21 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

निर्माणाधीन दीवाल गिरने से दो दबे

आरा : अचानक निर्माधीन दीवार गिरने से उसके निचे दब कर नीतीश कुमार एवं प्रिंस कुमार जख्मी हो गए .आनन-फानन में नीतीश कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. यह घटना गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के चौकीपुर के पास घटी थी।

बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही दीवाल जोड़ी गयी थी. मंगलवार की सुबह चौकीपुर गांव निवासी रामअवतार चौधरी के 14 वर्ष के पुत्र नीतीश कुमार अपने दोस्त सुनील कुमार के 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बैठे हुए थे. अचानक से दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. उसके नीचे दबने से दोनों जख्मी हो गए प्रिंस का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि नीतीश कुमार को पटना रेफर डॉक्टरों ने कर दिया है।

swatva

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आरा : भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंग्लिश गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक ने गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इंग्लिश गांव निवासी स्व.मुन्ना यादव का 18 वर्षीय पुत्र तुलसी यादव है। बताया जाता है कि उसने घर से ही कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मिली जानकारी के मुताबिक इमादपुर के इंग्लिश गांव निवासी 20 वर्षीय तुलसी यादव गांव के ही अपने दोस्तों के साथ सोमवार की रात मटन पार्टी करने की बात घर मे कहकर निकला था.तुलसी जब देर रात तक घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की जिसके बाद आज सुबह उसकी मां ने उसका शव गांव के नहर के पास एक शीशम के पेड़ से लटका पाया. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त अभय पर उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटका देने का आरोप लगाया है। वहीं घटना के बाद से ही आरोपी लापता बताया जा रहा है।

छेड़खानी को ले युवक की गोली मारकर की हत्या

आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कपूरडिहरा गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे काफी करीब से दाहिने सीने, पीठ और दाहिने बांह में तीन गोली मारी गयी थी। इलाज के दौरान तरारी पीएचसी में उसने दम तोड दिया। घटना के बाद आरोपित ने थाने में समर्पण कर दिया पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल बरामद कर लिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक कपूरडिहरा गांव निवासी राम पुकार सिंह का पुत्र शशि भूषण सिंह है। जबकि आरोपित उसी गांव का पंकज सिंह है।

बताया जा रहा है कि तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कपूरडिहरा गांव में पड़ोसी की लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था। इस बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। सोमवार की रात जब शशि भूषण सिंह नहर की ओर जा रहा था कि उसी दौरान हथियार से लैस आरोपी पंकज सिंह ने ताबड़तोड़ फायरिग कर उसके शरीर में तीन गोलियां उतार दी। बाद में घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में तरारी ले जाया गया। जहां, पर घायल ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है।

मारपीट में चार आरोपित गिरफ्तार

आरा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में मारपीट के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पक्ष के सोनू कुमार व इंद्रजीत यादव और दूसरे पक्ष के रविरंजन यादव व विकास यादव हैं। एक आरोपित अभी फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार खेत की मेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

व्यवसायियों की लापरवाही से बढ़ा जिले में कोरोना का संक्रमण का खतरा

आरा : कोरोना वैश्विक महामारी का संक्रमण तेजी से फैलने के कारण राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया। बावजूद भोजपुर के बिहिया में व्यवसायियों द्वारा प्रतिदिन दुकानें खोले जाने का सिलसिला बदस्तुर जारी है। आम लोगों के लिए आवश्यक सामग्रियों में शामिल राशन, सब्जी, दुध व दवा दुकानों के अलावा भी अन्य कई प्रकार की दुकानों के खुली रहने से सड़कों पर भारी भीड़-भाड़ का नजारा दिखायी दे रहा है जिससे बिहिया में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है।

बिहिया नगर में मंगलवार को भी व्यवसायियों द्वारा कपड़ा, मिठाई, चाय-नाश्ता, साईबर कैफे, पान-गुटखा समेत अन्य दुकानों के खुली रखने पर सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय कई समाजसेवी व व्यवसायियों ने नराजगी जाहिर करते मामले को गम्भीरता से ले घुम-घुमकर लोगों से अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया।

बिहिया नगर के सबसे बड़ी सब्जी मंडी में भी कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में लापरवाही का नजारा प्रतिदिन दिखायी दे रहा है यहां तो और अत्यधिक भीड़ उमड़ी रहती है। स्थानीय लोग कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न हीं मास्क का प्रयोग। वहीं स्थानीय प्रशासन व्यवसायियों द्वारा नगर में खुल रही दुकानों व भीड़ के प्रति पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहा है. कोरोना काल मे भी सरकार के आदेश की भी जिला प्रशासन को परवाह नहीं है. बिहिया बीडियो व सीओ का सरकारी नम्बर बंद रहता है।

नप उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ ने प्रशासन से सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की मांग की है।इस संबंध में दूरभाष पर नप कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित ने व्यवसायियों द्वारा दुकानों के खुलने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बिहिया बीडीओ से बात करने को कहा।वहीं बीडीओ व सीओ का सरकारी मोबाईल बंद आने से उनका बयान नहीं लिया जा सका।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ कटा

आरा : आरा-सासाराम रेलखंड पर उदवन्तनगर थाना क्षेत्र के चौराई हाल्ट के समीप सोमवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में उसका एक हाथ कट गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार जख्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चौराई गांव निवासी नरेश सिंह का पुत्र धनंजय कुमार है। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम वह धान का बीज लेकर खेत में रोपनी के लिए जा रहा था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में उसका बाया हाथ कट गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।

विवाहिता की हत्या का मामला निकला फर्जी, प्रेमी के साथ मिली

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया के जज बाजार मुहल्ले में विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने से संबंधित मामला हाईवोल्टेज ड्रामा निकला है। पुलिस की जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला है। इतना ही नहीं पुलिस ने विवाहिता को उसके कथित प्रेमी के साथ बरामद कर लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव की 24 वर्षीय युवती की शादी बिहिया नगर के जज बाजार के मोहन ठाकुर के पुत्र बबलु ठाकुर के साथ इसी वर्ष मार्च माह में हुई थी।

शादी के बाद पिछले 6 जून की रात में उक्त विवाहिता घर से गायब हो गयी। इसको लेकर विवाहिता के भाई अशोक ठाकुर ने विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के पति, ससुर व सास समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस वैज्ञानिक तरीके से मामले का अनुसंधान करने में जुटी थी। बिहिया के थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि उक्त विवाहिता के मोबाइल का सीडीआर निकाले जाने और उसके भाई व पिता से कड़ाई से पूछताछ करने पर मामला प्रेम प्रसंग का निकला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त विवाहिता का पिछले 5 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद मौका पाकर दोनों प्रेमी युगल फरार हो गये और दोनों पिछले एक माह से पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क में किराये के मकान में रह रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के तोरनी गांव निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक को जेल भेज दिया गया है तथा बरामद विवाहिता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसका आरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया गया |

नौ करोड़ रुपए के चावल गबन के मामले में रिटायर्ड गोदाम प्रबंधक गिरफ्तार

आरा : करीब नौ करोड़ रुपये के चावल गबन के मामले में फरार एक रिटायर्ड गोदाम प्रबंधक को कैमूर पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वांछित गोदाम प्रबंधक की गिरफ्तारी आरा नवादा थाना के मौलाबाग,पकड़ी इलाके से हो सकी। इसके लिए कैमूर एसपी दिलनवाज के आदेश पर मोहनियां पुलिस की टीम आरा आई हुई थी। इसके बाद पकड़े गए गोदाम प्रबंधक को गिरफ्तार कर अपने साथ लेती गई।

गिरफ्तार गोदाम प्रबंधक जनार्दन सिंह नवादा थाना के मौलाबाग, पकड़ी वार्ड संख्या-13 के निवासी थे। बताया जा रहा कि कैमूर जिले के मोहनियां में साल 2016 में चावल गबन को लेकर केस दर्ज हुआ था। जांच के दौरान आरोप सत्य पाए जाने पर गिरफ्तारी का आदेश निर्गत हुआ था। कोर्ट से भी वारंट जारी हुआ था। इस बीच मोहनियां थाना के दारोगा श्रीकांत पासवान के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस की टीम यहां पहुंच गई। जिसके बाद नवादा थाना के सहयोग से टीम ने मौलाबाग,पकड़ी इलाके में छापेमारी कर वांछित को धर दबोचा।

कैमूर एसपी ने बताया कि तत्कालीन गोदाम प्रबंधक ने पूर्व गोदाम प्रबंधक जनार्दन सिंह समेत दो के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। करीब नौ करोड़ रुपये के गबन को लेकर केस हुआ था। इसमें एक आरोपी रामा शंकर सिंह ने जमानत करा ली थी जबकि पूर्व गोदाम प्रबंधक चार साल से फरार चले आ रहे थे।

धानरोपनी करने से इन्कार करने पर मजदूर को मारी गोली

आरा : अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेहंदौरा गांव में मंगलवार की सुबह हथियार बंद दबंगों ने एक मजदूर को गोली मार दी और फरार हो गए। हमले में घायल मजदूर को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल, आरा में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। घायल 35 पिटू चौधरी मेहंदौरा गांव निवासी रामपति चौधरी का पुत्र हैं। गोली बायें हाथ के भाग में केहुनी के पास लगी हैं। हड्डी फैक्चर हो गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

घटना के मूल में मजदूरी नहीं करने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही हैं। वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए और मेहंदौरा गांव के समीप नासरीगंज-सकड्डी हाईवे को मंगलवार को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा। इसे लेकर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अजीत नामक एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा कि मेहंदौरा गांव निवासी मजदूर पिटू चौधरी के घर पर दो रोज पहले दंबग किस्म के लोग खेत में धानरोपनी कराने के लिए आए थे। इस दौरान दूसरे के खेत में काम करने के कारण मजदूर ने धानरोपनी करने से इंकार कर दिया था। जिसे लेकर वाद-विवाद हुआ था। मंगलवार की सुबह हथियारों से लैस दबंग मजदूर के घर पर आ धमके तथा फायरिग कर मजदूर को गोली मार दी। जिससे गांव में खलबली मच गई।बाद में सूचना मिलने पर दारोगा राजेन्द्र पांडेय व उमेश कुमार वहां सशस्त्र बल के साथ वहीं पहुंच गए । गोली से घायल मजदूर को इलाज के लिए पुलिस की गाड़ी से पहले संदेश पीएचसी और फिर सदर अस्पताल, आरा लाया गया।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here