Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

20 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

दरभंगा के लिए रवाना हुई रग्बी टीम

सारण : छपरा रग्बी फुटबॉल जूनियर टीम दरभंगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुआ रवाना। रग्बी टीम के कोच सोनू रावत ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। वही इस अवसर पर रावत ने टीम की सफ़लता की कामना करते हुए कहा कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने और जितने के उद्देश्य से कड़ी मेहनत कर अपना पसीना बहाए हैं। जिसका परिणाम जरूर मिलेगा। भाग लेने वालों में नितेश आजाद, विशाल, इंदरजीत, अमितेश, शिवम, श्रवन, उपस्थित रहे।

इन्द्रकांत विश्वकर्मा बने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव

सारण : छपरा “शोर मचाने से सुर्खिया नहीं मिलती बल्कि कर्म के बदौलत खामोशियाँ भी अखबार में जगह बना लेती हैं” इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रदेश लोहार विकास मंच के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रकांत विश्वकर्मा युवा जदयू के प्रदेश महासचिव पद को धारण किया। पिछले एक दशक से जदयू के झंडा को बुलंदी देने वाले विश्वकर्मा को प्रदेश जदयू नेतृत्व ने पुनः युवा जदयू का महासचिव मनोनीत किया है।

गत दिनों युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। इसके पूर्व डॉ विश्वकर्मा प्रदेश युवा तथा जिला युवा जदयू टीम में कई पदों पर रहते हुए कार्य कर चुके हैं। इसके पूर्व वे प्रदेश युवा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट में प्रदेश सचिव, जिला युवा उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सहित तरैया विधानसभा के जदयू प्रभारी आदि पदों पर रह चुके हैं।

छपरा शहर के रतनपुरा ओझा टोली निवासी डॉ इन्द्रकांत वर्तमान में नंदलाल सिंह कॉलेज में इतिहास विषय में गेस्ट शिक्षक के पद पर कार्यरत है। छात्र जीवन से राजनीति करने वाले डॉ इन्द्रकांत नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए सामाजिक कार्यों को गति देने में लगें हैं। प्रदेश के सत्तारूढ़ पार्टी में नई जिम्मवारी मिलने पर उन्होंने पार्टी के नेता आरसीपी सिंह, अभय कुशवाहा, प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, गुड्डू सिंह पटेल, अल्ताफ आलम राजू आदि का आभार व्यक्त किया है।

युवा जदयू के महासचिव मनोनीत होने पर डॉ इन्द्रकात उर्फ बब्लू शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे बखूबी निभाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार के उपलब्धियों व युवा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए जो कार्य किया है उससे प्रदेश प्रगति के राह पर अग्रसर है।

वर्तमान सरकार में प्रदेश में वंचितों ,अतिपिछड़ों व अनुसूचित जाति -जनजाति के लोगों को तरक्की का नया मार्ग प्रसस्त हुआ है। डॉ इन्द्रकांत को युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर पार्टी नेताओं व अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

बधाई देने वालों में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सत्य प्रकाश यादव, मुरारी सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह पटेल,जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मो फिरोज आलम, विजेंद्र सिंह, अमितेश कुमार,डॉ प्रभात रंजन, डॉ हरि ओम प्रसाद, संतोष शर्मा, डॉ राहुल कुमार, डॉ सुनील कुमार ,डॉ कविता कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हैं।

कुलपति के सेवानिवृति पर विदाई समारोह का होगा आयोजन

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगभूत इकाई का एपीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर 24 जनवरी को वर्तमान कुलपति के सेवानिवृत्ति को लेकर आज महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह को सह सम्मान विदाई किया गया।

कुलपति ने अपने कार्यकाल में होने वाले सभी अच्छे बुरे कार्यों पर प्रकाश डाला वही मौके पर महाविद्यालय व पीएन सिंह इंटर महाविद्यालय के सचिव जिला प्रशासन के पदाधिकारी एडीएम अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ मधुबाला,  लियो मीरा शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय विनियम कार्यक्रम का होगा आयोजन

सारण : तीन फरवरी को देश के चर्चित एवं प्रसिद्ध युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के विकास एवं युवाओं में चेतना एवं समाज के प्रति जिम्मेदारी विकसित करने के लिए राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम, रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के स्वामी विवेकानंद हॉल में आयोजित किया जाएगा।

साथ ही साथ देश के 30 सर्वश्रेष्ठ युवाओं को सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से नवाजा जाएगा। संस्था अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि यह पुरस्कार देशभर से चयनित 30 युवाओं को पर्यावरण जागरूकता रक्तदान एड्स जागरूकता कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण स्वच्छता अभियान सड़क सुरक्षा नि:शुल्क शिक्षा आदि के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 100 युवाओं का आगमन हो रहा है इस कार्यक्रम में मूलतः राज्य पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारत सरकार सम्मिलित है। उक्त अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए युवाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जीके-जीएस परीक्षा में सफ़ल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय डॉक्टर आरएन सिंह इंटर कॉलेज में लियो जीके-जीएस परीक्षा का पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य अरुण सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ यूएस ओझा, डॉ नवीन द्विवेदी, राकेश सिंह, अनिता द्विवेदी अमरनाथ, आलोक एवं संदिप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ ने बताया कि दिसंबर माह में लियो क्लब की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें कई प्रतिभागी सफल हुए एवं क्लब के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को एक से बढ़कर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकिल, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वाच, स्पोर्ट वाच, स्पोर्ट कीट आदी के साथ प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं मेडल दिया गया। सचिव आलोक गुप्ता ने बताया की सभी विजेता प्रतिभागियों के चेहरे पुरस्कार पा कर खिल उठे एवं मौजुद सभी अभिभावकों ने एक स्वर में लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा।

सब जूनियर ग्रूप में गौरी प्रथम, आयुष राज द्वितीय, हर्षित तृतीय तथा जूनियर ग्रूप में गुलाम वारिस प्रथम, आस्था द्वितीय, वर्षा स्वराज तृतीय एवं सीनियर ग्रूप में दिलीप कुमार प्रथम, रविशंकर द्वितीय, बसंत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इनके बाद 50 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर लियो अध्यक्ष अमरनाथ, निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान एवं लियो धनंजय, सचिव आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव लियो चंदन, कोषाध्यक्ष लियो संदीप गुप्ता, लियो जयंत, लियो एस के सिंह, लियो अनुरंजन, लियो सोनू सिंह, लियो प्रकाश, लियो शवेता, लियो हर्ष, लियो नारायण पान्डे, लियो अर्जुन मिश्रा, लियो अभिषेक सोनी, लियो रवी, लियो घनश्याम, लियो राकेश, लियो प्रेम, लायन नवीन द्विवेदी, चंदन कुमार, प्राचार्य अरुण सिंह, डॉ राकेश सिंह,  डॉ यूएस ओझा, अनिता द्विवेदी तथा हजारो की संख्या में छात्र एवं अभिभावक शामिल थें। मंच संचालन लियो साकेत श्रीवास्तव ने किया। उक्त जानकारी लियो सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

डीएम ने शुरू की पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

सारण : छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम स्थित कुष्ठ बस्ती में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान की शुरूआत की। उन्होने नौनिहालों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की।

जिलाधिकारी ने कहा  सभी 0 से 05 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाय, ताकि किसी भी बच्चे को खतरनाक पोलियो बीमारी अपना शिकार न बना पाये और देश से हमेशा-हमेशा के लिए पोलियो का उन्मूलन हो जाये। उन्होंने कहा बूथों पर टीमें अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों के टीकाकरण को लेकर सतर्क रहें, जिससे कोई बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाएं।

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व ईंट भट्‌टों पर जाकर पिलायी जायेगी दवा :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया  जिले भर में  बूथ निर्धारित किये गये हैं, जहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी व अन्य कर्मचारियों की  टीमें बनायीं गयी हैं। बूथ दिवस से अगले दिन 20 जनवरी से 25 जनवरी तक डोर डू डोर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद भी जो बच्चे रह जाएंगे,  उन्हें 25 जनवरी के बाद बी टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चैराहों पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। ईंट-भट्ठों आदि पर बच्चों को तलाश कर पोलियो की दवा पिलाने के लिए  मोबाइल टीम का गठन किया गया है।

0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पिलायी जायेगी दवा :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया  यह दवा 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के लिए आवश्यक है। 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बार-बार खुराक पिलाने से पूरे क्षेत्र में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, जो कि पोलियो के विषाणु को पनपने से रोकती है। विभाग की पूरी कोशिश है कि पांच साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। इसके लिए सभी टीमों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, टीबी ऑफिसर डॉ. टीएन सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

आंकड़ों में जानिए :

लक्षित घर : 367234

लक्षित बच्चे : 601249

डोर-टू-डोर टीम : 1469

मोबाइल टीम : 43

ट्रांजिट टीम : 298

सुपरवाइजर : 544

एएनएम : 374

आशा कार्यकर्ता : 1413

आंगनबाड़ी : 1407

वोलेंटियरर्स : 937

धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी की जयंती

सारण : नया क्षितिज कार्यालय में रविवार को स्वतँत्रता सेनानी स्वर्णलता की 110वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। अध्यक्ष प्रो. केके. द्विवेदी ने स्वर्णलता देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपस्थित डॉ प्रो विजय कुमार सिन्हा, डॉ सुधाबाला, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा, सुरेन्द्र ओझा, धर्मनाथ पिंटू, शंकर शरण शिशिर, निशांत राज जैसे युवाओं ने माँ स्वर्णलता को पुष्पांजलि दी। इस बार के कार्यक्रम का विषय था “19 जनवरी 1990 की त्रासदी।”

विषय पर बोलते हुए विजय कुमार सिन्हा जी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संस्कृति की खूबसूरती है लेकिन क्शमीरी पंडितों के जनसंहार और पलायन ने धर्मनिरपेक्षता पर हमेशा के लिए बदनुमा दाग लगा दिया है। कहा जाता है कि revolution comes from Bangal का सशक्त उदाहरण स्वर्णलता देवी थीं कि जिस समय महिलाएं चौखट तक नहीं आती थीं वे सड़कों पर उतरकर वंदेमातरम और अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगाती थीं।

विषय पर बोलते हुए सुधा दी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता शब्द सिर्फ कहने के लिए है, व्यवहार में इसका प्रचलन कम या कहें एकतरफा है। एक बहुत गहरी बात दीदी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को अगर दुबारा कश्मीर में बसा भी दिया जाता है तो उनके मन में विश्वास कैसे कायम किया जाएगा ? सच में यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है इस दिशा में जाने पर।

कार्यक्रम में बोलते हुए श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा जी ने कहा कि 19 जनवरी 1990 के इतिहास को धूल से ढँक दिया गया है । इस जघन्यतम कुकृत्य को इतिहास माना ही नहीं गया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि 19 जनवरी 1990 की घटना पर आज भी कोई राजनीतिक दल या व्यक्ति चिन्तन नहीं कर रहा है। नया क्षितिज ने इसे अपने कार्यक्रम का हिस्सा बनाया इसकी प्रशंसा की सर ने।

सुरेन्द्र ओझा ने कहा कि मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है। सच्चाई यही है कि ऐसा डर और आतंक का माहौल बना दिया गया कि लोग इस विषय पर मुँह तक नहीं खोल सके और एक नृशंस हत्याकांड समय की परत के नीचे दबा हुआ सिसकता रहा।

युवा निशांत राज ने कहा कि स्वतंत्रता शब्द हमें भीतर से उर्जस्वित करता है। लोगों ने इस मामले में फोटोक्रोमिक ग्लास लगा रखा है जो जरूरत पर रंग बदलता है नहीं तो मनोनुकूल दिखता है।

धर्मनाथ पिंटू जी ने कहा कि उनके अंदर एक आग हमेशा जलते रहती है। शंकर शरण ने देशभक्ति गीत सस्वर गाकर माहौल को कुछ हल्का करने का प्रयास किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में द्विवेदी सर ने कहा कि माँ की तस्वीर के समक्ष आने पर मैं भावुक हो जाता हूँ । अपने मित्र अमिय के साथ उसके घर जाने पर मुझे मां सा ही प्यार मिलता था । विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 19 जनवरी 1990 को मां जीवित होती तो क्या करतीं यह कहना मुश्किल है लेकिन हम सबसे ज्यादा पीड़ा उन्हें होती। उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 और 35  ए का हटाया जाना कश्मीरी पंडितों को वापस बुलाने का पहला चरण है। कश्मीरी पंडितों का यह दर्द नया नहीं है। इसके पूर्व 1394 से 1413 के बीच सिकन्दर ने वहाँ के हिन्दुओं और शियाओं का कई बार कत्लेआम किया था। आर विक्रम सिंह के संस्मरण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के शियाओं ने उन्हें सात घर ऐसे दिखाए जो उनके हिन्दू पड़ोसियों के थे जिनके लौटने की उम्मीद में वे उन घरों को सुरक्षित रखे हुए थे। कहने की आवश्यकता नहीं कि जिस दिन कश्मीरी पंडित अपने घर वापस लौटेंगे, असली आज़ादी उसी दिन मिलेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया। अमियदा ने फोन पर शुभकामनाएं दीं।

शैलेश कुमार गिरि को मिली राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी

सारण : किसान के हितों की लिए लडाई लड़ने वाले शैलेश कुमार गिरि की जुझारू प्रवृति एवं कार्यक्षमता को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय सहप्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गयी। इस आशय का पत्र जारी करते हुए भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय मुख्य सचिव ठाकुर सत्यभान सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज मास्टर के आदेशानुसार शैलेश कुमार गिरि को उक्त जिम्मेदारी सौपी गई है। और आशा की जाती है कि शैलेश हमेशा किसानो एवं संगठन के हित में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए शैलेश कुमार गिरि ने बताया कि संगठन और संगठन के अध्यक्ष ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है मैं पूरी तरह उनकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही किसानों की हर समस्या को पुरजोर तरीके से हर मंच से उठाने का कार्य करुंगा। उन्होंने देश की अस्सी प्रतिशत आबादी वाले किसानों को एक मंच पर लाकर उनकी लड़ाई लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए हर राज्य में संगठन की बैठक कर स्थानीय इकाइयों के जल्द गठन की बात बताई। अपने मनोनयन के लिए उन्होंने विशेष तौर पर डाॅ दिनेश कौशिक का आभार प्रकट किया।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सारण : प्रकाश ऑर्नामेंट्स में  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स असोसिएशन व युवा क्रांति रोटी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 1140 मरीज़ों की जाँच हुई। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें मुख्य अतिथि IBJA के प्रदेश अशोक कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में DIG सारण विजय कुमार वर्मा व SP हरकिशोर राय शामिल हुए।

प्रकाश ऑर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश, राखी गुप्ता, युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ईं विजय राज सभी ने मिल कर शिविर का उद्घाटन किया। शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा आज इस शिविर में सभी मरीजों की पूर्ण जाँच की गई।

डॉ अनामिका सिन्हा डेंटिस्ट, डॉ प्रियंका रानी स्त्री एवं प्रसूति रोग , डॉ सुनील शर्मा होमेओपेथी , डॉ राजेश कुमार फिजिशियन , डॉ प्रदीप मिश्र आँख, डॉ अमित कुमार हड्डी रोग सभी ने मिल कर इस शिविर को सफ़ल बनाया वरुण प्रकाश ने कहा कि” आज एक इतिहास रचा गया हमारे क्षेत्र में मरीजों को मुफ्त चिकित्सा इतने बड़े पैमाने पर पहली बार किया गया , सभी को धन्यवाद और हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे । ”इस शिविर को सफ़ल बनाने में साकेत सिंह , मुन्ना जी , रेडियो पार्टनर रेडियो मयूर , और सम्पूर्ण श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स टीम का भी विशेष योगदान रहा

एबीवीपी ने विद्यार्थी सम्मलेन का किया आयोजन

सारण : छपर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर  के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छपरा के द्वारा नगर विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। अभाविप छपरा के नगर अध्यक्ष प्रो. बबीता वर्धन, नगर मंत्री प्रकाश राज, प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय एवं विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के तहत इसके विभिन्न पहलुओं को लेकर के समाज में जागरण का अभियान सतत रूप से चला रही है और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में समाज में जिस प्रकार से कुछ देश विरोधी तत्वों के द्वारा भ्रांतियां पैदा की गई हैं उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए विद्यार्थी परिषद केंपस केंपस और विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद कर रही है और संवाद के माध्यम से समाज में जो गलत धारणा का प्रचार हो रहा है उस प्रचार को रोकना चाह रही है और इसी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के द्वारा भी बिहार के विभिन्न जिलों में विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न कैंपों में जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हाल ही में 12 जनवरी को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गई और स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर के सुभाष चंद्र बोस की जयंती जो 23 जनवरी को है तब तक युवा पखवारा के रूप में पूरे देश में इस को मनाया जा रहा है विद्यार्थी परिषद युवाओं के बीच में स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार लेकर के सांस्कृतिक मूल्यों के साथ अपने समाज की नई रचना करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सतत रूप से प्रयासरत हैं।

इसमें प्रदेश के प्रदेश सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जम्मू कश्मीर से 370 हटाने, भगवान राम मंदिर को लेकर के उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय, तीन तलाक कानून और नागरिकता संशोधन कानून,राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर इत्यादि विषयों के बारे में विभिन्न पहलुओं पर जानकारियां रखी।

नागरिकता संशोधन कानून जिसके तहत पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान जो तीनों इस्लामिक देश हैं वहां अपने मत और पंथ के कारण प्रताड़ित जितने भी गैर मुसलमान चाहे वह सिख,बौद्ध हो जैन हो इसाई हो,हिंदू हो सभी के लिए जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आ चुके हैं ऐसे सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात की गई है और इस नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से वर्तमान में भारत में रह रहे किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी और खासतौर पर मुसलमानों के बीच में जिस प्रकार भ्रम पैदा किया जा रहा है वह एक षड्यंत्र है| अपने वोट बैंक के लालच में और सत्ता में आने के लिए आतुर राजनीतिक दल और नेता लोग घृणित प्रयास कर रहे हैं और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में गलत मिथ्या प्रचार कर रहे हैं जिसके कारण आज पूरे देश भर में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है।

देश भर में 900  विश्वविद्यालय हैं लेकिन केवल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,जाधवपुर विश्वविद्यालय जैसे 4 विश्वविद्यालयों के मुट्ठी भर छात्र प्रायोजित मीडिया के माध्यमों का दुरुपयोग करते हुए तिरंगा लेकर के हाथ में देश तोड़ने की जो बात करते हैं अपने आप में हास्यास्पद है और विद्यार्थी परिषद अपने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे लोगो को बेनकाब करने का कार्य कर रही है।

स्वामी विवेकानंद जो शरणार्थियों को लेकर के काफी संवेदनशील थे और भारतीय विचार दर्शन भी है कि दुनिया के सताए लोगों को हमने आश्रय स्थान दिया है ठीक उसी प्रकार से पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो गैर मुसलमान लोग जो प्रताड़ित हुए उन सब को सहारा देना भारत का परम कर्तव्य बनता है और उसी का पालन वर्तमान सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से किया है इसका पूरे समाज में स्वागत करना चाहिए और इसको लेकर भ्रम पैदा कर रहे नेताओं को सबक सिखाना चाहिए और उनके मंसूबों को बेनकाब करना चाहिए।

1950 में नेहरू और लियाकत में जो समझौता हुआ था उसके तहत दोनों देशों के नेता और दोनों देशों की सरकारें अपने अपने यहां के अल्पसंख्यकों के हितों की चिंता करेंगी ऐसा तय हुआ था लेकिन भारत में एक तरफ अल्पसंख्यक बढ़े हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में हिंदुओं सहित  अल्पसंख्यकों की आबादी 22% से घटकर के 2% पर आकर सिमट गई है वहीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की आबादी 28% से घटकर के 6% बढ़ाकर सिमट गई है इस सच्चाई को कौन छुपा सकता है।

आज जिस प्रकार से पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का बलात्कार जबरन निकाह किया जा रहा है हिंदुओं की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है,ननकाना साहिब पर हमला करके सिखों को प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसे माहौल में सबसे अच्छा आश्रय स्थल उनके लिए अगर कोई हो सकता है तो स्वाभाविक रूप से अखंड भारत का हिस्सा रहे ऐसे लोगों के लिए सबसे बड़ा आश्रय स्थल भारत ही है और भारत में अपना अगर ये स्वभाव छोड़ दिया तो भारत भारत नहीं रहेगा।

भारत का चरित्र है कि दुनिया के सताए लोगों को हमने शरण दी है चाहे वह यहूदी ही क्यों ना रहे हो।  जब जम्मू कश्मीर से 370 हटाया गया उस समय भी बहुत सारे नेताओं ने और बहुत सारे दलों ने भ्रांतियां पैदा करने की कोशिश की लेकिन वास्तविकता तो यही है कि उस 370 के कारण जम्मू कश्मीर एक थियोक्रेटिक स्टेट हो गया था और व्यवहारिक रूप में एक इस्लामिक राज्य के रूप में कार्य कर रहा था और वहां जिस प्रकार से रोशनी एक्ट के माध्यम से 1900000 कनाल जमीन पर सजिशन मुसलमानों का विशेष तौर पर कब्जा कराया गया सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए।

ऐसे बहुत सारी घटनाएं हैं जिस प्रकार से कश्मीरी पंडितों को वहां से बाहर निकाल फेंका गया यह सब घटनाएं सबूत देती है कि जम्मू कश्मीर 370 की आड़ में एक इस्लामिक राज्य बन चुका था वर्तमान सरकार ने 370 हटा करके वास्तविक रूप में जम्मू कश्मीर का भारत में एकीकरण किया है इन मुद्दों को लेकर के समाज में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। विधार्थी परिषद् समूचे शिक्षा परिवर्तन के लिए अनवरत संघर्षरत रही हैं।

परिषद् का यह मानना है कि हमारी नई पीढ़ी को देश के गौरवपूर्ण इतिहास कात स्पष्ट ज्ञान होना आवश्यक है। जिससे उनका सभी देशवासियों से अपनेपन का ऐसा नाता बने कि उनके दुःख की अनुभूति से अपनी मजबूत जड़ों पर दुनियाभर का ज्ञान समेटते हुए भारत को एक आधुनिक परंतु अपनी विशिष्ट पहचान को संजोते हुए महान देश बनाने का सपना हमारी नई पीढ़ियां देखेंगी। शिक्षा जो विधार्थियों को केवल कैरियर ही नहीं बल्कि सामान्य देशवासियों के लिए कुछ करने का संकल्प भी देगी, ऐसी शिक्षा की हमारे लिए आवश्यकता है। संबोधन के उपरांत अभाविप छपरा के नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। अभाविप छपरा के चुनाव पदाधिकारी द्वारा घोषणा कर नगर अध्यक्ष के लिए प्रो० बबीता वर्द्धन एवं नगर मंत्री प्रकाश राज को दायित्व सौंपा गया। नगर अध्यक्ष द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

इस नगर कार्यकारिणी के लिए नगर उपाध्यक्ष के लिए प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. राजश्री, प्रो. अनुज कुमार सिंह, प्रो. अनुपम कुमार एवं प्रोफेसर रमन कुमार सिंह तथा नगर सह मंत्री

नगर सह मंत्री कुमार सौरभ, राकेश कुमार, पूजा रावत, सुबोध शर्मा, माधुरी शर्मा, कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख राजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसएफडी प्रमुख विष्णु शरण तिवारी, एसएफडी सह प्रमुख पूजा राज, कलामंच प्रमुख आर्य श्री सत्संगी, खेल प्रमुख निक्की कुमारी, सोशल मीडिया प्रमुख अंबिका कुमारी, स्वाध्याय मंडल प्रमुख विकास सिंह, सह प्रमुख रितेश कुमार, प्रचार-प्रसार प्रमुख अंबुज कुमार एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य निरंजन कुमार, हर्षाली कुमारी, नीरज यादव, अमित नारायण, आकाशमणी, अनिकेत कुमार, मंटू कुमार, जयनंदन पंडित एवं विशेष आमंत्रित सदस्य सन्नी सिंह, सुष्मिता श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. पूनम सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडेय, विभाग संयोजक बंशीधर कुमार, जिला संयोजक अंकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद् सदस्य अपूर्व भारद्वाज, रजनीकांत सिंह, ललित यादव, शुभम यादव, रविशंकर चौबे सहित सभी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।