दूसरे के नाम पर जारी वाहन पास पर जा रहे थे बनारस गिरफ़्तार
बक्सर : बक्सर पुलिस ने आज मंगलवार को दूसरे के वाहन पास ले जा रहे छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही स्कोर्पियो को भी जब्त कर लिया है। पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए दिवा गश्ती पर निकली थी। बक्सर गोलंबर के पास सफ़ेद रंग की स्कोर्पियो को रोककर पूछताछ की। स्कोर्पियो में सवार व्यक्तियों ने पुलिस को बताया की वे सभी छपरा के रहने वाले है तथा वाराणसी जा रहे है। पुलिस ने वाहन पास दिखाने की मांग की, स्कोर्पियो में सवार लोगो ने जो पास दिखाया वह परमिट किसी दुसरे व्यक्ति नाम पर जारी कराया गया है, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी इस बात की सुचना वरीय अधिकारियो को दी, पुलिस अधीक्षक युएन वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने उक्त स्कोर्पियो, तथा सभी सवार व्यक्तियों हिरासत में लेकर थाने ले गए।
एसपी उपेन्द्र वर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी उन्होंने बताया कि छपरा से एक परिवार को लेकर सफ़द रंग की स्कोर्पियो युपी 65 सी जेड, 5119, है वाहन में कुल 6 व्यक्ति सवार थे, जिनमे 2 महिलाएं, एक छोटी बचीं भी स्कोर्पियो में बैठी थी। वाहन जाच के दौरान चालक से गाड़ी एवं इमरजेंसी पास दिखाने को कहा गया, सफ़र के लिए जो परमिट जारी हुआ था, वह गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति के नाम पर नहीं था। दूसरे के नामपर जारी वाहन पास पर गाड़ी का संचालन किया जा रहा था, पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ ने बताया की स्कोर्पियो गाड़ी को जब्त कर अग्रेतर करवाई की जारही है, वही गाड़ी में सवार व्यक्तियों की जाच के लिए छपरा पुलिस से सम्पर्क की जा रही है।
सर्प दंश से किशोरी की हुई मौत
बक्सर : ब्रहमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगिया गांव के बधार में खेत में काम कर रही एक किशोरी की सर्प दंश से मौत हो गई। किशोरी के माता पिता खेत के दूसरे छोर पर काम कर रहे थे। सांप के काटने पर किशोरी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया तब पास में ही काम कर रहे परिजन उसके पास दौड़े और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ब्रहमपुर चौरस्ता पर ले गए। जहा डाक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के चंद्पाली बिन्देरा का सरल बिहारी राजभर अपने पूरे परिवार के साथ योगिया गांव में रहता है, सरल बिहारी गाव के ही रैयतदारो से मालगुजारी पर जमीन लेकर किसानी का काम करता था। वह पिछले 10 वर्षो से रह रहा है मंगलवार की सुबह सरल बिहारी अपने परिवार के साथ खेत में काम करने के लिए गया था, पूरा परिवार खेत में काम करने के लिए जुट गया, इसी बीच सीमा कुमारी (12 वर्ष) को विषैले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मृत किशोरी की लाश को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरिक्षण के लिए बक्सर भेज दिया है।
गंगा की छाडन में डूबने से युवक की मौत
बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र में गंगा नदी के छाडन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की ख़बर मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गई है। युवक की पहचान सहायक थाना रामदास राय के डेरा अंतर्गत सूचित डेरा का रहने वाला चद्रमा यादव का पुत्र बड़क यादव (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम बड़क यादव अपने पिता के लिए खेत खाना पहुचने जारहा था इसी क्रम में गांव से पूर्व गंगा नदी के छादन में तैरते समय डूब गया। बड़क अपने पिता को खाना देकर देर रत जब वापस घर नहीं पहुचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तबतक रत काफी बीत चुकी थी। ग्रामीणों ने सुबह छादन के पानी में युवक का शव तैरते देखा। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गयी है।
थाने को किया गया सैनिटाइज
बक्सर : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में आज मंगलवार की सुबह ब्रहमपुर थाना परिसर की साफ सफाई कर, सैनिटाइज किया गया। थाना मैनेजर सुषमा कुमारी ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने से प्रसाशन और पुलिस पूरी तरह से एलार्ट मुड में है। कोरोना सक्रमण को फैलने से रोकना पहली प्राथमिकता है थाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है।
शेषनाथ पांडेय