Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

20 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

कोविड 19 के पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद मलाही के 40 घर सील

  • लोगों में कोरोना संक्रमण बढने की आशंका से भय का माहौल

चंपारण : अरेराज, अनुमंडल इलाके में कोरोना अपना पांव जमाते जा रहा है। इस क्रम में अरेराज में कोविड 19 के पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद दरगाह टोला और मलाही के 40 घर सील करने की आज प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वहीं लोगों में कोरोना संक्रमण के बढने की आशंका से भय का माहौल बन गया है। कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वहाँ सर्वे कार्य शुरू करा दिया गया। यह जानकारी डब्लूएचओ नरोतम कुमार ने देते हुए बताया कि लोगों की जाँच के लिए सैंपल लिया जा रहा है। यहां के 40 घरों को सील किया जा रहा है। जबकि सर्वे का कार्य आशा नीरज कुमारी एवं सेविका सेहरा खातुन कर रहीं हैं। वहीं पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र कुमार गिरी पर्यवेक्षण के लिए वहां मौजूद हैं। जबकि कार्यों की निगरानी के लिए प्रबंधक नौशादुल आजम वहां मौजूद हैं।

ग्रीन एंड क्लीन ने किया शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव

  • मास्क बांटे और लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक

चंपारण : सामाजिक संस्था ग्रीन एंड क्लीन ने सोमवार को मोतिहारी में बड़े पैमाने पर सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया। मास्क बांटे और लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।

ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष और वार्ड संख्या-2 के नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संस्था के 10 सदस्य ज्ञान बाबू चैक पर एकत्रित हुए। यहां से 4 मशीनों को लेकर वार्ड संख्या 22 और 23 में गए। यहां सदस्यों के दो समूह बनाए गए। फिर क्षेत्र के घरों के अंदर जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इस दौरान लोगों को मास्क बांटे गए। इस दौरान अपने संबोधन में अमरेंद्र सिंह ने लोगों से कहा कि जागरूक रह कर ही हम वैश्विक महामारी कोरोना से खुद को अपने परिवार को बचा सकते हैं। लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। अतिआवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।

सेनेटाइजेशन अभियान में रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, नारायण राम, अजय वर्मा, विनोद जायसवाल, हरीश कुमार आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

राजन दत्त द्विवेदी

मछली व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

  • कई थाना पुलिस को थी अनिल सहनी की तलाश

चंपारण : बेतिया, जिला अन्तर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित अपने ससुराल में सो रहे मच्छली व्यवसायी अनिल सहनी की रविवार की देर रात गोलीमार हत्या कर दिए जाने की ख़बर है। जिसकी तलाश कई थाना की पुलिस को रही है और वह हाल के कुछ माह पूर्व वो जेल से निकला भी था ।

सूत्र बताते हैं कि हत्यारों ने घर मे घुसकर गोली मारकर अनिल साहनी की हत्या कर भाग खड़े हुए। बता दें कि कुख्यात अनिल साहनी मझौलिया थाना समेत कई थानों में नामजद रहा। पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित नोनेया गाँव का रहने वाला बताया गया है। दो माह पूर्व वह कारागार से निकलने के बाद मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित ससुराल लालसरैया में मच्छली का व्यवसाय करता रहा। रविवार की रात उसका सफ़र सदा के लिए पूर्ण हो गया।

अवधेश कुमार शर्मा

ओली समर्थक अतिवादी नेपाली मधेश में बेटी-रोटी के संबंध को बिगाड़ने का कर रहे प्रयास

  • एसएसबी के पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया

चंपारण : बेतिया, चीन व नेपाल के ओली समर्थकों ने एकबार फिर सीमा पर सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया है। भारत और नेपाल के बीच तनावपूर्ण संबंध की बानगी एक बार फिर बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में देखने को मिली है। पश्चिम चम्पारण भारत नेपाल सीमा स्थित भेड़हिरवा गांव के पास नो मेंस लैंड पर भारतीय व नेपालियों के बीच बीते गुरुवार शाम हाथापाई की ख़बर मिली थी। जिसके बाद वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति रही। एसएसबी कैंप के पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ। बताते हैं कि भारतीय क्षेत्र के भेड़हिरवा गाँव का एक व्यक्ति भैंस लेकर नेपाल की ओर जाने के दौरान, नेपाल प्रहरियों की मौजूदगी में नेपालियों ने उसे रोक दिया। फिर उसका वीडियो क्लिप बनाया।

भैंस लेकर वह व्यक्ति भारतीय सीमा में लौट आया। उसने इसकी जानकारी लोगों को दी। इसी दौरान नेपाली क्षेत्र के भेड़हरवा के लोग भारतीय क्षेत्र से खाद लेकर नेपाल की ओर जाने लगे तो पीड़ित व अन्य भारतीय लोगों ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच बकझक से हाथापाई तक की नौबत आ गयी। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए को समझते हुए भेड़हरवा बीओपी एसएसबी कैंप के पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे। उनलोगों ने मामले को शांत कराया। मैनाटाड़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार के हवाले से खबर है कि नेपालियों व ग्रामीणों के बीच झड़प की सूचना मिली है।

गश्त में निकले पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, 47वीं बटालियन के सेनानायक प्रियव्रत शर्मा के हवाले से खबर है कि हमारे जवान सीमा पर शान्ति बनाने में सफल रहे हैं, नेपाल से बेटी-रोटी के संबंध कायम रखने को एसएसबी कटिबद्ध है। भारतीय प्रबुद्धजनों ने कहा है कि ओली समर्थक अतिवादी नेपाली दोनों देश के शान्ति व सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे सफल नही होने दिया जाएगा।

अवधेश कुमार शर्मा

कारपोरेट सेक्टर का सामाजिक दायित्व है जरुरतमंदों की सेवा : नीरज कुमार

  • जरूरतमंदों के बीच किया मास्क एवं हैंड सैनेटाईजर का वितरण

चंपारण : आज रेड क्रॉस भवन में पंजाब नेशनल बैंक जिला समन्वयक कार्यालय के तत्वावधान में कोरोना संकट के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच मास्क एवं हैंड सैनेटाईजर वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें बैंक के जिला समन्वयक नीरज कुमार सिन्हा बरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं आश्विनी कुमार तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति प्रकाश चौधरी एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार उपस्थित थे। जिला समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि कारपोरेट सेक्टर का सामाजिक दायित्व है कि जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे।

हम कोरोना जैसी भयंकर आपदा के समय जरुरतमंदों के बीच मास्क एवं सैनिटाईजर वितरित कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं कर रहे हैं, बल्कि प्रारंभ कर रहे हैं। हम भविष्य में रेड क्रॉस के साथ मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना पूरा योगदान देंगे। रेड क्रॉस के सभापति ने पंजाब नेशनल बैंक को समाज सेवा में आगे आने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही जिला के बाढ़ पीड़ितों की भी मदद करने की अपील की।

राजन दत्त द्विवेदी

चकिया एसबीआई शाखा का तीन स्टाफ फिर कोरोना पॉजिटिव

चंपारण : मोतिहारी, चकिया एसबीआई शाखा के तीन स्टाफ फिर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही चकिया अनुमंडल में कुड़िया पंचायत के वार्ड नौ परसौनी खेम टोला नरकटिया निवासी एक युवक भी पॉजिटिव निकला हैं। शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि पूर्व में एक महिला समेत तीन स्टाफ पॉजिटिव निकला था। जिसके कारण करीब हफ्ते भर ब्रांच को बंद कर सेनेटाइज किया जा रहा हैं।

तीनों अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। इसके पहले 13 जुलाई को ब्रांच के सभी स्टाफ के सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इसमें से तीन का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।इस दौरान हफ्ते भर की बंदी के बाद कल शनिवार को बैंक खुला था। लेकिन, तीनों का रिपोर्ट पेंडिंग रहने के कारण शाखा में नही आये थे। उन्होंने बताया कि सोमवार से बैंक खुलेगी व जिन स्टाफ का रिपोर्ट नेगेटिव आया है, सिर्फ वे ही काम पर आएंगे। चकिया में लगातार निकल रहे पॉजिटिव केस के कारण लोग दहशत का माहौल है।

दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक की मौत

  • खेत में पशु चराने को लेकर हुई मारपीट,आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज प्रखंड स्थित साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ़ पंचायत के सिरिसिया गांव में खेत में मवेशी चराने के कारण शनिवार की शाम में दो पक्षों में विवाद के दौरान कलाम अंसारी (65) एवं तराबुल मियां ने दोनों आपस में उग्र होकर भीड़ गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को रफा-दफा किया। परंतु रविवार की सुबह पुनः दोनों के बीच कहासुनी होते-होते हिंसक झड़प हुई। इस दौरान तराबुल मियां के साथ उसके परिवार के कई अन्य सदस्य लाठी डंडा से प्रहार कर कलाम अंसारी(60) को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। ऐसी परिस्थिति में मृतक कलाम अंसारी के परिवार में दहशत का वातावरण कायम है।

दूसरी तरफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साठी थाना क्षेत्र के सिरीसिया गांव में भय का माहौल है। खबर लिखे जाने तक साठी पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज चुकी है। उपर्युक्त गांव में प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस पकड़ बनी हुई है। जिससे बदले की भावना से कोई घटना नहीं घट सके क्षेत्र में शांति का वातावरण कायम रहे। बताते चले कि इस घटना के संदर्भ में साठी थाना प्रभारी राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेतों में भैंस चराने को लेकर उत्पन्न विवाद हिंसक झड़प का रूप धारण कर लिया और मारपीट के क्रम में कलाम अंसारी (65) को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए, प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को नामजद किया है। वर्तमान में हत्या के अभियुक्त पुलिस के पकड़ से बाहर है।

अवधेश कुमार शर्मा

अत्याधुनिक संसाधनों से लैश होगा नगर परिषद : गरिमा सिकारिया

  • 55.38 लाख से खरीदा गया 21 एचपी वाले 19 फोर व्हील ड्राइव मिनी ट्रैक्टर

चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद को अत्याधुनिक संसाधनों से लैश किया जा रहा है। इसी क्रम में 55.38 लाख रुपये से नगर परिषद ने 21 एचपी (हॉर्स पॉवर) वाले 19 मिनी ट्रेक्टर खरीदा हैं। फोर व्हील ड्राइव और आधुनिक वाटर कूलेंट प्रकार वाले ट्रैक्टरों के अतिरिक्त पहले से ही नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न 20 वार्डों में मिनी ट्रेक्टर उपलब्ध कराया गया है। उक्त बातें नगर परिषद की सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कही। बताया कि अब से कुछ ही महीना पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के सभी 39 वार्डों के लगभग 136 मुहल्ला में रहने वाले लगभग 30 हजार परिवारों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को 39 टीपर भी मुहैया कराया गया हैं।

बिहार सरकार के जेम पोर्टल व ई-टेंडरिंग के माध्यम से खरीदे गए ₹2,91,500/- प्रत्येक अदद पर 19 ट्रेक्टरों की खरीद के बाद प्रत्येक वार्ड में नाला सफाई के लिए एक एक ट्रेक्टर-ट्रेलर के अलावें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिये एक एक ऑटो टीपर यानी प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई कार्य में प्रतिदिन दो दो सफाई वाहन काम में लगे रहेंगे। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 55,38,500 की कुल लागत से अबकी बार खरीदे गये 19 ट्रेक्टरों के अतिरिक्त करीब 2.42 लाख की लागत से 19 ट्रालियों की ईटेंडरिंग प्रक्रिया के तहत जेम पोर्टल के माध्यम से ही खरीदारी विहित प्रक्रिया के अधीन है। सभापति ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण काल में भी शहर के नियमित सेनेटाइजिंग के अलावें उम्दा साफ सफाई के अतिरिक्त नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और कचरों के नियमित निस्तारण पर तेजी व पूरी गुणवत्ता के साथ अमल आसान हो जाएगा।

अवधेश कुमार शर्मा

खाद तस्कर एवं एसएसबी में हुई झड़प, दो गिरफ्तार

  • खाद तस्करी करने से रोका तो एसएसबी जवानों से भिड़े तस्कर

चंपारण : सिकरहना, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंगूआ गाँव के रास्ते खाद के बोरी को नेपाल जाने के दौरान एसएसबी ने रोका तो तस्करों ने जवानों से हाथापाई शुरू कर दी। शनिवार को हुई इस घटना में सूचना मिलने के बाद कुंडवा चैनपुर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया एवं संयुक्त कार्यवाई में दो को गिरफ्तार कर लिया गया।

कुंडवा चैनपुर पुलिस को एसएसबी निरीक्षक संतोष कुमार ने दिए आवेदन में बताया है कि बॉर्डर पर गश्ती के दौरान 348/2 के समीप दो साइकिल एवं एक बाइक पर खाद की बोरी को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा है उसी समय रोकने पर सभी तस्कर के साथ करीब 100 लोग आकर घेर लिए और हाथापाई करने लगे। दिए गए आवेदन में गाँव के ही रामप्रवेश यादव एवं गणेश यादव को आरोपी बताया गया है। इससे पूर्व मामला विगत 15 जुलाई को पिलर संख्या 346/3 के समीप हुए भैंस की तस्करी की घटना में भी इनकी संलिप्तता को लेकर आवेदन दिया गया था। उक्त मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर की पुस्टि कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने की है।

खटाल में लगी आग, दो मवेसी झुलसे

चंपारण : मोतिहारी, नगर थाने के श्रीकृष्ण नगर में मंझरिया पोस्ट आफिस के समीप एक गाय के खटाल में गैस सिलिंडर विस्फोट से लगी आग में हजारों की संपति जल गई है। इस घटना में दो मवेशी भी झुलसे है। वही हजारो रुपये मूल्य का मवेशी का दाना व चारा भी जल कर खाक हो गया है। बताया गया है कि पंकज कुमार के उक्त खटाल में गैस पर मवेसी का दाना तैयार किया जा रहा था ।

इस दौरान गैस लिक हुआ और फिर आग लग गई। रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट भी हुआ। मौके पर स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाए। बताया गया है कि मूसलाधार बारिश दिन भर हुई थी जिससे आग पर जल्द काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। इस घटना से कुछ देर के लिये आस पास के इलाकों में भगदड़ मच गई।

रक्सौल थाना की एक महिला पुलिसकर्मी हुई कोरोना पाॅजिटिव

  • एसडीओ एवं डीएसपी के नेतृत्व में हो रहा माक्स व वाहन चेकिंग

चंपारण : रक्सौल, शहर में अचानक कोरोना संक्रमण का दायरा बढते हुए अब रक्सौल थाना को अपने आगोश में ले लिया है। थाना की एक महिला पुलिसकर्मी रविवार को कोरोना पाॅजिटिव हो गई है।

इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अभय कुमार ने की है। उक्त महिला पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल 6 जुलाई को लिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें थाना क्वाटर में क्वारंटाइन किया गया है। इसके पहले हरैया थाना के एक दरोगा कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे।

पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के कारण शहर के लोगों में हडकंप मच गया है। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते एसडीओ आरती एवं डीएसपी संजय कुमार झा के नेतृत्व में माक्स व वाहन चेकिंग के साथ सोसलडिस्टेंस का पालन सख्ती के साथ किया जा रहा है।

अनिल कुमार