शिक्षक नियोजन का फोल्डर जमा नहीं करने पर दो मुखिया गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन वर्ष 2016 का फोल्डर जमा नही करने को लेकर विभागीय आदेश पर मुखिया व पंचायत सेवक पर कार्रवाई करने का पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। इसी कडी मे रविवार को प्रखंड के दो मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दिया।
उन्होने बताया कि कहुआरा पंचायत की मुखिया राकेश कुमार व हंडिया पंचायत।की पूर्व मुखिया नंदू राजबंशी को उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया। इनके विरूद्ध तत्कालीन बीईओ ने वर्ष 2016 में विभाग को पंचायत शिक्षक नियोजन का फोल्डर जमा नहीं करने को लेकर मामला दर्ज कराया था,जिसका कांड संख्या 17/2016 दर्ज किया गया था। इस मामले मे प्रखंड के नौ पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ था।
इधर मुखिया का कहना है कि पंचायत शिक्षक नियोजन का फोल्डर जमा करने की।जिम्मेवारी संबंधित पंचायत सचिव की है, शिक्षक नियोजन का फोल्डर जमा करने पर विभागीय कार्रवाई पंचायत सचिव के।उपर किया जाना चाहिये थे। जबकी मुखिया पर भी विभागीय।कार्रवाई की गयी,जो न्याय संगत नही है। क्योंकि सरकारी।आदेशानुसार पंचायत का कस्टोडियन के रूप मे पंचायत सचिव को जिम्मेवारी सौंपी गयी है, मुखिया को नहीं ।
नवादा में दालमोट फैक्ट्री में लगी आग, 10 लाख से अधिक का नुकसान
नवादा : नगर में भीषण आग लगने से लाखों की सम्पति को नुक़सान पहुंचा है। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के पास की है।
आग राजीव फूड प्रोडक्ट्स दालमोट फैक्ट्री में लगी हैं। फैक्ट्री के संचालक राजेंद्र प्रसाद ने बताया की ड्राई मशीन और पंखा सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गए है। दूसरे कंपनी का सामान भी यहीं पैक किया जाता है। इस तरह 10 लाख से अधिक की सम्पति को नुकसान पहुंचा है।
हालाँकि दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है की भींडभांड वाले इलाके में फैक्ट्री चलाना सुरक्षित नहीं हैं।संकरें रास्ते से होकर दमकल की गाड़ियों का जाना भी मुश्किल है।
वैगनआर और आपाची कि सीधी टक्कर में दो की मौत, तीन जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरावां-कौआकोल पथ के कचना पावर हाउस के समीप रविवार की शाम बैगनार DL9CX/0996 पकरीबरावां से कौआकोल के सितुआ तथा अपाची सवार कौआकोल के मननपुर से काशीचक थाना क्षेत्र के उपरावां गांव जा रहा था। इसी दौरान कचना पावर हाउस के समीप दोनो के बीच जबरदस्त टक्करमें दोनों वाहन कई पलटनीय खाते हुए खेत मे जा गिरा। इस दौरान अपाची सवार युवक काशीचक थाना क्षेत्र के उपरावां निवासी सुरेश प्रसाद उर्फ कन्हैया यादव के लगभग 35 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार उर्फ गोपाल यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वंही उसके दोस्त रहे अर्जुन प्रसाद के पुत्र राजेश यादव को पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसे चिंताजनक स्थिति में उसे नवादा रेफर कर दिया। वह नवादा जाने के ही क्रम उसकी भी मौत हो गई।
दूसरी ओर बैगनार सवार प्रखंड मुख्यालय के पूर्व टोला निवासी अर्जुन यादव, 35 वर्षीय उषा देवी तथा 35 बर्षीय गीता देवी गंभीर रूप से घायल जो गई। जिसे पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा से तीनों को बेहतर इलाज के लिये नवादा भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेश अपनी पत्नी को कौवाकोल थाना क्षेत्र के मननपुर गांव नैहर छोड़ने गया था। पत्नी को नैहर पहुंचाकर लौटने के उपरांत उक्त स्थल पर दोनों वाहन की सीधी टक्कर हो गई थी। वहीं बैगनार वाहन पर सवार पकरीबरावां बाजारनिवासीअर्जुन यादव एवं गीता देवी तथा उषा देवी कौआकोल के सितुआ गांव जा रहे थे।
मालूम हो कि गीता देवी को सांप काट लिया था। उसी के इलाज व झाड़फूंक के लिए वह उक्त गांव जा रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल का जायजा लेकर दोनों वाहन को जप्त कर लिया है। वंही मृतक राजेश यादव की पत्नी रिंकू देवी स्वास्थ्य केंद्र पंहुच कर दहाड़ मार-मार कर रोने बिलखने लगी। साथ मे रहे उसके 4 बच्चे रूपा, शिवानी,छोटी तथा पुत्र इंडियन भी मां की हालात पर रो पड़े। इसके कन्द्रन से पुरा स्वास्थ्य केंद्र में चीख की गुहार होने लगी। पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया।
फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भेलू बिगहा में नियुक्त फर्जी शिक्षक राज कुमार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दिया।
उन्होंने ने बताया कि राजकुमार वर्ष 2008 में प्रखण्ड शिक्षक के पद पर बहाल हुआ था। शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांच में इनका अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था।
इसी बात को लेकर तत्कालीन बीइओ ने वर्ष 2016 में प्राथिमिकी दर्ज कराए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे बस्ती बिगहा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बाइक दुर्घटना में दो की मौत एक जख्मी
नवादा : जिले के पकरीबरावां-कौआकोल पथ पर रामपुर मोड़ के समीप हुई पथ दुर्घटना में दो की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि तीसरा युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।बताया जाता है कि प्रखंड के दतरौल गांव निवासी अमर रावत का पुत्र 22 वर्षीय विक्की कुमार,गुप्तेश्वर पंडित का पुत्र 27 वर्षीय सुजीत कुमार तथा मनोज राम का पुत्र 32 वर्षीय शिवनन्दन कुमार गुलनी चर्च से अपने गांव अपाची से दतरौल जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक पुल से जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि विक्की और सुजीत दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि शिवनन्दन कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे चिंताजनक स्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा से उसे नवादा रेफर कर दिया गया ।
घटना की जानकारी मिलते प्रखंड ही प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार,प्रखंड समन्यवयक पंकज कुमार,पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम,एसआई अजय कुमार अपने-अपने दल-बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पंहुच कर घटना का जायजा लेते हुए शव को पोर्स्टमार्टम के लिये नवादा भेजा दिया। वाहन को जब्त कर थाना लाया। मौके पर उपस्थित बीडीओ ने मृतक के परिवार को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।
रजौली के राजा गढ़ में ज्योतिष पं शास्त्री ने किया स्वर्ण भंडार होने का दावा, एसडीओ को दी गई सूचना
नवादा : मां भगवती ज्योतिष वेद विज्ञान प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वेद मूर्ति प्रियवत शास्त्री ने उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के नदी उस पार के गांव डीह रजौली स्थित राजा के गढ़ में भारी मात्रा में स्वर्ण भंडार के छिपे होने का दावा किया है।
पंडित वेद मूर्ति प्रियवत शास्त्री ने कहा कि उन्होंने ज्योतिष शास्त्र में की गई 6 वर्षों की अपने ज्योतिष विद्या से यह महसूस किया है कि राजा के गढ़ में 32 फीट नीचे स्वर्ण का भंडार भरा पड़ा है व कई अमूल्य खजाने छिपे हैं। ज्योतिष शास्त्री ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नवादा के डीएम कौशल कुमार से राजा के गढ़ में स्वर्ण भंडार होने का दावा करते हुए अनुरोध किया कि तत्काल जिला प्रशासन इस क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण करा कर इसका खनन कराए, ताकि इसके अंदर भारी मात्रा में छिपे स्वर्ण भंडार की प्राप्ति हो सके।
उन्होंने दावा किया है कि राजा के गढ़ में 32 फीट नीचे की खुदाई से करने से अमूल्य खजाने की प्राप्ति होगी। इससे ना केवल रजौली बल्कि नवादा जिला सबसे धनिक जिला होगा और यह बिहार का पहला धनिक जिला बनेगा। ज्योतिष शास्त्री ने कहा कि जमीन के अंदर से भारी मात्रा में स्वर्ण भंडार के निकलने से नवादा जिले के लोग काफी खुशहाल होंगे।
उनके द्वारा इस प्रकार के दावे किये जाने से रजौली के खनन माफियाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है । वे चोरी छिपे खुदाई की योजना पर कार्य आरंभ कर दिया है।