निजी जमीन पर मनरेगा के तहत किया गया पौधारोपण
मधुबनी : विस्फी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सीमरी के मीना कापड़ी में निजी जमीन में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा योजना के एक युनिट पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर विस्फी प्रखंड प्रमुख शीला देवी, मुखिया महासंघ के अध्यक्ष गंगानाथ झा, मुखिया महासंघ के कोषाध्यक्ष श्रवण कापड़ी, सरपंच झरीलाल यादव, वार्ड सदस्य सुनिता देवी, लालू यादव, माकपा के मनोज कुमार यादव, पंचायत सेवक गंगा राय, रोजगार सेवक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। पौधारोपण के बाद मौके पर मुखिया श्रवण कापड़ी एवं पंचायत के सभी गन्यमान व्यक्ति द्वारा प्रमुख को शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
आरके कॉलेज में नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच का हुआ उद्घाटन
मधुबनी : छात्र संघ ने आरके कॉलेज, मधुबनी में नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच का उद्घाटन किया गया। नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल ने किया। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार मंडल ने कहा कि महाविद्यालय में नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच होने से महाविद्यालय के छात्रों को बहुत अच्छे ढंग से क्रिकेट खेलने का प्रेक्टिस करने में मदद मिलेगी। अच्छे खिलाड़ियों का महाविद्यालय के द्वारा चयन कर महाविद्यालय के मैदान में खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रेक्टिस कराया जाएगा। महाविद्यालय स्तर पर अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों को चयन कर विश्वविद्यालय स्तर पर क्रिकेट मैच खेलने के लिए भेजा जाएगा।
नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि आरके कॉलेज मधुबनी में नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच छात्र संघ की मांग पर बनाया गया है। अब आरके कॉलेज मधुबनी में नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पिच पर प्रैक्टिस कर के अच्छे से अच्छे क्रिकेट का खिलाड़ी बन सकेंगे और आरके कॉलेज मधुबनी के क्रिकेट खिलाड़ी विश्वविद्यालय और राज्य स्तर पर क्रिकेट मैच जीतकर महाविद्यालय का नाम रौशन करेंगे।
नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर श्री नारायण यादव, प्रो० शशी भूषण कुमार, प्रो० अशोक कुमार, प्रो० प्रकाश नायक, प्रो० कुंवर जी रावत, डॉ० राहुल मनहर सहित दर्जनों कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
नेट क्रिकेट प्रैक्टिस पीच के उद्घाटन में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह, राहुल पासवान, विपिन कुमार, चंदन कुमार, विजय कुमार, अनिल मिर्जा, छात्रसंघ अध्यक्ष मिंटू कुमार यादव, मो० इकबाल, सचिव सुनील कुमार पासवान, दीपक कुमार, रंजीत कुमार यादव, पंकज पासवान ,अनीश कसेरा सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
दो भैसों पर गिरा बिजली का तार, मौत
मधुबनी : विस्फी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहस दक्षिणी के ग्राम नाहस पश्चिम के रामप्रवोध यादव पिता महावीर यादव के दरवाजा पर होकर गया बिजली का तार संध्या साढ़े सात बजे टुटकर गिर जाने से दो मवेशी तत्क्षण दोनों पशु का मृत्यु हो गई।
घटना स्थल पर विस्फी प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी, मुखिया महासंघ के अध्यक्ष गंगा नाथ झा, पुर्व पंचायत समिति सदस्य गिरिश यादव, माकपा के मनोज कुमार यादव, आमोद झा, विन्दु यादव अन्य लोग उपस्थित थे। प्रमुख शीला देवी ने पिड़ित परिवार को भरोसा दिलाया, कि जिला पदाधिकारी महोदय मधुबनी के साथ जिला आपदा की बैठक में सरकार के स्तर से मिलने वाले सहायता राशि दिलाने के लिए बैठक में इस बात रखेंगी।
आयाची युवा संगठन ने लगाए पौधे, फैलाया जागरूकता
मधुबनी : सामाजिक जारूकता एवं सेवा के मोटो पर लगातार काम कर रहे है, अयाची नगर युवा संगठन के सक्रिय सदस्य विक्की मंडल द्वारा एक दिन में एक साथ 7 पौधा लगाया गया, साथ ही इस पौधारोपण में सभी बच्चे को एकत्रित करके पेड़-पौधे लगाने से होने वाले फायदे एवं दिन प्रतिदिन पौधे का हो रहे अंधाधुन कटाई के नुकसान के बारे में बताया।
उन्होंने बताया की पृथ्वी पर जीवन तब ही संभव है, जब जल और हरियाली रहेगी और ये दोनों चीज़ तब ही संभव है, जब हम अधिक से अधिक पेड़-पौधा लगाएंगे।
सभी बच्चे ने बातों को अमल करते हुए दृढ़ संकल्पित हुआ कि जो 7 पेड़ हमलोगों ने लगाया उसमे रोज हमलोग पानी डालेंगे तथा उसका देखरेख करेंगे और अपने दोस्त के तरह मानेगें।
संगठन के दीपक कुमार ने लोगो से बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। जिसके तहत हर व्यक्ति अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर अपने आने वाले कल को सुखद कर सकते है। इस मौके पर कई बच्चे जैसे तन्नू कुमारी, पीहू, रेणु कुमारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, गौतम कुमार, सोनू कुमार, दीपक मौजूद थे।
नरेंद्र झा अवार्ड समारोह का आयोजन
मधुबनी : यूथ ड्रामेटिक फेस्टिवल होटल वाटिका मे अवार्ड समारोह किया गया। हर्षित आर्यन एंव टीम के द्वारा नरेंद्र झा अवार्ड समारोह होटल वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीबुड के डायरेक्टर सुजाद इकबाल खान कुमार सौरभ सुपर 30 के कलाकार घनश्याम और सूरज प्रकाश भी मौजूद रहे। जिन्होंने यहां के स्थानीय कलाकारों को यह अवार्ड से सम्मानित किया।
यह समारोह लेखक अभिनेता सागर झा के द्वारा स्वर्गीय नरेंद्र झा के सम्मान में किया गया। नरेंद्र झा बॉलीबुड के उभरते अभिनेता थे, जो जिला मधुबनी के रामपट्टी गांव से आते थे। फंटूश हैदर और बहुत से फिल्मों से नाम कमाने वाले नरेंद्र झा जी घायल 2 से चर्चित हुए, मगर बीच मे ही उनका सफर का अंत हो गया जिससे मिथिला मधुबनी को भारी क्षति पहुंची। बुधवार को यह फेस्टिवल का सफर समाप्त हो गया। पिछले 21 दिनों से यह कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थी। कार्यक्रम में नगर के उभरते कलाकारों के द्वारा नाटक डांस और गीत की प्रस्तुतियां की गई, और कलाकारों को भी कला जगत में योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
729 बोतल नेपाली शराब के साथ वाहन सहित पांच गिरफ्तार
मधुबनी : 729 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ 5 वाहन जब्त किया गया है साथ ही पांच शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। मलहामोर व बसैठ चौक पर खदेरकर पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को दबोचा गया।
बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में गठित बेनीपट्टी थाना पुलिस की दो टीम ने क्षेत्र के बसैठ और मलहामोर के पास खदेड़कर 729 बोतल सौफी और सहेली नामक नेपाली देशी शराब, 3 चार चक्का व 2 दोपहिया वाहन तथा 52 हजार 9 सौ इंडियन करंसी और 2 हजार नेपाली करंसी के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक श्री कुमार को देर रात में गुप्त सूचना मिली थी, कि नेपाल से शराब का बड़ा खेप तस्करी के लिये लाया जा रहा है। जिसके बाद डीएसपी ने थाना कें एसआई बीएन मंडल के नेतृत्व में पहली टीम मलहामोर के समीप तैनात कर दिया। वहीं एसआई सुभाष मिश्रा के देख रेख में दूसरी टीम को बसैठ कैंप के पास लगा दिया, साथ ही स्वयं एसडीपीओ और थानाध्यक्ष बसैठ कैंप पर मौजूद रहकर चौकसी बरत रहे थे।
सोमवार की रात साढ़े 11 बजे बसैठ कैंप के पास से सेवरेलेट नामक चार चक्का वाहन तेजी से गुजर रहा था, जिसे पुलिस ने रोका। पर चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे तैनात टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया और जब तलाशी लिया तो शराब बरामद हुआ।
उसके कुछ ही समय बाद मलहामोर के समीप से एक होंडा सिटी और स्कॉर्पियो वाहन पुलिस के रोकने के बावजूद भागने लगा, जिसे खदेड़कर उक्त स्थल पर तैनात पुलिस टीम ने बसैठ चौक के पास पकड़ लिया। सर्च अभियान के बाद दोनो चार चक्का वाहन से शराब बरामद हुआ। इसी दौरान दो बाईक क्रमशः प्लेटिना और अपाचे भी पकड़ा गया, जहां दोनो बाईक से भी शराब बरामद की गयी। वहीं दोनो बाईक व कार का चालक सहित तीन लोग फरार हो गये। जबकि स्कॉर्पियो में सवार चालक सहित चार लोग और होंडा सिटी के चालक अमित कुमार को पुलिस ने दबोच लिया।
तलाशी के क्रम में हरेंद्र कुमार के पास से 9 हजार भारतीय और 2 हजार नेपाली मुद्रा, मनोज मंडल के पास से 25 हजार 9 सौ इंडियन, रंजीत मंडल के पास से 18 हजार इंडियन सहित कूल 52 हजार 9 सौ भारतीय तथा 2 हजार नेपाली करंसी बरामद हुआ।
डीएसपी पुष्कर ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर क्रमशः साहरघाट थाना क्षेत्र के नवटोली गांव के अमित कुमार, सीतामढ़ी जिला के चरौत थाना के कोरियापट्टी गांव के हरेंद्र कुमार, मधवापुर थाना के बासकी बिहारी गांव के मनोज मंडल, उसी गांव के रंजीत मंडल और इसी थाना क्षेत्र के बलबा गांव के प्रमोद कुमार को शराब के बड़ी खेप के साथ दबोचा गया है।
वहीं अन्य फरार तस्करों की पहचान की जा रही है, साथ ही शराब के साथ एक स्कॉर्पियो, एक होंडा सिटी, एक शेवरलेट कार और दो बाईक सहित 5 वाहन को जब्त किया गया है। वही करंसी भी बरामद की गयी है।
उन्होंने कहा कि सभी के विरूद्ध मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश एसएचओ को दिया गया है। प्रेसवार्ता में पुनि सह एसएचओ एमके सिंह, एसआई एसके मिश्र, बीएन मंडल, अरुण कुमार, एएसआई संजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।
सुमित राउत