बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की सरे आम गोली मारकर की हत्या
- दोस्त के सामने ही मारी गोली
सिवान : मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने रविवार को सारे शाम बाजार से घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रमा पाली गांव के निवासी वीरेंद्र यादव (34 वर्ष) सिवान मुख्यालय से बाजार करने के पश्चात अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गांव जा रहे थे। इसी बीच सिवान मैरवा मुख्य पथ पर जम शिकरी गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार सशस्त्र अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए वीरेंद्र यादव को उसके दोस्त के सामने ही गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। घटना के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वीरेंद्र यादव प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लिया जाएगा कोरोना जाँच के लिए सैंपल
सिवान : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जाँच के लिए सैंपल संग्रहण की व्यवस्था की है जिससे आम जन आसानी से अपनी जाँच करा सके।
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच हेतु जिले के कुल 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल (नमूना) संग्रह की व्यवस्था की गई है। जहां 22 जुलाई 20 से संबंधित प्रखंडों के वांछितों का नमूना (sample) सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संग्रहित किया जाएगा।
नदी में डूबने से युवक की मौत,शव बरामद
सिवान : मुफस्सिल थाने के महादेवा ओपी क्षेत्र में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने आज शव को शास्त्री नगर मोहल्ले के समीप नदी से बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महादेवा मोहल्ला निवासी नागेंद्र कुमार के पुत्र कुणाल सिंह (18 वर्ष) शहर के बीचो बीच निकल रही बाण गंगा(दाहा) नदी में मित्रों के साथ स्नान करने कल गया हुआ था। स्नान के क्रम में वह नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर आम लोगों और पुलिस के साथ काफी खोजबीन किया गया परन्तु उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने आज उसके शव को घटनास्थल से काफी दूर शास्त्री नगर मोहल्ले के समीप नदी से बरामद कर लिया।
डॉ विजय कुमार पाण्डेय