20 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

एक यूनिट रक्तदान कर बचा सकते है चार लोगों की जान : राधामोहन सिंह

चंपारण : मोतिहारी रेडक्रॉस भवन में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने किया। शिविर में मोर्चा के 70 युवकों ने रक्तदान किया।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि होती है। तभी रक्तदान को महादान माना जाता है। आपके रक्त की हर बूंद का कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। रक्त की कमी से किसी की जान न जाए, एक यूनिट रक्तदान कर हम चार लोगों की जान बचा सकते है। ‘खून दो और दुनिया को स्वस्थ बनाओ’ के नारे के साथ, यह अभियान स्वास्थ्य सेवा के वितरण में सुरक्षित रक्त की सार्वभौमिक आवश्यकता और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने में जागरूकता बढ़ाता है।

swatva

वास्तव में, यह आयोजन रक्त के अपने जीवन-रक्षक उपहारों के लिए स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्त दाताओं को धन्यवाद देने के लिए कार्य करता है। मैं अपनी ओर से सेवा सप्ताह के अवसर पर सभी युवा साथियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

पुलिस व एसएसबी टीम की कार्रवाई में मधुबन नक्सली हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार

  • विस्फोट एवं फायरिंग की घटना में कुछ लोगों की गई थी जान : एसपी

चंपारण : पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन में वर्ष 2005 में हुए नक्सली हमला मामले का फरार आरोपी पकड़ीदयाल थाने के हरनाथा गांव के केदार राउत को पुलिस व एसएसबी की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया है कि उसके विरुद्ध 23 जून 2005 को मधुबन में दो मामले दर्ज है । जिसमें वह पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था।

विदित हो कि मधुबन में हुए उक्त नक्सली हमले में नक्सलियों ने एक साथ थाना एवं ब्लाक सहित कई निजी संस्थानों पर हमला किया था। इस दौरान फायरिंग व विस्फोट में कुछ लोगों की जान भी गई थी। जिसमें पुलिस वाले भी शामिल थे। वही आर्म्स को भी लूट लिया गया था। छापेमारी टीम में एसएसबी के कमांडेंट आलोक कुमार, इंस्पेक्टर जगत गुरुंग, मधुबन थानाअध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, जमादार विनोद कुमार सहित एसएसबी व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

राजन दत्त द्विवेदी

पोल्ट्री वैन की ठोकर से जख्मी 14 वर्षीय विक्की की मौत, विरोध में सड़क जाम

  • बेतिया-लौरिया मुख्यमार्ग पर हुई दुर्घटना, इलाज़ के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत

चंपारण : बेतिया, बेतिया-लौरिया मुख्यमार्ग पर स्थित पराउटोला शिव मंदिर के पास एनएच-727 लौरिया से बेतिया की ओर जा रहे,(पोल्ट्री फार्म) मुर्गीलदी वैन ने साइकिल सवार 14 वर्षीय किशोर विक्की कुमार पिता नन्दलाल यादव को ठोकर मार दिया। जिससे विक्की बुरी तरह जख्मी हो गया। वह पराउटोला से कोचिंग कर साइकिल से घर बिजबनिया लौटने के दौरान मुर्गे लदी वाहन की चपेट में आ गया। जिसमे साइकिल सवार किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वैन को छोड़ चालक फरार हो गया। का चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। विक्की लौरिया साहू जैन उच्च विद्यालय के दशवीं वर्ग का विद्यार्थी रहा है।

बेतिया से पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत। मृतक किशोर के शव को एनएच 727 पर रखकर किया हंगामा और सड़क जाम। मृतक विक्की के गाँव बिजबनिया में पसरा मातमी सन्नाटा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना का कारण वाहन का तेज रफ्तार एवं लापरवाही है। दुर्घटना के उपरान्त लौरिया पुलिस घटना स्थल पहुँची और लोगों को समझा कर जाम हटवाया।

अवधेश कुमार शर्मा

सिकरहना में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

चंपारण : मोतिहारी, ढाका विधायक फैसल रहमान ने व्यवहार न्यायालय सिकरहना ( ढाका ) में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक फैसल रहमान ने कहा कि आज से कुछ वर्ष पूर्व व्यवहार न्यायालय सिकरहना की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद से सेवा देने वाले अधिवक्ताओं को बैठने में काफी कठिनाई हो रही थी। हर साल इन के द्वारा झोपड़ी बनाया जाता था। इस समस्या को देखते हुए आज अधिवक्ता शेड निर्माण के लिए शिलान्यास किया हूं। यह शेड 80 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा होग। वहीं शेड का शिलान्यास होने पर सभी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

सिकरहना अधिवक्ता संघ के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व में शेड नहीं होने के कारण हम लोगों को काफी कठिनाई होती थी अब वह दूर हो जाएगी। मौके पर अधिवक्ता राजाराम प्रसाद , पूर्व युवा जिला अध्यक्ष हामिद रजा राजू, नसीम अहमद, मास्टर जमील अहमद, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, दुर्गा दयाल उपाध्याय, सुशील कुमार, गिरिधारी उपाध्याय, सुरेश यादव, मणि भूषण सिंह, राकेश कुमार, मुस्ताक अहमद, सुधीर सिंह , अमरजीत उपाध्याय सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here