Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

गया बिहार अपडेट

2017—18 में स्वरोजगार को 25677 करोड रुपए मंजूर : राधामोहन सिंह

गया : भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने MSME उधोगों के सहयोग हेतु एक नया कार्यक्रम ‘सहयोग एवं संपर्क’ लांच किया है जो आसानी से ऋण प्राप्त करने, मार्केट में पहुंच बनाने, हैंड होल्डिंग आदि में मददगार होगा। यह नया संपर्क कार्यक्रम 100 जिलों में सौ दिनों तक चलेगा और देशभर में कई केंद्रीय मंत्री MSME में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि MSME उधोगों में 6.30 करोड़ से अधिक यूनिट्स तथा 11.1 करोड़ व्यक्ति कार्यरत हैं। ये भारत के ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स में 30 % का योगदान कर रहें हैं और जो कि कुल मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट का 45% तथा कुल निर्यात का 40 % हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने एमएसएमई वेब आधारित आनलाइन आवेदन, स्वधोषणा आधारित मोबाइल अनुकूल एप्लिकेशन समाधान की शुरुआत आज से की है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारत भर में 2250 प्रशिक्षण प्रतिभागियों के साथ कई प्रशिक्षण केन्द्र खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और देश के विकास में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है इसको ध्यान रखते हुए हमारी सरकार ने युवाओं के लिए योजनाएं शुरू की हैं। इस अवसर पर गया सांसद हरी मांझी, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार,जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, कमलेश सिंह, महामंत्री प्रशांत कुमार, मंत्री धर्मेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता सिंह,हरे राम सिंह आदि मौजूद थे।