21 दिसंबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

वैशाली : कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने पटना से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में  भगवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ राजद का बिहार बंद पुर्ण रूपेन असफल रहा।

उन्होंने कहा कि पटना से भगवानपुर आने के दौरान मुझे बंदी का कहीं कोई प्रभाव नहीं दिखा। सड़क मार्ग पर आवागमन में कहीं कोई परेशानी नहीं देखी गई। पटना से आने के दौरान हमने देखा कि हाजीपुर सराय एवं भगवानपुर बाजार अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप  दुकाने खुली हुई है। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तार पुर्वक जानकारी देते हुए बताया तथा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कि नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिकता रोना प्रताड़ना के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन पारसी और ईसाई के लोगों को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान है।

swatva

इसके उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि ऐसे शरणार्थियों को जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया है, उन्हें अपनी नागरिकता संबंधी विषयों के लिए एक विशेष विधाएं व्यवस्था की जरूरत है।

अधिनियम में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के प्रवासियों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से वंचित ना करने की बात कही गई है।

यह भी व्यवस्था की गई है कि अनेक विस्थापन निर्देश में अवैध निवास को लेकर उन पर पहले से चल रही कोई भी कानूनी कार्रवाई स्थाई नागरिकता के लिए उनके प्रातः को प्रभावित नहीं करेगी ओसीआई कार्ड धारक यदि शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो उनका कार्ड रद्द करने का अधिकार केंद्र को है पर उन्हें सुना भी जाएगा. मौके पर भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ गब्बर,  कुणाल कुमार गुप्ता,राजीव कुमार,विजय कुमार, श्रीराम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंत्री कुमार को फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

दिलीप कुमार सिंह   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here