Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

20 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास-सांसद

नवादा : लोजपा नेता सह नवादा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन सिंह ने रविवार को नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा व ननौरा गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया।

गांव में सांसद के आने की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्रामीण लोग अपने युवा नेता को देखने के लिए उत्सुक दिखे।

दोनो गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद चंदन ने कहा कि हम आपलोगों का नेता नहीं बेटा हूँ। आपलोगों को किसी भी प्रकार की समस्या रहे तो किसी दूसरे से नहीं कहकर हमारे मोबाइल पर कॉल कर हमसे बात करें। हमारा प्रयास होगा कि हम आपकी समस्या को दूर कर दें। सांसद चंदन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम आपको नवादा से लेकर दिली तक मदद करेंगे।

क्षेत्र के विकास के सवाल पर चंदन ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों को अच्छी सड़क, अच्छी शिक्षा, लोगों को बेहतर उपचार दिलवाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। लोजपा का मूल मंत्र न जात न पात, करें विकास की बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र का विकास किया जायेगा।

मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, भाजपा के जिला जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, भाजपा के जिलामंत्री विपिन कुमार, रजौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम, नीतिनंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

ट्रेन से कटकर बृद्ध ने की आत्महत्या

नवादा : केजी लाईन पर रविवार की शाम 53621 न0 की पैसिंजर ट्रेन से महादेव मोड़ गेट न0 40 एवं मनवा गाँव के बीच ट्रेन से कटकर वृद्ध ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सभी थानाध्यक्ष को मौत की सूचना दी गयी है। पहचान के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

वाहन चोरी के जुर्म में फरार चोर गिरफ्तार

नवादा : जिले के मेसकौर थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के जुर्म में फरार कथित चोर क़ो सिरदला थानाक्षेत्र के साढ़ बरदाहा के सतगीर ग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ़्तार व्यक्ति महावीर प्रसाद के पुत्र राजेंद्र प्रसाद रजौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत रजौली जोगिया मारन पंचायत की भायजी भिता ग्राम निवासी बताया जाता है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार व्यक्ति झारखंड से मोटरसाइकिल चुराकर दो माह पूर्व मेसकौर के सुनील मिस्त्री के यहां मोटरसाइकिल बनने दिया था जिसका इंजन बनाने के लिए वह टेंपू से गया ले जा रहा था। तभी सीतामढ़ी के पास मोटरसाइकिल जांच के क्रम में मिस्त्री धरा गया।

गिरफ़्तार युवक ने बताया था कि वह मोटरसाइकिल मैकेनिक है। उसके पास यह मोटरसाइकिल बनने के लिए कुछ दिन पूर्व आया था। जिसका इंजन में प्रॉब्लम था। इस गाड़ी का समान लाने गया जा रहा था।

उसी दिन से मिस्त्री के द्वारा बताए गए व्यक्ति की तलाश में पुलिस थी जिसे मेसकौर थाना के एसआई जितेंद्र तिवारी ने गिरफ्तार किया है।

पेड़ से टकराया अनियंत्रित वाहन,  पांच जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित हिसुआ-नवादा पथ पर सेराज नगर के पास अनियंत्रित सफेद रंग की गाड़ी पेड़ से जा टकराया जिससे उस गाड़ी पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल के परिजनों ने बताया कि वे लोग छत्तीसगढ़ जा रहे थे। उसी क्रम में ड्राईवर ने नियंत्रण खो दिया और उनकी गाड़ी मारुति सुजुकी सीजी 07 एमबी 5471 सेराज नगर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतरकर पेड़ से जा टकराया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों क़ो ईलाज के लिए नवादा भेजा गया है। दुर्घटना में घायलों के नाम का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनपुरी गांव पुल के पास से दो शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देशी शराब बरामद किया है।

बताया जाता है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से देशी शराब का पाउच लेकर पुलिस को देखकर भाग रहे थे। एएसआई रामनारायण महतो ने पीछा कर उक्त दोनों युवकों को शराब के साथ धर दबोचा।

शराब माफिया की पहचान पकरीबरांवा प्रखंड के बुधौली गांव के राजू कुमार और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार के रूप में की गयी है। दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से बैग और बोरा में झारखंड निर्मित देशी पाउच को ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही दोनों व्यक्ति को थाना के एएसआई राम नारायण महतो मोटरसाइकिल के पीछा करते हुए धनपुरी पुल के नजदीक पकड़ लिया। दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर बैग और बोरा में से 280 पीस झारखंड निर्मित देशी पाउच बरामद किया गया मोटरसाइकिल और शराब के साथ दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया।

थाना प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही थाना के एएसआई राम नारायण महतो दल-बल के साथ शराब लेकर मोटरसाइकिल से भाग रहे दोनों व्यक्ति को धनपुरी पुल के नजदीक पकड़ लिया।  दोनों व्यक्ति काफी दिनों से  पुलिस की रडार पर था तथा काफी दिनों से दोनों शराब का धंधा कर रहा था। दोनों व्यक्ति को गोविंदपुर थाने में लाया गया और उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में  भेज दिया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता नन्हु बाबू के नाम पर हुआ पथ का नामकरण

नवादा  : नगर क़े सद्भावना चौक क़े पास एनएच-31 से भदौनी पंचायत क़ी नन्हु नगर जाने वाले मुख्य पथ का नामकरण कर इसे नन्हु पथ रखा गया है।

मुहल्ले वासी जहांगीर खान, आरजेडी नेता प्रिंस तमन्ना, शेर अली खान, समाजिक कार्यकर्ता बब्बन बाबू, सन्ना खान, बुद्धन अंसारी, आदि ने शनिवार क़ो इस पथ का नामकरण कर पथ क़ा उद्घाटन किया। राजद नेता प्रिंस तमन्ना ने बताया भदौनी पंचायत क़े विकास में स्वर्गीय नन्हु बाबू का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज नन्हु नगर जो बसा है उस जमीन का दानकर्ता नन्हु बाबू ही हैं।

उन्होंने हिंदू औऱ मुस्लिम दोनों समुदायों क़े मंदिर औऱ मस्जिद क़े लिए भी जमीन दान में दिया था। इसीलिए इस पथ का नाम नन्हु बाबू रोड रखा गया है।

ग्रामीणों ने कहा ग्राम घुसने क़े पूर्व सड़क किनारे उनके नाम का बोर्ड लगा दिया गया है। यह पथ एनएच से सीधा होते हुए गरीब नवाज कालोनी, रसूल नगर, मिल्लत नगर, बब्बन नगरी एवं नन्हु नगर क़ो जाती है।

एडीआरएम ने किया वारसलीगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

नवादा : दानापुर डिवीजन के एडीआरएम रवीश कुमार,वरीय मंडल संरक्षा पदाधिकारी ए.आर्या,वरीय मंडल अभियंता प्रतीक राशतोगी,आरपीएफ उप समादष्टा संतोष कुमार सिंह राठौर,इरकॉन कम्पनी के सीजीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से वारसलीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वारसलीगंज स्टेशन के प्लेटफार्म, गेट नम्बर 21B आदि का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्टेशन से पैदल 21 B गेट तक अपने अधिकारियों के साथ गए। जंहा उन्होंने सुरक्षा के कमियों को देख स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार को कई दिशा निर्देश  दिया।

मौके पर उपस्थित कई बाजारवासियों व जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन के समीप श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय में करीब 3,000 हजार से भी अधिक छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिये जाते हैं। जिनका एक मात्र मार्ग रेलवे लाइन पार करके जाना होता है। जिसके कारण अभिभावकों में हमेशा भय बना  रहता है कि कंही कोई अप्रिय घटना न घट जाय। इस सम्बंध में इसके पूर्व भी कई बार दानापुर डिवीजन के डीआरम को फुटपाथ ब्रिज निर्माण की शिकायत की गई थी।

इस दौरान डीआरम ने इस शिकायत का निवारण हेतु लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा था कि रेलवे का दोहरीकरण होते ही स्वतः हो जायेगी। बाबजूद भी निर्माण नही हो पाया है।

जानकारों के अनुसार बीते दिनों 21B का गेट बंद के दौरान दो बाइक क्युल से नवादा जाने के क्रम में ट्रेन से टक्करा गई जिसमें एक नीतीश कुमार की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी तो वंही तीन घायल को वारसलीगंज स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था।

इधर दूसरी ओर नवादा रेलवे ट्रैफिक निरीक्षक अबधेश कुमार सुमन ने बताया कि सम्भवत: 10 नवम्बर से वजीरगंज से गया तक दोहरीकरण लाइन चालू होने की सम्भावना है।

वारसलीगंज स्टेशन पर आंख मिचौनी करते अतिक्रमंकारी

नवादा : दानापुर डिवीजन के एडीआरएम रवीश कुमार के आने की खबर सुनते ही वारसलीगंज स्टेशन परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाये फुटपाथी दुकानदार रफूचक्कर हो गए। वंही उनके जाते ही अवैध कब्जाधारी दुकानदार अपना-दुकान को पुनः लगा लिया। वंही सफाई कर्मी प्रबंधक के निर्देश पर प्लेटफार्म की सफाई में जुट गए।

इस बाबत स्टेशन प्रबंधक वारसलीगंज अरुण कुमार ने बताया कि रेल परिसर में जमे फुटपाथी को को बार-बार निरीक्षण के क्रम में हटाया जाता है बाबजूद भी स्थानीय निवासी होने का धौंस जमा कर पुनः काबिज हो जाते हैं। इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को भी दे दी गई है। जबकि वंही अवैध फुटपाथी दुकानदार ने नाम नही।ल परिसर के जमीन पर दुकान लगाने पर रेल कर्मी को नजराना मासिक दी जाती है।

मामला चाहे जो भी हो एक तरफ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वंही रेलवे को प्रतिमाह लाखों का चूना रेल कर्मी अवैध बसूली कर लगा रहे हैं। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी रहने के कारण रात्रि में आये दिन प्लेटफॉर्म पर छिनतई की घटना घटती रहती है।

इतना ही नही इस स्टेशन पर प्रतिमाह दर्जनों रैक सीमेंट,खाद,एसएफसी के अनाज की ट्रेनें आती है जिससे रेलवे को प्रतिमाह करोड़ों रुपए की आमदनी है परंतु रैक प्वाइंट पर सुरक्षा और सुविधा के नाम पर शून्य है। जिसके कारण चोरी की घटना हमेशा घटती रहती है। बाबजूद रेल अधिकारी की नींद नही खुलती है।

कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

नवादा : हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय तिवारी की उत्तरप्रदेश में हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार की संध्या विश्व हिंदू परिषद नवादा इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक सह विश्व हिंदू परिषद के वरीय सदस्य जितेंद्र कुमार जीतू ने कहा कि आज हिंदू समाज बहुसंख्यक होते हुए भी असुरक्षित है। हिन्दुओं क़ो निशाना बनाकर हत्याएं किया जा रहा है। ऐसी घटना सिर्फ यूपी में नहीं वरन देश के सभी राज्यों में हो रहा है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने से इसमें सरकार भी दोषी है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी लोग शामिल है उसे योगी सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे। ऐसे लोगों के लिए मौत की सजा भी कम होगी। इन अपराधियों औऱ हमलावरों क़ो बीच चौराहे पर खड़ी करके गोलियों से छलनी कर दिया जाए ताकि किसी हिंदू के तरफ कोई आंख उठाने के लिए सौ -सौ बार सोचे। यह कैंडल मार्च नवादा के साहेब कोठी मंदिर से निकल कर पुरानी बाजार एवं विजय बाजार होते प्रजातंत्र चौक पर आकर समाप्त हुई। प्रजातंत्र चौक पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम क़ो सभा में तब्दील कर दोषियों क़ो फांसी देने की मांग की।

दो अवैध आरा मिल के विरूद्ध कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किया उपकरण

नवादा : शनिवार को नवादा जिले क़े सिरदला थानाक्षेत्र क़े बरदहा बाजार स्थित वर्षों से संचालित अवैध आरा मिल के विरूद्ध प्रशासन द्वारा जमकर कार्रवाई किया गया।

इस दौरान रजौली वन के क्षेत्र पदाधिकारी विवेकानंद स्वामी प्रखंड वनपाल पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने सिरदला पुलिस एवं एसटीएफ शस्त्रबल के सहयोग से बरदहा बाजार पहुंचा। जहां पूर्व से संचालित दो अवैध आरा मिल के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दोनों मिल के सभी तरह क़े उपकरणों को उखाड़ कर जब्त कर लिया।  वनों के क्षेत्र पदाधिकारी स्वामी ने बताया कि वन मंत्रालय के सचिव के निर्देश पर उक्त कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

प्रखंड क्षेत्र में दीपक कुमार के अलावे करीब 12 अवैध आरा मिल संचालित हैं। जिसे हर हाल में उखाड़ना है। वनपाल ने बताया कि सभी संचालित अवैध आरा मिल को अभियान चलाकर उखाड़ने का निर्देश प्राप्त है। जंगल और सड़क के किनारे लगी पेड़ों की अवैध तरीके से धड़ल्ले से कटाई कर स्थानीय नजदीक के आरा मिल में पेड़ों  की चिराई किए जाने से इन दिनों जंगलों में पेड़ो की संख्या में काफी कमी आ गई है। जिसके कारण क्षेत्र में वर्षा नहीं होने के साथ -साथ पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वनपाल के अनुसार बरदहा बाजार में लखन मिस्त्री और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ राजो साव के विशाल अवैध आरा मिल को उखाड़ा गया है। अवैध आरा मिल संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्रवाई भी आरम्भ कर दिया गया है।

बताते चलें कि सांढ मंझगावां पंचायत स्थित जोगिया जंगल जो वर्ष 07 में लगी थी। उस जंगल की कटाई इतना अंधाधुध हुआ कि वर्तमान समय में जंगल का जमीन वीरान होकर रह गया है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से किए जाने के बाद बड़ी कार्रवाई आरम्भ किया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान दोनों आरा मिल में हरा भरा एकैसी के पेड़ का मोटा-मोटा सिली भी बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार पचम्बा में तीन बरदाहा बाजार में एक नदी पार मंझगावा में एक अवैध आरा मिल है जो फिलहाल उखाड़ा नहीं जा सकी है। इससे स्पष्ट होता है कि जंगल से कटाई किए गए पेड़ो की चिराई नजदीक के आरा मिल में हो रही है।

कार्रवाई के दौरान  रजौली वनपाल बीरेंद्र पासवान, रजौली पश्चिमी वनपाल राम प्रवेश प्रसाद ,  चेक पोस्ट रजौली मुकेश कुमार सिंह, ऋषि कुमार, नरेश प्रसाद, रामाशीष यादव के साथ सिरदला थाना एएसआई ट्रीटी उरांव, शुशील कुमार समेत सैफ जवान उपस्थित थे।

आयुष्मान योजना की धीमी गती पर विफरे डीएम

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आयुष्मान भारत अंतर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण से संबंधित है। नवादा जिले में लगभग एक लाख पचहत्तर हजार परिवार बसते हैं जिनमें से छिआलिस हजार नौ सौ तिरसठ लोगों को स्वास्थ विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड निर्गत किया गया है।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गोल्डेन कार्ड निर्माण की धीमी गती पर चिंता जताते हुए उन्होनें कहा कि नवादा जिले के लोगों का ज्यादा से ज्यादा गोल्डेन कार्ड बनाया जाए, इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने आयुष्मान भारत अंतर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। इस कार्ड के महत्व को लोगों के बीच प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत करायें। गोल्डेन कार्ड धारी लाभार्थी पुरे भारत वर्ष में किसी भी निजी या सरकारी संस्थान में पॉच लाख रूपये तक का खर्च अपने बीमारी पर लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।

उन्होने इस मुहीम को सफल बनाने के लिए 22 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर गोल्डेन कार्ड निर्माण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए सभी आरोग्य मित्र, बी0सी0एम,सभी बी0एच0एम, साथ में समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रगति में लायेगे। इस कार्य में आशा कार्यकर्त्ता गोल्डेन कार्ड लाभार्थी को कैंप तक ले आयेंगी, जिनका रजिस्ट्रेशन प्रखंड एमीनी एवं कॉमन सर्विस सेंटर के कार्यपालक सहायक के द्वारा लाभार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करेंगे। यह कैंप गाँव के सार्वजनिक स्थल पर अथवा सरकारी भवनों में लगाया जायेगा।संबंधित गाँव की आशा कार्यकत्ता लाभार्थी को कैंप में आने के लिए प्रेरित करेंगी। इससे संबंधित प्रगति प्रतिवेदन बीएचएम के द्वारा प्रतिदिन जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, डा विमल प्रसाद, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे ।

चाइनीज प्रोडक्ट के कारण पुश्तैनी धंधा छोड़ने को मजबूर कुम्हार

नवादा : दीपावली के लिए कुम्हारों के घरों में दीये बनाने की तैयारी तीन-चार महीने पहले ही शुरू हो जाती है। इन्हें पूरे साल में एक बार अच्छी कमाई की उम्मीद होती है। लेकिन कुम्हारों की इन उम्मीदों पर धीरे-धीरे पानी फिरता दिख रहा है। क्योंकि अब बाजार में चाइनीज लाइट्स और दीये की बिक्री ज्यादा होने लगी है। यही वजह है कि इस पेशे से जुड़े लोग अपना पुश्तैनी काम छोड़ने को मजबूर हैं।

मिट्टी के दीये की मांग हुई कम  :

जिले के गोंदापुर चौक पर रहने वाले कुम्हार पिछले कई सालों से दीपावली के दीये बनाने का काम कर रहे हैं, उनका यह पुश्तैनी पेशा है। जिससे वो अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। लेकिन कुछ दशकों से इनकी आमदनी पर डाका पड़ गया है। जहां इस पेशे से पहले अच्छी आमदनी हो जाती थी। वहीं, आज चाइनीज लाइट्स की बाजार में बढ़ती मांगों से इनकी आमदनी कम हो गई है। जब से चाइनीज लाइट बाजार में आई है, तबसे मिट्टी के दीये की मांग कम हो गई है।

लागत भी सही से नहीं निकल पाती :

हिंदू सनातन धर्म में दीये की परंपरा को जीवंत रखने वाले कुम्हार जाति आज हाशिये पर पहुंच चुकी है। अब उन्हें इस पेशे में लागत भी सही से नहीं निकल पा रही है। जिसकी वजह से इनके बच्चे अब पुश्तैनी धंधे से मुंह मोड़ने लगे हैं।

कुम्हार सिधेश्वर पंडित का कहना है कि जबसे चाइनीज लाइट्स की मांग बढ़ गई है, तब से उनके बच्चे इस पेशा से दूर होने लगे है।

दीये की कम बिक्री से परेशान हैं कुम्हार :

साल में एक बार आने वाली दीपावली के लिए दीये बनाने का काम 2 या तीन महीने पहले से शुरू हो जाता है। इसके लिए पूरा परिवार बच्चे-बुजुर्ग सभी दिन रात एक कर दीये बनाने का काम करते हैं। लेकिन बाजार में घटते मिट्टी के दीये और उसके बर्तन के डिमांड से परेशान कारी देवी ये काम छोड़ने को मजबूर हैं।

वो कहती हैं लागत भी सही से नहीं निकल पाता है। मिट्टी महंगी हो गई है। इसी से परिवार चलाते थे। अगर ऐसी हालत रही तो क्या करेंगे छोड़ना ही पड़ेगा, कहीं दूसरा धंधा करना पङेगा।