बजबजाते गंदे पानी के बीच रहने को लोग मजबूर
सारण : शहर के वार्ड नंबर 38,39,40 में गंदे नाले के बजबजाते गंदे पानी के बीच अब लोग रहने को मजबूर हो गए है। बताते चले कि एक तो नगर निगम जो कि कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है उसे शहर में हो रहे जल जमाव से कोई मतलब नही है और दूसरा जो स्थानिए लोगो का कहना है कि जब से यहां डबल डेकर पुल निर्माण कार्य चल रहा है तब से लोगो को और भी परेशानियां उठानी पड़ रही है। चुकी डबल डेकर कें कर्मियो के द्वारा पाइलिंग के खुदाई के दौरान कई जगह नाले को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसको लेकर और भी ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। वार्ड 39 में स्थित पुलिस लाइन भी जल जमाव की मार झेल रहा है।
स्थानिए लोग अब अपने अपने घरों से दिन में तीन से चार बार पानी निकालने का काम करते है, पुलिसकर्मियों के बैरक में भी गंदे नाले का पानी घुस जाने की बात सामने आ रही है वही इसी को लेकर आज पुलिस कर्मियो ने डबल डेकर के अधिकारियो से अपनी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन परिणामस्वरूप कुछ भी सामने नहीं आया जिसको लेकर स्थानिए लोगो मे काफी आक्रोश फैलता जा रहा है।
जगह जगह सिर्फ नाले की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। पुलिसकर्मियों के शिकायत पर सदर सीओ पंकज कुमार और डबल डेकर के अधिकारी और पुलिस मेंस असोसिएसन के उपाध्यक्ष और स्थानिए बुधु लाल राय सहित दर्जनों ग्रामीणों के सामने नाले की जगह जगह सफाई भी करवाई गई लेकिन जल जमाव की स्थिति पूर्वत बनी रही। आखिरकार अब सवाल यह उठता है नाले का पानी का निकासी क्यों नही हो पा रही है कारण क्या है जिसको पता लगाने की जरूरत शायद कोई नही समझ रहा है।
सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है कांग्रेस : भाजपा
सारण : कांग्रेस पर हमला करते करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर हुई घटना से जहाँ देश चीन के प्रति गुस्से से ऊबल रहा है, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इसमें भी राजनीतिक मौका ढूँढना शुरू कर दिया है। इन्हें चीन की कही बातों पर भरोसा है लेकिन भारतीय सेना और सरकार द्वारा कही जा रही बातों पर नहीं। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार पहले ही इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान कर चुकी है, जहाँ सभी दलों को मौजूदा हालात पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता सुर्खियाँ बटोरने के लिए बेफिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जिस नकारात्मक राजनीति का रास्ता अपनाया था, उसे वह बार-बार फजीहत होने के बावजूद भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इनके बयानों को देख कर यह पता ही नहीं चलता है कि भारत के पक्ष में हैं या विपक्ष में। याद करें तो पाकिस्तान पर हुए दोनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, इनके नेताओं में सेना से सबूत मांगने की होड़ लगी हुई थी। इनके एक नेता तो पहले ही सेनाध्यक्ष को ‘गली का गुंडा’ करार दे चुके थे। वास्तव में देश के सबसे बड़े कंफ्यूज नेता का खिताब पा चुके राहुल जी का कंफ्यूजन अब पूरी पार्टी को लग चुका है। इसी कंफ्यूजन में यह लोग वह सारे काम कर रहे हैं, जिसे कोई भी देशभक्त कभी भी पसंद नहीं कर सकता।
भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा “ चीन के साथ कांग्रेस की पुरानी दोस्ती रही है. इन्हीं के राज में चीन ने 1962 में अक्साई चीन से लेकर 2013 तक राकी नुला तक को अपने कब्जे में ले लिया था. डोकलाम विवाद के समय भी इनके युवराज और चीन के राजदूत की चोरी-छुपे हुई मुलाकात मीडिया के जरिये सार्वजनिक हुई थी, जिसे पहले तो इनकी पार्टी ने नकार दिया था। लेकिन बाद में चीनी वेबसाइट पर फोटो छपने के बाद, बहाने बनाते हुए स्वीकार किया था।
आज भी इनका रवैया किसी भी तरह भारत के पक्ष में नहीं कहा जा सकता। दरअसल इन्हें यह बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है कि जिस देश के सामने इन्होने बार-बार घुटने टेके थे, मोदी सरकार उसे नाकों तले चने कैसे चबवा सकती है। इनके बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह चाहते ही नहीं कि देश की सेना का मनोबल ऊँचा रहे। कांग्रेस जान ले कि उनका यह रुख जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करने वाली।
विभिन्न गाँवो का दौरा कर समाजसेवी सुनी लोगों की समस्या
सारण : माँझी विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ समाजसेवी एवं युवा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने मांझी विधान सभा क्षेत्र के गाँवो में घूमकर संपर्क अभियान चलाया। राणा प्रताप सिंह ने गाँवो में घूमते हुए ग्राम मकसूदपुर, मानपुर, गम्हरिया खुर्द, मखनपुरा, शंकरडीह मिश्रवलिया, शंकरडीह बसडीला आदि गाँवो का दौरा किया।
इस दरम्यान उन्होंने जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनी। तथा ग्रामीणों को होने वाले परेशानियों को दूर भी किया। लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह की सराहना क्षेत्रो में कुछ माह से खूब हो रही है। गाँवो में जब राणाप्रताप सिंह पहुँचे और लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष सफल होने के उपलक्ष्य में उन्होंने जब ग्रामीणों के बीच भाजपा के द्वारा किये गए उपलब्धियों को बताया जिसको जानकर लोग खूब खुश हुए।
श्री सिंह ने प्रधानमंत्री के चिठियो को भी घर घर लोगो तक पहुँचाने का कार्य किया। जिससे प्रधानमंत्री के कार्यो एव उपलब्धियों को जानकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी। ग्रामीणों ने इस जानकारी को पाकर युवा नेता राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह की खूब तारीफ किया। ज्ञात हो कि लॉक डाउन में जब पूरा समाज घर मे अपने को सुरक्षित रख रहा है। उस समय यह युवा नेता अपने कुछ कार्यकर्ता सहयोगियों के साथ गरीबो का मसीहा बनकर दिनरात जागते हुए बाहर से आने वाले लोगो के सुख सुविधा की व्यवस्था करने में लगे है। लोगो के दिल पर राज करने वाले इस नेता की वाहवाही खूब हो रही है। गाँवो में घूमने के दौरान स्थानीय कार्यकता राहुल सिंह, अनूप जी, रवि ठाकुर, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।