Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

21 जुलाई : नवादा की प्रमुख खबरें

खखंदुआ पत्थर खदान में डूबे चारों बालकों का शव बरामद

 नवादा : नवादा में उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के खखंदुआ पत्थर खदान में शनिवार को स्नान करने गये चार बालक की मौत के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से चारो शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने चारों बालक की शव उनके परिजन को सौप दिया।
ज्ञात हो कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरूखी ग्रामीण मेराज खान का पुत्र अरबाज खान, हासिम खान का पुत्र अमजद खान, जाकिर खान का पुत्र गुलफान खान तथा मजहर अंसारी का पुत्र राजा खान अपने ग्रामीण मित्र साहब खान के साथ खखंदुआ पत्थर खदान में जमा पानी में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान अरबाज, अमजद, गुलफान तथा राजा की मौत पानी में डुबने से हो गई थी। जिसमें अमजद तथा गुलफान का शव ग्रामीण तैराकों के सहयोग से शनिवार की शाम पानी से बरामद कर लिया गया था। अधिक पानी होने तथा रात्रि होने के कारण राजा और अरबाज का शव पानी से नहीं निकल पाया था। रविवार की सुबह अरबाज और राजा का शव पानी के उपर आ गया जिसे प्रशासन ने ग्रामीण तैराकों के सहयोग से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया।

परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक

गोविन्दपुर के खखंदुआ पत्थर खदान में डूबे चार बालकों के परिजनों को मुआवजा राशि दी गयी। रविवार को रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने गोविन्दपुर की मुखिया अफरोज खातुन की उपस्थिति में मृतक अरबाज खान, अमजद खान, गुलफान खान तथा राजा खान के परिजनों को 4-4 लाख रूपये का चेक दिया। इसके पूर्व गोविन्दपुर बीडीओ ने सभी मृतक के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20-20 हजार रूपये तथा मुखिया ने कबीर अत्येष्ठि योजना के तहत 3-3 हजार रूपये सहातार्थ हेतु प्रदान किया।

विद्यालय भवन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीण परेशान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के थाली खुर्द राजकीय मध्य विद्यालय भवन पर दबंगों द्वारा कब्जा जमा लिये जाने से पठन- पाठन पर प्रतिकूल असर पङ रहा है। यहां तक कि पशुओं के बंधे रहने से कई छात्र- छात्राओं ने विद्यालय आना बंद कर दिया है तो कई बच्चे गंभीर चोट के शिकार हो चुके हैं। ऐसे में एमडीएम की कालाबाजारी हो रही है सो अलग।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही विजय प्रसाद ने विद्यालय भवन पर कब्जा जमा उसे गौशाला बना दिया है। भवन में पशुओं के बांधे जाने से बच्चे विद्यालय जाने से कतराने लगे हैं जिससे पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पङ रहा है। आश्चर्य तो यह कि शिक्षकों ने भी इस ओर से अपनी आंखें बंद कर रखी है। कारण स्पष्ट है जब बच्चे नहीं आ रहे हैं तो एमडीएम की कालाबाजारी जमकर हो रही है।
ग्रामीण राम जी, भूषण यादव, परमेश्वर यादव आदि ने समाहर्ता को आवेदन देकर विद्यालय भवन को अबैध कब्जा से मुक्त कराने की गुहार लगायी है। ऐसा न होने पर किसी भी दिन ककोलत- गोविन्दपुर पथ को जाम करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।

बाल विवाह कराने वाले पंडित और मौलवी जाएंगे जेल : एसडीओ

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने शनिवार को अनुमंडल सभागार में राज्यव्यापी अभियान के तहत बाल विवाह पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर अनुमंडल के सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर रजिस्ट्रार आदिति कुमारी, टीओ राजेश कुमार मौजूद थे। एसडीओ ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं को बाल विवाह को पूरी तरह से बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि आप लोग समाज के हर एक उस व्यक्ति के पास हैं जो बाल विवाह कर रहा है।
बिना पंडित व मौलवी के कोई भी विवाह नहीं हो रहा है। चाहे व घर में हो या मंदिर या मस्जिद में हो। इन सभी जगह पर पंडित और मौलवी की उपस्थिति होती है। ऐसे में अगर बाल विवाह होता है तो तुरंत इसकी खबर आप लोग स्थानीय प्रशासन को करें। ताकि इसे रोका जा सके।
कम उम्र की आयु में लड़कियों या लड़कों की शादी होने से जीवन में बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न होती है। इसे पूरी तरह से रोकना है। अगर कोई भी पंडित या मौलवी बाल विवाह कराते पकड़े गए तो उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा। इसीलिए आप लोग यह शपथ ले कि बाल विवाह किसी भी सूरत में नहीं कराएंगे। इस दौरान धर्मगुरुओं ने भी अधिकारियों के बीच अपनी अपनी बातें रखी। जिसपर अधिकारी ने भी उन्हें जवाब दिया और कहां की आप लोगों की हर एक सूचना पर पुलिस व पदाधिकारी दिन हो या रात किसी भी समय कार्रवाई को तैयार हैं, लेकिन सूचना देने से पहले लड़का और लड़की की उम्र का सत्यापन पूरी तरह कर लें ताकि प्रशासन को कार्रवाई करने में कोई परेशानी ना हो। साथ ही उन्होंने उपस्थित धर्मगुरुओं से कहा कि आप लोग यहां से जाकर अपने अपने क्षेत्रों में बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें।

बापू जयंती पर जेल से रिहा होंगे दो सहोदर भाई

नवादा : नवादा जेल में दो वर्षों की सजा काट रहे दो सहोदर भाई 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के दिन रिहा होंगे। दोनों भाई डोभरा पर नवादा निवासी पिता बच्चू चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी व राजबल्लभ चौधरी हैं। ये दोनों एक महिला से मारपीट के मामले में दो साल की सजा काट रहे हैं। इनकी रिहाई को लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को समिति की बैठक की गई।
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों भाईयों के अपराध, अब तक पूरी हुई सजा आदि पर विचार किया गया। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को इन दोनों की सजा 74 फीसदी पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार 66 फीसद सजा काट लेने के बाद समिति के निर्णय के उपरांत रिहाई का प्रावधान है।

नवादा जेल में छापा, खाली हाथ लौटे पदाधिकारी

नवादा : नवादा मंडल कारा में छापामारी पूर्व सूचना कैदियों तक पहुंचने के कारण अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पङा। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी कैदी के पास से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
बताया जाता है कि गृह विभाग के निर्देश पर रविवार की सुबह मंडल कारा में अपर समाहर्ता ओम प्रकाश के नेतृत्व में महिला व पुरूष वार्डों में एक साथ छापामारी की लेकिन कहीं से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने से अधिकारियों को वापस लौटने पर मजबूर होना पङा। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी प्रकार का सामान बरामद नहीं हुआ।
जेल सूत्रों के अनुसार छापामारी की सूचना पांच बजे सुबह से ही सभी वार्डों में पहुंचने से सभी सतर्क हो चुके थे। ऐसे में बरामदगी का प्रश्न ही नहीं था। छापामारी के पूर्व ही सारे सामानों को जहां- तहां छिपा दिया गया था।
मौके पर एएसपी अभियान कुमार आलोक , सदर एसडीओ अनु कुमार, एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी मौजूद थे।