20 मई : सारण जिले की खबरें

0

समधी को चाकू मारा, गंभीर

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी हितनारायण शाह ने अपने बेटे सोनू के ससुराल भेल्डी थाना क्षेत्र के सिरसा बली गांव निवासी तेरस साह के यहां पहुंचे, जहां हफ्ते दिन पहले आपसी विवाद को लेकर बहु सोनी कुमारी अपने मायके चली गई थी। हफ्ते दिन बाद ससुर के पहुंचते ही लोग गुस्सा गए तथा विवाद के बीच सगे परिजन तथा पड़ोसियों की सहायता से समधी को पीटते हुए चाकू मार दी। घटना के बाद समधी ने थाने में हितनारायण साह सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई तथा जख्मी की गंभीरता को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे।

मतगणना कार्य को ले प्रशिक्षण

swatva

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश के आलोक में समाहरणालय कक्ष में मतगणना कार्य को सुचारु रुप से संपन्न कराने को लेकर डाक मतपत्रों की गणना के लिए प्रशिक्षण सुपरवाइजर रैक के पदाधिकारियों दिया गया। दूसरी ट्रेनिंग 21 मई को निर्धारित की गई है। आज के प्रशिक्षण में मतगणना के तकनीकी बारीकियों की सामान्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार जिला गोपनीय पदाधिकारी संजय कुमार सोनपुर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बीआईओ सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम भगवान सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 28 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था पर चर्चा की गई जहां सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे वहीं इस बैठक में कुलपति ने छात्र हित के बात करते हुए छात्र छात्राओं की मूल प्रमाण पत्र हेतु 20 मई तक के निर्धारित आवेदन की तिथि को बढ़ाते हुए 25 मई कर दी ताकि अधिक से अधिक छात्र इस समारोह में हिस्सा लेकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।

10:30 बजे तक चलेंगे स्कूल

Subrat Kumar Sen IAS

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गर्मी और लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर 8 तक की कक्षाओं का पठन पाठन 25 मई तक के लिए 10ः30 बजे तक ही सुचारु रखने का निर्देश दिया ।

नाच को लेकर विवाद में चाकूबाजी

सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र एकमा गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा के नाच को लेकर हए विवाद में चाकूबाजी हुई। पन्नापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी विनोद कुमार चिंतामन पुर गांव निवासी दिलीप कुमार बनियापुर थाना क्षेत्र के कमरा गांव निवासी नीरज कुमार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दी वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर

सारण : छपरा अमनौर थाना क्षेत्र के शीतलपुर के समीप ढोरलाही गांव निवासी लाल साहब शर्मा की पत्नी चंपा देवी को ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई जहां घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दी वही चंपा देवी का गंभीर स्थिति देखते हुए पीएचसी के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दी जहां इलाज के दौरान चंपा की मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।

वेतन निर्धारण को लेकर बैठक

सारण : छपरा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार के कार्यालय कक्ष में नियोजित शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद वेतन निर्धारण को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ। विभाग के निर्देश के आलोक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई वही परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह बताया कि गोपालगंज में प्रशिक्षण के उपरांत सैकड़ों शिक्षकों के वेतन का निर्धारण किया जा चुका है उसी आधार पर छपरा में भी किए जाने का आग्रह किया गया वहीं इस बैठक में अप्रैल माह के वेतन विपत्र पर भी हस्ताक्षर किया गया जो कि डीपीओ के खाता में उपलब्ध राशि के अनुसार भुगतान की जाएगी वही इस बैठक में जिला सचिव संजय राय सुमन प्रसाद कुशवाहा अनुज यादव संजय यादव अशोक यादव राजू सिंह सुनील सिंह संजय भारती विजेंद्र सिंह अरुण कुमार कंचन कुमार शशिभूषण शाही सहित कई शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मोचियों के बीच छाता वितरण

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा के सदस्यों के द्वारा प्रेसिडेंट डॉ दीप्ति सहाय के नेतृत्व में भगवान बाजार स्टेशन के बाहर तपती धूप व लू को देखकर दर्जनों मोचियों को छाता दिया गया वहीं इस नेक कार्य को लेकर रोटरी क्लब 3250 के पूर्व गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने इस नेक कार्य के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया जबकि सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष वीना शरण पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद रोटेरियन अमरेंद्र सिंह सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here