प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक कर की कार्यो की शमिक्षा
सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के कार्यालय प्रकोष्ठ में तकनीकी पदाधिकारियों की प्रमंडलीय बैठक हुई जिसमें कार्यों की समीक्षा की गई। जहां बाढ़ को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया। नहर तथा तटबंध का लगातार दौरा करें तथा संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। प्रमंडल में चल रहे पर विभाग के कार्यों मे गति देने का निर्देश दिया वही छपरा शहर में बन रहे डबल डेकर बारे में पूछे जाने पर परियोजना निर्देशक ने बताया कि कुल 1575 पायलिंग करना है जिसमें से 257 उपाय लिंग का कार्य हो चुका है पहले भिकारी चौक के तरफ से काम चल रहा था जो कि गांधी चौक के समीप तक आ गया है वही अभी बस स्टैंड के तरफ से कार्य प्रारंभ की गई है वहीं भवन विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि प्रमंडल में 61 योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमें से जिसमें से 22 नये है तथा 39 पुरानी थे जहां छपरा के मूल योजनाओं का 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है वही छपरा डीआरसीसी के बगल में आईटीआई भवन का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके लिए चारदीवारी का कार्य चल रहा है वही मौके पर कब्रिस्तान तथा मंदिरों की चारदीवारी का कार्य कभी समीक्षा किया गया जहां कार्य पूर्ण हो जाने के बाद आयुक्त ने सचिव को जांच का निर्देश दिया जबकि इस बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा तथा सभी अधीक्षक अभियंता आयुक्त कार्यालय के शखा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा से वंचित छात्रों को मिले मौका : जाप
सारण : छपरा जन अधिकार छात्र परिषद जयप्रकाश विश्वविद्यालय इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर स्नातक सत्र 2015 – 16, 2016 -17 के प्रयोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए एक मौका दिया जाए की मांग की और स्पेशल प्रैक्टीकल परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है। वहीं छात्र नेता शैख नौशाद और पवन गुप्ता ने कहा कि सत्र 2019 – 20 के स्नातक में नामांकन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लगभग 70000 ऑनलाइन आवेदन पड़ा है। जबकि लगभग 36000 सीट निर्धारित है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए निर्धारित सीटों में बढ़ोतरी करने की मांग किया।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित शेख नौशाद, पवन गुप्ता, अभिषेक विद्यार्थी, आनंद यादव आभास यादव आदि उपस्थित रहे।
किशोरावस्था में हार्मोनल असंतुलन पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : छपरा सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ व महिला मित्र समुह के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ ‘स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया’ अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर डीएवी पब्लिक स्कूल, सिधवलिया, छपरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ किरण ओझा, रिंकी मिश्रा, प्राचार्य आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दीप प्रज्वलन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। डॉ किरण ओझा द्वारा कार्यक्रम में किशोरियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किशोरियों को संबोधित करते हुए डॉ ओझा ने कहा कि माहवारी के दिनों में स्वच्छता अपनाकर ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही कहा कि माहवारी शर्म का विषय नहीं है, पुरुषो को खुलकर इस विषय पर बात करनी चाहिए। महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा ने कहा कि माहवारी के दिनों के तकलीफों को दूर करने में ऐसे कार्यक्रम सहायक होते है। कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो के बीच जागरूकता के साथ-साथ पैड का भी मुफ्त वितरण एंजल पैड बैंक द्वारा किया जाता है, संस्था गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाएगी। संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना जरूरी है। विदित हो कि संस्था द्वारा कुछ ही महीनों पहले सारण के पहले सेनेटरी पैड बैंक एंजेल पैड बैंक की शुरुआत की गई थी। संस्था ने कई जरूरतमंद किशोरियों को मुफ्त में पैड का वितरण भी किया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष परमात्मा मिश्रा, आरजे नेहा, खुशबू, प्रीति, चित्रा, रेणु, स्नेहा, रश्मि, पुष्पलता, ममता, सुनीता, त्रीणि, आशिमा, अनिता सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंच संचालन सविथा कुमारी ने किया।
भूमि विवाद में महिला को चाकू मारा, कई घायल
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मेन रोड पर विवादित जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो दबंगों के बीच हुई मारपीट में एक महिला को चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि लाठी डंडे की मारपीट में लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मार पीट में दिलीप शाह, उनकी पत्नी कांति देवी, उपेंद्र शाह, राजकुमारी देवी तथा दो लड़कियां और दूसरे पक्ष में सुरेश प्रसाद यादव उर्फ लड्डू राय, राजनंदन राय, कन्हैया राय घायल है। इन लोगों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20 जुलाई से विश्वविद्यालय प्रमाण पत्रों के लिए ओनलाइन आवेदन करेगा स्वीकार
सारण : छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष, छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की दिनांक 19 जुलाई, 2019 से मूल प्रमाण पत्र औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र के लिए छात्र/छात्राओं से आवेदन और शुल्क प्राप्त करने और संबंधित प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसका लिंक विश्वविद्यालय के वेबसाइट www. jpv.bih.nic. in पर उपलब्ध रहेगा।विश्वविद्यालय ने उपरोक्त प्रमाण-पत्रों के लिए दिनांक 20 जुलाई, 2019 से ओनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।
मृतक के परिजनों ने लगाया मॉब लॉन्चिंग का आरोप
सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी पंचायत के नन्दलाल टोला गाव में तीन मवेशी तस्करो की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। मृतक के परिजनों का माने तो घटना को मॉब लॉन्चिंग बताया है। परिजनों ने बताया कि एक साजिश के तहत नौशाद कुरैशी की हत्या पीट-पीट कर बेरहमी से कर दिया गया है। बताया गया है कि तीनो मृतक सुबह 5 बजे घर से मवेशी खरीदने पिकअप से नन्दलाल टोला जैसे ही पहुंचें अभी अपने गन्तव्य तक नही पहुंचे थे। बाबूलाल राम के पास पिकअप रोक कर ग्रामीणों ने बीती रात बकरी हुए चोरी का चर्चा कर विवाद कर मारपीट करने लगे जहाँ बुरी तरह तीनो की पिटाई कर दी गयी। जिससे दो पैगम्बरपुर निवासी नौशाद कोरैशी 40 वर्ष व राजू नट(22वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी। वही कुछ देर के बाद विकेश नट(25 वर्ष)ने दम तोड़ दिया।
बालू माफ़ियाओ ने किया पुलिस पर हमला, 26 गिरफ्तार
सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के महुआ घाट पर अवैध खनन कर नाव पर लदी बालू को जब्त करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया। जिसमें थानाध्यक्ष सहीत सैफ के जवान घायल हो गए। जिनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में छापेमारी करने गए थे। जहां बालू माफियाओ ने पुलिस पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 नावीको, माफियाओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया और गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। वही बताया जाता है कि एनजीटी के आदेश के आलोक में एसपी ने अवैध बालू खनन कार्य को रोकने का आदेश दिया था जिसमें जुलाई से लेकर सितंबर तक बालू खनन पर रोक लगा दी गई है।
इनर व्हील क्लब ने बच्चों को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण
सारण : छपरा सारण के इनर व्हील क्लब की तरफ से शहर के दहियावा में स्थित गंडक कॉलोनी परिसर में डीएवी स्कूल के बच्चों के बीच गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्षा अनुराधा सिन्हा ने बच्चों को छेड़खानी की घटनाओं से बचने के उपाए बताइए तथा गुड टच और बैड टच की भी जानकारी दी। ताकि उत्पीड़न के शिकार से बच्चे बचाया जा सकें। वही इस अवसर पर क्लब के सचिव अर्पणा मिश्रा, करुणा सिन्हा, वीणा शरण, अर्चना रस्तोगी, गायत्री आर्यानी, शैला जैन सहीत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शिक्षको की पिटाई के विरोध में शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
सारण : छपरा सरकार के गलत शिक्षा नीति समान कार्य समान वेतन के खिलाफ शिक्षक संगठनों ने 18 जुलाई को विधानसभा घेराव में पुलिस प्रशासन द्वारा पिटाई तथा शिक्षकों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के शिक्षक संगठनों ने शहर के नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया तथा एकजुटता का परिचय देते हुए गिरफ्तार शिक्षकों की रिहाई की मांग की। पुतला दहन कार्यक्रम में शिक्षक सुरेंद्र सिंह, अरविंद यादव, विश्वजीत चंदेल, शिक्षिका शिखा सिन्हा, राधा कुमारी, प्रीति कुमारी, बाबा सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, राज कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, सुनील कुमार, चंद्रकांत कुमार, कृष्ण कुमार, विश्वनाथ श्रीवास्तव, रमेश यादव, उमेश राय, राजेश कुमार, अजीत सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
जमीन में गाड़ी 50 लाख की शराब पुलिस ने किया जब्त
सारण : छपरा रसूलपुर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डोहर गांव के बगीचे में लगभग 50 लाख की लूटी गई शराब का उद्भेदन करते हुए जब्त कर लिया। वही लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद झाड़ी से शराब को निकला गया। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लेकिन, मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं लूट के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिला के दुरौधा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव के समीप से एक कंटेनर में लदा लगभग डेढ़ हजार कार्टन शराब अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया था। तथा सुरक्षित क्षेत्र की तलाश करते हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के डोहर गांव के बगीचे में जमीन खोदकर छिपा दी जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।
वार्ड-30 की पार्षद ने सफाई निरीक्षक के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
सारण : छपरा नगर निगम वार्ड-30 की महिला पार्षद नाजिया सुल्ताना ने आयुक्त सारण, जिलाधिकारी छपरा, नगर निगम और छपरा नगर निगम मेयर को आवेदन दे सफाई निरीक्षक असगर अली पर कार्यवाही करने की मांग की। दिए गए आवेदन में नाजिया सुल्तान ने बताया कि असगर अली उनके वार्ड के सफाई निरीक्षक है। बरसात के बाद वार्ड के जलजमाव वाले जगहों के बारे में लगातार कई दिनों से शिकायत किया परंतु अनसुना कर दिया गया। 45 दिनों से वार्ड से सफाई कर्मियों को बिना किसी सूचना हटा दिया गया है और कहीं दूसरे जगह सफाई कार्य में जबरदस्ती भेज दिया गया है। जब इसकी शिकायत की जाती है तो अभद्र व्यवहार किया जाता है। 2 साल से वार्ड में फॉगिंग जानबूझकर कर नहीं करवाया गया। जिससे मच्छरों का प्रकोप वार्ड में बहुत बढ़ गया है।