21 जुलाई : सारण की प्रमुख खबरें

0
chhapra news

नगरपालिका चौक पर कांग्रेसियों ने फूंका मोदी और योगी का पुतला

सारण : छपरा जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के नगरपालिका चौक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य का पुतला दहन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत सरकार के इशारे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हिंसा पीड़ित व्यक्तियों से मिलने जा रही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को रोका। जिससे यह साफ होता है कि सरकार की नियत में खोट है। यह तानाशाही कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। इस कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों काग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सदर अस्पताल में आग से बचाव की दी गई जानकारी

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ समिति द्वारा स्थापित कैंटीन भारत जलपान के पास जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को आगलगी से होने वाली घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण जिला अग्निशमन विभाग द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण देने वाले जवान कन्हैया यादव, विनोद कुमार तथा विदेशी पासवान ने मॉक ड्रिल कर घटना से बचने के उपाय बताये। आग पर काबू पाने का तरीका बताते हुए मौके पर उपस्थित कर्मियों से मॉक ड्रिल करवाया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के सीएस डॉक्टर माधेश्वर झा, सदर अस्पताल के मैनेजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

swatva

डीएम—एसपी ने छपरा जेल में की छापेमारी

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के नेतृत्व में आज छपरा मंडल कारा में लगभग 3 घंटे तक चली छापेमारी चली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जवानों ने प्रत्येक वार्ड की सघन जांच की। यहां एक मोबाइल चार्जर तथा मादक पदार्थ बरामद किया गया। बताया जाता है कि राज्य के निर्देश पर राज्य के लगभग सभी जेलो में एकसाथ छापेमारी की गई।

निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

सारण : छपरा में आज माँ हेल्थ केयर हॉस्पिटल लैप्रोस्कॉपी युरोलॉजि सेंटर द्वारा एक निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कई लोगों की जांच की गई। ब्लड ग्रुप के 250, ब्लड सुगर के 150, हेमोग्लोबिन् के 50 लोगों की जांच हुई। शिविर के आयोजक श्रीमती गीता देवी, वार्ड पार्षद व व्यवस्थापक् शिवबली प्रसाद, प्रीति शर्मा, सुरेंद्र महतो, सिपाही महतो, रवि कुमार, रंजन कुमार सहित सैकडो लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here