महाशिवरात्रि पर मंदिर में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़
मधुबनी : मधुबनी जिले के हरलाखी में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर अहले सुबह से हि भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
वहीं पौराणिक कल्यानेश्वर महादेव एवं कमतौल गांव के मनोकामना महादेव मंदिर में दिन भर श्रदालुओं का तांता लगा रहा। यूँ तो इन देवस्थलों में पुरे साल भारत व नेपाल के श्रदालुओं का आने का सिलसिला लगा रहता है, लेकिन शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों की भीड़ ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ का जयकारे लगाते हुए मंदिर के गर्व गृह में शिवलिंग पर भक्तों द्वारा फुल, तुलसी, दुभ, बेलपत्र, दुध, दही, घी, सहद, भांग, धतूरा पवित्र जल बाबा को अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया।
इस दिन हजारों श्रदालुओं ने व्रत-उपवास व दान पुनः भी की। सभी शिवालयों में महिलाओं की भीड़ अधीक देखा गया। इस अवसर पर पूरा मंदिर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ था हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व हैं। इसे धूमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पौराणिक कलानेश्वर मंदिर और मनोकामना नाथ मंदिर कमतौल में विशेष साज सजा की गई थी।
मनोकामना मंदिर के पुजारी फुसी गिरी ने बताया कि वैसे तो बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते है, लेकिन इस बार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी को शनि स्वयं की मकर राशि में तो वहीं शुक्र अपनी उच्च राशि मीन पर है और यह दुर्लभ संयोग 117साल बाद महाशिवरात्रि पर है। इसलिए इस बार की शिवरात्रि के अवसर पर महादेव कि पूजा अर्चना करने से भक्तों पर भोले शंकर की विशेष कृपा होगी।
वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में कल्यानेश्वर मंदिर समेत सभी शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कलना में मेला का भी आयोजन किया गया था, जहां श्रदालुओं के लिए पुजा पाठ की सामग्रियों के साथ साथ मीणा बाजार, बच्चों के खिलौने, फलफूल, व विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ बीक रही थी। कल्यानेश्वर मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया की इस बार करीब पचास हजार श्रदालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया है।
विधानसभा मार्च के लिए माले ने निकाला मोटरसाइकल जुलूस
मधुबनी : बिहार बिधानसभा से सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास करने की मांग पर भाकपा (माले) द्धारा आयोजित 25 फ़रवरी के विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए मधुबनी जिला के लोगों को 24 फ़रवरी को ही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना चलने के प्रचार के लिए माले कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।
इस मोटरसाइकिल जुलूस को मधुबनी शहर के सप्ता से शुरू होकर मधुबनी शहर होते हुए, कैटोला, खजुरी, सुंदरपुर भिठ्ठी, बसुआडा़ होते हुए मलंगिआ होते हुए लगभग दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाया।
इस मोटरसाइकिल जुलूस में माले के रहिका प्रखंड सचिव अनिल कुमार सिंह, प्रेम कुमार झा, बेचन राम, शंकर पासवान, गणेश यादव, मनोज झा, राज कुमार पासवान, मनीष मिश्रा, दीपक पासवान, ललीत कामत, गुड्डू मंडल, मुरारी मिश्रा, रामबृक्ष पासवान, लषण पासवान एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
डीएसपी ने गैस एजेंसी का किया उद्घाटन
मधुबनी : हरलाखी सीमावर्ती क्षेत्र के पिपरौन गांव में माँ जानकी इंडेन गैस एजेंसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ पुष्कर कुमार, इंस्पेक्टर, राजेश कुमार, सीओ शशीभूषण कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार व प्रमुख राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ बालाजी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं, मंच संचालन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राघवेन्द्र रमन ने की।
इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी खुल जाने से ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर लेने में सुविधा होगी। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर रात में खाना बनाने के बाद सिलिंडर को बंद कर देने का अपील उपभोक्ताओं से की।
वहीं प्रमुख बालाजी ने कहा कि पहले महिलाएं लकड़ी व गोबर के उपमा से खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाला धुंआ महिलाओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डाल रहा था। लेकिन अब महिलाएं जागरूक हो गई है।
इससे पहले एजेंसी संचालक शीतल झा की ओर से सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा व फुलमाला से स्वागत किया गया।
इस मौके पर पंसस अनिल कुमार सिंह, परोखर के मुखिया मंदाकिनी देवी, एमएसयु अनुमंडल प्रभारी विवेक राय, प्रियरंजन पांडेय, कर्मवीर खां, रोहित झा, बिलटु प्रसाद महतो समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
नए जिला पदाधिकारी ने पदभार किया ग्रहण
मधुबनी : सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की अधिसूचना संख्या 2511 17.फ़रवरी, 2020 के आलोक में देओर नीलेश रामचन्द्र को उप-विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया।
देओर पूर्व में पश्चिमी चंपारण, बेतिया के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी रूप में कार्यरत थे। पूर्व मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक का स्थानांतरण पूर्वी चंपारण, मोतिहारी हुआ है।
महाशिवरात्रि पर निकली गयी शोभायात्रा एवं भव्य झांकी
मधुबनी : महाशिवरात्रि के पावन मौके आज शुक्रवार को हर मंदिर, हर शिवालय भक्तों के भक्तिमय वातावरण एवं भक्ति के नारों से गुंजायमान हो रहा है। आलम यह है कि हर मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
मधुबनी जिले लगभग सभी मंदिरों में भक्त सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन है। कई शिवालयों में खड़े होने तक कि जगह नही बची हुई है।
इसी क्रम में आज मधुबनी जिले के जयनगर शहर में भी भगवान के भक्तों के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा एवं साथ मे झांकी बजी निकाला गया।
इस कलश शोभायात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। वहीं, सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश उठाया एवं पुरुषों ने झंडा उठाया। इस मौके पर पूरा शहर आज भगवान भोलेनाथ के नारों ओर मंत्रों से गूंज रहा था, मानो हर घर शिवालय ओर मंदिर बन चुका हो।
वहीं, शहर के थोड़े बाहर इस्तिथ सिद्धपीठ भगवान भोलेनाथ का मंदिर शिलानाथ में भी भक्तों की भारी भीड़ थी। जहां हर कोई भगवान भोलेनाथ की पूजा एवं भक्ति में लीन दिखाई दिया। ये कलश शोभायात्रा पूरे शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया और पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
23 लाख की लागत से बने कमरे और मंच का विधायक ने किया उद्घाटन
मधुबनी : हरलाखी विधानसभा के विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के तिसियाही उच्च विद्यालय परिसर में विधायक ऐच्छिक कोष से 14 लाख 63 हजार की लागत से बने दो कमरें और 07 लाख 83 हजार की लागत से बने नवनिर्मित मंच का उदघाटन किया।
इस मौके पर विधायक, पैक्स अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया।
इस दौरान विधायक सह सचेतक सुधांशु शेखर ने कहा कि पलटू लोरिक प्लस टू उच्च विद्यालय में कमरें का घोर अभाव था, जिससे उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं को पठन पाठन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।
शिक्षकों और छात्रों के अनुरोध पर अपने ऐच्छिक कोष से यहां दो कमरें के भवन का निर्माण कराया गया है। विधायक ने कहा कि उच्च विद्यालय में बना मंच विद्यालय की ओर से आयोजित किसी भी कार्यक्रम या अन्य कार्यों में भी कारगर साबित होगा। अब मंच निर्माण कराने की आवश्यकता नही होगी और बड़ी से बड़ी कार्यक्रम को आसानी से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकेगा।
ट्रक ने दो को कुचला, एक की मौत
मधुबनी : बासोपट्टी कर्पूरी चौक के पास कलुआही हरलाखी मुख्य सड़क पर ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमे एक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना से घबराए ट्रक चालक पास हीं पुलिस थाने में भाग कर शरण ले ली।
स्थानीय लोगों की सहयोग से बाइक सवार बासोपट्टी महावीर चौक निवासी मो० समीम हाशमी के करीब पुत्र मो० इसराफील हाशमी (20वर्ष) और करीब मो० नुरुल हाशमी (22वर्ष) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीला आजाद ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी मो० इसराफील हाशमी को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन मौत से जूझ रहे इसराफील ने डीएमसीएच पहुंचने से पहले रास्ते में हीं दम तोड़ दिया।
इस घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के पिता मो० समीम हाशमी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना को लेकर परिजनों में मातम छाई हुई है। मृतक छह भाई-बहन में सबसे छोटा था, और परिवार की स्थिति दयनीय होने के कारण बाजार में ही वेल्डिंग का काम करता था। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या- जे.एच.19 ए. 1337 बालू लदी कलुआही की ओर से आ रही थी, तभी मो० इसराफील हाशमी और मो० नुरुल पैट्रोल पम्प की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नुरुल बाइक चला रहे थे, और इसराफील पिछे में बैठे थे। अचानक ट्रक की चपेट आने से इसराफील के दाहिना पैर
अधिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई मौत। ग्रामीणों में मौत की खबर सुनते हीं मातम छा गई। सभी के चेहरे पर गम की सिसकियां छलक रही थी।
आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को मिल रही बेहतर सुविधा
मधुबनी : जयनगर के संत जेवियर हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहाँ अच्छे वातावरण में बेहतर सुविधाओ के साथ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित हो, इसके लिए बिहार बोर्ड ने नियमित शिक्षक और अनुदानित कॉलेज और स्कूलों के शिक्षकों को वीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगा। परीक्षा केन्द्र पर मौजूद सुरक्षाकर्मियो के द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूरी तरह चेकिंग करके ही एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कुछ भी महीं ले जाने दिया जा रहा है।
शहर के करीब परीक्षा केन्द्र होने से एवं नगर मे एकाएक परीक्षार्थियों की सँख्या बढ़ने से शहर मे जाम की स्थिति भी देखने को मिली। खासकर परीक्षा केंद्र के आसपास काफी जाम देखने को मिला। इसके अलावा जिले के सभी अनुमंडल ओर प्रखंडों में बनाये गए एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षार्थियों ने अपने परीक्षा देने पहुँचै।
मिड-डे मील रसोइया संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी
मधुबनी : जयनगर प्रखंड में जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी की अध्यक्षता में मिड-डे मिल रसोईया संघ अपनी मांगों को ले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को पहले भी हमने पत्राचार के माध्यम से बताया था, कि हमारी कुछ जरूरी ओर बुनियादी मांगें है, जिनको ध्यान देकर पूरा करने की जरुरत है। पर सरकार के इस उपेक्षा के कारण हमारी इस्तिथि बद से बदतर होती जा रही है। इसलिए हमलोगों ने अनिश्चितकालीन धरना देने पर विवश होकर बैठ गए हैं, मगर आज एक हफ्ते के बाद भी हमपर सरकार ध्यान नही दे रही। इस उपेक्षा से हमलोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर हमारी मांगें अब भी नही मांगी गयी तो सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का कार्य करेंगें।
वहीं, जिला संयोजक भगति गोहीवार ने बताया कि पहले प्रखंड फिर जिला मुख्यालय उसके बाद राज्य में भी धरना-प्रदर्शन का कार्य हम करेंगें। अगर तब भी सरकार हमारी मांगों को नही मानेगी, तो हम सदन का ओर सरकार को घेरने का कार्य करेंगें।
- हमारे द्वारा 12 महीने कार्य के बावजूद 10 महीने का मेहनताना अब नही चलेगा।
- मानदेय 1500 से बढ़ाकर सम्मानित मानदेय देना पड़ेगा।
- जितने भी रसोइये कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, उनको विभागीय स्तर पर बहाल कर पक्की नौकरी देना।
- वेतन का भुगतान सही समय पर हो।
- मध्याह्न भोजन योजना को एन०जी०ओ० से मुक्त किया जाए।
- सभी आयु वर्ग के रसोइयों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
इस मौके पर जिला संयोजक भगति गोहीवार, प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी, भोगेन्द्र यादव, शत्रुघ्न मंडल, राजकुमार राम, लीला देवी, फूलो देवी, सोहगिया देवी, मंजू देवी, रंजू देवी, प्रमीला देवी, सुनीता देवी एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में रसोइये मौजूद थे।
सुमित राउत