20 मार्च : नवादा की प्रमुख खबरें

0

पर्यवेक्षक ने की थानाध्यक्षों के साथ बैठक

नवादा : नवादा जिले में लोकसभा व नवादा विधानसभा उपचुनाव संबंधी कार्यों को सम्पादित करने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेक्षक की नियुक्ति हुई है। जिला में नियुक्त व्यय प्रेक्षक जी नागराजू व व्यय प्रेक्षक आरपी अनवाजगन ने नवादा सर्किट हाउस में जिला के थानेदारों के साथ बैठक किया एवं उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने बारी-बारी से सभी थाना अन्तर्गतपड़ने वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही वाहन की तलाशी अभी से ही करने के लिए कमर कसकर तैयार रहने को कहा ।

बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडीह गांव स्थित बाल विकास धारा संस्था में एपीओ के पद पर कार्यरत एपीओ की बाइक मंगलवार को उनके कार्यालय के पास से चोरी हो गई।
गया जिले के बैरागी जनता कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह वे मंगलवार को भी कार्यालय अवधि के बीच ऑफिस के बाहर गली में बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। दो घंटे के बाद जब बाहर निकले तो बाइक वहां से गायब हो चुकी थी। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का कहीं अता-पता नहीं चला तो उन्होंने रजौली थाने में इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले के आवेदन मिले हैं। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

swatva

मतदाता जागरूकता को ले निकाली रैली

नवादा : नवादा लोकसभा व आम निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को लेकर पद यात्रा रैली निकाली गयी। रैली को अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन ने हरि झंडी दिखलाकररैली को रवाना किया। मतदाता अपने मत का प्रयोग 11 अप्रैल 2019 कोनिश्चित रूप से करें, इसी उद्देश्य से मतदाता को जागरूक करने के लिए आईसीडीएसके माध्यम से भव्य रूप से पद यात्रा समाहरणालय परिसर से नवादा प्रखंड सदर तक निकाला गया। ‘वोट देना हम सब का अधिकार है, आपका मत आपका अधिकार, 11अप्रैल को वोट देने जायेंगे’ जैसे नारों से पूरा नवादा शहर गूॅज उठा। होली जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भी बाल विकासपरियोजना के सेविका/सहायिका द्वारा तन मन से इस रैली में भाग लेकर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 महापर्व को मनाने का बिड़ा उठाया ताकि जिलेके सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत में बृद्धि की जा सके। इस अवसर पर सीडीपीओ नवादा आभा, समाहरणलाय के सभी कर्मी, सेविका/सहायिका आदि शामिल थीं।

विकलांग कर्मचारियों की हुई जांच

नवादा :लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लिए मतदान पदाधिकारियों, कर्मचारियों का प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है तथा इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। परन्तु इसक्रम में नियुक्त कई मतदान पदाधिकारियों, कर्मियों द्वारा अपनी दिव्यांगता का उल्लेख करते हुए चुनाव कार्य से मुक्त करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया है। आज समाहरणालय परिसर में इन आवेदनों की सत्यता की जांच सिविल सर्जन, नवादा की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्सीय समिति द्वारा किया गया।अनुपस्थित रहने वाले आवेदकों के आवेदन पर समिति द्वारा कोई विचार नहीं किया गया। सिविल सर्जन द्वारा नियुक्त सदस्य का नाम श्री अनिल कुमार भारद्वाज प्रधान सहायक जिला सामान्य शाखा नवादा, डॉ0 आफताब कलीम चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ0 एस0डी0 अरैयर चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ0पारितोष कुमार चिकित्सा पदाधिकारी के देख-रेख में इन आवेदकों के आवेदनों पर जांच की गयी। आवेदक का प्रकार रोग के कारण चुनाव कार्य से मुक्त करने संबंधी 46 आवेदन पत्र, गर्भवती महिला एवं मातृत्वअवकाश से संबंधित 12 आवेदन पत्रएवं दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर 58आवेदन पत्र के साथ-साथ अन्य आवेदन पर चुनाव कार्य से मुक्ति के लिए जांच की गयी।जांच प्रतिवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । जांच के क्रम में सभी आवेदकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here