वरीय अधिकारियों ने रेल सुविधाओं का किया निरीक्षण
वैशाली : सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सोनपुर, सराय एवं घोसवर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण गुरुवार को यात्री सुख सुविधा समिति के सदस्य सहित वरीय अधिकारियों ने किया।
यात्री सुविधा समिति में परशुराम महतो निजी सचिव/अध्यक्ष यात्री सुख सुविधा समिति, सददयो में डॉ अजित कुमार, हिमाद्रि बल, बीर कुँवर यादव तथा रेल अधिकारियों में सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, एओ एम, भगवान झा डीएस टीई, डॉ यशवंत सिंह, अशोक कुमार राय, आर आर ओझा राजीव कुमार सिंह, मो जुल्फिकार अली रिजवी सभी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक तथा नवीन कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर परिचालन ने सबसे पहले सोनपुर स्टेशन के यात्री सुख सुबिधायो का निरीक्षण किया, वहां से सीधे सड़क मार्ग से सराय स्टेशन पहुचे तथा स्टेशन के पानी पीने की सुबिधा, गंदी शौचालय एवम प्लेटफॉर्म पर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिकशा को देख कर भरक उठे तथा आरपीएफ को फटकार लगाई।
सदस्यो ने सराय के प्लेटफॉर्म संख्या दो का शीघ्र कार्य शुरू किए जाने की बात कही, दो नंबर पर उड़ रहे धूलकण पर भी नाराजगी व्यक्त किया। मौके पर ही शौचालय में गंदगी एवम पीने के पानी की ऊंची व्यवस्था नही होने के कारण सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर सिंह ने विनोद कुमार आईओडब्ल्यू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
समिति को स्थानीय व्यवसायी अनिल कुमार चौधरी ने एक मांग पत्र सौंपा जिसमे एक नंबर से दो नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने, जयनगर पंटना गाड़ी संख्या 15549 अप एवम 15550 डाउन ट्रैन के ठहराव, पैसेंजर ट्रेन 75215 एवम 75216 डीएमयू ट्रैन के ठहराव सहित 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसपर समिति सदस्यों ने शीघ्र निदान का आश्वासन दिया।
दिलीप कुमार सिंह