कैदी की मौत पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा
सिवान : शराब पीने के एक मामले मैं पिछले तीन दिनों से जेलमे बंद एक बन्दी की मौत को लेकर अस्पताल में कैदी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल परिसर में हंगामा, एवं रोड़े तथा सड़क जाम किया। इस घटना में लगभग आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी एवं अन्य लोगो के घायल हो गए। हंगामे के बीच एक अन्य इलाज रत कैदी के सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीबी नगर तरवारा थाने के कत्थक गौर गांव के निवासी लालबाबू प्रसाद(48वर्ष) एवं उनके दो पुत्र सुकुल कुमार और जुगुल कुमार को पुलिस ने शराब पीने एवं कारोबार के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें बंदी लालबाबू प्रसाद की तबियत जेल में ही खराब होने लगी। जिसके बाद जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जेल प्रशासन ने बंदी लाल बाबू प्रसाद को सदर अस्पताल में इलाज हेतु कल ही भर्ती करा दिया था जहां ईलाज के क्रम में आज तड़के लाल बाबू प्रसाद की सदर अस्पताल में मौत हो गई। जिसको लेकर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शिवान सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया तथा दोषी जेलकर्मियों के गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगो को शांत कर मृत बंदी का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन द्वारा कैदी की पिटाई किए जाने के कारण उसकी मौत हो गई है। जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी तभी सब कुछ साफ होगा।
विजय कुमार पाण्डेय