Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

20 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति का हुआ गठन

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी  द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण  के निर्देशानुसार जिला स्तर पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 एवं नियमावली 2011 को प्रभावी ढ़ंग से लागू कराने एवं सुदृढ़ करने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी को नामित करते हुए जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने खाद्य संरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बाजार में विभिन्न प्रकार के मिलावटी तेल बिक रहे है, जिसकी गुणवत्ता की जांच आवश्यक है। जानकारी के अनुसार जयनगर, बासोपट्टी एवं घोघरडीहा में इस प्रकार के मिलावटी तेल की बिक्री हो रही है जिसकी जांच आवश्यक है। उन्हें निदेश दिया गया कि सघन जांच कर तेल का नमूना,रिफाईन वायल, सरसों का तेल, फारचून का तेल का नमूना प्राप्त कर जांच की जाए।

समिति में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी को शामिल किया गया है, जिसमें सिविल सर्जन, मधुबनी को उपाध्यक्ष, अभिहीत अधिकारी, मधुबनी को सदस्य सचिव, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी तथा जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मधुबनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, राज्य सरकार या एसोसिएशन ऑफ फुड साईंटिस्ट एंड टेक्नाॅजिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा नामित जिला स्तरीय प्रतिनिधि, राज्य सरकार अथवा आई०एम०ए०/आई०डी०ए०/एन०एस०आई० द्वारा नामित जिला स्तरीय प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कामर्स के जिला स्तरीय प्रतिनिधि एवं जिला उपभोक्ता(फोरम) के दो प्रतिनिधि को सदस्य नामित किया गया है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा कर रहे पौधारोपण

मधुबनी : जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में इस रविवार को प्लस टू हाई स्कूल जयनगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।

इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सह फर्टिनिटी ग्रुप के अध्यक्ष सचिन सिंह ने कहा कि  मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाये तो प्रति वर्ष करोड़ो पेड़ लग जाएगें। वृक्ष हें तो हम हैं। इसलिए सब लोग वृक्ष लगाएं और इस पावन कार्य में सहभागी बनें।

मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा जो पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग चार महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है, और आगे भी चलता रहेगा।

इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा सोलहवें सप्ताह से किया जा रहा है। पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है, क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है। धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है। पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, हाई स्कूल के शिक्षक जय प्रकाश प्रभाकर, पप्पू कुमार राय, दीपक सिंह, प्रशांत झा, संतोष कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे, लक्ष्मण कुमार, विशाल कुमार, नवल किशोर, अरुण कुमार, मो० सरफराज, रितेश कुमार, सानू कुमार, अनमोल कुमार, कृष्णा कुमार सहित ग्रुप के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

जयनगर अनुमंडल में खुला पहला कम्प्यूटरीकृत प्रदूषण जांच केंद्र

मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत जयनगर में पहला कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है। जयनगर में जांच केंद्र नही होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जरूरत को देखते हुए जयनगर शहर के एकमात्र पेट्रोल पंप के मालिक कमल गुप्ता ने लोगों के इस परेशानी का हल किया और अपने पेट्रोल पंप कैंपस में लाइसेंस लेकर कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोला। इस बाबत वाहन मालिकों में खुशी दिखाई दी वहीं, कुछ गाड़ी मालिकों ने धन्यवाद दिया और कहा कि अब परेशानी बच गयी।

262 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद, एक बाईक जब्त

मधुबनी : बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 262 बोतल सौफी नामक देशी शराब बरामद किया है। वहीं एक बाईक भी जब्त किया है। डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि शुक्रवार की शाम गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी  कि सुपर एसप्लेंडर कंपनी बाईक से संतोष और मनतोस मंडल शराब लेकर जा रहा है, जहां एसआई अरुण कुमार, सुभाष मिश्रा व एएसआई रामप्रवेश के नेतृत्व में दामोदरपुर हजमा टोल के पास पहुंची। तबतक दोनो तस्कर बाईक और शराब छोड़ फरार हो चूके थे। डीएसपी ने कहा कि शराब और बाईक को जब्त कर लिया गया हैं, वहीं दोनो को नामजद कर मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह को दिया गया हैं। वहीं दोनो के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरु कर दी गयीं हैं।

डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में मिथिलेश झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, दयानिधि, डीपीएम, मधुबनी समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की गयी। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, घोघरडीहा के द्वारा बताया गया कि डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा इंट्री नहीं किया जा रहा है, तथा लापरवाही बरती जा रही है।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा संबंधित डाटा इंट्री पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया, साथ ही कार्य नहीं करने एवं लगातार अनुपस्थित रहने, कार्य करने से इंकार करने को लेकर डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एवं ग्रिभान्स कोर्डिनेटर के विरूद्ध प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार को पत्र भेजने का निदेश सिविल सर्जन, मधुबनी को दिया गया।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रायः सभी पी०एच०सी० में आयुष्मान भारत योजना की प्रगति अच्छी नहीं है, जिसको लेकर लौकही के बी०एच०एम० से स्पष्टीकरण पूछने एवं 15 दिन का मानदेय कटौती करने, लखनौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने एवं वहां के डाटा इंट्री ऑपरेटर का एक माह का मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के समीक्षा के दौरान भी कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी, जिसको लेकर अंधराठाढ़ी के लेखापाल की संविदा समाप्त करने, फुलपरास के डाटा इंट्री ऑपरेटर का 5 दिन का मानदेय कटौती करने तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को छोड़कर सभी पीएचसी के सभी कर्मी निर्धारित समय पर बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति बनायेंगे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 10:05 बजे प्रतिवेदन जिला को भेजेंगे कि कितने कर्मियों द्वारा उपस्थिति बनाया गया है। इसकी प्रतिदिन समीक्षा डीपीएम करेंगे।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा असंतोषजनक कार्य प्रदर्शन के कारण रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रधान लिपिक का स्थानांतरण लौकही करने, लिपिक का स्थानांतरण मधवापुर करने एवं बीएचएम की संविदा को समाप्त करने का निदेश सिविल सर्जन, मधुबनी को दिया गया।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि घोघरडीहा पीएचसी में पदस्थापित लेखापाल द्वारा कार्य नहीं किया जाता है। पीएचसी में कार्य नहीं कर मात्र उपस्थिति दर्ज कर फुलपरास बाजार स्थित अपना निजी कोचिंग संस्थान धुर्वा क्लासेज चलाते है। इनसे स्पष्टीकरण पूछने तथा अंचल अधिकारी, फुलपरास से जांच कराने का निर्देश दिया गया।

समाजसेवी के प्रयास से अतिक्रमण मुक्त हुआ  बौका पोखर

मधुबनी : नगर परिषद मधुबनी के वार्ड न-08 में धोबिया मोहल्ला स्थित बौका पोखर को कुछ असामाजिक तत्वों और जमीन माफियाओं द्वारा मिट्टीकरण कर उसे कब्जा करने का प्रयास किया गया। जिससे वहां के स्थानियों में भय का माहौल बनाकर दबंगों द्वारा पोखर को अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा था।

मधुबनी के युवा समाजसेवी विजय घनश्याम ने बौका पोखर के मामले को जिला प्रशासन, अंचल कार्यालय जाकर पूरी घटना को सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद मधुबनी और जिला पदाधिकारी को बताया। पोखर बचाओ अभियान के तहत सभी कार्यालयों में आवेदन देकर इसे रोकने का निवेदन किया।

प्रशासनिक पहल से बौका पोखर को अतिक्रमण को खाली करने एंव वहां से अतिक्रमण किये मिट्टी को हटाने की पहल हुई। जिला प्रशासन ने बौका पोखर पहुंचकर मिट्टीकरण व अतिक्रमण को वहां से हटाया। पोखर बचाओ पानी बचाओ अभियान के तहत जिससे नगर के सभी पोखर की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

डीएम ने की बाल विकास सेवा परियोजना की समीक्षा बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष  में शनिवार को बाल विकास सेवा परियोजना से संबंधित विभिन्न कार्यो की प्रगति से संबंधित समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में डॉ रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी, सुशीला कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बेनीपट्टी, ज्योति सिन्हा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, लदनियां, प्रिती कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बिस्फी, किरण कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रहिका, शशि प्रभा अग्रवाल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पंडौल एवं अन्य बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका तथा रामपृत पासवान, लिपिक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से सेविका/सहायिका चयन में पूर्णरूपेण पारदर्शिता बरतने तथा विभागीय दिशानिदेश के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चयन से संबंधित मामलों में आये आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन कर संबंधित आवेदक को कृत कार्रवाई से अवगत कराने का भी निदेश दिया गया। इस बैठक में कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा वार्ड सदस्य के द्वारा सूचना पंजी पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने का मामला आया।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा वैसे वार्ड पार्षदों से जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। साथ ही मैंपिंग में बाहुल्य वर्ग से संबंधित विवादित मामलों की जिला स्तर से टीम गठित कराकर पुनः मैंपिंग कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने जिले में सहायिका के चयन की स्थिति काफी धीमी देख,सभी महिला पर्यवेक्षिका से रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिकाओं की चयन नहीं होने से संबंधित कारणों के साथ प्रतिवेदन परियोजनावार देने का निर्देश दिया।

सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने-अपने परियोजना में माॅडल आंगनवाड़ी हेतु चयनित केन्द्रों को एक माह के अंदर माॅडल केन्द्र बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शौचालय बनाये जाने हेतु आंगनवाड़ी सेविका को एजेंसी बनाने हेतु निर्देश दिया गया। अक्टूबर माह में टी०एच०आर० वितरण की प्रगति देख संतोष व्यक्त किया गया।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा विभिन्न श्रोतों से प्राप्त जन शिकायत की जांच कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत आंगनवाड़ी केन्द्रों को खोलने का तथा बंद पाये जाने की स्थिति में संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मतदाता सत्यापन को लेकर बीएलओ की विशेष बैठक आयोजन

मधुबनी : जयनगर के टीपीसी के प्रशिक्षण भवन के सभागार में मतदाता सत्यापन को लेकर बीएलओ के साथ विशेष बैठक आयोजन किया गया। जिसमें जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने मोनेटरिंग में अवर निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार ने अध्यक्षता किया।

जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, राशन कार्ड के पहचान पत्र को ईपिक से जुड़वाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जानकारी दिया कि उक्त पहचान पत्र को इपिक से नही जुड़ने की स्थिति में वोटर लिस्ट से वोटर का नाम विलोपित हो सकता है।

निर्वाची अधिकारी कुमार ने बीएलओ को हर हाल में वोटर लिस्ट में पहचान पत्र के अपडेट करने का निर्देश देते हुये कहा कि मतदाताओं के डोर टू डोर जाकर या शिविर आयोजन कर इपिक से पहचान पत्र जोड़ने की कवायद शुरू करे, जिससे कोई भी मतदाता छुटे नही।

इस बैठक में जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर बीडीओ चंद्रकांता कुमारी समेत प्रखंड के दर्जनों बीएलओ उपस्थित रहे।

सुमित राउत