासी हरेंद्र प्रताप सिंह है। बताया जाता है कि गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद चला आ रहा था । तीन दिन पूर्व विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा हरेंद्र प्रताप सिंह की पिटाई कर दी गई। इस सिलसिले में जख्मी द्वारा एक लिखित आवेदन कोईलवर थाना में दिया गया था। जिसमें वीरेंद्र प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, अभय सिंह समेत चार को आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

आरा सदर अस्पताल के बाहर सड़क पर फेंका मिला पीपीई किट

आरा : आरा सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार के बाहर मुख्य सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में उपयोग में लाए गए पीपीई किट फेंके मिले। जिसे लावारिस कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिए। कूड़े में ढेर पर पीपीई कीट फेंके जाने एवं कोरोना संक्रमण के फैलने से शहरवासी काफी भयभीत और सशंकित है ।

बता दें कि आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी, ओपीडी एवं कोरोना जांच घर में चिकित्सक एवं कर्मी मरीजों को जांच एवं इलाज के दौरान पीपीई किट पहनते हैं। इसके बाद वे पीपीइ किट को डस्टबिन में डाल देते हैं, लेकिन उक्त पीपीई किट को न तो कहीं अलग ले जाकर जलाया जाता है। बल्कि उसे कूड़े के ढे़र में फेंक दिया जाता है। जहां लावारिस कुत्ते उसे नोचते हुए दिखाई दिए। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है।

इस संबंध में सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह की बात मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर कूड़े के ढेर में उपयोग में लाया गया पीपीई किट फेंका गया है। तो यह एकदम गलत है। सफाई कर्मियों को इसको लेकर निर्देश दिया जाएगा। उन्हें टोका जाएगा कि इस तरह के कार्य नही करें। चिकित्सकों एवं कर्मियों को निर्देशित किया जाएगा कि जिस प्रकार उन्हें पीपीई किट पहनना जरूरी है। उसी तरह उसका डिस्पोजल भी सही तरीके से होना चाहिए।

ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

आरा : पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप अप लाइन पर शुक्रवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव निवासी स्व.राम लखन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र सिद्धनाथ सिंह है। बताया जाता है कि वे आज दोपहर बाद उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा बेन गांव में अपनी भतीजी के यहां जा रहे थे। इसी बीच कारीसाथ स्टेशन के समीप लाइन क्रॉस कर रहे थे। तभी अप लाइन से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गये। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को कान से कम सुनाई देता था। मृतक के परिवार में पत्नी मनिक राज देवी, चार पुत्र व दो पुत्री है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

बुजुर्ग दंपति पर बेटे-बहू ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र बीडी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपति पर उनके बेटे व बहू ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर बहू खुशी देवी की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

कहा गया है कि सास एवं ससुर द्वारा उनके गहने और सर्टिफिकेट हड़पने की साजिश की जा रही है। इसमें उनके जेठ रवि शंकर चंद और ननद सुधा मिश्रा भी हैं। ऐसे में इनके पास अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं नजर नहीं आ रहा।

इधर, बेटे रश्मिराज उर्फ विक्की का कहना है कि परेशान करने के लिये पिता द्वारा झूठा केस किया गया है। उनका कहना है कि दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करते हैं। बहू ने दहेज देने से मना किया तो कोरोना के समय घर से बाहर कर दिया गया था।

बता दे कि गुरुवार को बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे बहु के विरुद्ध नवादा थाने में प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद बेटे बहु ने काउंटर केस अपने माता पिता पर किया है। नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से प्रताड़ना की प्राथमिकी कराई गयी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here