Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

20 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

सच्चिदानंद राय ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजई टीम को किया सम्मानित

सारण : छपरा सारण जिला कबड्डी संघ के द्वारा उच्च विद्यालय नराव में आयोजित प्रतियोगिता में विजई टीम को समारोह के मुख्य अतिथि सच्चिदानंद राय ने अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी के साथ सम्मानित किया तथा खेल की भावना से खेल में अग्रसर होने की शुभकामना दी।

वही मौके पर डॉक्टर हरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, विजेंद्र सिंह, डॉक्टर देव कुमार सिंह, श्री राम पूजन सिंह, मुखिया अमरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वही निर्णायक के रूप में सभापति बैठा, सुनील कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, दीपू कुमार, सनी कुमार, दशरथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, निगम कुमार, रमेश सिंह, भोला सिंह, डॉ राहुल कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक व खिलाड़ी के साथ अतिथि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने की। वहीं धन्यवाद ज्ञापन गरखा प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का मंच संचालन मदन ने किया।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल छपरा में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज, सदर अस्पताल छपरा के सिविल सर्जन मधेश्वर झा‌, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक श्रीमती मधुबाला, फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं सभी लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए। ताकि किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मौत ना हो स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है और फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को सकार करने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है।

सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया का प्रयास अतुलनीय है हम रक्त वीरों को नमन करते हैं, जो स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर लोगों की जान बचाते हैं।  महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक श्रीमती मधुबाला मैंम ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रयास से सारण में रक्तदान के क्षेत्र में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है।

यह हमारे सारण के लिए गौरव का विषय है, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान का महत्व का पता तब लगता है जब कोई अपना रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। इसलिए कहा गया है रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसा दान न दूजा। शिविर में रक्तदान करने वालों में सोनी कुमारी, शहजादा खान, मोहम्मद आसिफ, आदित्य मिश्रा, अमन कुमार, मनीषा प्रियम, जेपी भाटी, विकी आनंद, जयमाला देवी, अमिता कुमारी, मोहम्मद इफ्तिखार अंसारी, प्रीतम कुमार, अमित शर्मा, किशन कुमार, आर्यन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, शेख नौशाद, मो० शमशेर खान, विकास दुबे आदि युवाओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एचडीएफसी बैंक से अविनव सिन्हा, शुधांशु कुमार, फेस ऑफ फ्यूचर  इंडिया के रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, रचना पर्वत, विवेक कुमार, आरुष कुमार, महावीर कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, विश्वजीत कुमार, तिवारी मंगल, कुमार कृष्ण, मोहन कुमार,  प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, गिन्नी कुमारी, रिम्मी, ममता, शालू जयसवाल, नवीन सोलंकी, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, गजेंद्र कुमार, पवन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएम ने की समीक्षा बैठक

सारण : छपरा जिले में लगने वाले सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध पशु मेला को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ सरकार के आला अधिकारियों के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में मेले का उद्घाटन, समापन, साफ-सफाई संबंधित सभी पहलुओं पर समीक्षा की गई।

सरकार द्वारा जिला अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए वही मौके पर स्वास्थ विभाग के सचिव के द्वारा भी पशु से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होने के बाद महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

चाकू से वार कर युवक से छीनी 50 हजार रुपए व सोने की चैन

सारण : छपरा जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाए बताती है कि अपराधियों के हौसले पूरी बुलंदी पर हैं और पुलिस उनपर काबू पाने में असफल प्रतीत हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं किसी थाना क्षेत्र से लूट की घटना सामने आ ही जाती है। ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां अवधपुरा गांव में अपराधियों द्वारा एक युवक के गले पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया गया और 50 हजार रुपये लूट लिए।

घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अवधपुरा गांव निवासी मदन मोहन सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वो अपने घर से छपरा आने के लिए गोल्डेनगंज स्टेशन जा रहा था। इसी बीच रास्ते में अवधपुरा गांव के खेत में उसके गर्दन पर चाकू से पीछे से हमला कर दिया।

अपराधियों ने उससे 50 हजार रुपए, गले में पहने सोने की चेन भी छीन ली और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया।  जहाँ उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि वो खतरे से बाहर है और जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा। इस मामले की शिकायत भी अस्पताल स्थित थाने में दर्ज कराई गई है।

हार्ट अटैक से सजायाफ्ता कैदी की हुई मौत

सारण : छपरा जिले के रसूलपुर में वर्ष 2009 हुए तिहरे हत्याकांड के सजायाफ्ता कैदी ईशनाथ यादव की मंडल कारा में संदेहास्पद मौत हो गई। जेलकर्मियों ने ईशनाथ यादव को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह असहनी पंचायत, रसूलपुर के पूर्व मुखिया भी रह चुके है।

रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव में तिहरे हत्या मामले के वह मुख्य आरोपी थे, जिन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हाल ही में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। आज शुक्रवार की सुबह परिजन जब जेल पहुंचे तब उन्होंने ईशनाथ यादव को अस्पताल ले जाते देखा, जहां पहुंचने पर उनके मौत की खबर मिली। परिजन इस पूरे मामले को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। जेल में हुए इस मौत के मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी मौत का संभावित कारण हार्ट अटैक है। जिसकी शिकायत के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक अखिलेश कुमार का कहना है एक कैदी को मृत अवस्था में ही सदर अस्पताल लाया गया था। जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। कैदी के पुत्र मुकेश यादव ने बताया कि कैदी की हालत पूरी तरह ठीक थी और उनकी बीमारी की कोई सूचना जेल प्रशासन ने परिजनों को नहीं दी थी। अचानक इस घटना के बाद वे लोग सदमे में है।

गांधी के 150वीं जयंती पर ‘लौट आओ बापू’ व्यख्यान

सारण : छपरा लौट आओ बापू तेरे बिन देश अधूरा है, उक्त बातें शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में सीबीएसई सहोदया के बैनर तले गांधी जी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित लौट आओ बापू पर व्यख्यान में सभी प्रतियोगियों ने एक स्वर में कहा। व्याख्यान में तकरीबन दर्जन भर विद्यालयों के साथ साथ पटना के स्कॉलर अबोड की छात्राओं ने भी भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल में डॉ एचके वर्मा, डॉ केके द्विवेदी और डॉ वाल्मीकि कुमार थे। प्रतियोगिता के उपरांत तीनों ने विषयवस्तु पर उद्गार व्यक्त किया तथा भाषण शैली की बारीकियों को बताया। सारे प्रतियोगियों ने एक कंठ के महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों को रखा तथा आज के परिपेक्ष में गांधी जी की विचारों के उपयोगिता पर बल दिया।

प्रतियोगिता के उपरांत रजनी कुमारी, एसएस अकेडमी, आमी को प्रथम, प्रफुल साही ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल को द्वितीय और कली कुमारी संत जोसेफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आगत अतिथीयों का स्वागत सीपीएस के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह और प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन और मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह ने किया।

मिजिल्स, रूबेला सर्विलांस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सारण : छपरा शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आईएमए भवन में मिजिल्स, रूबेला सर्विलांस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक(आरएडी) डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा एवं आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर आरएडी डॉ. एके गुप्ता ने कहा खसरा एक जानलेवा व संक्रामक रोग है। यह बच्चों में गंभीर कुपोषण, दस्त, निमोनिया और दिमागी बुखार भी कर सकता है। बुखार, शरीर पर लाल दाने, नाक बहना, आंख आना आदि इस बीमारी के लक्षण हैं। गर्भवती महिला में रूबेला संक्रमण से अजन्मे बच्चे में जन्म दोष जैसे अंधापन, बहरापन, मंदबुद्धि और दिल में सुराख जैसी भयंकर बीमारी हो सकती है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। बच्चो को 9 माह से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को एमआर टीका लगना जरूरी है। उन्होने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को खसरा-रूबेला का टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। सभी की सहभागिता से मिलेगी सफलता: इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों का योगदान जरूरी है। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। मिजिल्स-रूबेला का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है। सिविल सर्जन ने कहा यहां जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह ट्रेनर का ट्रेनिंग है। सभी लोग अपने यहां प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कर्मियों को मिजिल्स-रूबेला के बारे में प्रशिक्षण देंगे।

डब्ल्यूएचओ के सहयोग से बिमारियों पर हो रहा है वार: आईएमए( इंडियन मेडिकल ऑफ एसोशिएशन) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ का बहुत बड़ा योगदान है। आज डब्ल्यूएचओ के सहयोग से हीं पूरे भारत से पोलियो जैसी गंभीर बिमारी को खत्म कर दिया गया है। ऐसे कई बिमारियों को डब्ल्यूएचओ के सहयोग से खत्म किया जायेगा। फिल्ड विजिट कर करें मरीजों की पहचान: डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष ने बताया जिले के पांच प्रखंडो में मीजिल्स एवं रूबेला का एक भी केस नहीं मिला है। मांझी, पानापुर, रिविलगंज, तरैया, लहलादपुर प्रखंड से एक भी केस नहीं मिला है। इन सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि फिल्ड विजिट कर मरीजों पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि खसरा वायरस के लक्षण शहरी क्षेत्रों के मुकाबले कम सफाई वाले क्षेत्र जैसे झुग्गी झोपड़ी, असंगठित बस्तियों, कच्ची कालोनियों में फैलने की आशंका अधिक रहती है। पीपीटी के माध्यम से दी गयी ट्रेनिंग: कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ के द्वारा पीपीटी  के माध्यम से सभी डॉक्टरों को मिजिल्स-रूबेला के बारे में ट्रेनिंग दी गयी। जिसमें बताया गया कि कैसे टीकाकरण करना है। उसकी रिपोर्ट कैसे तैयार करना है। एचएमआईएस पोर्टल डाटा अपलोड करने से पहले आंकड़ों सही तरीके जांच करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमएनई भानू शर्मा समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे। मंच का संचालन डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने किया।

21एवं 22 सितंबर को आयोजित होगा तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव

सारण : छपरा 3रा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भिखारी गाँव सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चाँदमारी रोड विकास नगर छपरा में 21एवं 22 सितंबर को आयोजित किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के अध्यक्ष डॉक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया इस दो दिवसीय महोत्सव में राम सेवक सिंह मंत्री बिहार सरकार,जनार्दन सिंह “सीग्रीवाल” अरुणेश निरन, डॉक्टर वीरेन्द्र नारायण यादव विधान पार्षद, प्रोफेसर नीरज कुमार,प्रोफेसर गुरूचरण सिंह, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अजित सिंह,प्रभंजन भारद्वाज, गोलु राजा, मीरा मिश्रा, रमेश सजल, लक्ष्मी साज, आदि महानुभावों का आगमन होंने जा रहा हैं राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम में परिचर्चा, विकास गोष्ठी, बतकही, नाटक, लोकगीत,लोक नृत्य, पारंपरिक गीत तथा कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम भोजपुरी में होंगे। कार्यक्रम का संयोजक उमा शंकर साहू, स्वागताध्यक्ष प्रोफेसर केके द्विवेदी, उपाध्यक्ष सभापति बैठा, श्री निवास सिंह, अजय सिंह, महासचिव अजित सिंह, संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह, सचिव दिनेश पर्वत, राजन गुप्ता, चंदन कुमार, नितांत राठौर, राज शेखर सिंह, सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह को बनाया गया हैं।

मनको को दरकिनार कर नहीं पा सकते पोषण के लक्ष्य

सारण : छपरा जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिहाज़ से राष्ट्रीय पोषण माह को एक प्रभावी कदम समझा जा रहा है। लेकिन पोषण के बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए पोषण को प्रभावित करने वाले मानकों को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

सामाजिक, आर्थिक एवं सामूहिक व्यवहार परिवर्तन में सुधार पोषण की बेहतर बुनियाद को दर्शाता है। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत वर्ष 2022 तक बौनापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चों में प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत की कमी एवं एनीमिया में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य में पिछले 10 सालों में पोषण को प्रभावित करने वाले मानकों में सुधार हुआ है, जो भविष्य में पोषण अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ पोषण के बेहतर परिणामों को इंगित करता है।

वही सीएस मन्त्रेश्वर झा तथा तकनीकी सलाहकार पोषण अभियान ने बताया आम लोगों को पोषण पर जागरूक करने में राष्ट्रीय पोषण माह प्रभावी साबित होगा। इसके लिए इस पोषण माह में पिछले पोषण की तुलना में दोगुना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बार के पोषण माह में राज्य की लगभग 60 प्रतिशत आबादी यानि लगभग 7.60 करोड़ लोगों को पोषण माह के दौरान जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल दिया जा रहा है।

पोषण को प्रभावित करने वाले मानकों में सुधार

पोषण के बेहतर परिणामों में महिलाओं की शिक्षा, बच्चों का पूर्ण टीकाकारण, गर्भावस्था के दौरान आयरन गोली का सेवन, डायरिया के दौरान ओआरएस का सेवन, बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण, घरों में बेहतर साफ-सफाई की स्थिति, घर में लिए जाने वाले फैसलों में महिला की भागीदारी, 15 से 19 साल के बीच माँ बनना एवं 18 साल से पूर्व शादी करने वाली महिलाओं की स्थिति की भी अहम भूमिका होती है। इन सभी मानकों में पिछले 10 सालों में सुधार देखने को मिला है।

फ्लावर का शटर काट चोरों ने उड़ाया पैसो का गल्ला

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनिया गांव स्थित किशोर नारायण फ्लावर मिल का शटर तोड़कर मिल में घुस गए और मिल से पैसो का गल्ला चुराने लगे।  संतोष सिंह मिल में ही सोये हुए थे जब उन्होंने चोरों को देखा तो शोरगुल मचाया।

जिससे चोर घबड़ा गए और पैसो के एक गल्ले को फेंक दिया तथा दूसरे गल्ला बॉक्स को लेकर चलते बने। वही बंदूकधारी चोरों ने भागते समय दो गोली हवाई फायरिंग की ताकि लोग दशक में दहशत बन जाए। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। स्थल से एक गोली का खोखा तथा घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पिलोस इस मामले की छानबीन में जुट गई।

21 कार्टन शराब के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा मांझी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी गाड़ी से 21 कार्टन शराब के साथ लगभग 100 बोतल से ज्यादा बीयर सहित मुजफ्फरपुर सरैया थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह का पुत्र रजनीकांत सिंह तथा दूसरा किसनाथ शर्मा का पुत्र उपेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया तथा उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

महिला के गले से चैन छिनकर उचक्के हुए फरार

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी स्टेशन रोड पर उचक्कों ने गुरुवार की देर शाम को एक महिला के गले से सोने का चैन छिनकर फरार हो गए। बताया जाता है कि गंगा सिंह कॉलेज के पास के निवासी निर्भय सिंह की पत्नी अपने घर से बाहर किसी काम से निकली और जैसे ही वह सड़क पर आयी,  तभी एक बाइक पर सवार उचक्कों ने उसके गले से सोने का चेन नोच लिया और फरार हो गये। इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच मे जुटी।

जाँच से बचने के लिए अस्पताल से युवती का शव ले भागे परिजन

सारण : छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद उसका शव लेकर परिजन बुधवार की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे फरार हो गये। बताया जाता है कि एक किशोरी को अचेतावस्था में लेकर चार-पांच युवक सदर अस्पताल के आपात कालीन कक्ष में बुधवार की रात करीब 2:00 बजे पहुंचे।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मियों ने किशोरी की जांच पड़ताल की। इस दौरान चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। इसके तुरंत बाद किशोरी को लेकर आने वाले युवक उसका शव लेकर फरार हो गए। अस्पताल में उपस्थित कुछ मरीजों के परिजनों तथा चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि किशोरी के शरीर पर काफी कम कपड़े थे, जिसको देखने से मामला संदिग्ध बताया जा रहा है।

चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित करने के बाद पुलिस को जैसे ही सूचना देने के लिए चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिया।  यह बात सुनते ही किशोरी को लेकर आने वाले सभी युवक उसके शव को लेकर फरार हो गए। किशोरी को चार पहिया वाहन से सभी युवक लेकर आए थे। अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस मामले में पुलिस को कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद ही अस्पताल लाने के पहले ही हो चुकी थी। इस वजह से उसका नाम पता दर्ज नहीं है और उसे लेकर आने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सका है।

मढ़ौरा दरोगा एवं सिपाही हत्या मामले की अगली सुनवाई 23 को

सारण : छपरा जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेनी माधव पांडे के न्यायालय में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 596 /19 एसआईटी दरोगा एवं सिपाही हत्या मामले में गिरफ्तार जिला परिषद अध्यक्षा मीरा अरुण की नियमित जमानत याचिका 1328/19 की सुनवाई हुई। आरोपी की ओर से पूर्व पीपी अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय एवं उनके सहयोगी सुनील कुमार ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह ने न्यायालय को बताया कि न्यायालय द्वारा केस  डायरी की मांग की गई थी जो थानाध्यक्ष द्वारा अभी न्यायालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके लिए रिमाइंडर भी किया गया है परन्तु केस डायरी नही आई है अतः एक तिथि दी जाए।

कोर्ट ने केस डायरी के लिए अंतिम अवसर देते हुए 23 सितंबर कि तिथि मुकर्रर की है। बताते चलें कि 20 अगस्त को मढ़ौरा बाजार के एलआईसी कार्यालय के शिव वस्त्रालय के पास सात-आठ व्यक्ति उजले स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर एसआईटी के टीम पर शाम 6:20 पर हमला कर दिया गया था। जिसमें एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारुक आलम की मृत्यु हो गई थी। एक सिपाही रजनीश कुमार घायल हो गया था।

जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजना पड़ा। उसी मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। जिसमें जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण और उनके पति अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद 26 अगस्त को पुलिस ने उन्हें जिला परिषद कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था तब से वह जेल में बंद है।