21 अगस्त : जमुई की मुख्य ख़बरें

0

दिल्ली में संत शिरोमणि की मूर्ति तोड़े जाने पर निकला मार्च

जमुई  : संत शिरोमणि रविदास जी का 110 वर्ष पुरानी मूर्ति दिल्ली के तुगलकाबाद में तोड़े जाने के विरोध में अखिल भारतीय रविदास संघ की जिला इकाई द्वारा अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर धरना देकर अंबेडकर चौक से थाना चौक तक एवं थाना चौक से अंबेडकर के प्रतिमा स्थल तक उग्र प्रदर्शन करते हुए संघ के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार के दमनकारी नीति का विरोध किया मुख्य अतिथि गोल्डन अंबेडकर अध्यक्ष दलित मोर्चा, ने कहा कि सामंतवादी विचार के लोग देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए ऐसी कदम उठाते हैं। जिससे आपस में लड़ते रहे लेकिन यह लेकिन सफल नहीं होने देंगे इस प्रदर्शन का समर्थन बसपा, लोजपा नगर बहुजन दलित मोर्चा अंबेडकर युवा संघ, अंबेडकर संघर्ष समिति, अखिल भारतीय रविदास संघ, दलित आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन किया।  इस मौके पर उत्तम दास, उनकेश्वर आजाद, अशोक रविदास, एसके भारती, जिला अध्यक्ष भीम सेना उदय रविदास, नंदलाल दास, दीपक राज, प्रेमदास, गौतम पासवान, लोजपा नेता, अनिल दास, मनोज दास, काशी रविदास, मनोज पासवान, सूरदास सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।

सुधीर विश्वकर्मा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here