Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 फ़रवरी : सारण की अहम ख़बरें

कैमरे की निगरानी में मैट्रिक की परीक्षा शुरू

सारण : छपरा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा जिसमे कुल 16 लाख 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां छपरा अनुमंडल में 49, मडावरा में 7 तथा सोनपुर में 5 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियो में सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की गई। वहीं परीक्षा में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सदर अनुमंडल परिसर में नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या जीरो 6152- 24 24 44 तथा मोबाइल नंबर 99 5518 5596 जारि किया गया।

पांच अवैध शराब उत्पादक गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले के दियारा क्षेत्र में अभियान चलाकर दर्जनों शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। तथा अवैध  शराब उत्पादन कार्य में संलिप्त 5 धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं छापेमारी के दौरान 5000 लीटर देशी  शराब एवं 100 लीटर अंग्रेजी शराब भी नष्ट किया गया। जबकि यह कार्रवाई साढा ढाला के चवर क्षेत्र में रिवीलगंज थाना क्षेत्र, भगवान बाजार थाना क्षेत्र तथा नगर थाना क्षेत्र के इलाके में की गई जिसमें कई दर्जनों पुलिस बल को लगाया गया।

किशोरी की चाकू घोंप कर हत्या, घर में मिला शव

सारण : छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कुलदीप नगर साढ़ा खेमाजी टोला स्थित एक घर के सीढ़ी घर के नीचे से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। किशोरी की हत्या चाकू गोदकर की गई है। उसका शव संदेहास्पद स्थिति में कपड़े में लपेटकर सीढ़ी के नीचे रखा गया था। हालांकि घर वाले उसे ढूंढ रहे थे तभी शाम को उनकी नजर सीढ़ी के नीचे कपड़ों के गठ्ठर पर पड़ी, उसके अंदर पिंकी का शव पाया गया। बताया जा रहा है कि पिंकी कुमारी बीती रात अपने बहनों के साथ घर में सोई थी लेकिन सुबह वह लापता मिली जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। शव पर चाकू के जख्म के कई निशान है। पिंकी के शव को लेकर जहां परिजन सदमें में है, वही पुलिस मामले की तहकीकत में लगी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। किशोरी के पोस्टमार्टम को लेकर जिला प्रशासन की मांग पर मेडिकल टीम का गठन किया गया मेडिकल टीम के द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसक बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

शराब पिलाकर यात्री को लूटा

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र ढाला के समीप गुजरात से लौट रहे रिलायंस कंपनी के कर्मचारी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए पहले यात्री से दोस्ती की फिर शराब पिलाकर पैसा छीनने लगे वही यात्री द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने चाकू मार घायल कर दिया। घायल युवक खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाला बताया जाता है। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिकी दर्ज कर इलाज चल रहा है।

जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की हालत बिगड़ी

सारण : छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित मौना चौक मोहल्ला में जहरीला पदार्थ खाने से एक किशोर बेहोश हो गया। स्थिति बिगड़ने पर उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के मौना चौक मोहल्ला निवासी अरविंद कुमार का  पुत्र सूरज कुमार(17) बताया जाता है।

मनचले ने किया युवती को घायल

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ले के एक युवक ने युवती को कोचिंग जाने के क्रम में छेड़खानी करने का आरोप लगाया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने पंचायत बुलाई। फिर भी युवक नहीं माना और अपने छेड़खानी कार्य में लगे रहा। लड़की को अकेले पाकर घर में घुसा और छेड़खानी करने लगा जिसका विरोध करने पर बुरी तरह पीटा जिसके कारण हाथ फैक्चर हो गया। लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं परिजनों द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद नामजद युवक की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

मोटरसाइकल दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा सीतलपुर मुख्य पथ पर स्थित शगुनी नहर के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण पेड़ से टकरा गई। जिससे पन्नापुर थाना क्षेत्र के सातजोड़ा गांव निवासी रफीउल्लाह का पुत्र मोहम्मद आदिल के घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक सीताराम सिंह का पुत्र मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया।

आर्म्स एक्ट में दो युवक गिरफ्तार

सारण : छपरा कोपा थाना पुलिस ने बसडीला मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को कारतूस व चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया। पुलिस पदाधिकारी जयकांत सिंह ने बताया कि छपरा नई बाजार के मंतजीर खा एवं मुशफर हुसैन नामक दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

नए आयुक्त ने संभाला पद, पुराने की विदाई

सारण : प्रमंडलीय आयुक्त लोकेश कुमार सिंह द्वारा आज सारण प्रमंडल के नए कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। वहीं पूर्व आयुक्त नर्मदेश्वर लाल का स्थानांतरण तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर में हो जाने के कारण दोनों आयुक्तों ने एक साथ कार्यों का चार्ज दिया तथा लिया। इस अवसर पर नए आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने कहां कि सरकार की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना मेरी जिम्मेवारी है। मेरे समक्ष जो भी कार्य आऐंगे उसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। विदाई के अवसर पर नर्मदेश्वर लाल ने सभी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और अब तक साथ देने को लेकर आभार भी व्यक्त किया। विशेष रूप से उन्होंने छपरा वासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का सहयोग हर मोर्चे पर मिलाता रहा। वहीं इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह सहित प्रमंडल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

मुद्रा लोन का स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को मिला

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई ने रिवीलगंज प्रखंड स्थित सेंट्रल बैंक परिसर में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की स्वीकृति पत्र जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद के द्वारा 20 लाभार्थियों को दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के दिशा निर्देश पर कैंप लगाकर योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर बैंक मैनेजर अजय कुमार गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, प्रखंड प्रमुख राहुल राज, जिला महामंत्री श्री कांत पांडे, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, रामा सेन, रवि भूषण मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।