Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

21 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

माँ भगवति की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई कलश यात्रा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोविदबिगहा पंचायत की पतरंग गांव में मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरु हुआ। धनार्जय नदी से कलश में जलभरी कर उसे यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।

कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। वही मां भगवती के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।चार दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन पतरंग गांव स्थित यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा पहाड़पुर चंडिपुर भिखमपुर, गोवासा आदि गांवों व बाजार का भ्रमण करते हुए धनार्जय नदी पहुंचा। यहां से मंत्रोच्चार के साथ 151 कलश में जलभरी कर पुनः उसी रास्ते से होते पतरंग गांव स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया गया।

यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि महायज्ञ के पहला दिन कलशयात्रा के साथ यज्ञ शुरु हुआ।21फरवरी को अखण्ड पुजन, 22 अखण्ड विश्राम, 23फरवरी को हवन व भण्डारा  होगा।कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।

तीन पंचायतों में मुखिया पद के लिए होगा उपचुनाव

nawada newsनवादा : जिले के नारदीगंज में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के नामांकन लिए नामांकन लेने का काम शुरू हो गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायतों में मुखिया पद पर उपचुनाव होना है।

वहीं एक पचायत में पंच सदस्य पद के लिए उपचुनाव होगा। ओड़ों में मुखिया का पद अनुसूचित जाति महिला, कहुआरा में मुखिया पद अनारक्षित व हंडिया पंचायत में मुखिया पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। वहीं पेश पंचायत की वार्ड संख्या 3 में ग्राम कचहरी सदस्य पद अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है।

सभी पंचायतों की नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। सहकारीता पदाधिकारी ओम प्रकाश को ओड़ो का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया। सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश कुमार को कहुआरा पंचायत व पेश ग्राम कचहरी चुनाव के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया। कृषि पदाधिकारी अमरनाथ मिश्रा को हंडिया पंचायत का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया।

नाम निर्देशन 20 से 27 फरवरी तक प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में 11 बजे से 4 बजे शाम तक लिया जाएगा। 29 फरवरी को नामांकन की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 मार्च तय की गई है। मतदान 18 मार्च 2020 को 7 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक होगा। मतगणना गांधी इंटर विद्यालय नवादा में 20 मार्च 2020 को किया जाएगा। प्रथम दिन एक भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं कराया।

16 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम राजपुर गांव में छापामारी कर 16 लीटर महुआ शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि राजपुर गांव में अबैध महुआ शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुलिस बल के महिला व अन्य जवानों के साथ गांव की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में मुंशी पंडित के घर से एक लीटर व गरीबन राम के घर से 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इस क्रम में दिलीप यादव को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के भटबीघा गांव की महिला असगरी खातून ने ससुराल वालों के खिलाफ सिरदला थाना में दहेज पड़ताना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ससुराल वालों पर एक लाख पचास हजार रुपये नगद, मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन मायके से मांग कर लाने के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में मो. इरफान, मो.उस्मान, सूलो खातून, अफसाना खातून, रुकसाना खातून, सबीना खातून, रिजवान हुसैन, मो. बसीम, रुकसाना के पिता को नामजद किया गया है।

ट्रांसफार्मर बंद, बिजली बिल चालू

नवादा : जिले के रजौली पुरानी बस स्टैंड निवासी पवन पंडित अपने खेत पटवन के लिए अगस्त 2017 में बिजली का कनेक्शन लिया था।

जिस ट्रांसफार्मर से पवन पंडित का बिजली कनेक्शन था वहां मात्र 2 महीने बाद नवंबर 2017 में खराब हो गया जो अभी तक खराब पड़ा है। जब ट्रांसफार्मर नहीं बना तो पवन पंडित कनेक्शन हटाने हेतु बिजली ऑफिस के दर्जनों बार चक्कर लगाया साथ हीं एक ही तरह के आवेदन को 8 बार लिख कर दिया। लेकिन विभाग की लापरवाही से जले हुए ट्रांसफार्मर के बाद भी कंज्यूमर्स को हजारों रूपयों का बील आता रहा। गौरतलब है कि अब तक ना ही दिए गए आवेदन पर किसी विद्युत कर्मचारी की आंख खुली है और ना ही संबद्ध कनेक्शन का बिजली बिल आना बंद हुआ है। पवन पंडित ने बताया कि बिजली कनेक्शन 2 साल पूर्व का है। काटने को लेकर दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और इस माह भी बिजली बिल विद्युत विभाग से आया है।

इस संबंध में विद्युत विभाग के कनींय अभियंता भगीरथ झा ने बताया कि आवेदन मिला है। फलस्वरूप त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन को बंद कर दिया गया है।लेकिन बकाया राशि के बारे में जानकारी हमें नहीं है।

बायमेट्रिक सिस्टम से जोड़ने को ले काउंटर पर भीड़

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर वृद्ध पेंशन धारियों का जीवन प्रमाण पत्र को लेकर बायोमैट्रिक सिस्टम से जोड़ने के लिए काफी भीड़ लगी रही।

पेंशन पाने के लिए पेंशनधारको को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से जमा करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो पेंशन रोकी जा सकती है।

सरकार के निर्देश के बाद बायोमेट्रिक सिस्टम में अंगूठे के निशान को लेकर जीवन प्रमाण करने के लिए आरटीपीएस काउंटर के पास प्रखंड क्षेत्र के विधवा पेंशन धारियों की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमसागर मिश्र ने बताया कि पूरे बिहार राज में पेंशन लाभार्थियों का जीवन प्रमाण पत्र दर्ज कराने का बायोमैट्रिक सिस्टम से जोड़ने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके बाद पंचायत के मुखिया को सूचना दिया गया है कि कार्यालय से जारी पंचायतवार तिथी का अवलोकन कर अपने अपने पंचायत से पेंशनभोगी लाभुकों को बायोमैट्रिक सिस्टम से जोड़ने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर लायें।