20 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

वुमेन्स टेलर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

नवादा : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण द्वारा वुमेन्स टेलर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को हिसुआ में संपन्न हुआ। पदाधिकारीगण ने कहा कि आज देश में बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है बेरोजगार किसी भी व्यवसाय एवं रोजगार परक शिक्षा को अपनाकर इस आधार बनाकर अपने पैरों पर खड़ा होकर देश और समाज को एक नयी दिशा दे सकेगी।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को आर्थिक विकास के समरूप भागीदारी सुनिश्चित करना एवं कई प्रकार की स्वराज एवं वेबसाइट परीक्षण देना इस संस्था का मुख्य उद्देश है। इस संस्था द्वारा कृषि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र मे भिन्न भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है।
आज नवादा जिला के विभिन्न प्रखंडों के 21 महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया। समापन मौके पर स्वरोजगार के गुर बताए गए। महिलाओं कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें काफी जानकारी मिली जिसमें वह लोग शीध्र ही स्वरोजगार कर अपनी आय बढा सकेंगे।

डीएम ने हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कार्यों का किया निरीक्षण

नवादा : डीएम कौशल कुमार हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंच कर अब तक किये गये कार्यों का निरीक्षण किया। तथा संबंधित जरूरी सुझाव दिये। उन्होने रोशनी करने के लिए लगाये जाने वाले बल्ब की क्वालीटी को देखा तथा शीघ्र काम पुरा करने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि स्टेडियम को शानदार लुक देने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
हरिश्चंद्र स्टेडियम को एलईडी से उजाला करने की तैयारी नगर विकास विभाग के द्वारा किया गया है। शहर के बीचो बीच बने हरिश्चंद्र स्टेडियम जिला का एकमात्र बड़ा खेल मैदान है। केंद्र व राज्य सरकार की मदद से लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम को आधुनिक रूप देते हुए खिलाड़ियों की सुविधायें उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में डीएम कौशल कुमार के विशेष प्रयास से नगर विकास विभाग के द्वारा हरिश्चंद्र मैदान परिसर में 42 हाई पावर लाइट लगाया जा रहा है। बिजली कनेक्शन से जुड़ने के बाद परिसर में लगाये जाने वाले इन बल्बों की रोशनी निश्चित ही पुरे परिसर को नया व भव्य रूप देगा। रोशनी के लिए लगाये जाने वाले सिस्टम की शुरूआत प्रभारी मंत्री के द्वारा किया जाना है।
संबंधित अधिकारी ने कहा कि मैदान के चारों तरफ बाउंड्री बाल तथा गेट निर्माण पुरा कर लिया गया है। मिट्टी भराई के पहले चरण के बाद बरसात शुरू होने पर मैदान में घास लगाया जायेगा। खेल मैदान में घास उगाने का इंतजाम किया जा रहा है। बरसात के बाद दुबारा दो से तीन फीट मिट्टी स्टेडियम डालने का निर्देश दिया ।

swatva

सीओ ने उग्रवाद प्रभावित लालपुर गांव में की जांच

नवादा : कौआकोल सीओ सुनील कुमार ने उग्रवाद प्रभावित लालपुर गांव के जंगल के किनारे बसे महादलित टोला में जाकर जमीन सम्बंधित मामलों की जांच की। इस दरम्यान सीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनके जमीन सम्बंधित कागजातों का बारिकी से जांच किया।
सीओ श्री कुमार ने बताया कि वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच जमीन सम्बंधित विवाद कई वर्षों से चल रहा है। जिसकी स्थलीय जांच कर सम्बंधित प्रतिवेदन से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा ।
मौके पर राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक श्रीकान्त प्रसाद मौजूद थे।
बता दें कि लालपुर गांव अवस्थित महादलित टोला में विवादित जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वासगीत पर्चा पूर्व से प्राप्त होने की बात कह कथित रुप से कब्जा जमाए हुए हैं जबकि इसी जमीन को वन विभाग अपनी जमीन बता रही है। इस मामले को लेकर भाकपा माले द्वारा कई बार आन्दोलन भी किया जा चुका है ।

नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नवादा : नगर परिषद नवादा के मुख्य पार्षद पूनम कुमारी चंद्रवंशी व उप मुख्य पार्षद जमील अख्तर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी गई है। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी गई है। जिसमें 33 पार्षदों में से 19 ने हस्ताक्षर बनाए हैं। अविश्वास प्रस्ताव आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

इन पार्षदों ने किए हस्ताक्षर

वार्ड 13 के पार्षद अनिल कुमार के नेतृत्व में दिए गए अविश्वास की नोटिस पर वार्ड 12 के पार्षद रंजीत कुमार, 22 की शिल्पी कुमारी, 20 की गीता देवी, 19 की बेदामी देवी, 17 की नीता देवी, 09 के कृष्णा साव, 04 की मीना कुमारी, 30 के जसीमउद्दीन, 33 की शाहिन सरवर, 32 की कनिज फातिमा, 01 की पूजा कुमारी, 16 की सीमा राय, 08 के महावीर चंद्रवंशी, 03 की कंचन कुमारी, 31 की साजदा खातून, 28 की पूजा कुमारी, 15 के बब्लू कुमार और 18 की संजू शर्मा ने हस्ताक्षर बनाए हैं।

लगाए गए आरोप

अविश्वास की नोटिस में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसमें बोर्ड की नियमित बैठक नहीं होना, वित्तीय अनियमितता, नगर क्षेत्र की सही से साफ-सफाइ नहीं होना, विकास योजनाओं का कार्यान्वयन सही समय पर नहीं होने से विकास की राशि वापस लौट जाना शामिल है।

बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

अविश्वास की नोटिस पेश होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बोर्ड गिरेगा या बचेगा इसपर चर्चाएं तेज हो गई है। चर्चा होना भी स्वभाविक है। अविश्वास की नोटिस पर हस्ताक्षर बनाने वाले 19 सदस्यों में से आधे के करीब सत्ता पक्ष के ही हैं। दो साल तक सत्ता में रहने के बाद अचानक यू टर्न लेना चर्चाओं को हवा दे रहा है।

9 जून 17 को हुआ था बोर्ड का गठन

नवादा नगर परिषद के नए बोर्ड का गठन 9 जून 2017 को हुआ था। तब पूनम कुमारी चंद्रवंशी व जमील अख्तर दो तिहाई पार्षदों का समर्थन पाकर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद निर्वाचित हुए थे। नियमानुसार दो वर्ष तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता था। जैसे ही दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ अविश्वास प्रस्ताव आ गया।
हालांकि इसकी खिचड़ी पिछले कई दिनों से पक रही थी। बैठकों का दौर जारी था। एक पूर्व उप मुख्य पार्षद सरोज सिंह ने पांच दिनों पूर्व ही इसका खुलासा कर दिया था। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 21 सदस्यों का समर्थन होने का दावा किया था।बता दें कि श्री सिंह की पत्नी गीता देवी फिलवक्त वार्ड 20 की पार्षद हैं।

दुर्घटना में जमादार समेत पांच जख्मी

नवादा : नवादा-हिसुआ पथ पर पुलिस लाइन से थोड़ी दूर आगे मंगलवार की रात एक ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। जिसके बाद जीप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में जीप पर सवार एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घायलों में नगर थाना में प्रतिनियुक्त एएसआइ निरंजन सिंह, होमगार्ड जवान उमाशंकर चौहान, नवल सिंह, दिनेश सिंह व जीप चालक कन्हैया कुमार मिश्र शामिल हैं। पांचों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
बताया जाता है कि नगर थाना में दर्ज एक कांड में फरार चल रहे एक आरोपित के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद एएसआइ निरंजन के नेतृत्व में पुलिसकर्मी आरोपित को गिरफ्तार करने जा रहे थे। तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। जिसके बाद जीप सड़क किनारे पलट गई और उसपर सवार पांचों पुलिस कर्मी घायल हो गए। तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

ककोलत आने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार हो रही बृद्धि

Image result for ककोलतनवादा : जेठ के साथ जून का आधे से अधिक का महीना समाप्त होने के बावजूद जिले का कश्मीर माने जाने वाले ककोलत आने वाले सैलानियों की संख्या में अप्रत्याशित बृद्धि हुई है। ऐसा प्री मानसून की बारिश के न होने व मानसून के आने में विलम्ब के कारण हुआ है।आमतौर पर अप्रैल से जून के पहले सप्ताह तक सैलानियों का।कमोवेश आना होता था।
इस वर्ष पिछले डेढ माह से लगातार जिले का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने के कारणसैलानियों की संख्या में कमी आनें के बावजूद दिनों-दिन।बढती जा रही है। इन सब के बावजूद सैलानियों को।सुविधाओं के अभाव का दंश झेलना पड रहा है। इसके साथ।ही पथ जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड रहा है सो अलग। पहले पथ की जर्जरता के कारण सैलानियों की संख्या में भारी कमी आई थी। लोग आने के पूर्व हजार बार सोचते थे। आ गए तो वापस लौट भी पाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं थी।
पथ की हालात में हुआ सुधारः- पथ की हालात में सुधार के।साथ ही गत वर्ष से सैलानियों की संख्या में बृद्धि हुई है। हालात यह है कि एक-एक दिन में 20 हजार से अधिक सैलानियों का आना हो रहा है। ऐसे में उन्हें वाहन।लगाने में परेशानी का सामना करना पड रहा है।

सुविधाओं का है टोटा

जिस अनुपात में ककोलत में सैलानियों का आना हो रहा है उस अनुपात में यहां आने वालों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। वाहन लगाने से लेकर उन्हें हर प्रकार की असुविधा का सामना करना पड रहा है।सर्वाधिक परेशानी पीने के पानी की है। आने वाले सैलानियों के लिए पीने का पानी नहीं मिल रहा है तथा उन्हें गिरने वाले झरने का पानी पीने को मजबूर होना पड रहा है। जलप्रपात के आसपास दूर-दूर तक एक भी चापाकल नहीं है जहां सैलानी अपनी प्यास बूझा सके। ऐसे में उन्हें बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को मजबूर होना पड रहा है। खानें से लेकर आरम फरमाने तक की सुविधा का घेर अभाव है। जाम ही जामः- फतेहपुर से ककोलत तक 20 किलोमीटर का सफर सैलानियों को भारी पड रहा है। ऐसा सिंगल रोड रहने के कारण हो रहा हैं। फतेहपुर मोड पर अतिक्रमण के कारण घ्ांटो जाम आम है। वहां से किसी प्रकार निकल गए तो अकबरपुरबाजार में फंसना तय है। ऐसा खुरी नदी पुल के जर्जर रहने व पुल के संकीर्ण होने के कारण हो रहा है। एक बार में एक ही ओर से वाहन आ सकता हैं। यानी कि एक ओर से फंसना ही फंसना है। ऐसे में घंटों समय की बर्बादी हो रही है ऐसा सैलानियों की संख्या में बृद्धि के कारण हो रहा है।शनिवार-रविवार को होती है सर्वाधिक भीडः- यू ंतोभीड प्रतिदिन हो रही हैं लेकिन शनिवार व रविवार के साथ ही।पर्व-त्योहार के दिनों में संख्या 20 हजार से उपर तक पहुंच जा।रहा है। सुबह पौ फटते ही वाहनों के आने का सिलसिला जो आरंभ होता है वह तीन बजे संध्या तक बरकरार रहता है। परिणामहै कि वाहन लगाने की जगह तक कम पड जा रही है। ऐसे में जितनी जल्द लोग पहुंचना चाहते हैं उतनी जल्द वापसी की भी होती है।स्ीढियों का हुआ है निर्माणः- ककेलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सीढियों का निर्माण कराया गया है। लेकिन घटिया टाइल्स लगाये जाने के कारण वह टूटना आरंभ कर दिया है। सुरक्षा के लिए पाइप लगाया गया है ताकि कोई खाई में गिरे नहीं। वैसे अभी काफी कार्य कराया जाना बाकी पडा है।बिकास के लिए वन विभाग के 12 एकड भूमि के एवज में उसे एकतारा के पास भूमि उपलब्ध कराए जाने के साथ उसपर जिला प्रशासन।ने कब्जा दिलाया है। ऐसे में इसके विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। विकास के लिए फिलहाल नौ करोड 68 लाख 214 रूपये की

योजना की स्वीकृति पर्यटन विभाग ने दी है। निर्माण की जिम्मेवारी वानिकी विकास निगम को सौंपी गई है। जिसके लिए एक करोड रूपये अग्रिम का भुगतान किया गया है। रोप-वे का मजा ले सकेगें सैलानीः- योजना केतहत अगले तीन माह यानी अगस्त से रोप-वे निर्माण का कार्य आरंभ होगा।।इसके साथ ही अगले वर्ष यानी 2020 तक ककोलत में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम बनाये जानेकी योजना है। खाने- पीने के लिए स्टॉल, ऑनलाइनबुकिंग की सुविधा, ठहरने के लिए व्यवस्था किया जाएगा। ककोलत।के पानी को शुद्ध करके पीने लायक बनाए जाने की योजना है। सैलानियों को लाने ले जाने के लिए पर्यटक बसों की संख्या बढाई जाएगी।

क्या कहते हैं जिला वन पमंडल पदाधिकारी

वन प्रमंडल अधिकारी अवधेश ओझा ने कहा कि वर्ष 2020 तक ककोलत नया लूक पाएगा। रोप-वे के साथ अन्य सुविधाओं पर जल्द ही कार्य आरंभ कराया जाएगा। ककोलत को इको टूरिज्म के तहत विकसित कर इसे विश् व पर्यटन के नक्शे पर लाया जाएगा।

पानी की किल्लत को लेकर धनबीघा में सड़क जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड व शहरी क्षेत्रों में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मच रहा है। काफी प्रयास के बाद भी जब ग्रामीणों की समस्या में सुधार नही होने के बाद सड़क को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने को विवश हो रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को चकवाय पंचायत के धनबीघा गांव के दर्जनों महिला व पुरूष ने अपने बर्तनों को सड़क पर रख गांव के समीप एसएच 83 को करीब पांच घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।
सूचना बाद बीडीओ शम्भू चौधरी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शीघ्र पानी की व्यवस्था करवाने का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त करा वाहनों का परिचालन शुरू कराया।
सड़क जाम रहने के दौरान वारिसलीगंज से बरबीघा, शेखपुरा समेत अन्य स्थानों को आने जाने वाले यात्रियों व वाहनों को काफी परेशान होना पड़ा। जाम कर रहे चकवाय पंचायत के वार्ड 14 के लोगो मे वार्ड सदस्या ललिता देवी, वरुण कुमार, बंटी कुमार, छोटी कुमार, डॉ अरविंद प्रसाद, महेश महतो तथा कमलेश प्रसाद आदि ने बताया कि भू जलस्तर नीचे जाने से उक्त वार्ड के इक्का दुक्का को छोड़ सभी घरों के पानी का श्रोत सुख चुका है।जबकि नलजल योजना लागू होने के बाद से सरकारी जल श्रोतों की मरम्मती का कार्य भी बंद हो चुका है। इस स्थिति में पानी के लिए लोगो को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि पानी की समस्या को लेकर अब तक प्रखंड के आधा दर्जन स्थानों पर सड़क जाम किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here