Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

20 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

9 एलआइसी कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, हड़कंप

वैशाली : ज़िले में भारतीय जीवन बीमा निगम के एक साथ 9 कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मीयो व अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गई है। इस संबंध में भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार ने उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी वैशाली को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मांगा है।

जीवन बीमा निगम हाजीपुर शाखा कार्यालय पूरे देश के 2048 शाखायो में व्यवसाय में प्रथम स्थान रखता है। यह अभिकर्तायो कि संख्या दो हजार से अधिक है।कम भी अभिकर्तायो पहुचते है तो कम से दो तीन सौ अभिकर्ता प्रतिदिन पहुचते है। अधिकारियों एवम कर्मचारियों का तो कोरोना टेस्ट हो गया लेकिन सैकड़ो अभिकर्तायो जो इन पोजेटिव कर्मियों के संपर्क में आये है वे खुलेआम सर्दी खासी लिए अपने उपभोक्तओं के घर जा जा कर कोरोनो को फैला रहे है। वैसे अभिकर्तायो जो पिछले एक सप्ताह के अंदर हाजीपुर शाखा में गए है उनका जांच आवश्यक है साथ ही साथ कुछ दिनों के लिए हाजीपुर शाखा को बंद कर समदेनि चाहिये नही तो भारतीय नीवं बीमा को भारी नुकसान उठाना पर सकता है।

दिलीप कुमार सिंह