20 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने किया गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ

  •  श्रमिकों को कुल एक सौ पच्चीस दिवस तक देना है रोजगार

चंपारण : पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बिहार अन्तर्गत खगड़िया जिला के तहत ग्राम पंचायत तेलिहार से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया। कहा की ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छह राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड एवं उड़ीसा से संबंधित समेकित रूप से कुल एक सौ सोलह जिलों में संचालित किया जाएगा। जहां कोविद 19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के फलस्वरूप अत्यधिक संख्या में श्रमिकों का आगमन हुआ है।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान का मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के उद्देश्य से संचालित जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओ, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं अन्य स्थाई संरचना के निर्माण आदि के तहत चिन्हित कुल पच्चीस क्षेत्रों में आगंतुक श्रमिको की सेवा प्राप्त करना एवं उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करना। उक्त अभियान के तहत आगंतुक श्रमिको को कुल एक सौ पच्चीस दिवस तक रोजगार प्रदान किया जाना है। जिसके फलस्वरूप आगंतुक श्रमिको के लिए गांव में ही रोजगार सृजन संभव हो सकेगा एवं इससे गांवों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी।

swatva

प्रधानमंत्री ने कोविद :19 के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावशाली ढंग से निपटने में ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, जीविका दीदियों एवं अन्य संलगमकर्मियो की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम पश्चात मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आगंतुक श्रमिको के हितार्थ गरीब कल्याण रोजगार अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत चर्चा और दिशा निर्देश दिए।

राजन दत्त द्विवेदी

जलजमाव से परेशान लोगों ने किया घंटो सड़क जाम

चंपारण : चकिया, नगर पंचायत चकिया के वार्ड नं दस में जल जमाव को लेकर लोगों ने शनिवार को लगभग डेढ़ घंटे तक चकिया मुजफ्फरपुर रोड को एस मार्ट के समीप जाम कर कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षद के विरुद्ध नारेबाजी की। वार्ड क्षेत्र के लोगों के साथ वार्ड की समस्या को लेकर रोड जाम का नेतृत्व भोजपुरी के मशहूर गायक सह समाजसेवी प्रवीण सम्राट ने किया। रोड जाम के कारण वाहनों सहित बाइक से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समस्या से आक्रोषित लोग हाथ में तख्ती लेकर कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षद के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

जाम में शामिल लोगों का आरोप था कि उक्त वार्ड में हल्की भी बारिस होने पर जल जमाव की स्थिति से लोगों को घर से निकलकर मुख्य मार्ग पर आने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड में गली नम्बर तीन व पांच में पानी की सही रूप से निकासी नहीं होने के कारण गली के रोड पर सालों भर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। साथही बारिस के दिनों में चकिया मुजफ्फरपुर मार्ग पर जल जमाव के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।लोगों का कहना था कि इन सारी समस्याओं के निराकरण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने पर उनके द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। वही वार्ड पार्षद पर भी जाम में शामिल लोगों ने वार्ड की समस्या पर ध्यान नहीं देने सहित कई आरोप लगा रहे थे।

वही इस मामले में वार्ड पार्षद पुत्र सह समाज सेवी अभिषेक राज सोनू का कहना था कि जल की निकासी के लिए नाली बनाने का काम शुरू किया गया था लेकिन जाम में शामिल कुछ लोगों द्वारा अपने जमीन के सामने से नाली नहीं बनने दिया गया जबकि वह नाली रोड के जमीन में बनाया जा रहा था। वही नप कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम कुमार मिश्रा का कहना था कि उनके ऊपर लागये जा रहे आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने जल जमाव के समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने पर कार्य करने की बात बताई। सूचना पर इंस्पेकटर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार, दिनेश शर्मा सहित पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया।मौके पर आसनारायण यादव, उमेश अगरहरी, रौशन राज गुरु, राहुल कुमार राम, सुरेश राम, रत्नेश सिंह, ललन सर्राफ, शशिभूषण सर्राफ सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

रवींद्र सिंह

सीआपीएफ के इंस्पेक्टर की पत्नी ने गले मे फंदा डाल की खुदखुशी

  • मां ने दर्ज कराई हत्या का मुकदमा

चंपारण : मोतिहारी, शहर के चांदमारी मोहल्ले में एक सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर की पत्नी ने गले मे फंदा डाल कर खुदखुशी कर ली है। घटना स्थल से पुलिस ने महिला का एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है। जिसमे उसने अपनी माँ को सम्बोधित करते हुये सास पर खुद को बदनाम करने का आरोप लगाई है। बताया गया है कि मृतका अर्चना मिश्रा जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के अद्धिकारी संजय कुमार की पत्नी है।

जिसके आत्म हत्या करने की सूचना शनिवार की सुबह उसकी माँ मुफ़्सील थाने के पतौरा निवासी श्रीकांत मिश्रा की पत्नी गायत्री देवी को फोन पर दी गई। गायत्री देवी ने मामले को लेकर बेटी के पति , सास व चार नन्द को आरोपित किया है। जिसमे कहा है कि आरोपितों ने उसकी बेटी की हत्या कर आत्म हत्या का रूप दिया है। 2004 में दोनो की शादी हुई थी , तभी से अर्चना को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे । इसको लेकर कई बार पंचायती भी की गई। बताया जाता है कि शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप संजय कुमार सपरिवार रहते हैं।

शुक्रवार की रात पति – पत्नी साथ ही सोए थे। सुबह जब उन्होंने उठकर देखा तो उनकी पत्नी गले में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर चुकी थी ।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बाबत सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि सुसाइल्डल नोट के लिखावट की जांच की जाएगी , वही मामले के अन्य विन्दुओ पर भी जांच की जा रही है । जिसके बाद ही इस सम्बंध में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

राष्ट्रधर्म सर्वोपरि, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन : परासर जी महाराज

20 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : बगहा, वाल्मीकिनगर में अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा स्वरांजलि रिकॉर्डिंग स्टूडियो परिसर में अश्वमेध पीठाधीश्वर स्वामी उपेंद्र पाराशरजी महाराज का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम से किया गया। संस्था द्वारा इन दिनों कोरोना काल में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में श्री पाराशर जी महाराज का सम्मान संस्था के निदेशक डी. आनंद और मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने संयुक्त रूप से किया । श्री पाराशर महाराज ने कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है ।हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। हर महीने की पूर्णिमा को आयोजित होने वाली नारायणी गंडकी महाआरती वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम की पहचान बनती जा रही है। भव्यता के साथ महा आरती देश का माहौल सामान्य होने पर ही की जाएगी। विगत 8 वर्षों से संस्था द्वारा घूम घूम कर बेघर, बेसहारे और लावारिस दिव्यांगों को निशुल्क भोजन प्रदान किया जाता है। यह एक सराहनीय कार्य है। दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज सच्ची सेवा, आस्था और भक्ति का प्रतीक है।

महाराज श्री ने कहा कि कोरोना काल में हमें सरकारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। सामाजिक दूरी बिल्कुल जरूरी है। बताते चलें कि संस्कार सुधा ट्रस्ट द्वारा वैश्विक महामारी के इस दौर में विविध धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यक्रमों से आम लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर अभिजीत तिवारी, सत्यम पाराशर ,वेद तिवारी ,शुभम पाराशर , स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु देवी, ए इडिटर स्वरांजलि सरगम , मुनीलाल दास , सचिवअखिलानंद, एवम् साहित्यकार सच्चिदानंद सौरभ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here