Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

रजनीश शुक्ल के निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया शोक

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला के विभाग कार्यवाहक रजनीश शुक्ला की कोरोना संक्रमण से मौत होने पर दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि रजनीश अब हम लोगों के बीच नहीं रहे यह सुनकर मन विचलित है, रजनीश को छपरा जिला में संघ से जोड़ने का काम मैंने स्वयं किया था आज वह पौधा पल्लवित पुष्पित होने के कगार पर ही था कि काल कलवित हो गया इसे मै शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता यह परिवार पार्टी एवं समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि रजनीश शुक्ला बहुत ही सामाजिक और मिलनसार व्यक्तित्व के थे। उनका यू जाना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ने राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के जिला कार्यवाहक रजनीश शुक्ला के देहांत शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि परिवार पार्टी और समाज के लिए हमेशा खड़े रहने वाले व्यक्ति थे रजनीश। समाज में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा रजनीश का अस्मिक निधन दुखद एवं हृदय विदारक है, दुख और संवेदना प्रकट करने वालों में सोनपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, रमेश प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिहं ,रंजीत कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज, सत्यानंद सिंह, सुपन राय, कुमार भार्गव, निशांत राज, बलवंत सिंह, बबलू मिश्रा ,अनु सिंह, संजय सिंह, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, सीमा सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, गयात्री देवी, तारा देवी, तथा अन्य भाजपा परिवार एवं संघ परिवार के लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी व शोक संवेदना व्यक्त की किया।

सीएसपी केंद्र पर ग्राहकों के बीच मास्क का हुआ वितरण

सारण : गड़खा प्रखंड के स्थानीय पंचायत कुदरबाधा क्षेत्र चिन्तामनगंज बाज़ार पर सीएसपी बैंक में बिना मास्क पहने आए हुए ग्राहकों के बीच बैंक संचालक महेश ने मास्क का वितरण किया।

गरख़ा के अधिकतर बैंक एवं सीएसपी केंद्रों पर भीड़ भाड़ लगा रहा है, पर स्थानीय बैंकमित्र सदस्यों की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना महामारी को लेकर लागतार पैसा निकालने आए प्रत्येक ग्राहकों के हाथों को सेनीट्राईज भी किया जाता है। और वही सीएसपी संचालक महेश कुमार जनता एवं ग्राहक से मास्क पहनने व घर से बहार नहीं निकलने की अपील करते रहते है। उन्होंने ग्राहकों से मास्क पहनने की अपील की और लोगों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया, इस पहल के लिए महेश की काफी सराहना की जा रही हैं।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल के निधन पर सीएन गुप्ता ने जताया शोक

सारण : मध्यप्रदेश के राज्यपाल और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शोक व्‍यक्‍त किया है। उनको याद करते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा है कि लालजी टंडन ने बिहार में उच्‍च शिक्षा के विकास को गति प्रदान की वे लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक और विद्वान लेखक थे। उनके निधन से भारतीय सामाजिक-राजनीतिक जीवन को अपूरणीय क्षति हुई है। श्री टंडन ने बिहार के उच्च शिक्षा में सुधार के लिए कई अहम निर्णय कर नई दिशा देने का काम किया था।

देश और बीजेपी के लिए उनका जाना अपूरणीय क्षति है। जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जब टंडन जी छपरा पधारे थे तो उनका प्रत्येक शब्द शिक्षा और मूल्यों के विकास पर केंद्रीत था जो काफ़ी अनुकरणीय था. टंडन जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा, उन्होंने संगठन के विस्तार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

लापरवाही के कारण हो रहा कोरोना का प्रसार : संगम बाबा

सारण : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को अपने अपने जीवन शैली में परिवर्तन करने की जरूरत है। अभी भी हमलोग कोरोना के प्रति लापरवाह है, जिसका कारण है कि यह बीमारी काफी तेजी से फैलते जा रहीं हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के बाढ़ पीडि़तों के मदद करते वक्त कही।वहीं संगम बाबा ने बताया कि प्रशासन लोगों को उनके हालात पर जीने को मजबूर कर रही है। न तो उन्हें को कोई सुविधा उपलब्ध करा रहीं हैं और न ही किसी को मदद करने दे रहीं हैं। और जो मदद को आगे आ रहें है उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर रही हैं।वहीं बीते दिन इसुआपुर के उसरी कला गांव के 23 वर्षीय उमेश महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थीं। व इसुआपुर के ही लौवा गांव 18 वर्षीय संजीव कुमार राय की मौत जटिल बीमारी से इलाज के अभाव में हो गई थीं। मृतक के परिजनों से मिल मुखिया संगम बाबा ने शोक व्यक्त की और परिजनों को आर्थिक मदद की। मौके पर अजित कुशवाहा, मुकेन्द्र गिरी, जितेश सिंह,अवधेश महतों,पिंटू राय संतोष राय, बिरेन्द्र राय मौजूद थे।

सिविल सर्जन व अस्पताल अधीक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव

सारण : सदर अस्पताल के सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है। इस प्रकार छपरा सदर अस्पताल के 4 चिकित्सक अब तक कोरोनावायरस पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा एवं एसएनसीयू सेवा को बाधित रखी गई है. फिलहाल छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा पूर्ण रूप से बहाल रखी गई है. वहीं शहर के आधा दर्जन चिकित्सक भी संक्रमण की चपेट में आकर पॉजिटिव हो चुके हैं. इस प्रकार जिले में सरकारी कार्यालयों एवं प्रशासनिक कर्मियों के साथ अनेक स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव हो चुके हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के लगातार पॉजिटिव होने के कारण अब चिकित्सकों में भी संक्रमण का भय बढ़ने लगा है।