कोरोना रोकथाम को ले जिलाधिकारी ने की आपात बैठक
बक्सर : जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन, इसका बेहतर परिणाम सामने नहीं आ रहा है। इसे और प्रभावी कैसे बनाया जाय। इसकी चर्चा आज जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ की।जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव के सभी वार्ड पार्षदगणों एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगणों के साथ आपात बैठक का आयोजन किया गया । मीटिंग में सामिल सदस्यों को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण से अवगत कराया।
डीएम ने कहा बाजार में अनावश्यक भीड़, मास्क का उपयोग नहीं करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नहीं करने के कारण कोविड-19 के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है।मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बृद्धि हो रही है। इसके रोक-थाम एवं नियंत्रण हेतु सरकार 16जुलाई से 31जुलाई तक पूरे राज्य में लॉक डाउन लगाया गया है। जिले के नगर परिषद क्षेत्रों में इसका अनुपालन कराना आप सबों का भी दायित्व है। कोविड-19 के संक्रमण के रोक-थाम हेतु विभागीय निदेश के आलोक में प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है।
नगर क्षेत्र में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस पर नियंत्रण के लिए आप सभी वार्ड पार्षदगणों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि सभी वार्ड पार्षदगण अपने स्तर से अपने वार्ड के लोगों को मास्क का उपयोग करने, अत्यावष्यक काम होने पर घर से बाहर निकलने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने हेतु प्रेरित करें। साथ ही मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन के लिए माईकिंग से लोगों जागरूक करने पर भी बल दिया ।
जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना के लक्षण नहीं छुपाने की कि अपील
बक्सर : बैठक में कोविड-19 की जांच को लेकर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अनुमण्डलीय अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव की जाँच की जा रही है। इसमें वैसे लोगों की जाँच की जा रही है, जिन्हें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे है अथवा पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर जाँच कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण है तो उसे छिपाये नहीं अन्यथा छिपाये जाने के कारण स्थिति और भी खराब होगी तथा वे अपने साथ अपने परिवार एवं अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकते है। इसके अलावे यदि किसी व्यक्ति की कोरोना जाँच हेतु सैम्पल लिया गया है। उसका रिर्पोट आने तक वे किसी दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आये तथा इधर-उधर नहीं घुमे एवं अपने घर में ही रहे ताकि उसके संक्रमण होने की स्थिति में दूसरे व्यक्ति संक्रमित नहीं हो सके। बैठक में सामिल सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया गया कि संक्रमण से बचाव हेतु नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों से अपने वार्ड को नियमित सेनेटाईज करें और वहाँ के लोगों से मिलकर संक्रमण से बचने हेतु उपाय को भी बतावें। साथ ही लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी प्राप्त करते रहे । यदि किसी व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उन्हे तत्काल जाँच के लिए अस्पताल भिजवायें ।
आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें खोलने का समय बदला
बक्सर : जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है लेकिन इसका बेहतर परिणाम सामने नहीं आ रहा है। इसे और प्रभावी कैसे बनाया जाय। इसकी चर्चा आज जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ की।उन्होंने आदेश जारी किया अब आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें दोपहर में बंद रहेंगी। उनके लिए नया समय तय किया गया है। दिए गए आदेश के अनुसार दुकानें दिन में दो बार खुला करेंगी। इस आदेश से दवा एवं चिकित्सा सेवा को अलग रखा गया है।
जिलाधिकारी अमन समीर लगातार बढ रहे मरीजों पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या काफी चिन्ताजनक है। इस पर नियंत्रण हेतु अब डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठान, खाद्यान्न एवं किराने के प्रतिष्ठान, फल-सब्जियों एवं दूध की खुदरा दुकानें, पशु चारा की दुकानें एवं बीज/कीटनाषी/उर्वरक/कृषि यंत्र से संबंधित सभी आपूर्तिकताओं विक्रेताओं के प्रतिष्ठान प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11बजे तक एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक ही खुले रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अनुमण्डल कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं बक्सर एवं डुमराँव के वार्ड पार्षदों भाग लिया।
सब्जी लेकर जा रहे पिकअप चालक की हत्या
- रात के अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम
बक्सर : सब्जी लेकर जा रहे पिकअप चालक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के समीप हुई। सूचना के अनुसार घटना सोमवार रात की है। आज मंगलवार को इसकी भनक लोगों को लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के अंदर खून से लतपत चालक का शव पड़ा हुआ था। जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि पिकअप बलियां जिले का रहनेवाला शोभनाथ यादव का है।
पिकअप चालक का नाम बच्चा पाल है। जिसकी उम्र लगभग (40 वर्ष) है। पूछताछ के सिलसिले में यह भी पता चला कि वह रांची से सब्जी लेकर बलियां जा रहा था। इटाढ़ी के रास्ते वह बक्सर के लिए निकला होगा। रास्ते में उसके साथ ऐसा किसने किया। यह अभी तक ज्ञात नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष व अन्य टीम मौके पर शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । मृतक बच्चा पाल की हत्या गोली मारकर हुई है या किसी धारदार हथियार से। इसकी जानकारी अभी अप्राप्त है।
अपराधियों की चंगुल से भाग रहे युवक को मारी गोली
- एक दिन पहले छेड़खानी को लेकर हुआ था विवाद
बक्सर : सिमरी बाजार में सोमवार की दोपहर बाद गोलीबारी की घटना होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दो-तीन युवकों ने मिलकर विशाल पांडेय को घेर लिया। जब विशाल उनकी चंगुल से जान बचाकर भागने लगा तो अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुन वहां भीड़ जमा हो गई। स्वयं को घिरता देख अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फ़रार हो गए। घटना कि सूचना पर पास में ही स्थित थाना ने तुरंत मौके पर पहुँच घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी।
घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। गोली पैर में पेडुरी के पास लगी है। घायल विशाल पांडेय पुत्र बच्चा पांडेय, सिमरी गांव के रामोपट्टी मुहल्ले के रहने वाले हैं। उनके अनुसार कटोरा दुबे, गुड्डू दुबे व जानू दुबे ने मिलकर उनके पर हमला किया। पूछने पर पुलिस ने बताया कि यह घटना दूद्धी पट्टी मध्य विद्यालय के पास हुई। हमलावर भागने में सफल रहे। वे सभी थानाक्षेत्र के खदरा पांडेयपुर के निवासी हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया रविवार को उन सबों का विवाद करूणा निधि राय के साथ हुआ था। कारण किसी लड़की के साथ हुई छेड़खानी से जुड़ा है। ऐसा एक पक्ष का कहना है। लेकिन, स्वयं को दबंग साबित करने के लिए दूसरे पक्ष के युवाओं ने आज खुलेआम गोलीबारी की। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चंद्रकेतु पांडेय