20 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

वज्रपात से हुई मौत पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के धानपुर महादलित टोला में बज्रपात से आठ बच्चों की मौत की सूचना पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी श्रवण कुमार, नवादा सांसद चंदन सिंह, वारिसलीगंज विधायिका अरूणा देवी तथा नवादा विधायक कौशल यादव सहित कई पदाधिकारी व नेताओं ने शनिवार को धानपुर गांव पहुंचे।

नेताओं को गांव पहुंचने के बाद पुनः मृतक के परिजनों के द्वारा क्रंदन कुंदन से गांव गमगीन हो गया। नेताओं की भी आंख से आंसू नहीं रूक सके।

swatva

नेताओं ने मृतक के परिजनों को इस दुखद घड़ी में धैर्य रखने की बात कहते हुए सांत्वना दिया। तथा इस हृदय विदारक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मंत्री श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि सरकार आपलोगों के साथ है।

उन्होंने कहा कि आपलोग अपनी समस्या को सीधे बीडीओ, सीओ, एसडीओ तथा डीएम से मिलकर रखे। निश्चित रूप से आपलोगों की समस्या का निदान किया जायेगा।

मंत्री ने उपस्थित बुद्धिजीवियों से ठनका से बचाव के लिए जागरूक करने की अपील किया। वहीं सांसद चंदन सिंह, विधायिका अरूणा देवी तथा विधायक कौशल यादव ने भी इस दुखद घड़ी में लोगों को धैर्य रखने की बात कहते हुए सांत्वना दिया। वहीं डीएम कौशल कुमार ने सभी मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रूपये का चेक दिया।

मौके सदर एसडीओ अनु कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, काशीचक बीडीओ भरत कुमार, सीओ निरंजन कुमार घोष, वारिसलीगंज सीओ उदय प्रसाद, काशीचक सीडीपीओ संजू कुमारी तथा वारिसलीगंज सर्किल इंसपेक्टर लालबिहारी पासवान के अलावे पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार की पत्नी आरती देवी, भाजपा नेता अनिल मेहता, पूर्व जिला पार्षद सह पार्षद पति सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, उभानपुर पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, पूर्व मुखिया रामाशंकर कुमार, वारिसलीगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहदेव यादव तथा शाहपुर पंचायत के मुखिया पति विपिन सिंह सहित कई नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।

पर्यवेक्षिका की बहाली में आंगनबाड़ी सेविकाओं को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

नवादा : जिले में महिला पर्यवेक्षिका की बहाली में आंगनबाड़ी सेविकाओं को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा। आइसीडीएस के निदेशक ने इस बावत पत्र जारी कर दिया है।

पत्र के अनुसार जो भी नियोजन होगा सीधी भर्ती से होगा। पूर्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए 50 फीसद का कोटा आरक्षित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को जिला प्रशासन द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना में 52 महिला पर्यवेक्षिका की संविदा पर नियोजन के लिए आवेदन की मांग की गई थी। इस वैकेंसी में 50 फीसद यानी 26 सीटें आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आरक्षित की गई थी।

इस बीच निदेशक आइसीडीएस ने पत्रांक 3626 दिनांक 13जुलाई, 2019 के माध्यम से जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सीधी भर्ती होनी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सेवाओं व पदों पर दी जाने वाली सभी प्रोन्नतियां एवं प्रोन्नति हेतु विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक की कार्रवाई अगले आदेश तक स्थगित रखी है। ऐसे में अनुबंध पर नियोजन हेतु आवेदन सीधी भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए है।

पत्र में कार्यक्रम पदाधिकारी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार का भ्रम न रह जाए, इसलिए इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए। बहरहाल निदेशक के इस पत्र से आंगनबाड़ी सेविकाओं को किसी प्रकार लाभ मिलने की संभावना समाप्त हो गई है। उनमें निराशा देखी जा रही है।

बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं पर्यवेक्षिका बनने का ख्वाब लिए आवेदन भरने के लिए आवश्यक कागजात आय, आवासीय, अनुभव, चरित्र प्रमाण पत्र तैयार कर रही थीं। इस बीच आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ निदेश के पत्र पर असहमति जताते हुए उच्च न्यायालय जाने की तैयारी में हैं।

एमडीएम में कांट्रैक्ट पर बहाल पदाधिकारियों व कर्मियों को बड़ी राहत

नवादा : राज्य सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना समिति में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को बड़ी राहत दी है। अब इन कांट्रैक्ट पर कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा विस्तार की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बावत सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। निदेशक मध्याह्न भोजन योजना, बिहार विनोद कुमार सिंह द्वारा 18 जुलाई 19 को पत्रांक 1341 के माध्यम से जारी आदेश में साफ किया गया है कि संविदा पर कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों को सेवानिवृति की आयु, योजना अवधि, नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो कार्य लिया जाएगा।

इन कर्मियों व पदाधिकारियों को कुछ अन्य सुविधाएं भी दी गई है। मसलन आकस्मिक अवकाश सप्ताह में 5 दिन कार्य दिवस रहने की स्थिति में एक वर्ष में 12 दिन एवं 6 दिन कार्य दिवस होने पर एक वर्ष में 16 दिन आक्समिक अवकाश मिलेगा। इसी प्रकार एक वर्ष में 16 दिन अर्जित अवकाश एवं सेवा अवधि में 60 दिन अवकाश संचित किया जा सकेगा। सेवाकाल में मृत्यु होने की स्थिति में एकमुश्कत 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।

महिला कर्मियों को 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश

महिला कर्मियों को अबतक 90 दिनों का मातृत्व अवकाश एवं 90 दिनों तक अवैतनिक अवकाश दिए जाने का प्रावधान है। अब मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह यानि 182 दिन कर दिया गया है। अनुमानित प्रसव की तिथि के पहले 8 सप्ताह और शेष 18 सप्ताह शिशु के जन्म के बाद मिलेगा। दो बच्चों तक यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद के बच्चों में मात्र 12 सप्ताह अवकाश मिलेगा। इसमें 6 सप्ताह शिशु के जन्म के पूर्व व 6 सप्ताह बाद में मिलेगा। इसके साथ ही तीन माह से कम उम्र के बच्चे को गोद लेने वाली सरोगेट मां को भी 12 सप्ताह की छुट्टी दी गई है।

नवादा में ठनका गिरने से नौ लोगों की मौत, आठ झुलसे

नवादा : जिले के काशीचक और वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को आसमानी बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। जिसमें कुल नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग बुरी तरह झुलस गए। काशीचक प्रखंड के धानपुर गांव के प्रेमनगर अनुसूचित टोले में ठनका गिरने से आठ लोगों की मौत हुई और आठ जख्मी हुए हैं। वहीं, वारिसलीगंज प्रखंड के बोझवां गांव में एक अधेड़ की मौत हुई है। मृतकों व जख्मियों में अधिकांश बच्चे व किशोर शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बौरी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक किशोर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि धानपुर गांव के प्रेमनगर अनुसूचित टोले के कई बच्चे, किशोर व युवा पीपल पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे हुए थे। कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे। दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक बारिश शुरू हुई और तेज आवाज के साथ ठनका गिरा। जिसमें वहां पर रहे आठ लोगों की मौत हो गई तो अन्य आठ लोग झुलस गए। इस घटना से काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल सभी को पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आठ को मृत घोषित कर दिया और अन्य जख्मियों का इलाज शुरू हुआ। एक साथ टोले के आठ लोगों की मौत होते ही लोगों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। दूसरी ओर, वारिसलीगंज प्रखंड के बोझवां गांव में ठनका गिरने से विशुनदेव यादव(50 वर्ष) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही काशीचक बीडीओ भरत कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, वारिसलीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, शाहपुर ओपी के थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर, पूर्व जिला पार्षद सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, मुखिया मनोज कुमार आदि पीएचसी पहुंचे।

मृतकों की सूची

नीतीश मांझी, पिता-छोटे मांझी, उम्र-12 वर्ष

रमेश मांझी, पिता-चौठी मांझी, उम्र-26 वर्ष

छोटू मांझी, पिता-बालेश्वर मांझी, उम्र-15 वर्ष

गणेश मांझी, पिता-मिथिलेश मांझी, उम्र-16 वर्ष

छोटू मांझी, पिता-मिथिलेश मांझी, उम्र-8 वर्ष

मुनिलाल मांझी, पिता-मुकेश मांझी, उम्र-9 वर्ष

मोनू मांझी, पिता-नंदू मांझी, उम्र-15 वर्ष

अवधेश कुमार, पिता-रामाधार मांझी, उम्र-10 वर्ष

विष्णुदेव यादव, पिता-स्व. कन्हाई यादव, उम्र-50 वर्ष

घायलों की सूची

गणेश मांझी, पिता-रामचंद्र मांझी, उम्र-21 वर्ष

कुंदन मांझी, पिता-होरिल मांझी, उम्र-7 वर्ष

नंदन कुमार, पिता-करपू मांझी, उम्र-14 वर्ष

मसुरिया मांझी, पिता-जगदीश मांझी, उम्र-15 वर्ष

अंकित मांझी, पिता-शैलेश मांझी, उम्र-13 वर्ष

नंदू मांझी, पिता-सौदी मांझी, उम्र-22 वर्ष

राकेश मांझी, पिता-मेवा मांझी, उम्र-12 वर्ष

कुम्हारा मांझी, पिता-काली मांझी, उम्र-8 वर्ष

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सभी मृतक के आश्रितों चार-चार लाख रूपये मुआवजा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here