Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

20 मार्च : सारण के प्रमुख समाचार

सिमरिया में श्री नाथ बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

सारण : छपरा जिलांतर्गत रिवीलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सिमरिया गांव स्थित श्री नाथ बाबा मंदिर परिसर में श्री नाथ बाबा फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए खेल को महत्व देना बहुत जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों से आपसी प्रेम के साथ खेलने की अपील की। जबकि आयोजन समिति के संयोजक कामेश्वर कुमार राय ने बताया कि कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें 10 मैच खेले जाएंगे। मैच के पहले दिन सेमरिया तथा शेखपुरा के बीच मैच का आयोजन हुआ। मैच की कमेंट्री राष्ट्रीय रेफरी दारा सिंह ने की जबकि उद्घाटन के अवसर पर प्रमोद प्रसाद, संजय कुमार, कामेश्वर राय, अख्तर अली, ओम प्रकाश कुमार, पंकज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।

आयुक्त ने सभी डीसीएलआर के साथ की बैठक

सारण : सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रमंडल के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं के न्यायालीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 के तहत डायल किए गए मामले का निष्पादन उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में ही पारित करें। साथ ही विभाग के कई विषयों पर चर्चा की गई जहां बैठक में अभय कुमार सिन्हा आयुक्त के सचिव, प्रमंडल के सभी डीसीएलआर, प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

पानापुर में भाई—बहन को पीटकर जख्मी किया

सारण : छपरा जिलांतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया चिंतामन गांव में बदमाशों ने भाई—बहन को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ युवकों द्वारा ललन कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को पीटा जा रहा था। सूचना मिलते ही उसकी बहन आरती बीच—बचाव के लिए वहां पहुंची। युवकों ने अमित के साथ—साथ आरती की भी पिटाई शुरू कर दी जिससे दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल चल रहा है। पुलिस घायलों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है।

मकेर में भीषण अग्निकांड, दर्जनों मकान राख

सारण : छपरा जिलांतर्गत मकेर प्रखंड स्थित भाथा गांव के नयाटोला बांकेलाल के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण देखते ही देखते अनिल सिह, पप्पू सिंह, विजय सिंह, मदन शाह सहित दर्जनों लोगों के घर जलकर राख हो गए। वहीं आग लगने के बाद अग्निशमन दस्ते को सूचित किया गया। आग की विकरालता देखते हुए अग्निशमन की दूसरी गाड़ी भी बुलाई गई। तब तक दर्जनो घर जलकर राख हो चुके थे जिसमें लाखों के सामान सहित राशन—पानी जलकर स्वाहा हो गया।

शिक्षक संघ भवन में होली मिलन समारोह आयोजित

सारण : छपरा शहर के दहियावा स्थित शिक्षक संघ भवन में रेड क्रॉस सोसायटी तथा भारत स्काउट गाइड द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में सुरेश प्रसाद सिंह तथा सहायक सचिव उमा शंकर गिरी ने संयुक्त रूप से होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों से होली का महत्व बताया। वहीं इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजा जी राजेश, संयुक्त सचिव पुनीत जी, अंबुज कुमार झा, जयप्रकाश, जट्टी विश्वनाथ मिश्र आदि ने उपस्थित लोगों को अबीर लगा कर आशीर्वाद दिया। जबकि इस मौके पर कैडेट धीरज पांडे, आयुष कुमार, अमन सिंह, सुमित सिंह, प्रणव, दीपू, अभिमन्यु, अनूप, रिंकू, अंकित, मनीष कुमार, प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

दो परिवारों के विवाद में युवक को चाकू मारा

सारण : छपरा नगरा क्षेत्र स्थित अफउर गांव में बोरिंग पर नहाने को लेकर गांव के ही विनोद रावत और झगरू मियां के परिवार से हुए विवाद में विनोद रावत को चाकू मार कर घायल करने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल विनोद रावत द्वारा नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के क्रम में फर्द बयान में बताया गया कि झगरू मियां और उनके बेटे फिरोज और जुनैद ने उसे चाकू मार दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लियो क्लब में होली मिलन समारोह मनाया गया

सारण : स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा एक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार की संध्या होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लायंस एवं लियो के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दी। इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने इस समारोह में सभी सदस्यों का अभिवादन गमछा एवं गुलाल देकर किया। साथ ही कहा कि क्लब में सभी धर्म के सदस्यों ने एकसाथ होली मिलन समारोह में शामिल हो कर समाज को आपस में भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने खूब मस्ती की एवं साथ हीं कहा कि लियो क्लब हमेशा समाजसेवा के माध्यम से समाज में खुशियों के रंग भरता रहेगा। मौके पर लियो चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव अली अहमद, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, लियो अभिषेक गुप्ता, लियो सनी पठान, लियो सोनू सिंह, लियो धनंजय, लियो नारायण जी, लियो स्वराज, लियो संदीप, लियो सिद्धार्थ, लियो जे पी, लियो प्रकाश के साथ जेड सी लायन ध्रुव पान्डे, आर सी लायन एस जेड ए रिजवी, कैबिनेट संयुक्त सचिव लायन अजय सिन्हा आदि सद्स्यों ने मौजूद हो कर होली मिलन का आनंद उठाया। उक्त जानकारी पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

कल्याणपुर में नए विद्यालय की शुरुआत

सारण : छपरा जिले के बनीयापुर प्रखंड के निजिबा कल्याणपुर स्थित सीपीएस ग्रुप छपरा के अंतर्गत डॉ हरेन्द्र सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित विद्यालय का उद्घाटन सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह की माँ श्रीमती पाशपति देवी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सीपीएस ग्रुप के सराहनीय कार्य और डॉ हरेन्द्र सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पहुंचे श्री कामेश्वर सिंह और समस्त जनप्रतिनिधयों और शिक्षाविदों को डॉ हरेन्द्र सिंह ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीपीएस ग्रुप के छात्र छत्राओं ने अपने गायन और नृत्य कला से मौजूद सबका मनमोहा और खूब वाहवाही लूटी। अपने अभीभाषण में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन नेडॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह विद्यालय अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय बाबू भरत सिंह की पुण्य स्मृति में आने वाले कई पीढ़ियों तक समाज मे शिक्षा का संचार करेगा। उन्होंने आम जनमानस और आगंतुक अतिथियों को आशा ही नही विश्वास दिलाया कि अब अच्छी शिक्षा के लिए छपरा और सिवान जाने की जरूरत नही पड़ेगी। कार्यक्रम में मजूद प्राचार्या अंजू सिंह, प्रबंधक विकाश कुमार सिंह, योगेंद्र पांडेय, कैलाशलती सिंह, मुरारी सिंह, उमा शंकर साहू के साथ अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। मंच संचालन अजीत सिंह ने किया।

होली को लेकर जवानों ने किया फ्लैग मार्च

सारण : छपरा जिला प्रशासन द्वारा होली को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था को लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय रहमत अली, एसडीपीओ अजय कुमार समेत जिले के सैकड़ों पुलिस के जवान एवं बीएमपी के जवान इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए। शहर के विभिन्न चौक चौराहे और मोहल्ले से होते हुए अधिकारियों ने इस दौरान आम लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की।