21 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना कांड संख्या-110/11 के अभियुक्त व नेपाली यादव गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय यादव उर्फ ढ़ाका पहलवान को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नेपाली गिरोह के सदस्य व जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी संजय यादव एवं ढाका पहलवान के विरूद्ध कौआकोल थाना में अपहरण कर फिरौती मांगने का एक प्राथमिकी दर्ज है। जिसके बाद वह फरार चल रहा था। सोमवार की देर रात्रि उसे गुप्त सूचना पर चन्द्रदीप पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर कौआकोल थाना लाया गया। जिसके बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

swatva

गणतंत्र दिवस को ले कलाकारों का चयन आरंभ

नवादा : नगर भवन, नवादा में गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन का कार्य किया गया, जिसमें सरकारी विद्यालय/गैर सरकारी विद्यालय एवं अन्य संस्थाओं के कलाकारों ने भाग लिया। इसमें लगभग 40 विद्यालय एवं संस्थाओं ने भाग लिया। कलाकारों के द्वारा गायन, नृत्य एवं अभिनय प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के चुनाव में मुख्य रूप से डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा अनन्त कुमार, रंगकर्मी श्रवण वर्णवाल,डॉ0 मनमोहन प्रसाद, विजय शंकर पाठक, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अलखदेव यादव एवंषिव कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे। एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गीत, लोकगीत, जल जीवन हरियाली गीत, पर्यावरण गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज गीत एवं नाटक प्रस्तुत किये गए।

चयनित कार्यक्रमों का अभ्यास दिनांक 23 जनवरी 2020को नगर भवन, नवादा में 11ः00 बजे पूर्वा0 से किया जायेगा। लगभग दो सौ बच्चों ने भाग लिया। रजौली, कौआकोल, गोविन्दपुर, हिसुआ,नारदीगंज आदि के कस्तूरवा विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

ऑटो पलटी, एक की मौत 5 घायल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल-खैरा मुख्य पथ पर महुडर के कलना जंगल मे जोगियास्थान के पास मंगलवार की दोपहर एक टेम्पो चालक द्वारा संतुलन खो देने पर पलट जाने से उस पर सवार एक बच्चा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि महुडर गांव से एक टेम्पो गड़ही की ओर जा रही थी,कलना जंगल में जोगियास्थान के पास अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गई,जिससे उस पर सवार जमुई जिले के झाझा थाना के कुंड़वा गांव निवासी मानिक भुल्ला के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि महुडर गांव के शंकर भुल्ला के पुत्र अखिलेश कुमार,बदरवातरी गांव के रीता देवी,हेमंती देवी,मधुरापुर गांव निवासी रिंकू देवी एवं जमुई जिले के सिकंदरा थाना के दिघौत गांव निवासी उदय महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसआई अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से कौआकोल पीएचसी में ईलाज के लिए भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेम्पो पर सवारी खचाखच भरा हुआ था,जिसके कारण चढ़ाव में

टेम्पो आगे नहीं बढ़  सका,जिसके कारण टेम्पो ढलकर धमनी काटन नामक पुल के नीचे खाई में पलट गया। घटना में मौत के शिकार बच्चा महुडर गांव निवासी व अपने मौसा शंकर भुल्ला के घर से वापस अपने घर जा रहा था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल से टेम्पो को जब्त कर लिया गया है एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है।

आज से तीन दिनों तक नहीं खुलेंगे दवा दुकानों के ताले

नवादा : जिले के दवा बिक्रेता अपनी सात सूत्री मांगों को ले 22 जनवरी यानी बुधवार से तीन दिनों तक हङताल पर रहेंगे। यानी कि शुक्रवार तक दवा दुकानों में ताले लटके रहेंगे। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार मरीजों की परेशानी बढनी तय मानी जा रही है।

बंद को सफल बनाने के लिए जिला दवा बिक्रेता संघ के अध्यक्ष बृजेश राय ने पूरी ताकत झोंक दी है। जगह-जगह बैठक आयोजित कर बंद का आह्वान तो किया ही अब दुकानदारों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। लोग आश्वासन भी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के एक भी दवा दुकानों के ताले न खुलने पाते इसके लिए निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है। वाहन से प्रत्येक प्रखंडों में घूम घूमकर निगरानी की व्यवस्था की गई है। इतने के बाद भी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होना पड़ेगा।

मोटे पर संघ के सचिव अनिल प्रसाद, विनोद कुमार सिंह मौजूद थे।

CAA व NRC के विरोध में निकाला 20 किलोमिटर का मार्च

नवादा : भारत के संविधान को बचाने के तथा नागरिकता संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी जैसे काले क़ानून के विरोध में विगत 12 जनवरी से नवादा शहर के बुंदेला बाग़ में अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में अकबरपुर के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मार्च निकाला।

मंगलवार की सुबह के 9 बजे धरना में शामिल होने के लिए अकबरपुर से ‘दांडी-मार्च’ शुरू हुआ। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के पूर्व कार्यकारी सभापति जनाब मो.सलीम परवेज़ पद यात्री जत्था को संविधान की प्रति सौंप कर रवाना किया। पदयात्री दिन के बजे 2 बजे नवादा धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर जनाब मो.सलीम परवेज़ ने सत्याग्रहियों को सम्बोधित किया।

दांडी मार्च में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा के साथ महापुरुषों के फोटो लहरा रहा था। सभी मौन हाथों में काली पट्टी बांधकर 20 किलोमिटर की दूरी पैदल तय कर नवादा धरना स्थल पर पहुंच अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

दांडी मार्च में समाजसेवी मसीहउद्दीन, मो आलम खान, मो मेराज खान,मो प्यारे, मो शकील अनवर,मो पप्पु, मो गोल्डन,मो इफ्तेखार आदिल, मो वकील समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गयी थी।

राज्यस्तरीय बालिका सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए नवादा टीम हुई रवाना

नवादा  : जिले के हिसुआ प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र से नवादा बालिका सब जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों का टीम राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मंगलवार क़ो भागलपुर रवाना हो गयी।

मौके पर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संतोष वर्मा के निर्देशन में टीम के कोंच अविनाश कुमार के साथ सभी खिलाड़ी तिलैया रेलवे स्टेशन से भागलपुर के लिए रवाना हुये। मुजफ्फरपुर के किशनपुर मधुबन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 22 से 24 जनवरी तक आयोजित 19वीं राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में नवादा जिले की सब जूनियर बालिका कबड्डी टीम को हिसुआ से कोच अविनाश कुमार के नेतृत्व में रवाना किया गया।

नवादा जिले की टीम में चयनित खिलाड़ी कुमारी पूजा कप्तान आती नवादा, सुषमा कुमारी, उप कप्तान ओलीपुर नरहट, निक्की यादव,कुशा,इंदु कुमारी नरहट,आरती कुमारी नरहट, ललिता कुमारी नरहट, पिंकी कुमारी नरहट,सुरुचि कुमारी रोह, डॉली कुमारी नवादा, सुहानी राज नवादा,निशा भारती नवादा,रचना कौशिक नवादा शामिल है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रही बालिका खिलाड़ियों को प्लेटफार्म के निदेशक आशीष कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल किट देकर सम्मानित किया गया और जीत कर आने के लिए शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संतोष कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीत कर आने के बाद खेल किट से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

मौके पर योग प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार,प्रमोद, विकास कुमार,प्रमोद कुमार,विकास कुमार,राहुल कुमार,दयानंद कुमार एवं राज कुमार टीम रवाना करते हुए जीत कर आने की शुभकामनाएं दिया।

मौके पर हिसुआ के शैक्षणिक संस्थान द प्लेटफार्म के निदेशक आशीष कुमार ने अपने कोचिंग सेन्टर परिसर में सभी खिलाड़ियों क़ो सम्मानित करते हुए हौसला दिया । उन्होंने सभी खिलाड़ियों क़ो खेल के लिए पोशाक उपलब्ध कराया ।

मौके पर उपस्थित सभी महिला खिलाड़ियों क़ो आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि स्वस्थ तन के साथ खिलाड़ियों क़ो एकाग्र मन और दृढ़ निश्चय से किसी भी खेल में उपलब्धियां दिलाता है। उन्होंने कहा जरूरी नहीं की खेल में हमेशा जीत हीं मिले जीत और हार दोनों परिस्थितियों में खिलाड़ियों क़ो हौसला बनाने रखना है। खेल में मिली हार भी खिलाड़ियों क़ो जीत के लिए प्रेरित करता है। हमेशा हार क़ो मात देते हुए जीत के लिए प्रयत्नशील होना जरूरी है।

टीम कप्तान कुमारी पूजा ने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है और हमें विश्वास है कि हम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर नवादा क़ो भागलपुर में जीत दिलाने का पुरा प्रयास करेंगे और यहां से चयनित खिलाड़ियों क़ो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायेंगे।

पटना से चोरी गई छड़ लदी ट्रैक्टर बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा : पटना जिला के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर गांव से चोरी गई छड़ लदे ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत गांव के मोड़ के समीप ट्रैक्टर बरामद करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है। पकड़ा गया पिटू यादव जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल बिगहा गांव का निवासी बताया गया है। वारिसलीगंज, पकरीबरावां और कादिरगंज थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। ट्रैक्टर बैकटपुर निवासी शिवाजी की बताई गई है। जिसपर छह टन छड़ लदा था।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बैकटपुर गांव में ही ट्रैक्टर पर छड़ लोड किया गया था। उस छड़ को पटना पहुंचाना था। रात में गाड़ी मालिक के घर के पास ट्रैक्टर खड़ी थी।

सोमवार की सुबह चालक पहुंचा तो देखा कि ट्रैक्टर गायब है। तत्काल उसने वाहन मालिक को सूचित किया। जिसके बाद ट्रैक्टर में लगे जीपीएस का लोकेशन को खंगाला गया। जिसमें पता चला कि विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए ट्रैक्टर नवादा जिले में है।

तत्काल वाहन मालिक ने खुसरुपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद खुसरुपुर के थानाध्यक्ष ने नवादा पुलिस से संपर्क साधा और लोकेशन की जानकारी दी।

इसके बाद वारिसलीगंज के अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था नित्यानंद शर्मा, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम और कादिरगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ संबंधित मार्ग में घेराबंदी करने पहुंच गए। दोसुत मोड़ के पास ट्रैक्टर को बरामद करते हुए उसे चला रहे पिटू यादव को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान ट्रैक्टर के साथ चल रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़ कर भाग निकले। पुलिस का मानना है कि उस कार पर अपराधी गिरोह के सदस्य होंगे। कार बगैर नंबर की है। मामले की जानकारी मिलने पर खुसरुपुर थाने की पुलिस भी वारिसलीगंज थाने पहुंची और पकड़े गए युवक से पूछताछ की। वारिसलीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की जानकारी दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

29 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर अशोक पेट्रोल पंप के नजदीक पुलिस ने दो शराब तस्करों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एएसआइ श्रीकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो पर बैठे दो लोगों को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली।

इस दौरान चालक के सीट के नीचे बॉक्स के अंदर 750 एमएल की 29 बोतल विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने बिरजू राम व लाल मुनि कुमार उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अकबरपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव के निवासी बताए गए हैं।

अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

 महुआ शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, धंधेबाज फरार

नवादा : जिलेा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से सटे डैम किनारे अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की पांच भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर दस ड्राम अर्द्धनिर्मित  महुआ शराब को भी नष्ट किया गया। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत फुलवरिया गांव से सटे डैम किनारे छापेमारी की गई। जिसमें पांच महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया है।

पुलिस को देखते ही शराब के धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे। क्षेत्र में शराब की भट्ठी चलाने वाले धंधेबाज के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है। उसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। छापेमारी में एएसआइ अनिल कुमार और स्वाट बल के जवान उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में महुआ शराब की भट्ठियों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बता दें  तीन दिन पूर्व भी दर्जनों शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था। जिसमें दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लगातार चल रही कार्रवाई के बाद शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा है।

अमन को मैन ऑफ द मैच, तो आर्यन को मिला मैन ऑफ द सीरीज

नवादा : जिले के पकरीबरवां स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में हुए वरीय वर्ग में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नीलगिरी सदन के संतोष, शिवम, अभिषेक, आगाज, आदित्य राज, गुलसन, राहुल राज, रितेश, शुभराज, सूरज और रवि भूषण ने उदयगिरि सदन के अमन राज, रोशन, प्रभात, दीपक, गोलू, शिवम, मयंक राज, अमृत, चंदन, श्याम नंदन और बिक्रम को शानदार 36 रनों से हराकर फाइनल खिताब जीता। सूरज को 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच वहीं मयंक राज को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

कनीय वर्ग के फाइनल मुकाबले में उदयगिरि ब सदन के आर्यन, नीतीश, प्रतीक, राहुल राज, सतीश, सत्य प्रकाश, सुधीर, रोशन, रवि राज प्रकाश, अमन राज, राकेश और अनिकेत को शिवालिक ब सदन के मनीष दास, प्रिंस, अमन, पीयूष, सचिन, करण, प्रशांत, रजनीश, अजय और बिक्रम ने 5 विकेट से हराया।

अमन को मैन ऑफ द मैच तथा उदयगिरि के आर्यन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित कीया गया। प्राचार्य टीएन शर्मा, टीम मैनेजर अखिलेश्वर राय, जितेन्द्र कुमार सिंह और सीसीए सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह, खेल शिक्षक एसबी सिंह, हरेंद्र कुमार, चांद आलम, नीरज कुमार मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, सारिका, प्रिया कुमारी, नरेंद्र कुमार, काकोली हांसदा सहित सभी शिक्षकों ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि खेल हमारे जीवन मे अनुसाशन लाता है। हमे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अव्वल रहना है। मैच रेफरी की भूमिका में राजेश कुमार, मयंक शेखर अंपायर की भूमिका सुमित, अमित और प्रभात तथा उद्घोषक राहुल और नितेश ने अदा की।

भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में सोमवार को भूमि  विवाद को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के जमकर मारपीट की घटना घटित हो गई। जिससे दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद में प्रथम पक्ष के प्रेमन यादव,उपेन्द्र यादव एवं देवनंदन यादव जबकि दूसरे पक्ष के महेंद्र यादव,मनीष कुमार एवं सुनील कुमार घायल हो गए।

सभी घायलों को उनके स्वजनों द्वारा कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नवादा रेफर कर दिया गया।

इधर घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेने की बात कही है।

विशुनपुर को हराकर करहरा की टीम बना चैंपियन

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड सर्वोदय उच्च विद्यालय सुघड़ी के मैदान में सोमवार को आईसीसी टी-20 क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन संतोष कुमार के द्वारा किया गया।

इस टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि माधोपुर मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद रहे। बताते चलें कि सोमवार को आईसीसी टी-20 फाइनल मैच का खेला गया। यह मैच बिशनपुर तथा ‌करहरा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें करहरा कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 वीकेट खोकर 160 रन  बनाकर जीत का लक्ष्य बनाया।

दुसरे तरफ़ शानदार खेलते हुए विशुनपुर के टीम ने 154 रन बनाकर अॉल आउट हो गया। इस तरह करहरा के टीम ने 8 विकेट खोकर 6 रन तीन विकेट से विशुनपुर को हराकर करहरा की टीम चैम्पियन बन गया।

इस खेल में एम्पायर मुकेश कुमार तथा विरेन्द्र कुमार रहे। खेल में अम्पायर के दिशा निर्देश का पालन किया गया। अम्पायर ने बताया कि एलबीडब्ल्यू छोड़कर सभी नियम लागू रहा। यह टूर्नामेंट में कुल 16 ओवर का खेल खेला गया।

टुर्नामेंट के आयोजनकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि  इस खेल में 12 टीम भाग लिया जिससे करहरा का  टीम प्रथम विजेता रहा व उप विजेता विशुनपुर की टीम रहा।

प्रथम विजेता टीम को मुख्य अतिथि माधोपुर मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद के द्वारा करहरा के कप्तान रवि कुमार को प्रथम  कप देकर तथा उपविजेता टीम विशुनपुर के कप्तान श्रीकांत कुमार को द्वितीय

कप देकर सम्मानित किया गया। मैन अॉफ द मैच गौरव कुमार को और मैन ऑफ द सीरीज प्रेम कुमार करहरा टीम को कप देकर सम्मानित किया गया। बाकी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। करहरा कि टीम ने प्रथम पुरस्कार पाकर खुशी जाहिर किया।

मौके पर अशोक प्रसाद मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष, आयोजक संतोष कुमार तथा नॉलेज यादव, आनंदी यादव प्रदीप कुमार संदीप सिपाही तथा सुघडी हाई स्कूल फिजिकल टीचर धोनी सर, एवं सहयोगी वीरेंद्र कुमार , मुकेश कुमार बचपन कुमार , रंजीत कुमार, केवी प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

जेईई मेन में 98 परसेंटाइल पर ही मिलेगी अच्छी एनआईटी : रितेश

नवादा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है। इसपर नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के रेवार गावं के रहने बाले दिल्ली से बीटेक कर रिसर्च में लगे रितेश ने स्टूडेंट की मदद के लिए जेईई मेन की इस पहली परीक्षा के परिणाम जो कि परसेंटाइल में दिया गया है को लेकर काफी बच्चे पूरी तरह कंफ्यूज है। उनके सभी कंफ्यूजन को पूरी तरह दूर करने को लेकर रितेश ने बताया की परसेंटाइल देखने में तो बहुत अच्छे लग रहे हैं पर इसे समझना बहुत जरूरी है l

स्टूडेंट अच्छे से इस बात को समझें की 80-85 परसेंटाइल सुनने में तो अच्छा लगता है पर इससे आपको कुछ भी नही मिलेगा l स्टूडेंट इस बात को ध्यान से समझें की जो परसेंटाइल आपको मिला है वो आपकी अपने सेसन में है इसका मतलब  है की अगर जनवरी की फर्स्ट सेसन में 98 परसेंटाइल लाएं हैं l मतलब आप सभी स्टूडेंट को मैं बहुत अच्छे से बता दूं की अगर आपकी परसेंटाइल 98 है तभी अच्छी एनआईटी मिलेगी l  ये कटऑफ ऊपर नीचे हो सकता हैं केउकि ये अप्रैल की फाइनल सीजन पे डिपेंड कर सकता है l रितेश ने कहा की जिनकी परसेंटाइल इस एग्जाम में 98 से कम है ऐसे स्टूडेंट अप्रैल में होने बाली दुबारा से जेईई मेन की परीक्षा की तैयारी में अच्छे से जुट जाएं l मैं समझता हूं की अच्छे एनआईटी 97 परसेंटाइल से मिलने शुरू होंगे पर अच्छे एनआईटी में अच्छी ब्रांच चाहिए तो आपकी परसेंटाइल 98 के आस-पास होनी चाहिए  l कटऑफ बताना बहुत मुश्किल काम है ,किस परसेंटाइल पे अच्छी एन आईटी मिलेगा ये कोई नही बता सकता है। क्योंकि अभी पूरा एग्जाम ही नही हुआ है अभी अप्रैल सीजन बचा हुआ है l अगर किसी स्टूडेंट का 80 परसेंटाइल है मतलब उन्हें किसी भी कीमत पे एनआईटी नही मिलेगा पर अप्रैल सीजन में उसी स्टूडेंट के अगर 98 परसेंटाइल हो तो पूरा रैंकिंग सिस्टम ही बदल जायेगा l

आगे बताते हुए रितेश ने कहा की जेईई मेन के रिजल्ट आने के बाद कई प्रकार के कंफ्यूजन आ रहे हैं l स्टूडेंट फोन कोल कर अपनी परसेंटाइल बता रहे हैं और फाइनल रैंक,जेईई एडवांस एग्जाम के लिए क्वालीफाई होऊंगा या नही,एनआईटी मिलेगी या नही आदि कई सबाल कर रहे हैं l

हालाकि अभी अप्रेल में जेईई मेन की दूसरी एग्जाम होना बाकी है फिर भी अपनी एक्सपेरिएंस की बेसिस पे स्टूडेंट की परेशानियों को देखते हुए नवादा के आईआईटियन रितेश ने जेईई मेन की इस पहले एग्जाम में मिले परसेंटाइल मार्क्स के बेसिस पे एक्सपेक्टेड रैंक बताते हुए कहा की जिनकी परसेंटाइल 100 है उनकी तो रैंक 1 होगी जिनकी परसेंटाइल 99.8 है उनकी रैंक 2100 के आस-पास हो सकती है,99.6 पे 3600 के आसपास,99.4 पे 5500,99 पे8750 के आस-पास हो सकती है इसके अलाबे 98.7 पे 11500,98.5 पे 13500,98 पे 17500 के आस-पास हो सकती है l अपको बता दें की ये पूरी तरह अनुमान पे आधारित है l

आगे आईआईटियन रितेश ने कहा की अगर आपको अच्छी कॉलेज चाहिए तो आपकी रैंक 25000 के अंदर होनी चाहिएl इसके, साथ ही एक्सपेक्टेड क्वालीफाइंग कटऑफ के बारे  में बताते हुए रितेश ने कहा की 88-90  मार्क्स पाने बाले बच्चे जो जनरल केटेगरी से बिलोंग करते हैं कॉमन रैंक लिस्ट में आ सकते हैं जबकी ओबीसी के लिए यह 73-75,एससी के लिए 53-55 और एसटी के लिए 43-45 हो सकता हैl

स्टूडेंट को आईआईटियन रितेश की सलाह :

मेरी सलाह स्टूडेंट से है की 98 परसेंटाइल से ऊपर बाले जेईई एडवांस की तैयार में पूरी तरह जुट जाएं l 98 परसेंटाइल से अगर आपकी स्कोर कम है तो आप फिर से अप्रैल में होने बाली जेईई मेन की एग्जाम की तैयारी में जुट जाएं इससे फायदा होगा की अगली बार जेईई मेन की अच्छी स्कोर से अच्छी एनआईटी मिल सकती है साथ ही जेईई एडवांस की भी तौयारी होगी l

अगर आपकी 98 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर है तो मेरी सलाह है दुबारा अप्रैल में आप जेईई मेन ना दें और इसलिए इसकी तैयारी में फिर से समय बर्बाद नही करें बल्की अपनी पूरी उर्जा जेईई एडवांस की तैयारी में लगाएं l

93-95 परसेंट बहुत बड़ी बात होती है पर 93-95 परसेंटाइल है तो आप फिर से जेईई मेन की तैयारी में लग जाएं l 89-90 परसेंटाइल पे आप बिल्कुल खुश ना रहें । इसपे एनआईटी में आपको कुछ नही मिलेगा l 96 परसेंटाइल तक आपको अच्छी गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकते हैं l अंत में यही कहूंगा कि जिनके परसेंटाइल कम हैं ऐसे लोग ये ना समझें की एग्जाम खत्म हो गया l अभी अप्रैल सीजन बाकी है पूरी एनर्जी से इसके लिए पढ़िए l अपने वीक पॉइंट्स को आइडेंटिफाई कीजिये और उसके ऊपर काम किजिये फिर आपके स्कोर निश्चित रूप से बढ़ जाएंगेl

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ आगाज

नवादा : जिले में सोमवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का आगाज हुआ। सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने पांच वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए खुराक पिलाएं। इस अभियान में लगे अधिकारियों और कर्मियों का सहयोग करें।

उन्होंने टीकाकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा छूटने न पाए, इसका पूरा ख्याल रखें। घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें और पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलाएं।

उन्होंने बताया कि जिले में 4.5 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दूसरे देशों से लोगों का आना-जाना बना रहता है। ऐसे में पोलियो के संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस खतरे से बचने के लिए बच्चों को जरूर दवा पिलाएं।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर कई टीमों का गठन किया जा चुका है। टीकाकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विमल प्रसाद, यूनिसेफ के अभिमन्यु कुमार समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। बता दें कि जिले में घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 995 टीमें बनाई गई हैं। वहीं, 25 मोबाइल टीम, 120 ट्रांजिट टीम, 13 वन मैन टीम बनाई गई है। अभियान की मॉनीटरिग के लिए 341 सुपरवाइजर लगाए गए हैं।

हिसुआ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. स्वीटी कुमारी ने नवजात को खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ हुआ। 20 से 24 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत हिसुआ में 22 पर्यवेक्षक एवं 62 टीमें लगी हैं। जो घर-घर जाकर दवा पिला रहे हैं। मौके पर अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।

नारदीगंज : नारदीगंज सीएचसी में डॉ. विमलेंद्र कुमार ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी दवा पिलाकर अभियान शुरू किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 19 हजार बच्चों के दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एक भी बच्चा छूटे नहीं, इसका ख्याल रखने के लिए टीकाकर्मी को कहा गया है। 53 हाउस टीम को घर-घर जाकर दवा पिलाने का दायित्व सौंपा गया है। 19 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here