Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

21 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

नगर पंचायत प्रशासन ने सफाइकर्मियों को पाग,माला पहनाकर किया सम्मानित

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारतवर्ष में सम्पूर्ण लॉक डाउन है। ऐसे में बिहार के मधुबनी जिले के सभी शहर लॉक डाउन है। इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। कई तरीको से लोगो मे इसके लिये जागरूकता का काम कर रही है। कई जगह पुलिस ने बैरीकेटिंग लगा रखा है, जहाँ पूरी तरह जाँच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कामो मे लगे लोगो को जाने दिया जा रहा है। पर इस सम्पूर्ण लॉक डाउन में भी सफाईकर्मी कोरोना वारियर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उनके सम्मान में खुद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश से इनके हौसला अफजाई करने की अपील की थी, जिसको देश की जनता ने खूब माना।

वहीं, इस बात को लेकर जयनगर शहर में एक अनूठी बात दिखाई दी। जहां नगर पंचायत प्रशासन ने सफाईकर्मियों को नगर पंचायत के सभागार में सोशल डिस्टनसिंग बनाते हुए मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अगुआई में इनके द्वारा पाग,पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर उनको प्रोत्साहित किया एवं खड़े होकर एक साथ सभी लोगों ने तालियां बजा कर उनकी हौसला अफजाई भी की। वही लॉकडाऊन मे महामारी कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिये ड्यूटी मे लगे हमारे कर्तव्यनिष्ठ मीडियाकर्मियों को भी नगर पंचायत प्रशासन ने माला पहनाकर हौसला बुलंद करते देखा गया। इस कार्य से सफाईकर्मियों के बहुत उत्साहवर्धन हुआ है, ओर वो लोग इस पहल से काफी हर्षित दिखाई दिए। इस कार्य मे जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य सभी वार्ड आयुक्त मौजूद रहे।

लॉकडाउन : प्रशासन हुआ सख़्त

मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुका कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस को ले प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन 2.0 को घोषित किया हुआ है। देश को कई तरह के जोन में बांटा गया है। इस बाबत 20 अप्रैल से कुछ कार्यक्षेत्र ओर व्यापार को सशर्त अनुमति दे दी गयी है। वहीं इस मौके पर भी कुछ नादान लोग बेपरवाह बन इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। इस पर जिला प्रशासन का सख्ती से आदेश पालन के आलोक में इन कुछ लोगों को जो बिना वजह ही घूमते-फिरते पाए गए उनको मौके पर ही सबक सिखाने के लिए डांट ओर सजा दी गयी। जिसमे उठक-बैठक, योग और एक्सरसाइज इत्यादि करवा चेतावनी देकर जाने दिया गया। वहीं, कुछ बेवजह वाहनों को चलने से रोका गया और नही मानने पर चालान काट दिया गया, और चालान नही देने पर स्थानीय सम्बंधित थाना भेज दिया गया।
वहीं कुछ लोग इस कारवाई को पुलिसिया रॉब का नाम दे रहे थे, पर सचाई तो यही है कि वो हमारी मदद कोरोना वारियर बन कर रहे हैं।

जरूरतमंदों के बीच लगातार 23 दिन चलाया निःशुल्क भोजन कार्यक्रम

मधुबनी : करोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूकता करते हुए लॉक डाउन रहने तक लोगों को नि:शुल्क भोजन कराने का निर्णय समाजसेवियों ने लिया है।
COVID-19 कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन से प्रभावित गरीब मजदूर नि:सहाय तथा लॉक डाउन में बाहर के जयनगर में रुके हुए लोगों के लिए शशि भूषण प्रसाद,पवन कुमार सिंह,सोनू कुमार नायक,रौशन चौधरी, राहुल मांझी,सुधिर चौधरी, सुभाष कुमार,पप्पू महासेठ, रूपेश ठाकुर,हिमांशु कुमार,
गौतम कुमार,भागीरथ झा, मूरली झा, के नेतृत्व में 23 दिनों से जन सहयोग से सैकड़ों परिवारों के लिए दिन का भोजन तैयार करके शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोग लोगों के बीच उक्त लोगों के द्वारा उनके घर पर तथा उक्त स्थान तक भोजन पानी के साथ विभिन्न संसाधन से पहुंचाया जा रहा है।

उक्त लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में भोजन देने के क्रम में आम लोगों को जागरूकता किया जा रहा है और जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक भोजन का प्रबंध किया जाएगा। इस कार्यों से आम लोगों व सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रशंसा व्यक्त किया जा रहा है।

डीवाईएफआई के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर चलाया ‘भाषण नहीं राशन’ कार्यक्रम

मधुबनी : आज राष्ट्रीय आह्वान के तहत अपने बिहार प्रदेश कमिटी सदस्य शशिभूषण साह ने अपने निजी आवास के आगे सड़क पर सुबह 10बजे से आधे घंटे तक भाषण नहीं राशन चाहिए कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका नेतृत्व शशिभूषण प्रसाद (राज्य महासचिव, डीवाईएफआई, बिहार) ने किया।

इस दौरान उन्होंने नारे लगाए और कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में भाषणबाजी बंद कर गरीब, निर्धन एवं मजदूर वर्ग के लोगों को राशन मुहैया कराए।
पूरे भारत मे बिना सोचे-समझे सरकार ने अचानक लॉक डाउन की घोषणा की, जिस कारण से लोगों को भाड़ी परेशानी और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब और मजदूर वर्ग को उनके हालात पर छोड़ दिया गया है, जिससे उनके सामने भुखमरी के हालात हो गए हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो इन लोगों का ख्याल रखते हुए इनको राशन मुहैया कराए ओर भाषण बंद करें। इस दौरान इस कार्यक्रम में श्याम सुन्दर पासवान, दिनेश कुमार पासवान, रंजित महासेठ, आशीष महासेठ, अजय कुमार महतो, करण कुमार, कुणाल कुमार, रवि महासेठ ने भाग लिया।

बिना राशन कार्ड वाले की कोई नही ले रहा सुध

मधुबनी : वैश्विक महामारी से विश्व समुदाय परेशान है। इसे लेकर भारत सरकार ने पूरे भारत में लॉक डाउन लगाया हुआ है। बताया जा रहा है कि घरो में रहकर सोशल डिस्टेंस का पालन करके ही कोरोना वायरस से बचने की जंग जीती जा सकती है। लॉक डाउन से हो रही आम लोगो की दिक्कतों को देखते हुये भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा राहत की कई योजनाओ की घोषणा की गई है, जिसमे एक है राशन कार्डधारियों को ₹1000 राशि एवं जन वितरण प्रणाली के दुकान से मुफ्त अनाज देना। लेकिन लॉक डाऊन से उत्पन समस्या तो सभी वर्ग के लोगो के लिये है, जिसमे ऐसे लोग भी है जिसका कार्ड नही बना है, जिस कारण वैसे लोग सरकार के द्वारा दी जा रही राहत से महरूम है।

इसे देखते हुये बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनता को संदेश दिया है, की लॉकडाऊन से पीड़ित बिना राशन कार्डधारियों को भी मदद की जायेगी उन्हे जीविका समूहो के द्वारा चिंहित कर मदद की जायेगी। लेकिन मधुबनी नगर के नोनीया टोल वार्ड नंबर-14 मे ऐसे कई परिवार है, जिनके पास राशन कार्ड नही है। अतः इस लॉकडाऊन मे उसे किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नही मिली है।
नगर के नोनीयाटोल वार्ड नंबर-14 के बिना राशन कार्डधारी प्रमिला देवी, गीता देवी, माला देवी एवं राधा देवी ने बताया लॉक डाऊन मे बेरोजगारी के कारण हमलोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और हमलोगो का राशन कार्ड भी नही बना है। जिस कारण हमे कोई भी सरकार द्वारा दी जा रही राहत नही मिल रही है। अपनी पीड़ा अपने वार्ड पार्षद को बताते हुये मदद मांगने जाती है, तो किसी भी प्रकार से मदद की बात दूर है, हमलोगो को डांट-डपटकर भगा देती है। ऐसे में करें तो करें क्या? ओर जाएं तो जाएं कहाँ मदद के लिये?

पीडीएस पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ फ़्री राशन का वितरण

मधुबनी : लॉक डाउन में असहायों की समस्या को देखते हुए भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा राहत की कई योजनाओ की घोषणा की गई है, जिसमे एक है राशन कार्डधारियों को जन वितरण प्रणाली के दुकान से मुफ्त अनाज देना। लेकिन लॉक डाउन से उत्पन समस्या तो सभी वर्ग के लोगो के लिये है, जिसमे ऐसे लोग भी है जिसका कार्ड नही बना है, जिस कारण वैसे लोग सरकार के द्वारा दी जा रही राहत से महरूम है। इसे देखते हुये बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनता को संदेश दिया है, की लॉकडाऊन से पीड़ित बिना राशन कार्डधारियों को भी मदद की जायेगी उन्हे जीविका समूहो के द्वारा चिंहित कर मदद की जायेगी।

इस बाबत सरकार द्वारा निर्गत फ्री राशन हर राशनकार्ड धारी परिवारों को मिलना शुरू हो गया है। गैर-राशनकार्ड धारी परिवार को जीविका की दीदियों के माध्यम से सहायता दी जाएगी। वहीं इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाके पड़ताल किया तो पाया कि सही माप-तौल के साथ फ्री राशन ओर इस महीने का अन्य दिया जाने वाला राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिनका हर राशनकार्ड धारी परिवार फायदा ले रहा है। वहीं संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर राशनकार्ड धारी लोगों से बात कर पड़ताल की तो उन्होंने भी ये बात कही। वहीं इस दौरान जन वितरण प्रणाली वितरकों द्वारा ओर खुद राशनकार्ड धारियों द्वारा सामाजिक दूरी का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन न होने पाए। हालांकि शिकायतें मिल जरूर रही हैं, पर फ्री राशन भी लोगों को अब दिया जाना शुरू हो चुका है।

लॉकडाउन सभी जरूरतमंदों को मिल रहा निःशुल्क राशन

मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी के मधुबनी जिला अध्यक्ष शंकर झा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में भारत सरकार के द्वारा सभी राशन कार्ड धारी को भारत सरकार के द्वारा 5kg प्रति व्यक्ति अनाज सभी उपभोक्ताओं को फ्री में गैस दिया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनधन खाता खुला गया इस दूरदर्शी योजना का विरोधियों के द्वारा माखौल उड़ाया जाता रहा। वही जन धन योजना आम गरीबों को काम आ रहा है, जिस खाता के प्रति कार्ड धारी को 500 रुपैया भेजी जा रही है।

वही बिहार सरकार के द्वारा प्रति कार्ड धारी के खाता में ₹1000 भेजी जा रही है। वही ओलावृष्टि से किसानों को फसल क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिसका निकट भविष्य में मुआवजा दी जाएगी। इस वार्ता में मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, मधुबनी जिला महामंत्री संजीव कुमार बादल, ज्योति नारायण मंडल, संजय यादव, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, विनोद प्रसाद, नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी, पिंटू नोनीयार, अमरजीत सिंघानिया, राजू झा आदि शामिल हुए।

लॉक डाउन : नहीं आसके बेटे तो आसपास के लोगों ने किया क्रियाकर्म

मधुबनी : जयनगर प्रखंड के खैरामाट ‘ग’ पड़वा बेलही पंचायत विद्यालय के पास भुटाई यादव की आकस्मिक निधन होने एव लॉकडाउन में बाहर राज्य में फसे उनके तीनो लड़को अभी तक नही पहुच पाए है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने उनका क्रियाकर्म किया। ऐसे में सर्वप्रथम पूर्व सैनिक व लोगो द्वारा दिया गया नाम भावी विधायक ही पहुचे। जैसे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी ने देश सम्बोधन में जनता को जागरूक एव कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का अपील देश वासियो से किये और देश वासियों ने खुलकर देश हित की बातों का समर्थन किया।

बबलु गुप्ता के द्वारा सर्व प्रथम मास्क,साबुन का वितरण कर अपना एक अलग पहचान बनाया। बीते कल जयनगर कमला रॉड वार्ड नम्बर-06 में भी आकस्मिक हुए निधन पर अपने स्तर से रुपैया,अनाज और यथा सम्भव मदद की आशा देकर मदद किया था। सोशल मीडिया पर आने के बाद ही जयनगर के स्थानीय पार्षद,पदाधिकारीगनो, एव अधिकारी की नींद खुली। ऐसे देश भक्त, समाज मे उभरते हुए नया चेहरा बबलु गुप्ता को यहां की आम जनता अभी से ही भावी विधायक बुला रही है।

एसीजेएम कोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिया मुखिया को बेल

मधुबनी : के बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय स्थित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में अड़ेर थाना कांड संख्या 46/20 की जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की गयी। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी गंभीरतापूर्वक ध्यान रखा गया। सुनवाई के उपरांत एसीजेएम कोर्ट ने मामले के आरोपी सह ब्रहमपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान को जमानत दी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी पंचायत सचिव ने अड़ेर थाना में ब्रहमपुरा पंचायत के मुखिया सहित अन्य अज्ञात पर सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन की शर्तो को तोड़ शादी संपन्न कराने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराया था। इधर जमानत के लिये मुखिया पक्ष से अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय ने बहस की। वहीं अभियोजन पक्ष से अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी राजदेव तिवारी ने बहस करते हुए जमानत का पुरजोड़ विरोध किया। काफी बहस के बाद ब्रहमपुरा पंचायत के मुखिया को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय से जमानात मिली।

मोतिहारी जा रहे 9 संदिग्धों को ग्राम रक्षा दल ने पकड़ा

मधुबनी : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र,बिसौल हरलाखी के द्वारा 09 नेपाली संदिग्धों को जो इठरवा बॉर्डर से प्रवेश कर मोतिहारी जा रहा थे, जिसे रानीपट्टी में रात्रि गस्ती के दौरान ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जवानों के द्वारा पकड़ कर प्रशासन, प्रखंड पदाधिकारी और स्थानीय मुखिया को सूचना देकर कोरेनटायन सेंटर में रखवाया। जिसके निरक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,हरलाखी थाना अध्यक्ष, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, हरलाखी प्रमुख बाला जी,ग्राम रक्षा दल ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास और अन्य। इन 9 संदिग्धों पर कानून की अभेलना करने पर उचित कानूनी करवाई भी की जा सकती है।

इसी क्रम में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास से अनुमंडल पदाधिकारी से बात हुई, जिसमें ग्राम रक्षा दल के कार्यों को सराहा और जरूरी कागजात को लेकर इंस्ट्रक्शन दिया और ये सब पदाधिकारी इनके भविष्य की कामना किये। इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के बिसौल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, संतोष ठाकुर, पीताम्बर कामत,बिनोद महतो,ललन महतो,सुनील कुमार,धनजंय सहनी, शैलेंद्र पासवान,शिव कुमार महतो मौजूद थे।

सुमित राउत