सड़क हादसे में युवक की मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बाजार चांदनी चौक पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है की तेज रफ़्तार की मारूति सुज़ुकी डिजायर वाहन चांदनी चौक के पास बिजली के पोल मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन पर सवार वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-13 निवासी गिरीश राऊत के पुत्र शंकर कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
सुखे से निपटने को लघु सिचाई की 127 योजनाओं को स्वीकृति
नवादा : जिले में सुखे से निपटने के लिए एक साथ अनेक बड़ी योजनाओं पर काम शुरू होने वाला है। इसके लिए विभागीय स्तर से योजनाएं तय कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक लघु सिचाई विभाग की 127 योजनाओं का चयन किया गया है। इनमें आहर-पोखर, पईन जीर्णोद्धार, छिलका निर्माण जैसे योजनाएं शामिल हैं। लघु सिचाई विभाग की इन सभी योजनाओं पर विभागीय स्तर से करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सिचाई की इन चयनित योजनाओं पर काम जल्द ही शुरू होने वाला है। लघु सिचाई की इन वृहत योजनाओं की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर से सभी सिचांई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा। सिचाई योजनाओं का जीर्णोधार अथवा निर्माण कार्य एक साथ शुरू किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन से एक साथ सभी योजनाओं पर काम कराया जाएगा।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सभी योजनाओं का टेंडर हो गया है। 30 मार्च 2020 तक सभी योजनाओं का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि नवादा जिले में सैकड़ों आहर-पइन व दूसरे जलाशयों की योजनाएं वर्षों से लंबित हैं। इन योजनाओं पर काम होने से इलाके की तस्वीर बदलेगी। निश्चित रूप से इन योजनाओं से स्थानीय इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।
मशीनों के जरिए शुरू होगा आहर-पोखर का जीर्णोद्धार कार्य
नवादा जिले में जिन भी सिचाई योजनाओं का चयन किया गया है वहां टेंडर के जरिए ही काम होगा। जो कि पूरा कर लिया गया है।
लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी जगहों के लिए टेंडर का काम पूरा हो गया है। 2 अक्टूबर से काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सिचाई योजनाओं पर जो भी काम कराया जाएगा उसकी शतत मोनिटिरिग की जाएगी। इसमें विभागीय अभियंता से लेकर कनीय अभियंताओं को जवाबदेही दी गई है। काम समय से शुरू होकर पूरा हो इसपर भी वरीय अधिकारियों की ओर से पैनी नजर रखी जाएगी।
मनरेगा से हर पंचायत में बनेगा एक-एक सार्वजनिक तालाब मनरेगा से नवादा जिले के सभी 187 पंचायतों में सार्वजनिक तालाब के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक एकड़ से कम एरिया का सार्वजनिक तालाब बनाया जाएगा। इसमें विभागीय मदद दी जाएगी।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि आगामी वर्षात के सीजन में वर्षा जल का संरक्षण हो इसे लेकर सभी पंचायतों में तालाब बनाया जा रहा है। ताकि वर्षा का जल उन तालाबों में जमा हो सके। इसके जरिए भू-जल संरचना को भी सुदृढ किया जा सकेगा।
कहते हैं अधिकारी
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत जिले में लघु सिचाई की 127 योजनाओं पर काम शुरू होना है। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन से सभी जगहों पर काम शुरू किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही जल संरक्षण व भू-जल संवर्धन के लिए मनरेगा से पंचायतों में सार्वजनिक तालाब निर्माण की भी योजनाएं तय की गई है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिला को लाभ होगा, कौशल कुमार, जिलाधिकारी, नवादा।
भू-जल संवर्धन में सहायक हैं पोखर-तालाब, आहर व पईन नवादा, पीएचईडी के एक्सक्यूटिव चंदेश्वर राम भू-जल संवर्धन की प्रक्रिया को बताते हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी इलाके में आहर, पोखर, तालाब, पइन जैसे प्राकृतिक जल श्रोत रहते हैं वहां पानी का भू-जल स्तर बेहतर रहता है। आहर-पोखर व तालाब में बरसात के दिनों में पानी जमा होता है। जो धीरे-धीरे मिट्टी के जरिए अंदर की सतह तक जाते हैं। इससे वहां का भू-जल संरचना बेहतर बनी रहती है। जमीन पर का पानी मिट्टी के सूक्ष्म छिद्रों से होकर अंदर की सतह तक पहुंचता है। इस तरह से पानी का लेयर धीरे-धीरे उपर की ओर आने लगता है। इसके साथ ही वह इलाके में पेड़-पौधा लगाने की भी जरूरत बताते हैं। अधिकारी ने बताया कि पेड-पौधे वर्षा के बादलों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जहां भी अधिक वन होते हैं वहां अच्छी बारिश होती है। इससे उस इलाके में पानी की किल्लत नहीं होती।
योजना का नाम-प्राक्कलित राशि
अपसढ़, वारिसलीगंज-9 करोड़
कोनहरा तालाब, काशीचक-1 करोड़ 50 लाख 390
महरथ पोखर-1, काशीचक-3 करोड़ 34 लाख 550
सरकंडा जोगी तालाब, गोविदपुर-2 करोड़ 13 लाख 670
मोसमा पोखर-2, वारिसलीगंज-1 करोड़ 17 लाख 540
अपसढ़-जमुआवां पोखर, वारिसलीगंज-1 करोड़ 16 लाख 187
हरना आहर पईन सिचाई योजना, गोविदपुर-4 करोड़ 60 लाख 030
ओहारी-नजरडीह आहर पईन, रोह-3 करोड़ 98 लाख 963
बजरा-मोहम्दपुर आहर पइन, हिसुआ- 2करोड़ 83 लाख 710
हदसा-बढ़ौना भदसेनी योजना, हिसुआ-7 करोड़ 57 लाख 350
अवनैया आहर, गोविदपुर-4 करोड़ 98 लाख 377
गुलनी आहर-पइन, पकरीबरावां- 4 करोड़ 20 लाख 410
झुनाठी आहर-पइन, नवादा- 1 करोड़ 46 लाख 689
पसरैला आहर व आशाडोम पोखर, रजौली- 2 करोड़ 21 लाख 159
मेसकौर पोखर, मेसकौर- 1 करोड़ 65 लाख
बदलपुर पोखर, नरहट- 1 करोड़ 55 लाख
-इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी दर्जनों सिचाई योजनाएं चयनित की गई है।
कुपोषण मिटने चले, ख़ुद हुए कुपोषण का शिकार
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल अस्पताल परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र के कर्मचारियों को सितंबर 2018 से अगस्त 2019 तक का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण संबंधित कर्मियों के समक्ष भुखमरी की नौबत है। कर्मियों ने जिलाधिकारी नवादा से मानदेय का भुगतान करवाने की गुहार लगाई है। ग्रामीण विकास एवं समाज कल्याण समिति शाहपुर (भोजपुर) के द्वारा इन कर्मियों को भुगतान किया जाना है।
मानदेय से वंचित डॉक्टर महेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉक्टर जय कुमार सुमन, एफडी प्रतिभा रानी, रूनी कुमारी, बीबीसी रिपुंजय कुमार दुबे, एएनएम संजू कुमारी, मुन्नी कुमारी, रिकू कुमारी मोदी, प्रीति कुमारी, रेखा शर्मा, सुनीता रानी सिन्हा, अनिता कुमारी, मनीता कुमारी, रिकू कुमार आदि कर्मचारियों ने बताया कि विगत एक साल से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। 12 दिसंबर 16 से अनुमंडलीय अस्पताल में कुपोषण केंद्र की शुरुआत की गई थी। जिसमें कुल 19 कर्मचारी कार्यरत हैं।
संचालित कुपोषण केंद्र में 12 दिसंबर से आज तक 705 कुपोषित बच्चों को भर्ती कर इलाज किया गया है। हरेक बच्चे को केंद्र में कम से कम 14 दिन तक रखा जाता है। बच्चे एवं उसकी मां को हर सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मुहैया करवाई जाती है। बच्चे को समय से दबा के साथ-साथ दूध, दलिया, खिचड़ी, हलवा, अंडा, फल आदि पौष्टिक आहार दिया जाता है। वहीं मां को भी चाय-नाश्ता एवं दोपहर में चावल दाल, हरी, सब्जी, सलाद एवं रात में रोटी,सब्जी या अंडा करी दी जाती है। माताओं को क्षतिपूर्ति राशि का भी भुगतान किया जाता है। कर्मचारियों ने कहा कि कुपोषण दूर करते हुए खुद कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। उक्त लोगों ने कहा कि ग्रामीण विकास समाज कल्याण समिति शाहपुर (भोजपुर) के सचिव से जब मानदेय की मांग की जाती है, तो जवाब मिलता है कि जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा जब बिल का भुगतान होगा तब हम भी मानदेय का भुगतान करेंगे। कर्मियों ने कहा कि सारे कर्मचारी भुखमरी की स्थिति में है।
मानदेय की मांग को लेकर सारे कर्मियों ने जिला पदाधिकारी नवादा, संचालक ग्रामीण विकास एवं समाज कल्याण समिति शाहपुर (भोजपुर), सिविल सर्जन नवादा, अनुमंडल अस्पताल रजौली के उपाधीक्षक को आवेदन दिया है। कर्मियों ने कहा कि अब देखना यह है कि दुर्गा पूजा नजदीक है, उसमें भी हमलोगों का मानदेय भुगतान हो पाता है या नहीं।
भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान, मरीजों के बीच बांटा फल
नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मना रही है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नरहट प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की और अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया।
प्रखंड अध्यक्ष के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया।
पार्टी कार्यकर्ता विवेकानंद ने कहा कि हम देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है। प्रधानमंत्री देश के विकास एवं भाईचारा को मजबूत करने पर लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा कई ऐतिहासिक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। ईश्वर प्रधानमंत्री मोदी को स्वस्थ्य रखें और लंबी उम्र दें।
इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष उमाकांत सिंह, विवेकानंद, धनंजय कुमार, तितैय सिंह, मोहन राउत, कृष्णा यादव, हीरा लाल राजवंशी, प्रमोद सिंह, रामरतन सिंह, अश्विनी कुमार, पंकज कुमार, सनोज कुमार, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।
जीवित्पुत्रिका/जितिया व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त
नवादा : जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाली महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। यह व्रत संतान की मंगल कामना के लिए किया जाता है। महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और उसकी रक्षा के लिए इस निर्जला व्रत को रखती हैं। यह व्रत पूरे तीन दिन तक चलता है। व्रत के दूसरे दिन व्रत रखने वाली महिला पूरे दिन और पूरी रात जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं करती है। यह व्रत महिलाएं बढ़-चढ़ कर इस व्रत को करती हैं।
जितिया व्रत कब है?
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत अश्विन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तक मनाया जाता है। इस बार व्रत को लेकर पंडित और पंचांग एकमत नहीं हैं। यही वजह है कि जितिया का व्रत इस बार दो दिन का हो गया है। बनारस पंचांग के अनुसार 22 सितंबर को जितिया व्रत रखा जाएगा और 23 सितंबर की सुबह पारण होगा। वहीं विश्वविद्यालय पंचांग को मानने वाले भक्त 21 सितंबर को व्रत रखेंगे और और 22 सितंबर की दोपहर तीन बजे व्रत का पारण करेंगे।
यह व्रत 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक है, व्रत का मुख्य दिन अष्टमी 22 सितंबर को है। जितिया व्रत की तिथि, और शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि प्रारंभ: 21 सितंबर 2019 को रात 08 बजकर 21 मिनट से
अष्टमी तिथि समाप्त: 22 सितंबर 2018 को रात 07 बजकर 50 मिनट तक जितिया व्रत की पूजा विधि
जितिया में तीन दिन तक उपवास किया जाता है: –
- पहला दिन:- जितिया व्रत में पहले दिन को नहाय-खाय कहा जाता है। इस दिन महिलाएं नहाने के बाद एक बार भोजन करती हैं और फिर दिन भर कुछ नहीं खाती हैं।
- दूसरा दिन: व्रत में दूसरे दिन को खुर जितिया कहा जाता है। यही व्रत का विशेष व मुख्य दिन है जो कि अष्टमी को पड़ता है। इस दिन महिलाएं निर्जला रहती हैं। यहां तक कि रात को भी पानी नहीं पिया जाता है।
- तीसरा दिन : व्रत के तीसरे दिन पारण किया जाता है. इस दिन व्रत का पारण करने के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है।
दहेज लोभियों कंचन की हत्या कर शव को फेंका, सास गिरफ्तार
नवादा : दहेज प्रथा समाप्ति क़े लिए भले ही सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। दहेज लेना और देना दोनों जुर्म है लेकिन दहेज लोभियों के लोभ क़े कारण आए दिन महिलाओं की हत्या किया जा रहा है।ताजा घटना जिले क़े कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव की है जहां कंचन कुमारी की हत्या शुक्रवार क़ो उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर दी।
बताया जाता है कि पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के अटारी गांव की कंचन की शादी वर्ष 2018 में कादिरगंज के लोहरपुरा के रणजीत चौधरी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज में 4 लाख और 1 मोटरसाईकिल के लिए विवाहिता क़ो प्रताड़ित करने लगे। माता-पिता किसी तरह 1 लाख और मोटर साईकिल दिए लेकिन 3 लाख देने में असमर्थता व्यक्त किया तब ससुराल वाले युवती क़ो प्रताड़ित करने लगे और बात -बात पर मारपीट भी करने लगे।
शुक्रवार की शाम काफी मारपीट कर रात में उसकी हत्या कर रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। सुबह पुलिस को जानकारी मिली तो लाश क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक की सास को गिरफ्तार किया है शेष लोग घर से फरार होने में सफल रहा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
एससी-एसटी नियमों पर कार्यशाला का आयोजन
नवादा : नवादा नगर भवन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संसोधन अधिनियम 2015 एवं संसोधन नियमावली 2016 के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम कौशल कुमार के हाथों इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन पश्चात उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संसोधन अधिनियम का पालन सख्ती से हो। वंचित वर्ग के लोगों पर दमन, शोषण, उत्पीड़न, जाति आधारित अत्याचार पर हर हाल में रोक लगायी जा सके, इसके लिए सभी उपस्थित विकास मित्र अपने क्षेत्र के शोषित वर्गाें पर हो रहे अत्याचार अधिनियम से अवगत करायें। तथा इसके शक्ति को पहचानें। इस अत्याचार अधिनियम के पुस्तक का हर जगह उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को हर हाल में सुरक्षा प्रदान की जायेगी। उनके उपर अपराध व प्रताड़ित करने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संशोधन अधिनियम से संबंधित पुस्तकों को सभी थानों को उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस एक्ट के तहत 79 प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने का प्रावधान है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार बसन्त्री, राष्ट्रीय स्तर की संस्था से विद्यानन्द, नेशनल कैम्पेन, फाॅर दलित ह्यूमन राइट, पंकज स्वेताभ, प्रोग्राम आॅफिसर, ऐक्सन ऐड, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह तथा डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के अलावे महादलित सामुदाय के सभी विकास मित्र आदि उपस्थित थे।
जिला परिषद् अध्यक्ष का किया गया स्वागत
नवादा : जिस विश्वास के साथ नवादा के जिला पार्षदों ने मुझ पर भरोसा कर चेयरमैन का ताज पहनाया है, उसी विश्वास के साथ बिना भेद भाव के जिला का विकास करने में वे कोई कोताही नहीं बरतुंगी।
यह संयोग और सौभाग्य ही है कि जिले के गोविन्दपुर विधानसभा के सभी जिला परिषद सदस्य ने हम पर भरोसा कर अपना समर्थन दिया। जिसका ऋण मै इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कर चुकता करने का प्रयास करूंगी। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरा एकमात्र मकसद है।
उक्त बातें वे शुक्रवार को कौआकोल पूर्वी जिला पार्षद अजित यादव के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने पत्रकारों से कही।
मौके पर मौजूद कौआकोल पूर्वी के जिला पार्षद अजित यादव ने कहा कि कौआकोल प्रखण्ड खासकर गोविन्दपुर विधान सभा के विकास के लिए उन्होंने चेयरमैन पद के लिए एकमात्र उपर्युक्त उम्मीदवार पिंकी भारती के पक्ष में मतदान किया।
जिले के एक राजद नेता व जिला पार्षद के द्वारा लगातार उनके विरोधी खेमा के साथ धोखा देने के आरोप में उन्होंने कहा कि चूंकि यह चुनाव दलगत नहीं था, परन्तु विरोधी खेमा के द्वारा सिर्फ उन्हें ही टारगेट किया जा रहा है जबकि हकीकत है कि योग्य उम्मीदवार होने के चलते नवनिर्वाचित अध्यक्ष पिंकी भारती को उनके अलावे कई राजद समर्थित जिला पार्षदों ने अपना समर्थन दिया। मौके पर शंकर कुमार,मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष केशो यादव, सुमन सौरभ, दिलीप चन्द्रवंशी तथा मोजफर अंसारी आदि मौजूद थे।