20 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सेंट्रल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एसएस अकैडमी की प्राचार्या श्रीमती कुंदन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ आरसी पांडेय, कांति पांडे, डॉक्टर दीपा सहाय, डॉ राकेश वर्मा, डॉ सुधा बाला, सुभाष चंद श्रीवास्तव, डॉक्टर एचके वर्मा सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर   वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।

विदित हो कि यह वार्षिकोत्सव 20 और 21 तक चलेगा। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने अतिथियों को देख गर्व की अनुभूति की उन्होंने कहा कि लोगो के सहयोग से वह अभिभूत है। उन्होंने लोगो का स्वागत करते हुए अपार हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अतिथियों के आने से बच्चों का हौसला अफजाई हो रहा है। इसके लिए उन्होंने दिल से आभार प्रकट किया।

swatva

आरसी पांडेय ने अपने संबोधन में बच्चों को मेहनत और लगन से कार्य करने की अपील की। कांति पांडे ने कहा कि आप ही कल के भारत हैं। आपसे भारत एक नई ऊंचाई को छू लेगा। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कुंदन सिंह ने बच्चों को इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने अपने कार्यों को बखूबी करने को कहा। श्रीमती कुंदन ने अपने संबोधन में बच्चों को देश और प्रांत का भविष्य बताया।

सर्व धर्म प्राथना सभा के माध्यम से हुआ प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का समापन

सारण : छपरा शहर के बी. सेमीनरी छपरा में 15 अक्टूबर से चल रहे प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का समापन सर्व धर्म प्राथना सभा ओपन सेशन के माध्यम से हुआ। सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ दीनानाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें सभी धर्मों की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात शिविर की ओर से ओपन सेशन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला युक्त (स्काउट) डॉ दीनानाथ मिश्रा, सहायक जिला आयुक्त विध्या सागर विद्यार्थी, विद्यालय प्रचार्य प्रचार्य मधेश्वर राय, शिविर प्रधान राजेंद्र राय, शिविर सहायक सुरेश, अमन राज और सोनपुर प्रखंड प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता  तथा राष्ट्रपति स्काउट अंकित श्रीवास्तव, अमन कुमार सिंह, विकाश, करण, चंदन आदि उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि 15 अक्टूबर से संचालित था जिसमें बच्चों ने सामाजिक जागरुकता, पॉलीथिन, अंधविश्वास उपयोग से होने वाली हानि पर जहां 19 अक्टूबर को जागरुकता रैली निकाली गई, वहीं हाईक  का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने खोज के चिन्ह, कैंपिंग, गाठ पियोनियरिंग, का प्रशिक्षण लिया। वही 18 अक्टूबर  2019 को शिविर में दीक्षा समारोह आयोजित किया गया।

20 अक्टूबर को सभा संबोधन करते हुए मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चे को शिविर में प्राप्त शिक्षा को जीवन में उतारने का निवेदन किया। वही जिला आयुक्त डॉ दीनानाथ मिश्रा ने अपने जीवन में नियम और प्रतिज्ञा को उतारने हेतु निवेदन किया। जब कि बच्चों द्वारा हाईक कैंपिंग के अनुभव को बच्चों में देख स्काउटिंग शिक्षण को सभी छात्रों में होनी अनिवार्य बताई। जबकि जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने राष्ट्रपति पुरस्कार के साथ-साथ सफल नागरिक बनने का लक्ष्य रखने हेतु निवेदन किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन शिवर प्रधान ने दिया।

चेहल्लुम के अवसर पर निकाली मातमी जुलुस

सारण : छपरा चेहल्लुम के अवसर पर निकला मातमी जुलुस के लिए रोटरी सारण के तत्वावधान में बिस्कुट तथा पानी की व्यवस्था मौना चौक पर की गई। जिसका उपयोग मातमी जुलुस में चल रहें वृद्ध बच्चे तथा महिलाओं के साथ साथ सभी ने किया। मातमी जुलुस में चल रहें सभी ने इस कार्य की सराहना की।

चहल्लुम के अवसर पर निकले मातमी जुलुस के लिए रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्टॉल लगाया गया जिसमें पानी तथा बिस्कुट की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, बाबू लाल बबली, सतीश कुमार अग्रवाल रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, टुन्ना कुमार सिंह, अवध बिहारी प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

25 अक्टूबर को रक्तदान करेंगी फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया की महिला सदस्य

सारण : छपरा युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आगामी 25 अक्टूबर को सिर्फ महिलाओं द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर को बिहार में पहली बार सिर्फ महिलाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्तदान करने वाली सिर्फ महिलाएं होगी, ताकि समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों में यह संदेश जाए कि महिलाएं कमजोर नहीं होती एवं वह कुछ भी कर सकती हैं। इसके साथ ही साथ फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा दीपावली के अवसर पर गरीबों के बीच बस्त्र वितरण किया जाएगा।

सभा की अध्यक्षता फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने की इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार रचना पवर्त मनीष कुमार सिंह महावीर कुमार राहुल कुमार गजेंद्र कुमार नितेश कुमार इंजीनियर कुमार सत्यानंद यादव विकास कुमार प्रियंका कुमारी ममता कुमारी संजू कुमारी दीपा कुमारी, प्रतिभा कुमारी आदि उपस्थित रहे।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थि मिलन समारोह का आयोजन

सारण : छपरा स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड छपरा के परिसर में शिक्षक अभिभावक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ काफी उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान किए।

विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यक्ता है। वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ-साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है। अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह एवं प्रबंधक विकास कुमार ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया,  मंच का संचालन उप प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह ने किया।

भूमि विवाद में चली गोली, कई घायल

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमे कई लोगो के घायल होने की सूचना है। इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है।

बताया जाता है कि सीतलपुर पावर स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट के बाद फायरिंग हुई। जिसमे कई लोग घायल हो गए। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्मार्टफोन खरीदने आए ग्राहकों को दिया हेलमेट

सारण : छपरा धनतेरस को ले बाज़ार में चहल पहल बढ़ गई है। इसी को ले कर युवाओं में सड़क सुरक्षा को लेकर दुकानदारों ने एक पहल शुरू की है जिसके तहत स्मार्टफोन खरीदे आने वाले सभी ग्राहकों को दुकानदार मुफ्त में हेलमेट देकर सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने का संदेश दे रहे है।

बताया जाता है कि इस पहल को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दुकानदार तथा ग्राहकों को धन्यवाद दिया। वही दुकानदार ने मौके पर ग्राहकों को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से हैमलेट प्रदान कराया।

सीपीएस संचालक को गाड़ी से उतर मारी गोली, मौत

सारण : छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर एकमा के बीच माने गांव के समीप शनिवार की देर शाम मोटरसाइकिल पर अपराधियों ने एक सवारी गाड़ी से एक व्यक्ति को उतार कर गोली मार कर हत्या कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आंचल एकमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घायल को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमलदेव सिंह का पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है। मृतक दाउदपुर स्थित बाजार पर एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक भी है। वह दाउदपुर से एकमा किसी काम को समाप्त कर गांव लौट रहे थे। तभी मोटर साईकिल से यात्री गाड़ी का पीछा कर अपराधियों ने माने मठिया व माने ढाला के बीच रोक कर प्रमोद सिंह को नीचे उतरा और गोली मार फरार हो गए। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फ़ैल गई। वहीं मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन दंग हो गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे का छपरा जंक्शन का मुख्य सुरक्षा आयुक्त डॉ एसके सैनी ने शनिवार को निरीक्षण किया तथा स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों को पर्व त्योहार के मौके पर सुरक्षा का कङे इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने आरपीएफ तथा सीआईबी की टीम के द्वारा 24 लाख रुपए मूल्य के गुटखा जब्त के करने की सराहना की और कहा कि टीम के सदस्यों को 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि दीपावली तथा छठ के मौके पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम आवश्यक है। मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ के जवानों को जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रेनों तथा स्टेशन की सुरक्षा प्रबंध को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण नशा खुरानी गिरोह तथा उचक्के सक्रिय हो जाते हैं, जिन पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा जांच आवश्यक है।

उन्होंने गुटखा जब्त करने के मामले की समीक्षा की और इस मामले में कार्रवाई के लिए आरपीएफ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही पार्सल से होने वाले सामानों की ढुलाई पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर सीआईबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक जय सिंह यादव, आरपीएफ के उप निरीक्षक अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

कमलेश तिवारी की हत्या पर निकाला केंडल मार्च

सारण : छपरा कोपा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में शनिवार को कोपा में केंडिल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की ‌जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 5 बजे कोपा हाईस्कूल से थाना रोड, कोपा पंचायत, कोपा बाजार, दुर्गा मंदिर पहुंचा जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्ती लेकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राहुल मेहता ने केन्द्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलेश तिवारी जैसे समर्पित लोगों की हत्या केन्द्र व राज्य सरकार की शासन व्यवस्था की पोल खोल रही है।

हिन्दू संगठन के पदाधिकारी की हत्या से साम्प्रदायिक ताकतों के इशारे पर हुई प्रतीत होती है। इस अवसर पर आदित्य बजरंगी, गुड्डू गुप्ता,सरोज राय, विकास भारती, शैलैश राय, रंजन राम, विनय गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नि:शुल्क आँख जाँच शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा गड़खा प्रखण्ड के मीरपुर जुआरा पंचायत के जिल्काबाद गाँव में शुक्रवार को महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सरायबक्स के द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टहल टोला, जिल्का बाद, मठिया, पिरारी, पँचभिडिया, जिगना समेत आसपास के दर्जनों गाँव के सैकड़ो महिला, पुरुष व बुजुर्गों की आँखों की जाँच कर निःशुल्क दवा वितरण व परामर्श दी गई।

कार्यक्रम के शुभारंभ में स्थानीय मुखिया उपेन्द्र प्रसाद ने कहाकि श्रीधर बाबा द्वारा समाज कल्याण व उत्थान के लिए आधा दर्जन कॉलेज, अस्पताल व अन्य सेवा संस्थानों द्वारा गरीब, असहाय और पिछड़ों की सेवा की जाती है। उपमुखिया आलोक कुमार ने कहाकि निःशुल्क नेत्रदान शिविर से पंचायत के बुजुर्गों, महिलाओं को काफी लाभ मिली। समाज में ऐसे कार्य होते रहना चाहिए। चिकित्सक टीम ने बताया कि शिविर में 214 मरीजों की जांच की गई। जिसमें से 63 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।

मोतियाबिंद के लक्षण वाले मरीजों का ऑपरेशन सराय बक्स स्थित अस्पताल में लेंस लगाकर नि:शुल्क में किया जाएगा। मौके अवसर पर डॉ प्रभु यादव, डॉ बृजमोहन चौधरी, डॉ दीपक कुमार, मुखिया उपेन्द्र प्रसाद, उपमुखिया आलोक कुमार, हेडमास्टर गिरजा नन्दन सिंह, शिक्षक जगदीश प्रसाद, शर्मा राय, सुरेश्वर शर्मा, डुगरन राय, शंकर दानी, भरोसा दास समेत कई लोग उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संस्कृति महोत्सव का हुआ आयोजन

सारण : छपरा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुधाबाला, प्रदेश सचिव नकुल शर्मा तथा प्रदेश सहसचिव सह क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्र प्रमुख अजय कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला न्यायाधीश राम प्रवेश चौबे द्वारा किया गया। नकुल कुमार शर्मा के द्वारा संस्कृति महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए यह बतया गया कि विद्या भारती के विभिन्न आयामों में से एक संस्कृति बोध परियोजना जो कि भारतीय संस्कृति की परम्परा को संरक्षित, संवर्धित तथा उसके उत्थान के लिय हमेशा तत्पर हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि भातीय संस्कृति विश्व की संस्कृति में सबसे उत्कृष्ट मानी जाने वाली संस्कृति है। जिसके द्वारा भारत विश्व को परम वैभव तक पहुचाने में सहायक होगा इसमें छपरा सदर के विधायक सीएन गुप्ता विद्यालय के समिति के सचिव प्रो० सिद्धार्थ शंकर, कोषाध्यक्ष सुधांशु शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद देव एवं विद्यालय परिवार के सभी आचार्य बंधू/भगिनी भी उपस्थित थे।

प्रवासी बिहारियो को किया जाएगा परिवार नियोजन के प्रति जागरूक

सारण : छपरा त्योहारों की शुरुआत होते ही राज्य के बाहर रहकर रोजगार करने वाले प्रवासी लोग वापस अपने घर लौटने लगे हैं। परिवार नियोजन के लिहाज से यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने इस अवधि के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी लोगों को परिवार नियोजन पर जानकारी देने एवं साधनों के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया है।

इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आगामी परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान प्रवासी लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर अधिक जागरूक करने के संबंध में दशा निर्देश दिया है।

22 अक्टूबर से प्रशिक्षण की शुरुआत :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि आगामी परिवार नियोजना पखवाड़ा पुरुष नसबंदी पर आधारित होगा। इसे ध्यान में रखते हुये बाहर से आए प्रवासी लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा। जिसकी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी आशाओं की होगी। उनके द्वारा अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के फायदे, परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी के साथ उत्सुक लोगों को साधनों की उपलब्धता कराई जाएगी। इसको लेकर जिले के सभी आशाओं को प्रखंडवार प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें अलग-अलग बैच के माध्यम से आशाओं को प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा। साथ ही कार्यशाला में आशाओं को परामर्श सामग्री का उपयोग एवं वितरण की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

गृह भ्रमण कर दी जायेगी जानकारी :

परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत दिनांक 20 नवंबर तक आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा लक्षित प्रवासी परिवारों में गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिया जाएगा। इस समय दी गई परामर्श सामग्री का उपयोग करते हुए दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी जाएगी।दंपतियों से बात कर उपयुक्त समय में गर्भधारण और बच्चों के बीच सही अंतराल के साथ स्वास्थ्य जीवन जीने हेतु आशाओं द्वारा परामर्श दिया जाएगा।

ऑडियो एवं वीडियो द्वारा जागरूकता पर बल :

आम लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक करने के लिए ऑडियो एवं वीडियो का भी सहारा लिया जाएगा। इसके लिए ‘स्वस्थय जीवन-एक महत्वपूर्ण पहल’ के नाम से विशेष जागरूकता अभियान की भी शुरुआत होगी। इसके अंतर्गत 25 से 31 अक्टूबर तक प्रवासी लक्षित परिवारों को ध्यान में रखकर परिवार नियोजन के संदेशों को माइकिंग द्वारा प्रसारित किया जाएगा। लक्षित लाभार्थियों तक सरलता पूर्वक सूचना पहुंचाने व प्रचार-प्रसार हेतु ऑडियो एवं वीडियो माध्यम का भी उपयोग किया जाएगा।

बीसीएम करेंगे पर्यवेक्षण :

22 अक्टूबर को प्रखंड स्तर पर सभी आशाओं का दो या तीन बैच में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यशाला में बीसीएम आशाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आशाओं द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण के दौरान परिवार नियोजन पखवाड़ा हेतु लक्षित लाभार्थियों की सूची तैयार कर संबंधित आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से बीसीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है।

चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन

सारण : छपरा बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रमंडलीय मंत्री दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में शहर के शिशु पार्क से एक रैली निकालकर प्रमंडलीय कमिश्नर के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अपनी 16 सूत्री  मांग पत्र को सौपा है। जहां ज्ञापन में सरकार के द्वारा समझौते के बाद 1,000 प्रति माह के स्थान पर मानदेय का भुगतान भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार 1,000 के बदौलत 2,000 का प्रोत्साहन राशि का भुगतान पूर्व में हड़ताल के दौरान सरकार द्वारा समझौते पर तैयार हुए बिंदुओं को समय से लागू करने, हड़ताल के दौरान हुई प्राथमिकी को वापस लेने जैसे बिंदुओं का मांग रखा गया।

प्रांतीय सचिव वैद्यनाथ प्रसाद, राज्य संघर्ष मंत्री वकील राय, बिंदु उपाध्याय, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्र नाथ पांडे, प्रमंडलीय अध्यक्ष सिकंदर चौधरी, आशा संघर्ष समिति के माया देवी, अनीता देवी, नूरजहां बेगम, सुनीता गिरी, संध्या देवी, राम की कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here