Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

20 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का वार्षिक सभा का हुआ आयोजन

वैशाली : हाजीपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले शुक्रवार को नगर के सुभाष चौक स्थिति सेनानी सदन में एक वार्षिक सभा का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार रतन में कहा कि कलम के सिपाहियों को दूसरों से सहायता के प्रति निर्भर नहीं रहना चाहिए। कलम में वह ताकत छिपी है जो तोप तलवार और बम बारूद मैं भी नहीं है। उन्होंने कहा कि शांति, सौहार्द और संयम के वातावरण में देश के कल्याण की बात करनी और सोचनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रंजीत श्रीवास्तव ने सदस्यता अभियान को और जोर से चलाने पर बल दिया। इस कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला महामंत्री पंकज कुमार सिंहा, पूर्व नगर पार्षद हेमलता शर्मा, विजय कुमार, अनिल कुमार, गुड्डू किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, अमरेश कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार आदि ने इस अवसर पर विचार व्यक्त किया।

ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने निजीकरण का किया विरोध

वैशाली : हाजीपुर ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हाजीपुर रेलवे जोनल मुख्यालय में धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने भारतीय रेलवे में हो रही निजीकरण एवं निगम ई-करण के विरोध में प्रदर्शन किया। सैकड़ों साथियों के साथ जोनल मुख्यालय के गेट पर सभा का आयोजन करके धरना प्रदर्शन किया। एक शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पियूष गोयल, रेल राज्य मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं महाप्रबंधक के नाम पत्र भी लिखा। एसोसिएशन मैं सभी ट्रेड यूनियन एवं ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों को तत्पर रहने को कहा गया। ईसीआर के जोनल अपर सचिव शंभूनाथ राम ने इस दौरान कहा कि ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन भारतीय रेलवे के निजीकरण के खिलाफ है। मौके पर एसोसिएशन के जोनल सचिव आरएन पासवान, सुरेंद्र कुमार, बाबूलाल, दिलीप कुमार, चंदेश्वर पासवान, दिलीप सिंह, विनोद राम, मौजे लाल गाल, सुमन कुमार, आमोद यादव, सुमन कुमार सिंह, सज्जन कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

नए बीडीओ ने पदभार किया ग्रहण

वैशाली : हाजीपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार की संध्या नए बीडीओ राकेश कुमार ने एक सादे  समारोह के दौरान पदभार ग्रहण किया और निवर्तमान बीडीओ प्रशांत कुमार को विदाई दी गई। इस दौरान समारोह में पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मियों ने भाग लिया। अपने संबोधन में श्री  कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल के कार्य अवधि में काफी कुछ सीखने को मिला हम सबों को बहुत सी बातों की जानकारी हासिल हुई उनके संदेश को अपने दैनिक जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन आकांक्षा के साथ प्रखंड मुख्यालय में आता है इसके साथ मानवता के साथ पेश आए और उनकी मदद जरूर करें। उस व्यक्ति के पीछे उसके परिवार की आशाएं जुड़ी रहती है। पदभार ग्रहण करते हुए बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि नया स्थान हर अधिकारी के लिए चुनौती मरा होता है। लेकिन, स्थानीय लोगों के सहयोग से इस रास्ते को आसान करने की हमारी पूरी कोशिश होगी। जनप्रतिनिधि सहकर्मी को टीम भावना के साथ काम करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जय नाथ चौहान ने किया। मंच संचालन पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में  लालगंज बीडीओ राधारमण मुरारी, हाजीपुर सीईओ कृष्ण कुमार सिंह, मनरेगा पदाधिकारी संजीव कुमार, मुखिया फ़आलोक चंद्र राय, पंकज कुमार शर्मा, सुरेंद्र राय, अशोक राय, अशोक पासवान, सुरेंद्र राय, मंजू देवी, मीना देवी, राज नारायण सिंह, ब्रज देव प्रसाद, श्याम सुंदर सिंह, अविनाश पांडे, विनोद कुमार, रूपेश कुमार, नवीन कुमार, रवि भूषण कुमार आदि ने संबोधित किया। इस दौरान निवर्तमान बीडीओ प्रशांत कुमार को पुष्प माला बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, महिला समेत कई घायल

वैशाली : हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग एसएच-93 पर नयागांव बरियारपुर के निकट ट्रैक्टर-ऑटो की सीधी टक्कर में मोटर साइकल सवार की टक्कर ऑटो से होने से मोटरसाइकिल सवार राजनारायण चौधरी की मौत हो गई। युवक महनार के विभिन्न स्टूडियो से फ़ोटो लेकर हाजीपुर लौट रहा था। युवक हाजीपुर में एक उत्सव कलर लैब में काम करता था। ट्रेक्टर ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार यात्री बुरी तरह हुए घायल हो गए। बताया गया कि नयागांव बरियारपुर के निकट हाजीपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर एवं महनार की ओर से यात्री को लेकर हाजीपुर जा रही ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद महनार की ओर से जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को उसी ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे मोटर साईकिल सवार मोटर साईकिल सहित गड्ढे में जा गिरा जहां उसकी मौत हो गई। वही टेम्पु पर सवार सात यात्री भी बुरी तरह घायल हो गए। टेम्पु सवार एक महिला एवं एक युवक का ईलाज महनार सीएचसी में कराया गया। महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे हाजीपुर रेफर किया गया। घटना के संबंध में ऑटो सवार घायल यात्री महनार थाना के अल्लिपुरहट्टा निवासी संतोष राय ने बताया की टेम्पु पर सात लोग सवार थे। सभी लोग हाजीपुर जा रहे थे। अचानक नयागांव बरियारपुर में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टेम्पु में धक्का मारा और टेम्पु सड़क पर पलट गया। इसके साथ ही महनार की ओर हाजीपुर जा रहे मोटर साईकिल सवार को उसी ट्रैक्टर ने धक्का मरा और ट्रैक्टर धक्का मारते हुए भाग गया।मोटर साईकिल सवार सड़क किनारे मोटर साईकिल सहित गड्ढे में जा गिरा। आनन् -फानन में स्थानीय लोगो ने मोटर साईकिल सवार को गड्ढे से निकाल कर महनार सीएचसी पहुँचाया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।वही टेम्पु सवार महनार के अल्लिपुरहट्टा निवासी संतोष राय एवं उनकी माँ बालकेश्वरी देवी सहित टेम्पु सवार सात यात्री घायल हो गए। बालकेश्वरी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हाजीपुर रेफर किया गया। टेम्पु सवार अन्य यात्रिओ का ईलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर महनार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह पुलिस बल के साथ महनार सीएचसी पहुँचे और घटना की जानकारी ली।

अपराधियों ने की गोली मार युवक की हत्या

वैशाली :  महुआ थाना क्षेत्र में हाजीपुर-महुआ रोड के रानीपोखर के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक रविन्द्र सिंह महुआ थाना क्षेत्र के लंगुराव का रहने वाला था। भोला सिंह लाइन होटल का कर्मी था। अपराधियों ने लाइन होटल के पास करीब बीस राउंड फायरिंग की। घटनास्थल पर ही रविन्द्र सिंह की मौत हो गई।

दिलीप कुमार सिंह