Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा बिहार अपडेट

20 जून : आरा जिले की खबरें

गला दबाकर युवक की हत्या

आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा इलाके में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को खेत में फेंक दिया गया। बुधवार की शाम मनीछपरा-रामपुर गांव के बधार में एक खेत से युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 18 वर्षीय कृष्णा राय उर्फ लुलू के रूप में हुई है, जो मनीछपरा गांव के निवासी शंकर यादव का पुत्र था। मृतक के गर्दन समेत शरीर पर खरोंच का निशान पाया गया है। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया तथा आगे की जाँच शुरू कर दी है।

192 बोतल पीएम ब्रांड शराब बरामद

आरा : सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप से पुलिस ने 192 बोतल 180 एमएल का 8 पीएम ब्रांड शराब बरामद किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। पुलिस को देख शराब कारोबारी सूमो विक्टा UP33D2556 गाड़ी में लदी 180 एमएल की 192 बोतल 8 पीएम ब्रांड की शराब सहित गाड़ी छोड़ फरार हो गए। सिकरहटा थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि शराब कारोबारी पुलिस की दबिश एवं घेराबंदी देख शराब लदी गाड़ी छोड़ चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने शराब लदी गाड़ी को कब्जे में ले लिया तथा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।

अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान

आरा : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार के संयुक्त निर्देशन में जिले के कोइलवर तथा बड़हरा प्रखंड के कई जगहों पर अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों प्रखंडों से 16 ट्रैक्टर और 8 बाइकों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
इस छापेमारी से पहले जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार कोइलवर थाना पहुँच कर एक बैठक की, जिसमें अनुमंडलाधिकारी अरुण प्रकाश व जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह भी शामिल रहे। इस दौरान कोइलवर, चांदी व बड़हरा थानों के थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला से आये भारी संख्या में पुलिस बल अचानक निकले और अवैध बालू कारोबारियों को निशाना बना छापेमारी शुरू कर दी। इस छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण कर रहे लोगों को भी चिह्नित किया गया, जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है। इस अभियान में जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार के साथ-साथ जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, एसडीओ अरुण प्रकाश एएसपी ऑपरेशन नीतीन कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित बड़हरा, कोइलवर, संदेश, चांदी थाना के थानाध्यक्ष और सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
(सुजीत सुमन)